बड़ी खबर LIVE: सिकंदराबाद की इमारत में लगी आग पर काबू पाया गया, अभी भी फंसे 5-6 लोगोंं को निकालने की कोशिश जारी

तेलंगाना के सिकंदराबाद की इमारत में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। अब तक इमारत से 11 लोगों को बचाया गया है। अभी भी इमारत मेंं 5-6 लोग फंसे हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश जारी है। बचाव दल लोहे की छड़ से दीवार को तोड़कर लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

फोटो: ANI
फोटो: ANI
user

नवजीवन डेस्क

16 Mar 2023, 11:08 PM

मध्य प्रदेश में H3N2 संक्रमण का पहला केस भोपाल में मिला, मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया

16 Mar 2023, 10:35 PM

सिकंदराबाद की इमारत में लगी आग पर काबू पाया गया, अभी भी फंसे 5-6 लोगोंं को निकालने की कोशिश जारी

तेलंगाना के सिकंदराबाद की इमारत में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। बचाव दल ने अब तक इमारत से 11 लोगों को बचाया है। अभी भी इमारत मेंं 5-6 लोग फंसे हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश जारी है। तेलंगाना के मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने कहा कि दमकल गाड़ियों की बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पा लिया है। इमारत के अंदर एक कमरे में अभी भी 5-6 लोग फंसे हुए हैं। बचाव दल लोहे की छड़ों का उपयोग करके दीवार को तोड़ रहे हैं और सभी को अंदर से निकाल रहे हैं, अब तक वे 11 लोगों को नीचे ला चुके हैं।

16 Mar 2023, 9:15 PM

तेलंगाना के सिकंदराबाद में रिहायशी इमारत में लगी आग, कई लोग फंसे, बचाने की कोशिश जारी

तेलंगाना के सिकंदराबाद में स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई है। दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। इमारत से बचाए गए एक पीड़ित का दावा है कि इमारत की पांचवीं मंजिल पर करीब 10 लोग फंसे हुए हैं। साउथ जोन के एडिशनल डीसीपी ने कहा कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है, हम अंदर फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। अभी हमें नहीं पता कि कितने लोग फंसे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।


16 Mar 2023, 8:45 PM

कर्नाटक में चुनाव करीब आते ही BJP ने छेड़ा हिंदू-मुस्लिम राग, हिमंत सरमा ने दिया विवादित बयान

कर्नाटक में चुनाव करीब आते ही बीजेपी नेताओं ने हिंदू-मुस्लिम का राग छेड़ना शुरू कर दिया है। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने आज कर्नाटक के बेलगावी में कहा कि हमारे देश में बहुत से लोग हैं जो गर्व से कहते हैं कि वे मुस्लिम, ईसाई हैं और मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन हमें एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो गर्व से कह सके कि मैं हिंदू हूं. भारत को आज ऐसे व्यक्ति की जरूरत है।

16 Mar 2023, 8:08 PM

तेजस्वी पर आरोप नहीं, BJP नेता अब भी कर रहे बदनाम : RJD

आरजेडी नेता चितरंजन गगन ने गुरुवार को बीजेपी पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की छवि जानबूझकर खराब करने का आरोप लगाया, जबकि सीबीआई की प्राथमिकी और आईआरसीटीसी के 'नौकरी के बदले जमीन' घोटाले में चार्जशीट में उनका नाम नहीं था। गगन ने कहा, "बीजेपी नेता गहरी हताशा में हैं और अनावश्यक रूप से तेजस्वी यादव का नाम नौकरियों के मामले में जमीन में घसीट रहे हैं। उनका नाम प्राथमिकी और चार्जशीट में नहीं है। वह इस मामले में सिर्फ एक गवाह हैं और एक गवाह आरोपी नहीं हो सकता। फिर भी, बीजेपी नेता कह रहे हैं कि तेजस्वी जेल जाएंगे।"


16 Mar 2023, 7:44 PM

यूपी: संभल आलू कोल्ड स्टोरेज हादसा, दो लोगों की मौत, अब तक 12 लोग बाहर निकाले गए

16 Mar 2023, 7:40 PM

सीआईएसएफ ने दिल्ली एयरपोर्ट पर महिला यात्री से 4.78 करोड़ का एम्फैटेमिन ड्रग बरामद किया

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने एक महिला यात्री को पकड़ा है। महिला के पास से करीब 4.78 करोड़ का एम्फैटेमिन ड्रग बरामद किया गया है। पकड़ी गई महिला दिल्ली से दोहा जाने की फिराक में थी। सीआईएसएफ के अधिकारी ने ये जानकारी दी है।

सीआईएसएफ ने गुरुवार को बताया कि 9 मार्च को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के चेक-इन क्षेत्र में तैनात सीआईएसएफ के खुफिया विभाग के कर्मचारियों ने एक महिला की संदिग्ध गतिविधियां देखीं। शक के आधार पर महिला को आगे की जांच के लिए ले जाया गया। एक्स-बीआईएस मशीन के माध्यम से उसके सामान की जांच करने पर सीआईएसएफ कर्मियों ने संदिग्ध पदार्थ की तस्वीरें देखीं।


16 Mar 2023, 7:40 PM

सरकार रोजगार को लेकर देती है झूठे आंकड़े : अखिलेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि 2024 का लोकसभा चुनाव महत्वपूर्ण है। यूपी लोकसभा चुनाव में देश की दिशा तय करेगा। यहां से प्रधानमंत्री बनते रहे हैं। बीजेपी सरकार ने यूपी को हर मामले में पीछे छोड़ दिया है। बीजेपी सरकार किसानों, नौजवानों से लगातार झूठ बोल रही है। सरकार रोजगार को लेकर झूठे आंकड़े देती है।

16 Mar 2023, 7:37 PM

डिजाइनर अनिक्षा गिरफ्तार, डिप्टी सीएम फडणवीस की पत्नी ने लगाया था ब्लैकमेलिंग का आरोप


16 Mar 2023, 7:35 PM

उत्तराखंड: हरिद्वार के नारसन कस्बे में एक तेज रफ्तार कार पलटी, दो लोग घायल

16 Mar 2023, 7:20 PM

एमवीए भविष्य के सभी चुनाव एकजुट होकर लड़ेगा, सीटों के बंटवारे का कोई फॉर्मूला नहीं

पिछले महीने हुए कास्बा पेठ (पुणे) उपचुनाव में जीत के फॉर्मूले से उत्साहित विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने सैद्धांतिक रूप से भविष्य के सभी चुनावों- निकाय, विधानसभा और संसद- को एकजुट होकर लड़ने पर सहमति जताई है, पार्टी के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना (यूबीटी) के शीर्ष नेताओं के बीच कई बैठकों के बाद यह फैसला आया है। एमवीए के शीर्ष अधिकारियों और उनके जिले और राज्य के नेताओं की बुधवार रात हुई बैठक में अंतिम मुहर लगी, जिसमें चुनाव से पहले बाहर जाने और मिलकर काम करने का आह्वान किया गया था।


16 Mar 2023, 7:19 PM

नायपॉल के प्रसिद्ध जीवनी लेखक पैट्रिक फ्रेंच का 57 वर्ष की आयु में निधन

सर विद्या नायपॉल और फ्रांसिस यंगहसबैंड के जीवनी लेखक और अहमदाबाद विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ आर्ट एंड साइंसेज के डीन पैट्रिक फ्रेंच का गुरुवार को लंदन में निधन हो गया। वह अपने पीछे अपनी पत्नी मेरु गोखले और चार बच्चों को छोड़ गए हैं। वह 57 वर्ष के थे और कैंसर से पीड़ित थे।

16 Mar 2023, 7:01 PM

महाराष्ट्र: पुणे में तेज हवाओं और बिजली चमकने के साथ बेमौसम बारिश हुई


16 Mar 2023, 6:36 PM

झारखंड के लातेहार में पांच लाख का इनामी नक्सली कमांडर गिरफ्तार

लातेहार जिला पुलिस ने प्रतिबंतिध नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के पांच लाख के इनामी नक्सली शीतल राम को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। शीतल को बालूमाथ थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। वह जमीन के नीचे लैंडमाइन बिछाने में मास्टर है। नक्सली संगठन में उसका ओहदा सब जोनल कमांडर का था।

16 Mar 2023, 6:35 PM

दिल्ली वित्त आयुक्त कार्यालय के बाहर फायरिंग

दिल्ली के वित्त आयुक्त के कार्यालय के बाहर गुरुवार को 70 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने कानूनी प्रतिद्वंद्वी पर गोली चला दी, पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब 11.15 बजे के.के. शर्मा ने कार्यालय के बाहर प्रदीप बहल पर अपने लाइसेंसी बन्दूक से फायरिंग कर दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, पंचदीप हाउसिंग सोसाइटी, विकास पुरी के संबंध में मध्यस्थता का मामला चल रहा था और आज सोसाइटी के निवासी शर्मा बहल और अन्य के खिलाफ मामला हार गए।


16 Mar 2023, 6:34 PM

यूपी में कोल्ड स्टोरेज ढहने से 20 के दबे होने की आशंका

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में गुरुवार को एक कोल्ड स्टोरेज ढह गया जिसके मलबे में 20 से ज्यादा मजदूरों के दबे होने की आशंका है। खबरों के मुताबिक घटना चंदौसी के मवई गांव के कोल्ड स्टोरेज में हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है। अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने को कहा गया है।

16 Mar 2023, 5:49 PM

अरुणाचल प्रदेश हेलिकॉप्टर हादसा, दोनों पायलटों की मौत: सेना के अधिकारी

अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार सुबह क्रैश हुए आर्मी के हेलिकॉप्टर 'चीता' के दोनों पायलटों की मौत हो गई है.।आर्मी के अधिकारियों की तरफ से इसकी पुष्टि कर दी गई है।


16 Mar 2023, 5:44 PM

लखनऊ: निशातगंज इलाके में एक खाली प्लॉट में पड़े कचरे में आग लगने की घटना

16 Mar 2023, 5:25 PM

महाराष्ट्र: पिंपरी चिंचवाड़ में एच3एन2 वायरस से 73 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत 


16 Mar 2023, 5:22 PM

अजमेर: श्री गंगानगर अरावली एक्सप्रेस ट्रेन खरवा-मांगलियावास स्टेशनों के बीच पटरी से उतरी

16 Mar 2023, 5:20 PM

नोएडा के नशा मुक्ति केंद्र में कैदी की पीटकर हत्या करने पर एनएचआरसी ने यूपी सरकार को नोटिस भेजा

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में नोएडा के सेक्टर 112 में एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती 37 वर्षीय व्यक्ति की मौत पर स्वत: संज्ञान लिया है। इसको लेकर आयोग ने उत्तरप्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।


16 Mar 2023, 5:18 PM

राष्ट्रपति मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचीं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को केरल पहुंचीं। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। उसके आने के तुरंत बाद, तीनों नेवल एयर स्टेशन आईएनएस गरुड़ के लिए रवाना हो गए। वह स्वदेशी विमान वाहक आईएनएस विक्रांत का दौरा करने वाली हैं और बाद में आईएनएस ध्रणाचार्य को राष्ट्रपति का रंग प्रदान करेंगी, जिसके बाद वह राज्य की राजधानी शहर के लिए रवाना होंगी।

16 Mar 2023, 5:17 PM

पटाखा विस्फोट : स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों को 3 लाख रुपए की राहत देने की घोषणा की

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने गुरुवार को धर्मपुरी में पटाखों में हुए विस्फोट में जान गंवाने वाली दो महिलाओं के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने घायल व्यक्ति को एक लाख रुपए के मुआवजे की भी घोषणा की।


16 Mar 2023, 4:43 PM

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय रक्षा बलों के लिए विभिन्न हथियार प्रणालियों को खरीदने के लिए 70,000 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्तावों को मंजूरी दी 

16 Mar 2023, 4:33 PM

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र राजनीतिक संकट से संबंधित उद्धव ठाकरे और सीएम एकनाथ शिंदे गुटों की क्रॉस-याचिकाओं के बैच पर फैसला सुरक्षित रखा


16 Mar 2023, 4:01 PM

संसद में बोलने का अवसर मिलना मेरा लोकतांत्रिक अधिकार, लेकिन बोलने नहीं दिया जा रहा : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

16 Mar 2023, 3:58 PM

उस भाषण में ऐसी कोई चीज नहीं थी जो सार्वजनिक रिकॉर्ड में ना हो, पीएम मोदी और अडानी को लेकर सदन में दिए अपने भाषण पर राहुल गांधी


16 Mar 2023, 3:57 PM

मैं आशा करता हूं कि कल मुझे सदन में बोलने दिया जाएगा: राहुल गांधी

16 Mar 2023, 3:43 PM

अपने उपर लग रहे आरोपों पर बोले राहुल- अडानी मामले को लेकर डरी हुई है मोदी सरकार, मुद्दा भटकाने की हो रही कोशिश

राहुल गांधी ने कहा कि मैं संसद गया अपनी बात कहने। संसद में बोलने का हक है मुझे, लेकिन मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा है। बीजेपी नेता मेरे खिलाफ गलत इलजाम लगा रहे हैं। मोदी सरकार के चार मंत्री ने मेरे खिलाफ इलजाम लगाया गया है। मुझे इस इलजाम पर संसद में बोलने दिया जाए। उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष से मिलकर मैंने उनसे कहा है कि संसद में मुझे बोलने दिया जाना चाहिए। राहुल ने कहा कि मैंने संसद मे कोई भी गलत बात नहीं कही है। अडानी और मोदी के रिश्ते को लेकर मैंने जो सवाल उठाए हैं उसकी वजह से यह सारा तमाशा हो रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता, मंत्री पीएम सभी मुद्दे को भटकाने में लगे हैं। वो नहीं चाहते की असली मुद्दों पर बात हो।


16 Mar 2023, 3:32 PM

कर्नाटक: कट्टाका गांव में गायों की मौत, स्थानीय लोगों ने BJP यात्रा पर उठाई उंगली

कर्नाटक के रायचूर जिले के गुंजल्ली गांव में कथित तौर पर खराब खाना खाने से सात गायों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से बीमार हैं। स्थानीय लोगों ने गुरुवार को आरोप लगाया कि गायों ने बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा के बाद गांव में जमा खराब खाना खा लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अब तक सात गायों की मौत हो चुकी है और आठ गायें गंभीर रूप से बीमार हैं। भैंस और अन्य जानवर भी बीमार हो गए हैं। कई गायों के पेट फूले हुए हैं और उन्हें पालने वाले किसानों ने हैरानी और गुस्सा जताया है।

16 Mar 2023, 3:30 PM

नासिक-मुंबई 'लॉन्ग मार्च' में शामिल 40 किसान बीमार

 नासिक-मुंबई के बीच 175 किलोमीटर लंबे मार्च में शामिल कुछ महिलाओं सहित कम से कम 40 किसान बीमार हो गए हैं। किसानों के एक प्रवक्ता पी.एस. प्रसाद ने कहा कि अधिकांश लोग निर्जलीकरण के लक्षणों, चक्कर आना, सिरदर्द, कमजोरी से पीड़ित हैं, और कई लोगों के पैरों में छाले हो गए हैं।


16 Mar 2023, 3:26 PM

तमिलनाडु के धर्मपुरी में पटाखों में विस्फोट से दो लोगों की मौत

तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले के पेनाग्राम में गुरुवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई। पटाखा इकाई, उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एक आवासीय क्षेत्र के करीब स्थित है और इसलिए नुकसान की सही मात्रा का पता लगाना अभी बाकी है।

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि धमाके का कारण स्पष्ट नहीं है और आगे की जानकारी कुछ समय बाद ही मिल सकेगी।

16 Mar 2023, 3:25 PM

बिहार विधानसभा में सीपीआई(एम) का हंगामा, विपक्ष के नेता से माफी मांगने की मांग

बिहार विधानसभा में गुरुवार को सरकार को बाहर से समर्थन देने वाली पार्टी सीपीआई (एम) के सदस्यों ने विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा पर सदन को 'गुमराह' करने का आरोप लगाते हुए सदन से माफी मांगने की मांग करते हुए हंगामा किया। सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले सदन से बाहर विधानसभा गेट पर भाकपा माले के सदस्य एक बड़े बैनर के साथ एकत्रित हुए और विपक्ष के नेता विजय सिन्हा से माफी मांगने की मांग करते हुए नारेबाजी की और प्रदर्शन किया।


16 Mar 2023, 3:21 PM

एफबीयू मामले में सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की प्राथमिकी पर बोले केजरीवाल, देश के लिए दुखद

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गुरुवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ 'फीडबैक यूनिट' (एफबीयू) मामले में प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह देश के लिए दुखद है।

16 Mar 2023, 3:13 PM

भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट लापता

गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें दो पायलट लापता हो गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। गुवाहाटी में सेना के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने आईएएनएस को बताया, "एक सैन्य उड्डयन चीता हेलीकॉप्टर की आज सुबह सवेरे नौ बजकर 15 मिनट पर हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी।"।


16 Mar 2023, 3:04 PM

दिल्ली शराब नीति मामला: ED ने BRS MLC के.कविता को नया समन जारी किया, 20 मार्च को पेश होने के लिए कहा: सूत्र

16 Mar 2023, 2:44 PM

कांग्रेस नेताओं के साथ नेशनल कांफ्रेंस और PDP के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज ECI से मुलाकात की

दिल्ली: जम्म-कश्मीर में चुनाव की मांग पर कांग्रेस नेताओं के साथ नेशनल कांफ्रेंस और PDP के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज ECI से मुलाकात की।


16 Mar 2023, 2:34 PM

गुरुग्राम में नग्न अवस्था में दौड़ा नाइजीरियाई नागरिक, हुआ गिरफ्तार

नाइजीरिया का एक नागरिक गुरुग्राम में एक व्यस्त सड़क पर नग्न अवस्था में दौड़ रहा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने ये जानकारी दी।

16 Mar 2023, 2:08 PM

संसद की कार्यवाही फिर कल के लिए स्थगित

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। पहले यह कार्यवाही 2 बजे के लिए स्थगित की गई थी।


16 Mar 2023, 2:08 PM

अरुणाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, मंडला पहाड़ी इलाके के पास क्रैश हुआ सेना का चीता हेलीकॉप्टर

16 Mar 2023, 1:39 PM

विपक्षी दलों के नेताओं ने अडानी विवाद और JPC की मांग को लेकर संसद में किया विरोध प्रदर्शन

विपक्षी दलों के नेताओं ने अडानी विवाद और जेपीसी की मांग को लेकर संसद में विरोध प्रदर्शन किया और मानव श्रृंखला बनाई। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जिस मांग को लेकर हमने कल विरोध प्रदर्शन किया था आज भी वही है। हमारी जेपीसी की मांग है लेकिन ये सरकार मान नहीं रही इसलिए आज हमने मानव श्रृंखला बनाई। जब उनके पास बहुमत है तो वो जेपीसी के लिए क्यों डर रहे हैं।


16 Mar 2023, 1:08 PM

जवाब देने का मौका मिला तो जवाब दूंगाः राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि अगर मुझे बोलने और जवाब देने का मौका दिया गया तो लोकसभा में बोलूंगा।

16 Mar 2023, 1:04 PM

कर्नाटक: कट्टाका गांव में गायों की मौत, स्थानीय लोगों ने बीजेपी यात्रा पर उठाई उंगली

रायचूर जिले के गुंजल्ली गांव में कथित तौर पर खराब खाना खाने से सात गायों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से बीमार हैं। स्थानीय लोगों ने गुरुवार को आरोप लगाया कि गायों ने बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा के बाद गांव में जमा खराब खाना खा लिया।


16 Mar 2023, 1:02 PM

दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद पहुंचे

16 Mar 2023, 12:37 PM

केंद्र ने भारी पुलिस बल लगाकर विपक्ष को ईडी जाने से रोका : संजय सिंह

आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में 267 का नोटिस दिया है। उन्होंने अडानी समूह पर चर्चा की मांग की, साथ ही विपक्षी सांसदों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को ज्ञापन देने से रोके जाने का भी मुद्दा उठाया।


16 Mar 2023, 11:39 AM

महाराष्ट्र: काफी की संख्या में किसानों ने विरोध मार्च निकाला और ठाणे पहुंचे

महाराष्ट्र में काफी की संख्या में किसानों ने विरोध मार्च निकाला और ठाणे पहुंचे। प्याज की कीमतों, किसान कर्ज माफ करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर किसान मुंबई जा रहे हैं।

16 Mar 2023, 11:36 AM

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अडानी विवाद समेत कई अन्य मुद्दों पर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अडानी विवाद और कई अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।


16 Mar 2023, 10:58 AM

कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चेम्बर में विपक्षी दलों की बैठक हुई

कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चेम्बर में विपक्षी दलों की बैठक हुई। संयुक्त विपक्ष अडानी महाघोटाले में जांच के लिए JPC की मांग कर रहा है।

16 Mar 2023, 10:21 AM

इंदौर में युवती की मौत पर बवाल, पुलिस चौकी पर जमकर पथराव, 6 पुलिस कर्मी घायल, 1 की मौत

इंदौर के महू क्षेत्र में बुधवार रात एक आदिवासी युवती की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने पुलिस चौकी पर पथराव किया। पुलिस और राहगीरों की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी कर दी। जिसके बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, लाठीचार्ज किया और कई हवाई फायर भी किए। इस दौरान 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। वहीं एक युवक की भी मौत हो गई है।


16 Mar 2023, 10:17 AM

बीजेपी की सदन को नहीं चलने देने की साजिश है: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये बीजेपी की सदन को नहीं चलने देने की साजिश है और हमारी जो JPC की मांग है उसको नजरअंदाज करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

16 Mar 2023, 10:03 AM

उत्तर प्रदेश: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में H3N2 वायरस के लिए विशेष वार्ड स्थापित

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में H3N2 वायरस के लिए विशेष वार्ड स्थापित किया गया है। चिकित्सा अधीक्षक अजय शंकर त्रिपाठी ने कहा, "यहां लगभग 25% बुखार के मरीज आ रहे हैं। एहतियात के तौर पर अस्पताल में 10 बेड फ्लू वार्ड में आरक्षित किए गए हैं। ये वायरस घातक नहीं है।"


16 Mar 2023, 9:33 AM

संजय सिंह ने अडानी मामले में जेपीसी जांच की मांग करते हुए सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया

AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अडानी मामले में जेपीसी जांच की मांग करते हुए सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया।

16 Mar 2023, 8:40 AM

लखनऊः छात्रा ने की खुदकुशी

लखनऊ में 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। लखनऊ पुलिस ने बताया कि पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल के शिक्षक द्वारा नकल का झूठा आरोप लगाकर छात्रा को प्रताड़ित किया जाता था। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मामले की जांच चल रही है।


16 Mar 2023, 7:58 AM

नेपाल के प्रधानमंत्री का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक हुआ

16 Mar 2023, 7:56 AM

न्यूजीलैंड में भूकंप के तेज झटके, 7.1 तीव्रता के झटके महसूस किए गए, सुनामी की चेतावनी

न्यूजलैंड के केरमाडेक द्वीप में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 7.1 रही। भूकंप के झटकों के बाद आस-पास द्वीपों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर भीतर बताया जा रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia