बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के सीलमपुर में राहुल गांधी बोले- कांग्रेस BJP-RSS की विचारधारा के खिलाफ थी, है और रहेगी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सीलमपुर इलाके में कांग्रेस की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये विचारधारा की लड़ाई है। कांग्रेस पार्टी कल भी बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ थी, आज भी है और कल भी रहेगी।

फोटो: वीडियोग्रैब
i
user

नवजीवन डेस्क

13 Jan 2025, 10:26 PM

मध्य प्रदेश के जबलपुर में घर में आग लगने से 10 कुत्तों की मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में सुनसान पड़े एक घर में आग लगने से कम से कम दस कुत्तों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार शाम संजीवनी नगर इलाके में हुई।

संजीवनी नगर थाने के सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र पटेल ने कहा कि आग में दस कुत्तों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग जब लगी, तो घर में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। संजीवनी नगर थाना प्रभारी बीडी द्विवेदी ने कहा कि घर काजल कुंडू नाम की एक महिला ने किराए पर लिया था और घटना की जांच की जा रही है।

13 Jan 2025, 10:24 PM

मुंबई के 27 बीएमसी अस्पतालों में दवाओं की आपूर्ति ठप, तीन-चार दिन का ही बचा है स्टॉक

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के 27 बीएमसी अस्पतालों में सोमवार से दवाओं की आपूर्ति पूरी तरह से बंद कर दी गई है। चिंता की बात यह है कि सिर्फ तीन-चार दिन का ही स्टॉक बचा हुआ है, जिसके बाद मरीजों को दवाओं की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। ऑल फूड एंड ड्रग लाइसेंस होल्डर्स फाउंडेशन के अध्यक्ष अभय पांडेय ने बताया कि बीएमसी पर 48 आपूर्तिकर्ताओं का लगभग 120 करोड़ रुपये का बकाया है, जिसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक बीएमसी सभी बकाया भुगतान नहीं कर देती, तब तक दवाओं की आपूर्ति बंद रहेगी।

अभय पांडेय ने कहा, "हमारे संगठन ऑल फूड्स एंड ड्रग्स लाइसेंस होल्डर्स फाउंडेशन के अध्यक्ष के रूप में मैं यह बताना चाहता हूं कि हमारे सप्लायरों का बीएमसी पर 120 करोड़ रुपये का बकाया है, जिसमें ईएमडी (अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट) और विजिलेंस डिपॉजिट भी शामिल हैं। इसके अलावा, हमारी नियमित आपूर्ति का पैसा पिछले छह महीने से लंबित है। इस कारण से हम सभी ने एक बैठक की और फैसला लिया कि जब तक हमें हमारे बकाया पैसे नहीं मिलते, हम बीएमसी के 27 अस्पतालों को दवाओं की आपूर्ति रोक देंगे।" उन्होंने कहा, "हमारी संस्था के 150 से अधिक सदस्य हैं, जो बीएमसी को दवाओं की आपूर्ति करते हैं, जिनमें से 48 से अधिक लोग ऐसे हैं जिनके बड़े बकाए लंबे समय से बाकी हैं। इनमें बांद्रा और कुर्ला के कई अस्पताल शामिल हैं। बीएमसी ने हमें आश्वासन दिया है कि भुगतान प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और अगले एक सप्ताह में बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।"

उन्होंने कहा, "हमने बीएमसी से कहा है कि वह हमें एक लिखित आश्वासन दें, ताकि हम इस पर विचार कर सकें। बीएमसी ने हमें कहा कि अगर भुगतान प्रक्रिया शुरू हो गई है तो हम अपनी आपूर्ति फिर से शुरू कर सकते हैं। हम सकारात्मक हैं और आशा करते हैं कि बीएमसी हमें जल्द से जल्द भुगतान करेगा, ताकि हम अपनी आपूर्ति फिर से शुरू कर सकें।" उन्होंने कहा कि वर्तमान में आपूर्ति पूरी तरह से बंद है। हम नहीं चाहते कि किसी मरीज को कठिनाई का सामना करना पड़े। हमारी संस्था की प्राथमिकता हमेशा मरीजों की भलाई रही है, लेकिन जब भुगतान नहीं होता है, तो हमें यह कठोर निर्णय लेना पड़ता है। पिछले चार साल से हमारे पैसे फंसे हुए हैं और नियमित आपूर्ति के लिए भी तीन से छह महीने से भुगतान लंबित है। हमने विभिन्न स्तरों पर प्रयास किया है, लेकिन जब समस्या का समाधान नहीं हुआ, तब यह कदम उठाना पड़ा। हम आशा करते हैं कि जल्द ही हमें भुगतान मिल जाएगा। अगर यह स्थिति बनी रही तो हम और विकल्प तलाशेंगे। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि मरीजों को किसी भी दवा की कमी न हो, और हमारे बकाए पैसे मिलें, ताकि हम अपनी आपूर्ति फिर से शुरू कर सकें।

13 Jan 2025, 10:11 PM

मिल्कीपुर उपचुनाव में हमारी जीत लोकतंत्र के लिए जरूरीः अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि मिल्कीपुर उपचुनाव में पार्टी की जीत लोकतंत्र के लिए जरूरी है। लखनऊ में सपा के प्रदेश मुख्यालय में फैजाबाद, अयोध्या और मिल्कीपुर क्षेत्र के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा, “मिल्कीपुर उपचुनाव में हमें जरूर जीतना है। लोकतंत्र के लिए यह आवश्यक है। उपचुनाव में सत्तादल भाजपा को मनमानी नहीं करने दी जाएगी।”

निर्वाचन आयोग ने अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान के वास्ते पांच फरवरी की तारीख तय की है। यह सीट सपा के वरिष्ठ नेता अवधेश प्रसाद के 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद (अयोध्या) संसदीय सीट से निर्वाचित होने के बाद खाली हुई। 2022 में प्रसाद ने मिल्कीपुर से सपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीता था।

अखिलेश ने कहा, “अयोध्या की हार को भाजपा पचा नहीं पा रही है। अपनी हार का बदला लेने के लिए पार्टी अनैतिक हथकंडे अपना रही है।” उन्होंने आरोप लगाया, “भाजपा ने मतदाताओं को धमकाकर और प्रशासन तंत्र के दुरुपयोग से उपचुनाव में सात सीटों पर जीत दर्ज की थी। भाजपा की चालों को सभी समझ गए हैं। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अब भाजपाई साजिशों का वाजिब जवाब देंगे।”

नवंबर 2024 में उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा और उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल ने सात सीटें जीती थीं, जबकि सपा को केवल दो सीटें मिली थीं।


13 Jan 2025, 10:02 PM

महाराष्ट्र सरकार ने बीड सरपंच हत्या मामले की जांच के लिए नई SIT का गठन किया

महाराष्ट्र सरकार ने बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में एक नई एसआईटी का गठन किया है। नई एसआईटी में पुलिस अधिकारी अनिल गुजर, विजय सिंह जोनवाल, महेश विघ्ने, आनंद शंकर शिंदे, तुलसीराम जगताप, मनोज राजेंद्र वाघ, चंद्रकांत एस कलकुटे, बालासाहेब देवीदास अखकोरे, संतोष भगवानराव गित्ते शामिल हैं। बसवराज तेली इस एसआईटी के अध्यक्ष बने रहेंगे।

13 Jan 2025, 10:01 PM

लखीमपुर-खीरी में गन्ने से लदा ट्रक पलटा, तीन बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिले के धौरहरा थाना क्षेत्र के टेंगनहा गांव में सोमवार शाम सड़क किनारे खेल रहे बच्चों पर गन्ने से लदा एक ट्रक पलट गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ, जब आयशा (सात), रुहान (चार), महनूर (चार) और फरहीन (11) सड़क किनारे खेल रहे थे।

उन्होंने बताया कि देवीपुरवा गन्ना क्रय केंद्र से गन्ना लादकर स्थानीय चीनी मिल की ओर जा रहा ट्रक चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन सड़क किनारे पलट गया, जहां बच्चे खेल रहे थे। शर्मा के अनुसार, गन्ने के गट्ठर बच्चों पर गिर गए और वे उसके नीचे दब गए। उन्होंने बताया कि धौरहरा पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे में घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया, जहां आयशा, रुहान और महनूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि फरहीन का उपचार जारी है।


13 Jan 2025, 9:40 PM

UGC-NET की 15 जनवरी को प्रस्तावित परीक्षा मकर सक्रांति और पोंगल की वजह से स्थगित

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार को घोषणा की कि 15 जनवरी को यूजीसी-नेट की प्रस्तावित परीक्षा मकर संक्रांति और पोंगल सहित विभिन्न त्योहारों के कारण स्थगित दी गई है।पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) प्रदान करने और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति के लिए 85 विषयों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा तीन जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित की जा रही है।

एनटीए के निदेशक राजेश कुमार ने बताया, ‘‘एनटीए को पोंगल और मकर सक्रांति सहित त्योहारों के कारण 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित करने का अभ्यावेदन मिला है। उम्मीदवारों के हित में, परीक्षा स्थगित कर दी गई है और बाद में नयी तारीख की घोषणा की जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘16 जनवरी को परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी।’’

एनटीए द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत 15 जनवरी को जनसंचार और पत्रकारिता, संस्कृत, नेपाली, कानून, जापानी, महिला अध्ययन, मलयालम, उर्दू, कोंकणी, अपराध विज्ञान, लोक साहित्य, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और भारतीय ज्ञान प्रणाली सहित 17 विषयों की परीक्षा होनी थी।

शिक्षा मंत्रालय को पिछले साल भी संभावित गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद कि परीक्षा की सुचिता से समझौता रोकने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग -राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट)पिछले साल स्थगित दी थी।

13 Jan 2025, 8:31 PM

कांग्रेस पार्टी कल भी BJP-RSS की विचारधारा के खिलाफ थी, है और रहेगीः राहुल गांधी

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में कांग्रेस की विशाल जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि अगर किसी भी हिंदुस्तानी पर, चाहे वह किसी भी धर्म का हो, जाति का हो, वहां उसके साथ कांग्रेस और राहुल गांधी खड़े मिलेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोलनी है। ये विचारधारा की लड़ाई है। कांग्रेस पार्टी कल भी बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ थी है और रहेगी।

राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान सबका है, सिर्फ अरबपतियों का नहीं है। संविधान को बचाना जरूरी है। इसकी रक्षा हमने की है। नरेंद्र मोदी 400 पार की बात कर रहे थे। कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक हम संविधान को बचाने के लिए चले थे। चुनाव के बाद मोदी को भी संविधान को सिर माथे पर लगाना पड़ा। संदेश साफ है कि संविधान पर आक्रमण नहीं चलेगा। शीला दीक्षित ने जो काम किया था वो सबके सामने है। ऐसा काम सिर्फ कांग्रेस कर सकती है। इसलिए आप मंहगाई और भ्रष्टाचार को देखते हुए दिल्ली में कांग्रेस को जीताइए और कांग्रेस की सरकार बनवाइए।


13 Jan 2025, 8:25 PM

दिल्ली में सरकार में आए तो यहां जाति जनगणना कराएंगे और फिर केंद्र की सत्ता में आए तो पूरे देश में कराएंगेः राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि जिस दिन कांग्रेस सत्ता में आएगी हम आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से बढ़ा देंगे। हम सबकी बराबरी और भागीदारी चाहते हैं। हम ऐसा दिन देखना चाहते हैं जब 500 बड़ी कंपनियों में मालिक और उच्च पद पर पिछडे़, दलित और अल्पसंख्यक हों। जब सबको भागीदारी देने की बात होगी तो केवल कांग्रेस देगी। चाहे मनरेगा हो, चाहे भूमि अधिग्रहण बिल हो, स्कॉलरशीप हो ये कांग्रेस ने किया। जाति जनगणना एक क्रांतिकारी कदम होगा। हम दिल्ली में सरकार में आए तो यहां जाति जनगणना कराएंगे और फिर केंद्र में सत्ता में आए तो पूरे देश में जातिय जनगणना कराएंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि केजरीवाल जी आए और कहा कि दिल्ली साफ कर दूंगा, भ्रष्टाचार मिटा दूंगा, पेरिस बना दूंगा। अब हालात ऐसे हैं कि भयानक प्रदूषण है। लोग बीमार रहते हैं। लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। जैसे मोदी जी झूठे वादे और प्रचार करते हैं, वैसे ही झूठे वादे केजरीवाल करते हैं। इन दोनों में कोई फर्क नहीं है।

13 Jan 2025, 8:24 PM

हम ऐसा देश नहीं चाहते जहां अडानी-अंबानी जैसे लोग सब चीज पर कब्जा कर लें और गरीब जनता भूखोंं मर जाएः राहुल गांधी

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में कांग्रेस की विशाल जनसभा मेंं राहुल गांधी ने कहा आज संविधान पर हमला हो रहा है। कांग्रेस और मेरी सोच साफ है कि इस देश के सभी लोग एक बराबर हैं। इस देश में चाहे किसी पर भी हमला हो राहुल गांधी वहां उसकी रक्षा के लिए खड़ा रहेगा। हम ऐसा हिंदूस्तान नहीं चाहते जहां अडानी-अंबानी जैसे लोग सब चीज पर कब्जा कर लें और गरीब जनता भूखोंं मर जाए। हम ऐसा हिंदुस्तान नहीं होने देंगे। इस देश में गरीब लोगों की भागीदारी नहीं है। मंहगाई के बारे में नरेंद्र मोदी जी और केजरीवाल जी ने क्या कहा था। क्या मंहगाई कम हुई। अमीर और अमीर होते जा रहे हैं और गरीबी और गरीब होते जा रहें हैं। 100-150 अरबपति देश चला रहे हैं। अडानी-अंबानी नरेंद्र मोदी की मार्केटिंग करते हैं। क्या केजरीवाल ने अडानी के खिलाफ कभी एक शब्द बोला। नहीं बोला। इस देश में 50 फीसदी पिछड़े लोग हैं। 15 प्रतिशत दलित, अनुसूचित जाति के हैं। लेकिन सरकार से सिस्टम में उनकी भागीदारी नहीं हैं। सरकार में 90 अधिकारी सारे बड़े निर्णय लेते हैं, बजट बनाते हैं। इनमें से केवल 3 पिछड़े वर्ग से हैं। दलितों की आबादी 15 प्रतिशत है। और इन 90 अधिकारियों में इनके 3 लोग हैं। अडानी-अंबानी जैसी कंपनियों में उच्च पद पर कोई पिछड़ा, दलित आदिवासी या अल्पसंख्यक नहीं मिलेगा। जब मैं जाति जनगणना की बात करता हूं को मोदी और केजरीवाल के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। दोनों चाहते है कि देश में पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों को भागीदारी नहीं मिले।

राहुल गांधी ने कहा कि जिस दिन कांग्रेस सत्ता में आएगी हम आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से बढ़ा देंगे। हम सबकी बराबरी और भागीदारी चाहते हैं। हम ऐसा दिन देखना चाहते हैं जब 500 बड़ी कंपनियों में मालिक और उच्च पद पर पिछडे़, दलित और अल्पसंख्यक हों। जब सबको भागीदारी देने की बात होगी तो केवल कांग्रेस देगी। चाहे मनरेगा हो, चाहे भूमि अधिग्रहण बिल हो, स्कॉलरशीप हो ये कांग्रेस ने किया। जाति जनगणना एक क्रांतिकारी कदम होगा। हम दिल्ली में सरकार में आए तो यहां जाति जनगणना कराएंगे और फिर केंद्र में सत्ता में आए तो पूरे देश में जातिय जनगणना कराएंगे।


13 Jan 2025, 8:02 PM

दिल्ली में कांग्रेस की विशाल जनसभा शुरू, थोड़ी देर में राहुल गांधी करेंगे संबोधित

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में कांग्रेस की विशाल जनसभा हो रही है। इस जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हैं। इसी जनसभा के साथ कांग्रेस दिल्ली में अपने चुनाव अभियान का जोरदार ढंग से आगाज कर रही है।

13 Jan 2025, 7:24 PM

आसिफ खान ने दिल्ली में आप को वोट काटो पार्टी बताया, बोले- हमारी लड़ाई बीजेपी से है

कांग्रेस के दिल्ली के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान ने कहा, "राहुल गांधी किसी भी पार्टी के हाईकमान में सबसे पहले दिल्ली चुनाव के लिए रैली करने वाले हैं। देखिए कांग्रेस पार्टी इन चुनावों को लेकर कितनी गंभीर है। हम उस मुकाम पर हैं जहां या तो हम सरकार बनाएंगे या हमारे समर्थन के बिना सरकार नहीं बनेगी। हमारी लड़ाई बीजेपी से है। हम आप को वोट काटो पार्टी मानते हैं।"


13 Jan 2025, 7:21 PM

राहुल गांधी थोड़ी देर में दिल्ली में बदलाव के आंदोलन को देंगे आवाज़

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, "आज राहुल गांधी इस मंच से बदलाव के आंदोलन को आवाज़ देंगे...आप पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। किसी भी निर्दोष को सज़ा नहीं मिलनी चाहिए लेकिन अगर किसी ने अपराध किया है तो उसे सज़ा मिलनी चाहिए।"

13 Jan 2025, 7:18 PM

बेलगावी में 21 जनवरी को गांधी भारत कार्यक्रम आयोजित करेगी कांग्रेस

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, "आज पूरे दिन हमने पार्टी को मजबूत करने के बारे में बैठकें कीं। हमने कर्नाटक के लगभग सभी नेताओं के साथ बैठकें कीं। हमने गांधी भारत कार्यक्रम के बारे में चर्चा की, जो महात्मा गांधी की अध्यक्षता में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के 100वें वर्ष के अवसर पर बेलगावी में आयोजित किया जाना है। यह इस महीने की 21 तारीख को आयोजित किया जाएगा।


13 Jan 2025, 7:16 PM

जापान के क्यूशू क्षेत्र में भूकंप का तगड़ा झटका, 6.6 रही तीव्रता

13 Jan 2025, 6:24 PM

TMC ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर केंद्र को ठहराया जिम्मेदार, कहा- यह उनकी विफलता

बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा, "केंद्र सरकार को बहुत पहले से ही सचेत हो जाना चाहिए था। इसमें इतना समय क्यों लगा? वे राजनीति कर रहे हैं और राज्य सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं। त्रिपुरा और असम में भी समस्या है। केंद्र सरकार को बांग्लादेश सरकार से बातचीत कर समस्या का समाधान करना चाहिए। वे कुछ नहीं कर रहे हैं। यह केंद्र सरकार की विफलता है। यह एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है। बंगाल सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है।"


13 Jan 2025, 6:20 PM

भारतीय सेना ने जम्मू के आरएस पुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास लोहड़ी मनाई

13 Jan 2025, 6:01 PM

आज राहुल गांधी दिल्ली में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करेंगे

कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा, "आज हम दिल्ली चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके लिए राहुल गांधी यहां आएंगे। वह दिल्ली के लोगों से कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील करेंगे। दिल्ली के लोग दिल्ली में आप सरकार और केंद्र में बीजेपी सरकार के कारण परेशान हैं। दिल्ली में कई मुद्दे हैं, जिनके कारण यहां के लोग परेशान हैं।"


13 Jan 2025, 5:57 PM

दिल्ली में कांग्रेस जमीनी स्तर पर काम कर रही है, सभी सदस्य पार्टी की सफलता के लिए काम कर रहे हैंः मुमताज पटेल

कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जमीनी स्तर पर काम कर रही है और सभी सदस्य पार्टी की सफलता के लिए काम कर रहे हैं। मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी लेकिन पार्टी के लिए सक्रिय रूप से काम करूंगी।

13 Jan 2025, 5:55 PM

दिल्ली की सीएम आतिशी आज दाखिल नहीं कर पाईं नामांकन पत्र, अब मंगलवार को करेंगी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र सोमवार को दाखिल नहीं कर सकीं। यह जानकारी आम आदमी पार्टी (आप) के एक नेता ने दी। मुख्यमंत्री आतिशी ने गिरि नगर स्थित एक गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के साथ एक रोडशो किया और फिर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर रवाना हुईं।

हालांकि, रोडशो में देरी होने के कारण वह नामांकन पत्र दाखिल किए बिना ही अपराह्न तीन बजे अरविंद केजरीवाल समेत आप नेताओं के साथ निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मिलने के लिए आयोग के दफ्तर चली गईं। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र हर दिन अपराह्न तीन बजे तक दाखिल किए जा सकते हैं। आतिशी अब मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।


13 Jan 2025, 5:34 PM

तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में टोडा जनजाति के लोगों द्वारा रथ यात्रा निकाली गई

13 Jan 2025, 5:33 PM

बिहार कांग्रेस के नेताओं ने 18 जनवरी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के पटना दौरे को लेकर बैठक की


13 Jan 2025, 5:28 PM

सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम 14-18 जनवरी 2025 तक भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे

13 Jan 2025, 5:04 PM

खान सर ने BPSC चेयरमैन को हटाने की मांग की, कहा- आयोग में ऐसे लोगों को घुसाया गया है, जो राज्य सरकार की छवि खराब कर रहे हैं

शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा कि BPSC में कुछ ऐसे लोगों को घुसाया गया है जो जानबूझकर राज्य सरकार की छवि खराब कर रहे हैं। बीपीएससी चेयरमैन को हटाया जाना चाहिए।


13 Jan 2025, 4:42 PM

खान सर ने अपने साथ BPSC अध्यक्ष और सचिव के मीडिया के सामने नार्को टेस्ट की मांग की

बिहार के मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा, "उन्होंने (बिहार लोक सेवा आयोग) ने पाँच केंद्रों को नोटिस दिया है और आरोप लगाया है कि हमने उन छात्रों को भड़काया है जो विरोध कर रहे हैं (बीपीएससी परीक्षा रद्द करने और फिर से परीक्षा की मांग कर रहे हैं)। उन्होंने कहा है कि हमारे खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। मैं बिहार लोक सेवा आयोग को बताना चाहता हूं कि मैं माफी नहीं मांगूंगा। वे एक शिक्षक को अपराधी कह रहे हैं, पूरा देश देख रहा है कि बिहार में क्या हो रहा है। हम छात्रों के अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। बीपीएससी ने अपनी छवि खराब की है। मुझे, बीपीएससी अध्यक्ष और बीपीएससी सचिव को मीडिया के सामने नार्को टेस्ट से गुजरना चाहिए। सच्चाई सामने आ जाएगी। अगर बीपीएससी फिर से परीक्षा आयोजित करता है, तो हम वही करेंगे जो बीपीएससी कहेगा।"

13 Jan 2025, 4:35 PM

आंध्र प्रदेश के तिरुमाला मंदिर में हादसा, प्रसाद बांटने वाली जगह पर लगी आग, फौरन पाया गया काबू


13 Jan 2025, 4:32 PM

केजरीवाल ने अवध ओझा मामले पर चुनाव आयोग से मुलाकात की, बोले- अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हम अभी चुनाव आयोग से मिलकर आ रहे हैं। चुनाव आयोग ने अवध ओझा का वोट शिफ्ट करने का आदेश दिया है और वो मतदाता होंगे और अपना वोट डाल सकेंगे। वो अपना नामांकन भी दाखिल कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने पूरा आश्वासन दिया है कि किसी भी हालत में एक भी गलत वोट नहीं पड़ने दिया जाएगा। कल किदवई नगर में कंबल बांटे गए, जूते, जैकेट बांटे गए, पैसे बांटे गए, चश्मे बांटे गए। इसमें भी चुनाव आयोग ने हमें आश्वासन दिया है कि ये सारी गतिविधियां बंद होंगी, इसलिए हम चुनाव आयोग के बहुत आभारी हैं।"

13 Jan 2025, 4:22 PM

युवाओं को बेरोजगारी के दल-दल में धकेलने के लिए केवल मोदी सरकार और BJP जिम्मेदारः खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ में महिला शिक्षकों के आंदोलन और हरियाणा में पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि युवाओं को बेरोज़गारी के दल-दल में धकेलने के लिए केवल मोदी सरकार व भाजपा ज़िम्मेदार हैं।

खड़गे ने एक्स पर लिखा, छत्तीसगढ़ के इस हृदयविदारक वीडियो में देखिये किस तरह ये महिला शिक्षक, कड़ाके की ठण्ड में विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं। बीजेपी सरकार ने 3000 शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया है। दूसरी ओर बीजेपी शासित हरियाणा पेपर लीक में नंबर 1 बनता चला जा रहा है। ताज़ा उदहारण रोहतक में MBBS के पेपर लीक का है।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार युवाओं पर डबल वार कर रही हैं। पहला वार- सत्ता की मिलीभगत से माफिया द्वारा पेपर लीक होता है और सत्ता की कोई जवाबदेही तय नहीं होती ! दूसरा वार- बीजेपी शासित राज्यों में नौकरियां नहीं मिलती, आरक्षित सीटें नहीं भरी जाती और युवाओं के सपनों को चकनाचूर किया जाता है।

उन्होंने कहा कि युवाओं पर सबसे बड़ा भाजपाई अभिशाप- 'बेरोज़गारी' का है!


13 Jan 2025, 3:55 PM

मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाकुंभ की दी बधाई, बोले, 'भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का महापर्व'

पौष पूर्णिमा पर संगम नगरी प्रयागराज में पूरी भव्यता के साथ महाकुंभ का आगाज हो चुका है। भारत समेत पूरी दुनिया के लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाकुंभ की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मेरे प्यारे देशवासियों, आज विश्व की प्राचीनतम संस्कृति संगम, तीर्थराज प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। यह भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का महापर्व है। इस पावन आयोजन के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से मैं सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।"

"लाखों करोड़ों की संख्या में अगले डेढ़ महीने तक चलने वाले त्रिवेणी संगम के इस पारंपरिक महोत्सव में पधारे सभी साधु, संत, पंथ, समुदाय और जनता जनार्दन, एकजुट होकर जाति, वर्ण, और वर्ग के भेदभाव मिटाकर भारत की महान संस्कृति का परिचय पूरे विश्व को देंगे। छुआछूत, ऊंच-नीच, भेदभाव और अंधविश्वास को छोड़कर हम सभी इस देश की विविधता में एकता के शाश्वत मूल्यों को अपनाकर सौहार्द, सद्भाव, भाईचारे व आपसी प्रेम का संदेश देंगे।"

13 Jan 2025, 3:50 PM

बजट में सीमा शुल्क स्लैब को 40 से घटाकर पांच करने, शुल्क ढांचे को आसान बनाने का सुझाव

शोध संस्थान ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) ने सोमवार को कहा कि आगामी बजट में सरकार को सीमा शुल्क स्लैब को 40 से घटाकर पांच करके शुल्क संरचना आसान बनाने के साथ यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आयात बिलों में कटौती, विनिर्माण एवं निर्यात को बढ़ाने के लिए कच्चे माल पर कम कर लगाया जाए।

जीटीआरआई ने एक रिपोर्ट में भारत के सीमा शुल्क ढांचे को परिष्कृत करने, अंतरराष्ट्रीय जांच से बचने और शुल्क को राष्ट्रीय लक्ष्यों के अनुरूप रखने के लिए शुल्क नीतियों की अंतर-मंत्रालयी समीक्षा की मांग की।

जीटीआरआई ने देश के औसत सीमा शुल्क को लगभग 10 प्रतिशत तक कम करने का सुझाव देते हुए कहा कि इस मकसद को किसी बड़े राजस्व नुकसान के बगैर भी हासिल किया जा सकता है।


13 Jan 2025, 3:37 PM

उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा- महाकुंभ 2025 में अभी तक लगभग 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम क्षेत्र में स्नान किया है

उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, "महाकुंभ 2025 का जो प्रथम स्नान है वो सुबह ब्रह्म मुहूर्त से शुरू हो चुका है और अभी तक लगभग 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम क्षेत्र में स्नान किया है... हमने सभी चीजों की व्यवस्था की... संगम में अभी भी भीड़ जारी है... सभी तकनीकों का उपयोग किया गया है, जिनमें से कई तकनीकें नई है... इन चीजों के कारण आम जनता को काफी सहूलियत मिली है। प्रयागराज क्षेत्र में या पूरे प्रदेश में कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटने की सूचना नहीं मिली है...सभी विभागों के समन्वय से कार्रवाई हो रही है। जो मार्ग प्रयागराज की ओर जा रहे हैं वहां पर कोई ट्रैफिक या व्यवधान नहीं हैं..."

13 Jan 2025, 2:57 PM

बदलापुर स्कूल यौन हमला प्रकरण की पीड़िताएं बहुत कम उम्र की है, सुनवाई तेजी से हो: उच्च न्यायालय

बंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि पिछले वर्ष के बदलापुर स्कूल यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई तेजी से होनी चाहिए, क्योंकि पीड़ित लड़कियां बहुत छोटी हैं।

पिछले वर्ष अगस्त में महाराष्ट्र में ठाणे जिले के बदलापुर में एक स्कूल के शौचालय में एक परिचारक ने चार और पांच वर्ष की दो लड़कियों पर कथित रूप से यौन हमला किया था।

उसे गिरफ्तार कर किया गया और बाद में जब उसे पूछताछ के लिए जेल से ले जाया जा रहा था तब पुलिस के साथ गोलीबारी में उसकी मौत हो गई थी।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इस मामले की जांच की और आरोपपत्र दाखिल किया।

बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) के प्रावधानों के तहत यौन हमले की ‘रिपोर्ट करने में विफल रहने’ को लेकर ‘परिचारक, स्कूल के प्रधानाध्यापक और उसके प्रबंधन के दो सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया था।

उच्च न्यायालय ने इस घटना का स्वतः संज्ञान तब लिया जब यह सामने आया कि स्थानीय बदलापुर पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए त्वरित कार्रवाई नहीं की।


13 Jan 2025, 2:16 PM

बिहार के राज्यपाल से मिलेगा बीपीएससी छात्रों का शिष्टमंडल

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलनरत छात्रों का एक शिष्टमंडल सोमवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलेगा।

13 Jan 2025, 1:29 PM

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केजरीवाल का हमला, कहा- अवध ओझा को चुनाव लड़ने से रोकने की कोशिश

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "...मैं सिर्फ बीजेपी से जानना चाहता हूं कि दिल्ली के जाट समुदाय को केंद्र की OBC सूची में कब जगह दी जाएगी?...आज दोपहर 3 बजे मैं, आतिशी, भगवंत मान और राघव चड्ढा चुनाव आयोग जाएंगे। हमारे पास दो मुद्दे हैं- ग्रेटर नोएडा के मतदाता हमारे पटपड़गंज के उम्मीदवार अवध ओझा ने दिल्ली का मतदाता बनने के लिए आवेदन किया था, लेकिन अभी तक उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है। फॉर्म 8 भरने की आखिरी तारीख 7 जनवरी थी...दिल्ली की CEO ने एक आदेश जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि अंतिम तिथि 7 जनवरी है। रहस्यमय तरीके से एक और आदेश जारी किया गया जिसमें कहा गया कि अंतिम तिथि 6 जनवरी है। यह गैरकानूनी है और EC के दिशा-निर्देशों के खिलाफ है...ऐसा लगता है कि हमारे पीछे कुछ साजिश रची गई है...क्या यह आदेश अवध ओझा को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए जारी किया गया है?...हम CEC से मिलेंगे और मांग करेंगे कि अवध ओझा का वोट दिल्ली में ट्रांसफर किया जाए ताकि वह अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकें..."


13 Jan 2025, 12:57 PM

कोलकाता में स्कूल की इमारत में कांच टूटकर गिरा, दो विद्यार्थी घायल

दक्षिण कोलकाता में सोमवार की सुबह एक स्कूल की इमारत के चौथे तल पर कांच के पैनल का एक हिस्सा टूटकर गिर जाने से दो विद्यार्थी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

स्कूल के अधिकारियों ने बताया कि एक विद्यार्थी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी जबकि दूसरे को एक निजी अस्पताल भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि सुबह करीब सात बजे जब विद्यार्थी स्कूल परिसर में प्रवेश कर रहे थे, तभी कांच का एक बड़ा ‘पैनल’ अपने ‘फ्रेम’ के साथ चौथी मंजिल से टूटकर गिर गया, जिससे दो छात्र घायल हो गए।

हालांकि अभिभावकों के एक वर्ग ने दावा किया है कि दो विद्यार्थी गंभीर रूप से घायल हो गये जबकि एक अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए कोई एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं थी।

13 Jan 2025, 12:32 PM

सरकार से ये उम्मीद करते हैं कि कुंभ पर आने वाले हर तीर्थयात्री की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा: सुरजेवाला

कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने महाकुंभ 2025 पर कहा, "पूरे भारत के लिए यह बहुत गौरव का विषय है क्योंकि 12 साल के बाद होने वाला महाकुंभ भारत की गंगा-जमुनी तहज़ीब, भारत की संस्कृति और संस्कार को दिखाता है... इस महान पर्व में जो करोड़ों लोग शामिल हो रहे हैं उन्हें मेरी ढ़ेरों शुभकामनाएं... सरकार से ये उम्मीद करते हैं कि कुंभ पर आने वाले हर तीर्थयात्री की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा।"


13 Jan 2025, 12:05 PM

LAC पर हमारी तैनाती संतुलित और मजबूत है, हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं: भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी

भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, "मैं सबसे पहले मुद्दों पर बात करूंगा और उत्तरी सीमाओं से शुरुआत करूंगा, जैसा कि आप जानते हैं कि स्थिति संवेदनशील लेकिन स्थिर है। अक्टूबर में पूर्वी लद्दाख के देपसांग और डेमचोक में स्थिति सुलझ गई। इन दो उप-क्षेत्रों में पारंपरिक क्षेत्रों में गश्त शुरू हो गई है। इसी तरह, इन दोनों क्षेत्रों में पारंपरिक चराई भी शुरू हो गई है। मैंने अपने सभी सह-कमांडरों को गश्त और चराई के संबंध में जमीनी स्तर पर इन मुद्दों को संभालने के लिए अधिकृत किया है ताकि इन मुद्दों को सैन्य स्तर पर ही हल किया जा सके। LAC पर हमारी तैनाती संतुलित और मजबूत है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं। उत्तरी सीमाओं के लिए एक फोकस क्षमता विकास ने युद्ध-लड़ने की प्रणाली में आला तकनीक के संचार को सक्षम किया..."

13 Jan 2025, 11:38 AM

दिल्ली में शीतलहर, घने कोहरे से विमान और रेल परिचालन बाधित

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो इस समय के सामान्य तापमान से 2.2 डिग्री अधिक है।

आईएमडी के अनुसार, सापेक्षिक आर्द्रता 99 प्रतिशत दर्ज की गई और दिन में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे की वजह से ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। सुबह के समय घने कोहरे के कारण हवाई और रेल यातायात बाधित हुआ।

कम दृश्यता के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर कई उड़ानों के परिचालन में देरी हुई, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है। कोहरे के कारण ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं, कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कुछ का परिचालन रद्द कर दिया गया है।


13 Jan 2025, 10:37 AM

प्रयागराज में महाकुंभ का पहला शाही स्नान, सुबह से अब तक 60 लाख लोगों ने किया स्नान

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि करीब 60 लाख लोग अब तक आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इस बार यह आस्था और आधुनिकता का संगम है।

13 Jan 2025, 10:24 AM

पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुम्भ मेला शुरू, आज सुबह से 40 लाख लोगों ने संगम में लगाई डुबकी

पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुम्भ मेला सोमवार से प्रारंभ हो गया। मेला अधिकारी के मुताबिक, सुबह आठ बजे तक 40 लाख से अधिक लोगों ने संगम और गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इससे पूर्व शनिवार और रविवार को मिलाकर 85 लाख से अधिक लोगों ने गंगा स्नान किया।


13 Jan 2025, 9:39 AM

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर के कारण IGI एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानों में देरी हो रही है

13 Jan 2025, 9:04 AM

प्रयागराज के नाविकों की हड़ताल पर अखिलेश यादव बोले- जो दुनिया को किनारे लगाते हैं, BJP सरकार ने उन्हें ही किनारे कर दिया

प्रयागराज में नाविकों के हड़ताल पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि जो दुनिया को किनारे लगाते हैं, बीजेपी सरकार ने उन्हें ही किनारे कर दिया। जिनका जीवन ही नाव चलाना है और उसी से घर चलाना है, वो नाविक बीजेपी सरकार से पूछ रहे हैं, आप ही बताएं इन हालातों में हमारा कहाँ ठिकाना है?


13 Jan 2025, 8:45 AM

प्रयागराज: पुलिस अधिकारियों द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से महाकुंभ मेले में लगातार गश्त जारी है।

13 Jan 2025, 8:17 AM

उत्तर प्रदेश: श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं

उत्तर प्रदेश: श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। आज 13 जनवरी - पौष पूर्णिमा से 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो रही है।


13 Jan 2025, 8:10 AM

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर और कोहरे की स्थिति बनी हुई है।

13 Jan 2025, 7:52 AM

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में भीषण आग का तांडव, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 24

अमेरिका के कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में जंगल की आग ने एक बड़े इलाके को तबाह कर दिया है, जिससे हजारों लोगों को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि इस बीच 24 लोगों ने जान गंवा दी। वहीं, आग के कारण 12 हजार से ज्यादा ढांचे (घर या इमारतें) नष्ट हो गए। 

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia