बड़ी खबर LIVE: दिल्ली-NCR में ग्रीन पटाखे जलाने की इजाजत, शर्तों के साथ सुप्रीम कोर्ट ने दी हरी झंडी

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में ग्रीन पटाखों को जलाने की मंजूरी दे दी है। अदालत ने बुधवार को ये फैसला सुनाया। कोर्ट ने ये इजाजत केवल 18 से 21 अक्टूबर तक के लिए दी है। CJI गवई ने कहा कि हमें संतुलित दृष्टिकोण अपनाना होगा। पर्यावरण के साथ समझौता किए बिना संयम के साथ अनुमति देनी होगी।

फोटोः IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

15 Oct 2025, 11:40 AM

सुप्रीम कोर्ट ने सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत उनकी नजरबंदी के खिलाफ और उनकी रिहाई की मांग वाली याचिका पर सुनवाई 29 अक्टूबर तक स्थगित कर दी

15 Oct 2025, 11:03 AM

दिल्ली-NCR में ग्रीन पटाखे जलाने की इजाजत, शर्तों के साथ सुप्रीम कोर्ट का फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में ग्रीन पटाखों को जलाने की मंजूरी दे दी है। अदालत ने बुधवार को ये फैसला सुनाया। कोर्ट ने ये इजाजत केवल 18 से 21 अक्टूबर तक के लिए दी है। CJI गवई ने कहा कि हमें संतुलित दृष्टिकोण अपनाना होगा। पर्यावरण के साथ समझौता किए बिना संयम के साथ अनुमति देनी होगी।

15 Oct 2025, 8:51 AM

हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की मौत का मामला-  चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल के बाहर सुरक्षा तैनात 


15 Oct 2025, 8:50 AM

तमिलनाडु: चेन्नई शहर के कुछ हिस्सों में बारिश

15 Oct 2025, 7:58 AM

हरियाणा: एसआई संदीप का पार्थिव शरीर लाढोत गाँव में उनके मामा के घर पर रखा गया है


15 Oct 2025, 7:57 AM

भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य दिल्ली हवाई अड्डे से रवाना होते हुए। भारत 19 अक्टूबर, 2025 से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा।

15 Oct 2025, 7:57 AM

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बुराड़ी इलाके में नकली उपभोक्ता सामान बनाने और वितरित करने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया


15 Oct 2025, 7:54 AM

दिल्ली-NCR की हवा में घुल रहा जहर, आनंद विहार में AQI 350 के पार, नोएडा, गाजियाबाद की भी हालत खराब

 दिल्ली में दिवाली के पहले हवा में जहर घुलने लगा है। आनंद विहार में AQI 350 के पार पहुंच गया है, जबकि नोएडा में भी प्रदूषण का हाल बेहाल है। नोएडा में भी एक्यूआई 269 तक पहुंच गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia