बड़ी खबर LIVE: भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ, धनखड़ भी रहे मौजूद
एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ लिया।

दिल्ली: सीपी राधाकृष्णन भारत के उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली
देश के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन ने 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है। उन्हें राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। इस दौरान इस्तीफा देने के बाद पहली बार पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी किसी कार्यक्रम में नजर आए।
छत्तीसगढ- सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ के गरियाबंद में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच अभी भी रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। गरियाबंद ई-30, एसटीएफ और कोबरा की स्पेशल फोर्स सक्रिय है। अभी तक जारी मुठभेड़ में 10 हथियार बरामद हुए हैं और सीसी सदस्य मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण समेत 10 नक्सली मारे गए हैं।
रामबन जिले के तंगेर इलाके में कथित तौर पर जमीन धंसने के कारण कई घरों में दरारें आ गईं
दिल्ली: आज भारत के उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे सीपी राधाकृष्णन
सिक्किम में कुदरत का कहर, भूस्खलन में चार की मौत और तीन अन्य लापता
सिक्किम में एक बार फिर कुदरत का कहर टूटा है। सिक्किम में हुए भूस्खलन में चार लोगों की मौत की खबर है और तीन अन्य लापता हैं। पुलिस और एसएसबी के जवानों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दो महिलाओं को बचाया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उनमें से भी एक की मौत हो गई है और दूसरी महिला की हालत गंभीर है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia