बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत ढही, मलबे में दबकर दो लोगों की मौत, कुछ लोग फंसे
राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई। इस हादसे में दो लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई है। वहीं तीन लोगों के अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका है। मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है।

अमेरिका में भीषण तूफान के कारण 21 लोगों की मौत
अमेरिका के समूचे मध्य-पश्चिम भाग में तूफान के कारण कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है। इनमें दक्षिण-पूर्वी केंटुकी में आए बवंडर के कारण मारे गए नौ लोग भी शामिल हैं। केंटुकी के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार देर रात लॉरेल काउंटी में आए बवंडर के कारण कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लॉरेल काउंटी के शेरिफ जॉन रूट के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा, ‘‘जीवित बचे लोगों की तलाश के लिए प्रभावित क्षेत्र में तलाश अभियान जारी है।’’
इस बीच, मिसौरी में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई तथा अधिकारी घर-घर जाकर फंसे या घायल हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं। मिसौरी में कम से कम एक बवंडर सहित कई तूफान आए। ये तूफान शुक्रवार को आई भीषण मौसम प्रणाली का हिस्सा थे जिसके कारण विस्कॉन्सिन में बवंडर आया, ग्रेट लेक्स क्षेत्र में लाखों उपभोक्ताओं को बिजली के बिना रहना पड़ा तथा टेक्सास में भीषण गर्म हवाएं चलीं। शुक्रवार अपराह्न आए तूफान के कारण इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, पेड़ एवं बिजली के खंभे गिर गए। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। सेंट लुई की मेयर कैरा स्पेंसर ने कहा कि 5,000 से अधिक मकान इससे प्रभावित हुए हैं।
संभल हिंसा: 50 आरोपियों पर मुकदमा चलेगा, अदालत ने आरोप मुक्त करने की याचिका खारिज की
संभल जिले की एक स्थानीय अदालत ने पिछले साल 24 नवंबर को भड़की हिंसा में शामिल होने के आरोपी 50 लोगों के खिलाफ शनिवार को आरोप तय किए। एक शासकीय अधिवक्ता ने यह जानकारी दी। शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि कई आरोपियों की ओर से दाखिल आरोप मुक्त करने की याचिका खारिज किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया।
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (एडीजीसी) हरिओम प्रकाश सैनी ने बताया कि मामले में बचाव पक्ष के पांच वकीलों ने अपर जिला सत्र न्यायाधीश (अनुसूचित जाति/जनजाति) रागिनी सिंह की अदालत में आरोप मुक्त करने का अनुरोध करते हुए याचिका दायर की थी।
सैनी ने कहा, ‘‘बचाव पक्ष ने दलील दी कि उनके मुवक्किलों का नाम मूल रिपोर्ट में नहीं था और उन्हें पुलिस ने बिना किसी विश्वसनीय सबूत के गलत तरीके से हिरासत में लिया था। हालांकि, हमने (सैनी) इन दावों का खंडन करते हुए कहा कि वीडियो फुटेज और अन्य दस्तावेजी सबूतों सहित गहन जांच से घटना में सभी 50 आरोपियों की संलिप्तता की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने अदालत में मजबूत सबूत पेश किए, जिसमें दृश्य और केस फाइलें शामिल हैं, जो आरोपियों की स्पष्ट पहचान करते हैं।’’ मामले में आरोप पत्र 21 फरवरी को दाखिल किया गया था। आरोपियों पर अब गंभीर आरोप हैं, जिनमें पुलिसकर्मियों की हत्या का प्रयास, दंगा, आगजनी, पथराव और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना शामिल है।
सैनी ने कहा, ‘‘अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपमुक्ति के अनुरोध वाले आवेदनों को खारिज कर दिया और आधिकारिक तौर पर सभी 50 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब मुकदमा आगे बढ़ेगा, अगली सुनवाई 26 मई को होगी। इस दौरान अभियोजन पक्ष अपने साक्ष्य पेश करना शुरू करेगा।’’
संभल कोतवाली थाना में उक्त मामला 24 नवंबर की हिंसा के बाद दर्ज किया गया था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।
दिल्लीः पहाड़गंज इलाके में निर्माणाधीन इमारत ढहने की जगह पर एनडीआरएफ और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची
केरल सतर्कता विभाग ने भ्रष्टाचार के मामले में ईडी अधिकारी पर मामला दर्ज किया
केरल सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज किया है। ब्यूरो के सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी की कोच्चि इकाई से संबद्ध अधिकारी को एक व्यवसायी की शिकायत के आधार पर दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में प्रथम आरोपी के रूप में नामित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट सहित तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इन लोगों ने कारोबारी को ईडी के मामले में आरोपी नहीं बनाने के लिए उससे दो करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (वीएसीबी) द्वारा अदालत के समक्ष प्रस्तुत हिरासत रिपोर्ट के अनुसार, ईडी अधिकारी इस मामले में मुख्य आरोपी है। वीएसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अन्य आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया, जबकि कोच्चि स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत ढही, मलबे में दबकर दो लोगों की मौत, कुछ लोग फंसे
राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई। इस हादसे में दो लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई है। वहीं तीन लोगों के अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका है। मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है।
भारत और अफगानिस्तान के बीच फिर शुरू हुआ व्यापार
भारत और अफगानिस्तान के बीच व्यापार फिर शुरू हो गया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच व्यापार पूरी तरह ठप हो गया था, लेकिन शुक्रवार से अटारी-वाघा सीमा के रास्ते व्यापारिक गतिविधियां फिर से शुरू हो गई हैं। अटारी-वाघा सीमा के रास्ते व्यापारिक गतिविधियां शुरू होने से उन व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है, जिनके लिए यह मार्ग सूखे मेवों और जड़ी-बूटियों के आयात का प्रमुख जरिया है।
दरअसल, पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण अटारी-वाघा सीमा को बंद कर दिया गया था। इस दौरान पाकिस्तान की तरफ वाघा सरहद पर लगभग 50 ट्रक फंस गए थे, जो अफगानिस्तान से सूखे मेवे और जड़ी-बूटियां लेकर भारत की ओर आ रहे थे। इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट (आईसीपी) अटारी और कस्टम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार को आने वाले ट्रक वही थे जो तनाव के कारण पाकिस्तानी सीमा में रुके हुए थे। शुक्रवार को इनमें से छह ट्रकों को अटारी चेकपोस्ट के रास्ते भारत में प्रवेश की अनुमति दी गई। वहीं, शनिवार को भी 10 से ज्यादा भारतीय ट्रक इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट अटारी में दाखिल हुए, जो लोड होकर फिर से देश के अलग-अलग राज्यों में रवाना होंगे।
भारत और अफगानिस्तान के बीच व्यापारिक रिश्ते शुरू होने से व्यापारियों में खुशी है। भारत और अफगानिस्तान के बीच व्यापार का यह मार्ग बेहद महत्वपूर्ण है। अटारी-वाघा सीमा भारत और तालिबान शासित अफगानिस्तान के बीच एकमात्र स्वीकृत व्यापारिक भूमि मार्ग है। भारत अफगानिस्तान से मुख्य रूप से सूखे मेवे और जड़ी-बूटियां आयात करता है, जो अधिकतर कंधार और काबुल से आते हैं। इस मार्ग के बंद होने से न केवल व्यापारियों को आर्थिक नुकसान हुआ, बल्कि बाजार में इन सामानों की उपलब्धता पर भी असर पड़ा।
मोदी सरकार ने सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में ही पाकिस्तान को सूचित किया, यह अपराध है: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत के समय ही पाकिस्तान को इस बारे में सूचित कर दिया, जो एक अपराध है। उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर के एक बयान का वीडियो ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और दावा किया कि सरकार ने यह स्वीकारा कि उसने हवाई हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित कर दिया था। राहुल ने सवाल किया, ‘‘इसे किसने अधिकृत किया? परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खोए?’’
जयशंकर को इस वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘ऑपरेशन की शुरुआत में हमने पाकिस्तान को एक संदेश भेजा था, जिसमें कहा गया था कि हम आतंकवाद के ढांचे पर हमला कर रहे हैं और हम सेना पर हमला नहीं कर रहे हैं। इसलिए (पाकिस्तानी) सेना के पास कुछ नहीं करने और इस प्रक्रिया में हस्तक्षेप न करने का विकल्प है। उन्होंने अच्छी सलाह नहीं लेने का फैसला किया।’’ हालांकि जयशंकर के इस वीडियो पर विवाद खड़ा होने पर पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) ने इन दावों को खारिज किया है कि जयशंकर ने कहा था कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पहले पाकिस्तान को सूचित किया था।
पहलगाम हमला करने वाले आतंकी नहीं पकड़ने जाने पर जनता के मन में सवालः अशोक गहलोत
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि पहलगाम हमले के लगभग एक महीने बाद भी हमलावर आतंकी पकड़े नहीं जाने से जनता के मन में सवाल हैं। गहलोत ने 'एक्स' पर लिखा, ''पहलगाम हमले को अब लगभग एक महीना होने जा रहा है परन्तु देशवासियों के मन में अब भी दो सवाल हैं।''
कांग्रेस के नेता के अनुसार पहला सवाल,''अभी तक हमला करने वाले आतंकवादी क्यों नहीं पकड़े गए? क्या संघर्षविराम की शर्तों में पाकिस्तान से आतंकियों को भारत को सौंपने की शर्त नहीं रखी गई?'' वहीं दूसरा सवाल,'' जब सरकार ने माना कि पहलगाम में चूक के कारण आतंकी हमला हुआ तो अभी तक चूक के लिए जिम्मेदार किन-किन लोगों पर क्या-क्या कार्रवाई हुई?''
अशोक गहलोत ने सवाल किया, ''पांच साल बीत जाने के बाद भी आज तक देश को नहीं पता कि पुलवामा आतंकी हमले की चूक के जिम्मेदार लोगों पर क्या कार्रवाई हुई और सैकड़ों किलोग्राम आरडीएक्स वहां तक कैसे पहुंचा था।
इजराइल की सेना ने गाजा में एक नया अभियान शुरू किया, कहा- हमास पर बंधकों को रिहाई का दबाव बनाना मकसद
इजराइल ने कहा है कि उसकी सेना ने हमास पर बंधकों को रिहा करने का दबाव बनाने के लिए गाजा में एक नया अभियान शुरू किया है।
दिल्ली में तेज हवाओं और बारिश के कारण रैपिड रेल मेट्रो अशोक नगर स्टेशन का शेड क्षतिग्रस्त हो गया
नोएडा के डीएम चौक पर तेज हवा के साथ हुई भारी बारिश के कारण ट्रैफिक लाइट का खंभा गिर गया
दिल्ली से सटे नोएडा में आंधी-बारिश से कई जगह पेड़ और खंभे गिरे
NIA ने दो आतंकी को किया गिरफ्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने महाराष्ट्र के पुणे में आईईडी बनाने और परीक्षण से जुड़े 2023 के मामले में प्रतिबंधित आईएसआईएस आतंकी संगठन के स्लीपर मॉड्यूल के सदस्यों के रूप में पहचाने गए दो भगोड़ों को गिरफ्तार किया है। अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान के रूप में पहचाने गए दो लोगों को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टी2 पर आव्रजन ब्यूरो ने उस समय रोका जब वे इंडोनेशिया के जकार्ता से भारत लौटने की कोशिश कर रहे थे, जहां वे छिपे हुए थे। इसके बाद एनआईए की टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया और गिरफ्तार कर लिया
दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश
दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई है, झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का बयान
सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई और ऑपरेशन सिंदूर को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "केंद्र सरकार ने यह मुहीम शुरू की है, भारत को लेकर पाकिस्तान जो बेबुनियाद नैरेटिव पेश करता है, उसे खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने यह पहल की है।
भारत का हमेशा से यही रुख रहा है कि हम आतंकवाद के खिलाफ हैं, हम हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ रहे हैं- ओवैसी
सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई और OperationSindoor को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "पहलगाम की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद हमारी सरकार ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया... पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा हमारे देश में आतंकी घटनाएं हुई हैं, उसे देखते हुए यह बहुत जरूरी है कि हम दूसरे देशों के सामने भारत का पक्ष रखें... भारत का हमेशा से यही रुख रहा है कि हम आतंकवाद के खिलाफ हैं, हम हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ रहे हैं। मैं इस जिम्मेदारी को निभाने की पूरी कोशिश करूंगा। जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे, तब भी एक प्रतिनिधिमंडल गया था, 2008 में भी एक प्रतिनिधिमंडल गया था... लोगों ने हमें सिर्फ अपने निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए नहीं चुना है, हमें अपने देश का भी प्रतिनिधित्व करना है... भारत के सभी लोग आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं।
जम्मू-कश्मीरः हमले के पीड़ितों को पुनर्वासित करेंगे- उपराज्यपाल मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, “यहां के लोगों से बातचीत करके उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया है। प्रशासन के अपने साथियों का मैं बहुत आभारी हूं, जो बहुत कठिन परिस्थिति में भी हर समय डटे रहे और आवाम को कोई कठिनाई ना हो, इसका उन्होंने भरपूर प्रयास किया। हमने आकलन कर लिया है जिसके आधार पर जो अविलंब सहायता दी जा सकती थी वह दे दी गई है… हालांकि मुझे लगता है कि यह सहायता अब पर्याप्त नहीं है। जो क्षति हुई है उसकी एक व्यापक योजना बनाई जाएगी और उस आधार पर भारत सरकार से अनुरोध करके लोगों को पुनर्वासित किया जाएगा।
केदारनाथ में बड़ा हादसा होने से बचा, एयर एम्बुलेंस में तकनीकी खराबी आने से इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी
मुंबई एयरपोर्ट से 2 संदिग्ध आतंकी किए गिरफ्तार, लंबे समय से फरार चल रहे थे
NIA ने मुंबई एयरपोर्ट से अब्दुल्ला फैयाज शेख और ताल्हा खान नाम के 2 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये आतंकी ISIS के स्लीपर मॉड्यूल थे, जो लंबे समय से फरार थे।
'मोदी सरकार ने देश के साथ गद्दारी की', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने केंद्र की सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार ने देश के साथ गद्दारी की। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले उन्होंने पाकिस्तान को सूचना दी थी कि हम आतंकवादी ठिकानों पर हमला करने जा रहे हैं। आपने इतने संवेदनशील ऑपरेशन के शुरू होने से पहले ही आतंकवादी के पनाहगाह देश पाकिस्तान को सचेत कर दिया। यह भारत माता और सेना के साथ गद्दारी है।
ऑपरेशन सिंदूर और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई के संदर्भ में, सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों सहित प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले हैं
ऑपरेशन सिंदूर और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई के संदर्भ में, सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस महीने के अंत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों सहित प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले हैं। निम्नलिखित संसद सदस्य सात प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व करेंगे:
1) शशि थरूर, कांग्रेस
2) रविशंकर प्रसाद, भाजपा
3) संजय कुमार झा, जेडीयू
4) बैजयंत पांडा, भाजपा
5) कनिमोझी करुणानिधि, डीएमके
6) सुप्रिया सुले, एनसीपी
7) श्रीकांत एकनाथ शिंदे, शिवसेना
महाराष्ट्र: शिरपुर जैन बस स्टैंड इलाके में कई दुकानों में आग लग गई। दमकल गाड़ियां मौके पर हैं। विस्तृत जानकारी का इंतज़ार है
राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने मध्य कश्मीर और उत्तरी कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की
चेनाब नदी पर बने रियासी के सलाल बांध के ताज़ा दृश्य। बांध का एक गेट खुला हुआ दिख रहा है
चेनाब नदी पर रामबन के बगलिहार जलविद्युत परियोजना बांध के नवीनतम दृश्य, जहां बांध के सभी द्वार बंद हैं
महाराष्ट्र- मुंबई के कुछ हिस्सों में बारिश
राजस्थान: भारत के साथ हालिया तनाव के बीच तुर्की द्वारा पाकिस्तान को समर्थन दिए जाने के बाद अजमेर के सेब व्यापारियों ने तुर्की के सेबों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है
J-K: कुलगाम में सेना का सर्च ऑपरेशन, आतंकियों के छिपे होने की है खबर
सेना ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डर वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया है। यह कार्रवाई इलाके में कुछ आतंकवादियों की गतिविधि की जानकारी मिलने के बाद की गई है।
दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी- मौसम विभाग
दिल्ली में मई के महीने में मौसम ने करवट ली है, आज राजधानी में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आज से फिर शुरू होगा IPL, 3 जून को खेला जाएगा फाइनल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद कर दिया गया था स्थगित
आज से फिर से आई शुरू हो जाएगा, 3 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद कर दिया गया था स्थगित।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia