बड़ी खबर LIVE: दिल्ली-NCR में 'दमघोंटू' हवा की मार! AQI 490 के पार, सांस लेना हुआ दूभर
दिल्ली-NCR में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता बेहद गंबीर स्तर पर दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 6 बजे कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 490 के पार दर्ज किया गया।

दिल्ली के रामलीला मैदान में आज वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस की रैली पर ओडिशा कांग्रेस के इंचार्ज अजय कुमार लल्लू की प्रतिक्रिया
दिल्ली के रामलीला मैदान में आज वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस की रैली में ओडिशा कांग्रेस के इंचार्ज अजय कुमार लल्लू ने कहा, "जिस तरह से देश में लोकतंत्र को बंधक बनाया गया है। इसमें कोई शक नहीं कि देश की यह बीजेपी सरकार वोट चुराने वाली सरकार है। राहुल गांधी ने अलग-अलग राज्यों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हर वोटर और पोलिंग बूथ की जानकारी सीधे देश, मीडिया और लोगों के सामने रखी। मेरा मानना है कि बीजेपी आज निश्चित रूप से लोकतांत्रिक व्यवस्था को पूरी तरह खत्म करके तानाशाही की ओर बढ़ना चाहती है।"
दिल्ली के रामलीला मैदान से तस्वीरें, जहां आज कांग्रेस अपनी 'वोट चोर गद्दी छोड़ो' महारैली करेगी
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने नकली दवाओं के रैकेट और एक अवैध मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का भंडाफोड़ किया
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने नकली दवाओं के रैकेट और एक अवैध मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का भंडाफोड़ किया है, और दो आरोपियों गौरव भगत और श्री राम उर्फ विशाल गुप्ता को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी आदित्य गौतम ने बताया कि नकली दवाओं की बड़ी मात्रा, साथ ही उन्हें बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल भी बरामद किया गया है।
जम्मू-कश्मीर: कश्मीर घाटी में तापमान में गिरावट के साथ ठंड की लहर जारी
तेलंगाना: तेलंगाना ग्राम पंचायत चुनावों के दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे
तेलंगाना के खिल्ला वारंगल मंडल के गुंटूर पल्ली गांव के एक पोलिंग बूथ से तस्वीरें, जहां लोगों ने तेलंगाना ग्राम पंचायत चुनावों के दूसरे चरण के लिए वोट डाले।
दिल्ली-NCR में 'दमघोंटू' हवा की मार! AQI 490 के पार, सांस लेना हुआ दूभर
दिल्ली-NCR में रविवार सुबह वायु गुणवत्ता बेहद गंबीर स्तर पर दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 6 बजे कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 490 के पार दर्ज किया गया। राजधानी के कई इलाके में घना कोहरा है। विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम आंकी गई है। एनसीआर में कमोबेश हालात यही हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia