बड़ी खबर LIVE: दिल्ली-NCR की हवा फिर हुई बेहद खतरनाक, CAQM ने GRAP-IV लागू करने का आदेश दिया

दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक आज रात10 बजे 400 के पार पहुंच गया। इसे देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आय़ोग उप-समिति ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई, जिसमें पूरे एनसीआर में जीआरएपी के चरण-IV को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्णय लिया गया।

फोटोः IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

16 Dec 2024, 11:00 PM

दिल्ली की हवा फिर हुई बेहद खतरनाक, CAQM ने GRAP-IV लागू करने का आदेश दिया

दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक आज रात 9 बजे 399 पर पहुंच गया और रात 10 बजे 400 के पार पहुंच गया। प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों और पूरी तरह शांत हवा की स्थिति के कारण दिल्ली के वायु गुणवत्ता में हुई भारी वृद्धि को देखते हुए, जीआरएपी पर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आय़ोगउप-समिति ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई, जिसमें उप-समिति ने पूरे एनसीआर में जीआरएपी के चरण-IV को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्णय लिया है।

16 Dec 2024, 10:33 PM

‘बंटोगे तो लुटोगे’: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 21 दिन होने पर टिकैत ने किसानों से एकता का आह्वान किया

पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के 21 दिन पूरे होने के बीच संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने संयुक्त लड़ाई के लिए किसानों की एकजुटता का सोमवार को फिर से आह्वान करते हुए कहा, ‘‘बंटोगे तो लुटोगे।’’ टिकैत ने डल्लेवाल की सेहत के प्रति चिंता भी जाहिर की। कैंसर से पीड़ित डल्लेवाल (70) फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी देने सहित किसानों की अन्य मांग स्वीकार करने का केंद्र पर दबाव बनाने के लिए पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी सीमा पर 26 नवंबर से आमरण अनशन कर रहे हैं।

खनौरी और शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में अंबाला, सोनीपत और हिसार सहित हरियाणा के कुछ स्थानों पर अन्य किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला। उन्होंने डल्लेवाल की सेहत को लेकर चिंता भी जाहिर की। बॉर्डर और खनौरी सीमा पर किसानों के आंदोलन के बीच पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने शनिवार को कहा था कि पंजाब को छोड़कर अन्य राज्यों में 16 दिसंबर को ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा, जबकि पंजाब में 18 दिसंबर को दोपहर 12 से 3 बजे तक ‘रेल रोको’ प्रदर्शन किया जाएगा।

टिकैत ने पिछले सप्ताह खनौरी सीमा पर डल्लेवाल से मुलाकात की थी। उन्होंने सोमवार को यहां संवाददाताओं से बात करते हुए इस बात पर जोर दिया कि किसान संगठनों को अपनी मांगों के समर्थन में संयुक्त लड़ाई के लिए ‘‘एकजुट रहना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बंटोगे तो लुटोगे, इसलिए सबको इक्ट्ठा रहना होगा।’’ पंढेर ने रविवार को कहा था कि उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) को एक पत्र लिखकर पंजाब-हरियाणा सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का साथ देने का आग्रह किया है। इन किसानों की मांगों में फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी भी शामिल है।

पंढेर ने शंभू बॉर्डर पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमने उन भाइयों की तरफ हाथ बढ़ाया है, जो दिल्ली आंदोलन-2 (दिल्ली चलो मार्च) में हिस्सा नहीं ले सके। हमने उनसे कहा है कि (किसान संघों के बीच) जो भी मतभेद हैं, उन्हें किसानों और मजदूरों के हित में भूल जाएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने भाइयों को एक पत्र लिखा है। हम उनसे (एसकेएम) सकारात्मक संदेश की उम्मीद करते हैं।” पत्र के बारे में पूछे जाने पर भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता टिकैत ने कहा, “हम पिछले कई महीनों से कह रहे हैं कि सभी को एक साथ बैठकर बात करनी चाहिए।’’

16 Dec 2024, 10:29 PM

डल्लेवाल ने संक्षिप्त संबोधन में केंद्र से फसलों पर एमएसपी की गारंटी की मांग दोहराई

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सोमवार को संक्षिप्त संबोधन में फसलों पर न्यूनतम समर्थन कीमत (एमएसपी) देने की किसानों की मांग दोहराई। डल्लेवाल किसानों की मांग के लिए खनौरी सीमा पर पिछले तीन सप्ताह से आमरण अनशन कर रहे हैं। केंद्र के एक वरिष्ठ मंत्री ने दावा किया था कि सरकार किसानों को एमएसपी से अधिक दे रही। इस पर डल्लेवाल ने सवाल किया कि अगर ऐसा है, तो ‘‘एमएसपी की कानूनी गारंटी देने में क्या दिक्कत है।’’

डल्लेवाल (70) फसलों पर न्यूनतम समर्थन कीमत (एमएसपी) की कानूनी गारंटी देने सहित किसानों की अन्य मांग मनवाने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के वास्ते पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी सीमा पर 26 नवंबर से आमरण अनशन कर रहे हैं। डल्लेवाल ने किसानों को सात मिनट का संबोधन दिया। डल्लेवाल ने अपने संक्षिप्त संबोधन में फिर केंद्र से फसलों पर एमएसपी की गारंटी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में गेहूं के एमएसपी में 825 रुपये की वृद्धि हुई है जबकि इस दौरान खेती की लागत 56 फीसदी से अधिक बढ़ गई है।किसान नेता ने कहा कि 2004-2014 के दौरान गेहूं के एमएसपी में 130 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

इस बीच, कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला, आम आदमी पार्टी (आप) नेता मलविंदर सिंह कंग और कुछ अन्य नेताओं ने खनौरी सीमा पर जाकर डल्लेवाल के स्वास्थ्य की बारे में जानकारी ली। वड़िंग ने खनौरी सीमा पर डल्लेवाल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के बाद कहा कि वह कृषक समुदाय के लिए लड़ रहे हैं।

वड़िंग ने खनौरी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘अगर उन्हें (डल्लेवाल) कुछ हुआ तो किसान समुदाय और पंजाब को बहुत बड़ा नुकसान होगा।’’ कांग्रेस की पंजाब ईकाई के प्रमुख ने जोर देकर कहा कि केंद्र को प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बातचीत कर उनके मुद्दों को हल करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘आज भी सरकार कह रही है कि वह धान की फसल एमएसपी पर खरीद रही है। जब आप एमएसपी पर फसल खरीद रहे हैं तो गारंटी देने में क्या दिक्कत है।’’ वड़िंग ने कहा कि प्रधानमंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री को किसानों के मुद्दों को सुलझाने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संसद में और संसद के बाहर किसानों के मुद्दों को उठाएगी।


16 Dec 2024, 10:26 PM

कुछ एजेंसियां मणिपुर संकट के बारे में केंद्र को गलत जानकारी दे रहीं : मुख्यमंत्री बीरेन सिंह का दावा

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोमवार को ‘निहित स्वार्थ वाली कुछ एजेंसियों’ पर मौजूदा संकट के बारे में ‘केंद्र को गलत जानकारी देने’ का आरोप लगाया और कहा कि यह राज्य को अस्थिर करने का प्रयास है। मणिपुरवासियों के बीच एकता की आवश्यकता पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, ‘‘हमें ठोस और दृढ़ रुख अपनाने तथा दूरदर्शिता और दृढ़ विश्वास के साथ काम करने की आवश्यकता है।’’

16 Dec 2024, 10:25 PM

कल लोकसभा में पेश होगा ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक, सरकार ने सूचीबद्ध किया

केंद्र सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में ‘एक देश, एक चुनाव’ से संबंधित विधेयक को पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया।


16 Dec 2024, 10:08 PM

कनाडा की ट्रूडो सरकार को झटका, उपप्रधानमंत्री और वित्त मंत्री  क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने इस्तीफा दिया

कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। ट्रूडो सरकार में वित्त मंत्री और देश की उपप्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने पद से इस्तीफा दे दिया है। फ्रीलैंड ने अर्थव्यवस्था पर संसद मेंं बयान से कुछ घंटे पहले ही अपना इस्तीफा दिया है। मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा था कि सरकार की वित्तीय योजना को लेकर उनके कार्यालय और पीएमओ के बीच तनाव है।

16 Dec 2024, 10:01 PM

गायक उदित नारायण ने उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर जताया शोक, बोले- वह भारत का गौरव थे

'तबला' वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर गायक उदित नारायण ने कहा, "वह भारत का गौरव थे...अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि वह अब नहीं रहे...मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले...।"


16 Dec 2024, 9:19 PM

जम्मू-कश्मीर के डोडा के गंडोह भलेसा इलाके में भीषण आग लगी

16 Dec 2024, 8:49 PM

उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने 31 साल की उम्र में संन्यास लिया

उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने विदेशी टी20 लीग में संभावनाएं तलाशने के लिए सोमवार को 31 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। हाल में रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले राजपूत ने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की।


16 Dec 2024, 8:38 PM

कनाडा की उपप्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने इस्तीफा दिया

16 Dec 2024, 8:20 PM

राज्यसभा में छह नए सदस्यों ने ली शपथ

राज्यसभा में राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा एवं उद्योगपति सना सतीश बाबू सहित छह नवनिर्वाचित सदस्यों ने सोमवार को उच्च सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली।

बीजेपी की सदस्य शर्मा तथा तेलुगु देशम पार्टी के बाबू पिछले सप्ताह क्रमश: हरियाणा और आंध्र प्रदेश से निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सोमवार को शपथ लेने वालों में टीडीपी के बीडा मस्तान राव और बीजेपी के रायगा कृष्णैया भी शामिल थे। दोनों सदस्य आंध्र प्रदेश से निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

बीजेपी के सुजीत कुमार और तृणमूल कांग्रेस के रीताब्रत बनर्जी ने भी सदस्यता की शपथ ली।


16 Dec 2024, 7:45 PM

बीजेपी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को कल सदन में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया

बीजेपी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को 17 दिसंबर, 2024 को सदन में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है, क्योंकि इस दिन कुछ महत्वपूर्ण विधायी कार्यों पर चर्चा होनी है। चर्चा है कि सरकार कल लोकसभा में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' विधेयक पेश करेगी।

16 Dec 2024, 7:35 PM

'एक राष्ट्र एक चुनाव' विधेयक कल लोकसभा में पेश किया जाएगा

केंद्र सरकार एक राष्ट्र एक चुनाव' विधेयक को कल दोपहर 12 बजे लोकसभा में पेश कर सकती है। राष्ट्र एक चुनाव' विधेयक पहले सोमवार को ही सदन में पेश किया जाना था, लेकिन यह पेश नहीं हुआ। अब खबर है कि सरकार कल दोपहर में इसे लोकसभा में पेश करेगी।


16 Dec 2024, 6:45 PM

आरक्षण को 50 फीसद की कानूनी सीमा से आगे ले जाने का प्रयास करेगी कांग्रेसः मुकुल वासनिक

कांग्रेस सांसद मुकुल बालकृष्ण वासनिक ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि कांग्रेस का प्रयास रहेगा कि भविष्य में आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से अधिक हो। पार्टी का प्रयास रहेगा कि दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई 50 प्रतिशत की आरक्षण सीमा को अलग कर इन वर्गों को और अधिक सुविधा दी जा सके।

मुकुल वासनिक ने 'संविधान पर चर्चा' के दौरान कहा कि भारत के संविधान के निर्माण में और भारत के स्वाधीनता संग्राम से सत्ता में बैठे लोगों का दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है, लेकिन आज जिस तरह से यहां पर सत्ता पक्ष के लोग अपनी बात रख रहे हैं, ऐसा लगता है कि संविधान भी उन्होंने ही बनाया और भारत की आजादी भी उन्होंने ही हासिल की। मुकुल वासनिक ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी हुई कि सत्ता पक्ष के लोगों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के लिए अच्छी बातें कही। मुझे इस बात की भी खुशी हुई कि सत्ता दल के लोगों ने सरदार पटेल का नाम भी बड़े सम्मान के साथ यहां लिया।

उन्होंने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण व हरदीप सिंह पुरी का नाम लेते हुए कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू जी के बारे में इतनी घृणा और द्वेष भरे विचार सत्ता पक्ष में क्यों नजर आता है। उन्होंने इस पर हैरानी भी जताई। कांग्रेस सांसद ने कहा कि क्या जवाहरलाल नेहरू का यह अपराध था कि उन्होंने आजादी की लड़ाई में 9 साल से अधिक समय जेल में बिताए। क्या जवाहरलाल नेहरू का यह अपराध था कि उन्होंने लाहौर में रावी के तट पर भारत का ध्वज लहराया था और इस बात का ऐलान किया था कि अब हम पूर्ण स्वराज के लिए तैयार हैं, उनका संघर्ष पूर्ण स्वराज हासिल किए बगैर रुकेगा नहीं। क्या जवाहरलाल नेहरू का यह अपराध था कि उन्होंने आधुनिक भारत के निर्माण की नींव रखी।

वासनिक ने कहा, मैं समझता हूं कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के लिए यह घृणा और द्वेष इसलिए है कि जब देश का विभाजन हुआ, इस्लाम के नाम पर जब पाकिस्तान बना, तब हिंदुस्तान में भी कुछ लोग हिंदू भारत के निर्माण करने के पक्षधर थे, जिसके खिलाफ जवाहरलाल नेहरू ने पूरी ताकत झोंक दी। उन्होंने कहा कि विभाजन के दौरान पांच लाख से अधिक लोगों की मौत हुई और 60 लाख से अधिक लोगों का विस्थापन हुआ। तब, प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू अपने साथियों सरदार पटेल, मौलाना आजाद, राजेंद्र प्रसाद के साथ देश में शांति स्थापित करने का काम कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कश्मीर के हालात चिंताजनक हो गए थे, ऐसे हालात में जवाहरलाल नेहरू और देश की पहली सरकार ने जो फैसले लिए, मैं समझता हूं कि उन फैसलों को बड़े सम्मान के साथ यहां याद करने की आवश्यकता है। लेकिन, मैं नहीं समझता कि इस संदर्भ में सत्ता पक्ष से बहुत ज्यादा उम्मीद करना मुनासिब होगा। बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान सभा में बहस का जवाब देते हुए कहा था संविधान सभा में आने के पीछे उनका उद्देश्य अनुसूचित जातियों के अधिकारों की रक्षा करना था। उन्होंने कहा कि अंग्रेज कहते थे हिंदुस्तान राष्ट्र नहीं बन सकता। हिंदुस्तान भौगोलिक अभिव्यक्ति है। इतनी भाषाएं, इतने रीति-रिवाज, इतने धर्म हैं। लेकिन, हमारा स्वाधीनता आंदोलन सेकुलर था, यह आंदोलन गरीबों समेत सभी लोगों को साथ में लेकर भारत के निर्माण में लगा था।

16 Dec 2024, 6:42 PM

उस्ताद जाकिर हुसैन की इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस से गई जान, फेफड़ों का प्रतिरोपण ही एकमात्र इलाज

प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन की मौत इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस के कारण हुई। फेफड़े की यह बीमारी शरीर को अत्यधिक दुर्बल बना देती है, जिसे एक प्रकार से मृत्युदंड माना जाता है। इस बीमारी का एकमात्र मुकम्मल इलाज फेफड़े का प्रतिरोपण है और वह भी यदि सही समय पर किया जाए। इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के श्वसन एवं गहन चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अवधेश बंसल ने बताया कि ‘एंटी-फाइब्रोटिक दवाएं’ और ऑक्सीजन बीमारी के विकराल रूप धारण करने की गति को धीमा कर सकती हैं, जिससे व्यक्ति सात-आठ साल और जी सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस का कोई इलाज नहीं है। फेफड़े के प्रतिरोपण से निश्चित रूप से कुछ चुनिंदा रोगियों को ठीक किया जा सकता है, लेकिन इसे भी सही समय पर किया जाना चाहिए और इसमें स्थिति की गंभीरता, आयु और अन्य स्वास्थ्य कारकों को ध्यान में रखा जाना चाहिए। प्रतिरोपण का जीवनकाल भी पांच से छह वर्ष होता है।’’ भारतीय परिदृश्य में बीमारी होने के बाद मरीज कम से कम 10 से 12 वर्षों तक जीवित रहते हैं।


16 Dec 2024, 6:35 PM

करनाल पहुंचे राकेश टिकैत, बोले- सरकारें शर्तें नहीं मानेंगी तो किसान आंदोलन जारी रहेगा

करनाल पहुंचने पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकारें शर्तें नहीं मानेंगी तो किसान आंदोलन जारी रहेगा। जो लोग दिल्ली से आए हैं उन्हें वापस लौटना होगा।

16 Dec 2024, 6:05 PM

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली में श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से मुलाकात की


16 Dec 2024, 6:03 PM

केजरीवाल ने अमित शाह पर बोला हमला, कहा- दिल्ली नहीं संभाल पा रहे हैं तो खुलकर कह दें

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अमित शाह, अगर आप दिल्ली नहीं संभाल पा रहे हैं तो खुलकर कह दें, दिल्ली की हमारी सवा करोड़ बहनें सब ठीक कर देंगी। आज दिल्ली में दो सरकारें हैं, एक केजरीवाल की और एक केंद्र की। उन्होंने दूध, सब्जी, दाल और चावल महंगा कर दिया है। वो महंगाई बढ़ा रहे हैं, हम सब कुछ मुफ्त कर रहे हैं। अब आपके खाते में 2100 रुपये भी आएंगे। बीजेपी वाले ऐसी बातें कह रहे हैं कि केजरीवाल इतना पैसा बर्बाद कर रहा है और महिलाओं को लाड-प्यार कर रहा है और बिगाड़ रहा है। वो गाली देते रहें, इस बार चुनाव के लिए बीजेपी के पास कोई एजेंडा नहीं है।"

16 Dec 2024, 6:01 PM

मध्य प्रदेशः कांग्रेस ने BJP सरकार के एक साल के कार्यकाल के खिलाफ भोपाल में विरोध प्रदर्शन किया


16 Dec 2024, 6:00 PM

आप सांसद ने खनौरी बॉर्डर पर किसानोंं से की मुलाकात, कहा- इनको दिल्ली जाने की अनुमति नहीं देने से ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं

खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों से अपनी मुलाकात पर आप सांसद मलविंदर सिंह कंग ने कहा, "एक तरफ सरकार चल रहे संसद सत्र में संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर बहस कर रही है, दूसरी तरफ किसान नेता दल्लेवाल साहब की भूख हड़ताल का 21वां दिन है...किसानों को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जाने की अनुमति नहीं दिए जाने से ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता। मैंने दल्लेवाल साहब से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। पंजाब सरकार यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि भारत सरकार किसानों के साथ बातचीत के लिए दरवाजे खोले।"

16 Dec 2024, 5:29 PM

BPSC ने पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द की, छात्रों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया था

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने पटना के बापू भवन केंद्र में ली गई 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर दी है। आयोग ने बताया कि जल्द ही इस केंद्र के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। बीपीएससी के चेयरमैन रवि मनुभाई परमार ने सोमवार को पटना में इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा केंद्र में परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा हंगामा किया गया था। इस घटना की जांच जिला प्रशासन द्वारा की गई थी। जांच की रिपोर्ट रविवार को मिल गई है।

उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के लिए राज्य के करीब 4.80 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन पत्र भरा था। परीक्षा के लिए राज्य में 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 911 परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई थी, लेकिन बापू भवन परिसर परीक्षा केंद्र पर कुछ छात्रों ने हंगामा किया था। यहां कुल 12 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देने आए थे। कुछ छात्रों ने प्रश्न पत्र लेट देने का आरोप लगाकर हंगामा किया था। उन्होंने बताया कि उपद्रव करने वाले 25 से 30 लोगों की पहचान कर ली गई है जिनके खिलाफ एक्शन को लेकर बीपीएससी समीक्षा कर रहा है। पटना पुलिस अधीक्षक के स्तर से भी दो टीमें इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने कहा कि आयोग शांतिपूर्ण परीक्षा दे रहे छात्रों के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता है, इस कारण केवल इसी केंद्र की परीक्षा रद्द की गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी। परीक्षा का परिणाम अन्य केंद्रों के साथ ही घोषित किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि नॉर्मलाइजेशन नहीं किया जाएगा और होने वाली परीक्षा का प्रश्न पत्र अलग होगा। उल्लेखनीय है कि बीपीएससी 70वीं परीक्षा का पीटी 13 दिसंबर को पूरे राज्य में आयोजित किया गया था।


16 Dec 2024, 4:58 PM

पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने विजय दिवस के अवसर पर बांग्लादेश उच्चायोग के समक्ष विरोध रैली निकाली

16 Dec 2024, 4:51 PM

मुंबई के कुर्ला में बेस्ट बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हुई, सायन अस्पताल में एक और घायल व्यक्ति ने दम तोड़ा


16 Dec 2024, 4:41 PM

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बीच ग्रैप-3 लागू

देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट की उप-समिति ने यह फैसला लिया। ग्रैप के तीसरे चरण को लागू करने के बाद बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल वाहनों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी जाती है। इसके अलावा, बिल्डर प्रोजेक्ट, सड़क निर्माण और अन्य निर्माण परियोजनाओं पर भी पूरी तरीके से रोक लगा दी जाती है। ग्रैप 3 के नियम लागू होते ही सिर्फ अति आवश्यक जगह जिनमें, एयरपोर्ट, अस्पताल, एलिवेटेड रोड और एसटीपी प्लांट परियोजनाओं को छोड़कर सभी जगह पर निर्माण कार्य बंद कर दिया जाता है।

एक्यूआई 401 से 450 के बीच होने पर तीसरा चरण लागू किया जाता है। इसमें हर दिन सड़कों की सफाई की जाती है, नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाता है। निर्माण और विध्वंस से निकलने वाले धूल और मलबे का सही तरीके से निष्पादन किया जाता है। बता दें कि ग्रैप में कुल चार चरण आते हैं। पहला चरण तब लागू होता है, जब एक्यूआई 201 से 300 के बीच रहता है। इसके बाद दूसरा चरण एक्यूआई 301 से 400 के बीच रहने पर लागू होता है, जबकि तीसरा चरण एक्यूआई 401 से 450 रहने पर लागू किया जाता है। वहीं, चौथे चरण में एक्यूआई के 450 से अधिक होने पर इसे अमल में लाया जाता है।

16 Dec 2024, 4:26 PM

प्रियंका गांधी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ केंद्र से कदम उठाने की मांग की

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, "बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और हिंदुओं के खिलाफ जो अत्याचार हो रहे हैं...इस बारे में कुछ किया जाना चाहिए। इस बारे में बांग्लादेश सरकार से बात की जानी चाहिए...और उन्हें ऐसी बेकार बातें नहीं कहनी चाहिए।"


16 Dec 2024, 3:46 PM

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, "बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर जो अत्याचार हो रहा है...

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, "बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर जो अत्याचार हो रहा है...बांग्लादेश के हिन्दू, बांग्लादेश के ईसाइयों के बारे में कुछ करें। इस संबंध में बांग्लादेश सरकार से बात करें। अत्याचार बंद कराएं..."

16 Dec 2024, 3:25 PM

संविधान के तहत मोदी सरकार कितने पीड़ितों को न्याय दिला पा रही है : तृणमूल सांसद गोखले

संविधान में नागरिकों को न्याय दिलाने की प्रतिबद्धता की ओर ध्यान दिलाते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले ने सोमवार को प्रश्न किया कि मणिपुर, बिलकिस बानो, उमर खालिद सहित विभिन्न पीड़ित लोगों को केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार क्या न्याय दे पायी है?

उच्च सदन में ‘भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा’ विषय पर चर्चा में भाग लेते हुए गोखले ने कहा कि देश में बेरोजगार युवकों और महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को कितना आर्थिक न्याय मिल पाया है, यह विचार करने की बात है।

तृणमूल सदस्य ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने पिछले दस वर्ष में संविधान को जितना नुकसान पहुंचाया है, उतना पिछले 70 वर्ष में अन्य सरकारें नहीं पहुंचा पायीं।

गोखले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी को बताना चाहिए कि उनकी सरकार पश्चिम बंगाल के मनरेगा कामगारों, बिलकिस बानो, उमद खालिद, खालिद सैफी, जान गंवाने वाले 750 प्रदर्शनकारी किसानों, मणिपुर के लोगों सहित विभिन्न पीड़ितों के साथ कितना न्याय कर पा रही है। उन्होंने कहा कि देश में अल्पसंख्यकों की स्थिति के बारे में आसनी से कल्पना की जा सकती है जबकि लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यकों के बारे में ‘जहरीले बोल’ बोले गए थे।

उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी से कहा कि पश्चिम बंगाल के मतदाता 2026 के विधानसभा चुनाव में उसके अहंकार को दूर कर उसे पराजित करेंगे।


16 Dec 2024, 3:12 PM

मणिपुर में हिंसा लगातार जारी, प्रधानमंत्री को वहां के हालात का जायजा लेने का समय नहीं : कांग्रेस

कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि मणिपुर में लगातार हिंसा होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वहां के हालात का जायजा लेने का समय नहीं मिला।

राज्यसभा में 'भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा' पर चर्चा में हिस्सा ले रहे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मणिपुर में लगातार हिंसा और अशांति हो रही है, लेकिन डेढ़ साल में प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर में हालात का जायजा लेने का समय नहीं मिला।

खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश में घूम रहे हैं, दुनिया के विभिन्न देशों में जा रहे हैं, वह चुनाव के लिए हर जगह जाते हैं ‘‘लेकिन मणिपुर नहीं गए।’’ उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर जाने के लिए तैयार नहीं हैं।

16 Dec 2024, 2:51 PM

लोकसभा में कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी ने बांग्लादेश का मुद्दा उठाया

लोकसभा में कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी ने बांग्लादेश का मुद्दा उठाया। प्रियंका गांधी ने कहा, आज विजय दिवस है। जिन जांबांजों ने लड़ाई लड़ी, सभी शहीदों को नमन करती हूं। जनता को नमन करती हूं, आज के दिन जो विजय भारत ने पाई, वो उनके बिना नहीं हो सकता था। भारत अकेला खड़ा था। दुनिया ने कोई सुनवाई नहीं की थी। बंगाली भाई बहनों की आवाज कोई नहीं सुन रहा था। इंदिरा गांधी को नमन करना चाहती हूं। देश की महान शहीद हैं। उन्होंने साहस दिखाया, नेतृत्व दिखाया जिससे ये देश विजयी हुआ। वो वसूलों की लड़ाई थी। आज बांग्लादेश में जो अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार हो रहा है, उसके खिलाफ सरकार को आवाज उठानी चाहिए।


16 Dec 2024, 2:43 PM

निर्भया की घटना के 12 साल बाद भी दिल्ली की बेटियां सुरक्षित नहीं- सीएम आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज निर्भया की घटना के 12 साल के बाद भी दिल्ली की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। आज मैं पूछना चाहती हूं कि जो लोग महिला सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं वो क्या कर रहे हैं? आज दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध क्यों बढ़ गए? पिछले 1 साल में दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ 14 हजार से ज्यादा अपराध हुए हैं।

16 Dec 2024, 2:03 PM

झूठ बोलने से बेहतर है कि वह ये बताएं कि 11 साल में देश को और संविधान को मजबूत करने के लिए क्या किया: खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि झूठ बोलने से बेहतर है कि वह ये बताएं कि 11 साल में देश को और संविधान को मजबूत करने के लिए क्या किया।


16 Dec 2024, 1:46 PM

खड़गे ने कहा- पीएम मोदी ने संसद और लोगों को फिर गुमराह करने की कोशिश की

खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी ने संसद और लोगों को फिर गुमराह करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि 1947 से 1952 तक कोई चुनी हुई सरकार नहीं थी, लेकिन दूसरी तरफ कहा कि वे कानूनी संशोधन ला रहे थे। खड़गे ने कहा कि मैं पीएम मोदी को याद दिलाना चाहता हूं कि देश की आजादी के लिए जिन्होंने लड़ाई लड़ी उन पर टिप्पणी करने का अधिकार उन्हें नहीं है। खड़गे ने आगे कहा कि नेहरू के खिलाफ नफरत में पीएम मोदी इतना आगे निकल गए कि उन्होंने अंतरिम सरकार, संविधान और अपने नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर भी सवाल उठा दिया।

16 Dec 2024, 1:19 PM

खड़गे ने कहा- आरएसएस के नेताओं ने संविधान का विरोध किया था क्योंकि ये मनुस्मृति पर आधारित नहीं था

खड़गे ने कहा कि आरएसएस के नेताओं ने संविधान का विरोध किया था क्योंकि ये मनुस्मृति पर आधारित नहीं था। ऑर्गेनाइजर ने इसे लेकर संपादकीय भी लिखा था। न तो इन्होंने संविधान को स्वीकार किया और ना ही तिरंगा झंडे को माना और इसी वजह से 26 जनवरी 2002 को कोर्ट के आदेश पर संघ मुख्यालय पर तिरंगा मजबूरी में फहराना पड़ा। हमारा संविधान हर व्यक्ति को शक्तिशाली बनाता है। भेदभाव की गुंजाइश नहीं है लेकिन संविधान पर खतरा बना हुआ है। इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए सहेजकर रखने के लिए हमें सतर्क रहना पड़ेगा। इनकी मंशा कब बदलेगी, मालूम नहीं।


16 Dec 2024, 1:08 PM

जो लोग झंडे से, अशोक चक्र से, संविधान से नफरत करते हैं, ये लोग आज हमको पाठ पढ़ा रहे हैं: खड़गे

खड़गे ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आप समाजवाद की बात करते हो। आप पढ़ो इसको। जो लोग झंडे से, अशोक चक्र से, संविधान से नफरत करते हैं, ये लोग आज हमको पाठ पढ़ा रहे हैं। संविधान जब बना, उस वक्त संविधान को जलाने वाले लोग हैं। रामलीला मैदान में नेहरू, बाबासाहब और महात्मा गांधी का पुतला रखकर रामलीला मैदान में ये लोग जलाए जिस दिन संविधान लागू हुआ।

16 Dec 2024, 1:06 PM

ग्लादेश में जो गड़बड़ी चल रही है, कम से कम इन (बीजेपी) लोगों को अपनी आंखें खोलनी चाहिए: खड़गे

राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "...हमारी बहादूर नेता इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर और बांग्लादेश को आजाद कराया... इस देश की शान पूरी दुनिया में फैली... वहां (बांग्लादेश में) जो गड़बड़ी चल रही है, कम से कम इन (बीजेपी) लोगों को अपनी आंखें खोलनी चाहिए और वहां के अल्पसंख्यकों को बचाने की कोशिश करनी चाहिए।”


16 Dec 2024, 1:00 PM

मल्लिकार्जुन खड़गे का बीजेपी पर हमला, कहा- जो लोग राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते हैं, संविधान का अपमान करते हैं

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते हैं, संविधान का अपमान करते हैं। जिस दिन संविधान लागू हुआ उस दिन इन्होंने महात्मा गांधी और भीमराव अंबेडकर का पुतला जलाया, अब वो लोग हमें पाठ पढ़ा रहे हैं।

16 Dec 2024, 12:59 PM

संविधान पर चर्चा के दौरान खड़गे का सरकार पर तंज, कहा- 'तुम खंजर क्यों लहराते हो...'

विपक्ष की ओर से विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने चर्चा की शुरुआत की है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंदिरा गांधी की सरकार के समय बांग्लादेश की आजादी का जिक्र किया और कहा कि एक लाख लोगों को बंदी बनाना आसान काम नहीं। लेकिन आयरन लेडी इंदिरा गांधी ने बता दिया कि हमारे करीब आए तो खैर नहीं। हम तो म्यूनिसिपैलिटी स्कूल में पढ़े हैं, वे जेएनयू में पढ़े हैं। अंग्रेजी भी अच्छी हो सकती है उनकी लेकिन करतूत अच्छी नहीं है। अहमद फराज की शायरी 'तुम खंजर क्यों लहराते हो...' से खड़गे ने सरकार पर तंज किया।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने अहमद फराज़ की नज्म के साथ शुरु की संविधान पर चर्चा। अहमद फराज की वह नज्म यह है -

हम लोग मोहब्बत वाले हैं

तुम ख़ंजर क्यूँ लहराते हो

इस शहर में नग़्मे बहने दो

बस्ती में हमें भी रहने दो

हम पालनहार हैं फूलों के

हम ख़ुश्बू के रखवाले हैं

तुम किस का लहू पीने आए

हम प्यार सिखाने वाले हैं

इस शहर में फिर क्या देखोगे

जब हर्फ़ यहाँ मर जाएगा

जब तेग़ पे लय कट जाएगी

जब शेर सफ़र कर जाएगा

जब क़त्ल हुआ सुर साज़ों का

जब काल पड़ा आवाज़ों का

जब शहर खंडर बन जाएगा

फिर किस पर संग उठाओगे

अपने चेहरे आईनों में

जब देखोगे डर जाओ


16 Dec 2024, 12:37 PM

जीएसटी को लेकर निर्मला सीतारमण की बात पर जयराम रमेश ने कहा कि वह झूठ बोल रही हैं

जीएसटी को लेकर निर्मला सीतारमण की बात पर जयराम रमेश ने कहा कि वह झूठ बोल रही हैं। उन्होंने गुजरात सरकार के विरोध की याद दिलाई।

16 Dec 2024, 12:34 PM

संविधान पर राज्यसभा में चर्चा, सरकार की तरफ से निर्मला सीतारमण ने की शुरुआत

राज्यसभा में संविधान पर चर्चा की शुरुआत हो गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीमारमण ने संविधान पर चर्चा की शुरुआत की है। वित्त मंत्री ने चर्चा की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।


16 Dec 2024, 12:09 PM

उत्तर प्रदेश: संभल में शिव-हनुमान मंदिर के पास स्थित कुएं से तीन मूर्तियां बरामद हुईं 

उत्तर प्रदेश के संभल में शिव-हनुमान मंदिर के पास स्थित कुएं से तीन मूर्तियां बरामद हुईं। 14 दिसंबर को मंदिर को फिर से खोला गया। ऐसा 1978 के बाद पहली बार हुआ है।

16 Dec 2024, 12:02 PM

तबला वादक ज़ाकिर हुसैन के निधन पर रक्षा मंत्री ने दुख व्यक्त किया

दिल्ली: तबला वादक ज़ाकिर हुसैन के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "ज़ाकिर हुसैन ने संगीत के क्षेत्र में देश को गौरव दिलाया और यह बहुत दुखद है कि वह हमारे बीच नहीं रहे... मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।


16 Dec 2024, 11:40 AM

ज़ाकिर हुसैन के निधन पर मनोज कुमार झा ने कहा, "ये उम्र उनके जाने की नहीं थी, हम सब उनको सुनकर बड़े हुए हैं

ज़ाकिर हुसैन के निधन पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "ये उम्र उनके जाने की नहीं थी, हम सब उनको सुनकर बड़े हुए हैं। आपको स्मरण होगा 'वाह ताज वाह' टैग लाइन बन गया था ईश्वर उनके चाहने वाले को संबल दें।"

16 Dec 2024, 11:25 AM

UP: मथुरा छपरा एक्सप्रेस की बोगी के ब्रेक में लगी आग, मचा हड़कंप

यूपी के देवरिया में मथुरा छपरा एक्सप्रेस 22531 के जनरल बोगी के ब्रेक में आग लग गई। आग लगने की वजह से यात्रियों में हड़कंप मच गया और आग पर काबू पा लिया गया है। घटना बैतालपुर स्टेशन से गौरी बाजार स्टेशन के बीच की है।


16 Dec 2024, 10:58 AM

गायक, संगीतकार पंडित संजय मराठे का निधन

 प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक और हारमोनियम वादक पंडित संजय राम मराठे का यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वह 68 वर्ष के थे। उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि कलाकार को दिल का गंभीर दौरा पड़ा था और उन्हें ठाणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार रात उनका निधन हो गया। वह प्रसिद्ध संगीतकार पंडित राम मराठे के सबसे बड़े पुत्र थे। पंडित संजय मराठे अपने पीछे भारतीय शास्त्रीय संगीत और रंगमंच की विरासत छोड़ गए हैं।

16 Dec 2024, 10:45 AM

ज़ाकिर हुसैन के निधन पर समाजवादी पार्टी सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, "...ये दुखद घटना है उनके परिवार के प्रति पूरी संवेदना है

ज़ाकिर हुसैन के निधन पर समाजवादी पार्टी सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, "...ये दुखद घटना है उनके परिवार के प्रति पूरी संवेदना है। एक बड़े कलाकार के जाने से एक शून्य पैदा हो जाता है। इस तरह के कलाकार रोज नहीं पैदा होते हैं..."


16 Dec 2024, 10:22 AM

लोकसभा में कल पेश हो सकता है एक देश एक चुनाव बिल

खबरों के मुताबिक, कल लोकसभा में एक देश एक चुनाव को लेकर 129वां संविधान संशोधन बिल पेश हो सकता है। विस्तृत चर्चा और सहमति बनाने के लिए बिल को जेपीसी में भेजा जाएगा। कल ही जेपीसी का गठन हो जाएगा, जिसमें बीजेपी कांग्रेस समेत तमाम दलों के सदस्यों के नाम का ऐलान भी होगा।

16 Dec 2024, 10:10 AM

राज्यसभा में आज संविधान को लेकर चर्चा होने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "संविधान के सभी सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।

राज्यसभा में आज संविधान को लेकर चर्चा होने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "संविधान के सभी सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने जो सपना देखा था उसे पंडित जवाहरलाल नेहरू ने साकार किया था तभी संविधान आया... जिस तरह से संवैधानिक पदों का दुरुपयोग हो रहा है, जिस तरह से संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है, जिस तरह से दलितों, पिछड़ों पर अत्याचार हो रहा है, उन्हें संविधान द्वारा दिए गए अधिकार नहीं मिल रहे हैं। ये सभी मुद्दे होंगे, हर मुद्दे पर चर्चा होगी...''


16 Dec 2024, 9:45 AM

तापमान में गिरावट के कारण श्रीनगर में शीतलहर जारी है

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): तापमान में गिरावट के कारण श्रीनगर में शीतलहर जारी है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।

16 Dec 2024, 9:01 AM

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना आज सुबह डोंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास हुई। एक ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही एसयूवी को टक्कर मार दी, जिससे 6 लोगों


16 Dec 2024, 9:01 AM

लखनऊ (यूपी): यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र शुरू होने के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था की गई।

16 Dec 2024, 8:12 AM

ड्रोन वीडियो पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर से है, जहां किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।


16 Dec 2024, 7:41 AM

पहाड़ों के बाद अब मैदान में भी ठंड का कहर, दिल्ली, पंजाब-हरियाणा, यूपी समेत इन राज्यों में बढ़ी ठंड

दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा और यहां तक ओडिशा में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। यहां के ओडिशा के मयूरभंज जिले के रामतिर्थ में न्यूनतम तापमान माइनस 10 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत में अगले पांच दिन और मध्य भारत में अगले तीन दिनों तक शीतलहर जारी रहने का अलर्ट जारी किया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia