बड़ी खबर LIVE: अब भारत के अवैध प्रवासियों को कोस्टा रिका भेजेगा अमेरिका, देश भेजने से पहले वहीं रखा जाएगा
अमेरिका अब भारत के अवैध प्रवासियों को कोस्टा रिका भेजेगा। मध्य अमेरिकी देश कोस्टा रिका ने अमेरिका से निर्वासित अवैध भारतीय प्रवासियों को स्वीकार करने पर सहमति व्यक्त की है। उन्हें कोस्टा रिका भेजने के बाद एक डिटेंशन सेंटर में रखा जाएगा, जहां से देश भेजा जाएगा।

उत्तराखंडः UCC में 'लिव-इन' के प्रावधान के खिलाफ 20 फरवरी को विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस
उत्तराखंड में लागू की गयी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) में 'लिव-इन' संबंध के प्रावधान के विरोध में कांग्रेस पार्टी 20 फरवरी को राज्य विधानसभा का घेराव करेगी। कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष करन माहरा ने मंगलवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर आम जनता की राय एकत्र करेगी और उसे एक ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजेगी।
माहरा ने कहा कि यूसीसी में 'लिव-इन' संबंध का प्रावधान उत्तराखंड की गरिमा तथा संस्कृति के खिलाफ है और कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को चेतावनी देने के लिए पार्टी इसके खिलाफ 20 फरवरी को राज्य विधानसभा का घेराव करेगी।
ओडिशा सरकार ने KIIT में नेपाली छात्रा की मौत की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए
ओडिशा सरकार ने राजधानी भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) के छात्रावास परिसर में एक नेपाली छात्र की मौत और संस्थान द्वारा की गई कार्रवाई की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय तथ्य अन्वेषण समिति का गठन किया है। राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि केआईआईटी विश्वविद्यालय से संबंधित हाल की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया है और सुरक्षा गार्डों की गिरफ्तारी तथा दोषी अधिकारियों को निलंबित करने के लिए कदम उठाए हैं। संस्था को नोटिस जारी कर दिया गया है और समिति के निष्कर्षों के आधार पर उचित कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, समिति की अध्यक्षता गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) करेंगे, जिसमें महिला एवं बाल विकास और उच्च शिक्षा विभाग के सदस्य शामिल होंगे। समिति में अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह सत्यव्रत साहू, प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास सुभा शर्मा और सचिव उच्च शिक्षा अरविंद अग्रवाल शामिल हैं। इसके अलावा, सरकार ने कहा कि निजी व्यक्तियों द्वारा छात्रों के खिलाफ बल प्रयोग सहित दुर्व्यवहार की रिपोर्टों की जांच की जा रही है और जिम्मेदार लोगों को कानून के अनुसार जवाबदेह ठहराया जाएगा।
राज्य सरकार हर छात्र की सुरक्षा, सम्मान और भलाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी कि न्याय शीघ्र और निष्पक्ष रूप से मिले। केआईआईटी के हॉस्टल में एक नेपाली छात्रा का शव मिलने से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मृतक छात्रा की पहचान 20 वर्षीय प्रकृति लामसाल के रूप में हुई है, जो बी-टेक थर्ड ईयर की छात्रा थी। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि छात्रा ने आत्महत्या की है, हालांकि इस बारे में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, कॉलेज के अन्य अंतर्राष्ट्रीय छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
भारत के अवैध प्रवासियों को कोस्टा रिका भेजेगा अमेरिका
मध्य अमेरिकी देश कोस्टा रिका ने अमेरिका से निर्वासित अवैध भारतीय प्रवासियों को स्वीकार करने पर सहमति व्यक्त की है। उन्हें कोस्टा रिका भेजने के बाद उनके भविष्य पर निर्णय लिया जाएगा। कोस्टा रिका के राष्ट्रपति रोड्रिगो चावेस रॉबल्स के कार्यालय ने घोषणा की है कि अमेरिका के वित्त पोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को निर्वासन शुरू होगा और प्रवासियों को पनामा की सीमा के पास एक अस्थायी केंद्र में हिरासत में रखा जाएगा। कोस्टा रिका या अमेरिका ने यह नहीं बताया है कि कोस्टा रिका में हिरासत में लिए जाने के बाद प्रवासियों का क्या होगा। यह सौदा अमेरिका को निर्वासित किए जाने की प्रतीक्षा कर रहे प्रवासियों के लिए देश के अंदर बड़े पैमाने पर हिरासत केंद्र स्थापित करने और नकारात्मक दृष्टिकोण से बचने में मदद करेगा।
राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा, "कोस्टा रिका सरकार ने 200 अवैध प्रवासियों को उनके देश वापस भेजने में अमेरिका के साथ सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की है।" उन्होंने कहा कि निर्वासित लोगों में भारत और मध्य एशिया के लोग शामिल होंगे। भारत ने अमेरिका स कम से कम 18 हजार अवैध प्रवासियों को वापस लेने पर सहमति व्यक्त की है और वाशिंगटन ने उन्हें सीधे भारत वापस भेजना शुरू कर दिया है। सोमवार को 112 अवैध प्रवासियों को लेकर तीसरा विमान पंजाब के अमृतसर में उतरा।
कोस्टा रिका के साथ यह व्यवस्था, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अवैध प्रवास पर कार्रवाई के साथ सहयोग करने के लिए विदेश मंत्री मार्को रुबियो की यात्रा के बाद की गई। इसी तरह के सौदों के तहत, अल साल्वाडोर, पनामा और ग्वाटेमाला भी निर्वासित प्रवासियों को अपने देश में रख रहे हैं। पिछले सप्ताह पाकिस्तान, अफगानिस्तान और चीन से अवैध प्रवासियों को पनामा भेजा गया था। ट्रंप प्रशासन ने ग्वांतानामो बे में भी एक हिरासत केंद्र स्थापित किया है। यहां अमेरिका पर 9/11 के अल-कायदा हमले में शामिल आतंकवादियों को रखा गया है।
वकीलों ने एकता कपूर से पद्मश्री सम्मान वापस लेने का राष्ट्रपति से आग्रह किया
वकीलों ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को पत्र लिखकर फिल्म व टीवी निर्माता एकता कपूर द्वारा ‘‘अनुचित’’ और ‘‘अश्लील सामग्री’’ का निर्माण किये जाने का दावा करते हुए उनसे पद्मश्री सम्मान वापस लेने का आग्रह किया है। देशभर के 108 वकीलों द्वारा लिखे गए पत्र में दावा किया गया है कि कपूर की ‘वेब सीरीज’ ने नैतिक मूल्यों को काफी नुकसान पहुंचाया है व भारतीय रिश्तों की पवित्रता को धूमिल करते हुए सांस्कृतिक परंपराओं का अनादर किया है।
इसमें दावा किया गया है कि देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने अपने-अपने (कार्य) क्षेत्रों में असाधारण योगदान दिया है और समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। उन्होंने कहा कि कपूर को यह सम्मान देना ‘‘अनजाने में ऐसी सामग्री के निर्माण की वैधता प्रदान करना और उसका समर्थन करता है जो न केवल नैतिक रूप से निंदनीय है बल्कि समाज के लिए भी हानिकारक है’’।
नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ पर आरपीएफ की जांच रिपोर्ट की खबर गलत और भ्रामक: रेल मंत्रालय
रेल मंत्रालय ने मंगलवार को उन मीडिया खबरों को ‘‘गलत और भ्रामक’’ बताते हुए खारिज कर दिया, जिनमें रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की जांच का हवाला देते हुए बताया गया कि 15 फरवरी को नयी दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ की वजह ‘‘ट्रेन का प्लेटफॉर्म आखिरी समय में बदलने की उदघोषणा’’ थी। मंत्रालय ने कहा कि आरपीएफ ने घटना की कोई जांच नहीं की है, बल्कि उत्तरी रेलवे द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा जांच की जा रही है।
मंगलवार को एक बयान में मंत्रालय ने कहा कि कुछ मीडिया खबरों में दावा किया गया कि आरपीएफ ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की ‘‘जांच’’ की है और कहा कि ट्रेन का प्लेटफॉर्म आखिरी समय में बदलने की उदघोषणा के कारण भगदड़ हुई। मंत्रालय ने कहा कि ये खबर ‘‘गलत और भ्रामक’’ हैं। साथ ही उसने कहा कि जांच उत्तर रेलवे द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति द्वारा की जा रही है।
इसने कहा, ‘‘समिति द्वारा 100 से अधिक लोगों से बयान लिये जा रहे हैं। सभी बयान दर्ज करने के बाद समिति घटनाओं की कड़ियों को जोड़ने सवाल-जवाब सहित गहन जांच करेगी।’’ उसने कहा, ‘‘समिति द्वारा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।’’
नेपाली छात्रा के लिए न्याय की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने KIITS परिसर के बाहर लगे गमलों को तोड़ा
भुवनेश्वर में केआईआईटी (कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी) में आत्महत्या करने वाली नेपाली छात्रा के लिए न्याय की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने परिसर के बाहर गमलों में लगे पौधों और उसके साइनबोर्ड को तोड़ दिया।
KIITS विश्वविद्यालय के छात्रों ने नेपाली छात्रा के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कैंडल मार्च निकाला
भुवनेश्वर में केआईआईटी विश्वविद्यालय के छात्रों ने नेपाली छात्रा के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कैंडल मार्च निकाला, जिसने विश्वविद्यालय के तीसरे वर्ष के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र द्वारा कथित रूप से परेशान किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली थी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कतर के अमीर का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया और उनके सम्मान में भोज का आयोजन किया
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनके परिवार ने पीएम मोदी से मुलाकात की
कांग्रेस महासचिवों और प्रभारियों की बुधवार को अहम बैठक, संगठन की मजबूती पर होगा जोर
कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय संगठन में बदलाव के बाद बुधवार को अपने महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की बैठक बुलाई है जिसमें संगठन को मजबूत बनाने पर मुख्य रूप से जोर दिया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में सभी राज्यों में संगठन को मजबूत करने के साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा संभव है।
माना जा रहा है कि इस बैठक में पिछले कुछ महीनों के विधानसभा चुनावों खासकर दिल्ली में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर भी विचार विमर्श किया जा सकता है। कांग्रेस ने एक के बाद एक कई विधानसभा चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बीते शुक्रवार को अपने राष्ट्रीय संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए दो नए महासचिव और नौ प्रदेश प्रभारी नियुक्त किए थे।
पार्टी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्यसभा सदस्य सैयद नासिर हुसैन को महासचिव तथा रजनी पाटिल, बीके हरिप्रसाद और मीनाक्षी नटराजन समेत नौ नेताओं को विभिन्न प्रदेशों का प्रभारी नियुक्त किया था।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन नेताओं को नई जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही राजीव शुक्ला, मोहन प्रकाश, देवेंद्र यादव, अजय कुमार, दीपक बाबरिया और भारत सिंह सोलंकी को प्रदेश प्रभारी के दायित्व से मुक्त किया था। पार्टी ने हरियाणा, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र और दिल्ली के विधानसभा चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद संगठन में यह बदलाव किया।
प्रयागराज महाकुंभ मेला की अवधि नहीं बढ़ेगी, डीएम ने सोशल मीडिया पर चल रही खबरों का खंडन किया
प्रयागराज के जिलाधिकारी (डीएम) रवींद्र मांदड़ ने भारी भीड़ के कारण महाकुंभ मेले के विस्तार के संबंध में सोशल मीडिया पर प्रसारित अफवाहों का मंगलवार को स्पष्ट रूप से खंडन किया। मांदड़ ने कहा, “महाकुंभ मेले का जो कार्यक्रम जारी होता है, वह मुहूर्त के हिसाब से जारी होता है और पहले से तय होता है। 26 फरवरी को निर्धारित तिथि पर ही महाकुंभ का समापन होगा और तब तक जो भी श्रद्धालु आ रहे हैं, उन सभी के सुगम आवागमन को सुनिश्चित किया जा रहा है।” उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील है कि वह किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें, क्योंकि शासन और प्रशासन की तरफ से मेले की अवधि बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।
बरेली में बस-कार की टक्कर में दो कव्वाली कलाकारों की मौत, छह घायल
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के नवाबगंज क्षेत्र में बरेली-पीलीभीत राजमार्ग पर रोडवेज बस और कार के बीच टक्कर में दो कव्वाली कलाकारों की मौत हो गई और कम से कम छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्ष मोदी ने बताया कि कव्वाल अरशद कामली और उनके परिवार के सदस्य अपने घर गहलुइया (पीलीभीत) जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी नवाबगंज थाना क्षेत्र में बिशनपुर और गरगैया गांवों के पास बरेली-पीलीभीत राजमार्ग पर टनकपुर डिपो की रोडवेज बस से टकरा गई। उनके मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मोदी ने बताया, “कार में सवार सभी सात यात्रियों को गंभीर चोटें आईं। नवाबगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर डॉक्टरों ने अरशद कामली के पिता शमीम बेग (60) और ढोलक वादक मोहम्मद अकरम (45) को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों को गंभीर हालत के चलते बरेली जिला अस्पताल रेफर किया गया है।” उन्होंने बताया कि हादसे में रोडवेज बस का चालक शंकर भट्ट भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मोदी ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
UPSC ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी तक बढ़ाई
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इस साल की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी तक बढ़ा दी है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों के चयन के वास्ते यूपीएससी की ओर से हर साल तीन चरणों (प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार) में आयोजित की जाने वाली परीक्षा के पहले चरण के लिए आवेदन की समय सीमा दूसरी बार बढ़ाई गई है।
आयोग की ओर से अपनी वेबसाइट पर डाले गए एक नोटिस के मुताबिक, सिविल सेवा (प्रारंभिक)-2025 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक)-2025 परीक्षा के लिए आवेदन दाखिल करने की "अंतिम तिथि 21.02.2025 (शाम छह बजे) तक बढ़ा दी गई है।" नोटिस के अनुसार, आवेदकों के लिए "22.02.2025 से 28.02.2025 तक" एक सुधार विंडो भी खुली रहेगी। हालांकि, इस फैसले के पीछे कोई वजह नहीं बताई गई है। नोटिस में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को वेबसाइट यूपीएससीऑनलाइन डॉट गव डॉट इन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
अखिलेश ने महाकुंभ से लाभ वाले योगी के बयान पर साधा निशाना, कहा- ऐसे आयोजन मुनाफ़े के लिए नहीं होते
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, "क्या यूपी सरकार महाकुंभ के ज़रिए 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का अपना सपना पूरा करना चाहती है? ऐसे आयोजन मुनाफ़े के लिए नहीं, बल्कि लोगों की सेवा के लिए होते हैं। सरकार का काम तीर्थयात्रियों की सेवा करना है, जिसमें वे विफल रही हैं... इतनी बड़ी कुव्यवस्था कहीं और नहीं देखी जा सकती... अगर सरकार ने 3 साल पहले या जब सरकार ने अपना कार्यकाल शुरू किया था, तब काम किया होता, तो नदी के पानी को लेकर एनजीटी की रिपोर्ट ऐसी नहीं होती और लोगों को ऐसे गंदे पानी में डुबकी नहीं लगानी पड़ती।" नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर अखिलेश ने कहा, "यह सब सरकार के कुप्रबंधन की वजह से हुआ। अगर उन्होंने अच्छी तैयारी की होती, तो ट्रैफ़िक जाम से बचा जा सकता था, उन्हें रेलवे स्टेशन बंद नहीं करने पड़ते और न ही स्टेशन पर इतने लोगों की जान जाती।"
अखिलेश यादव ने महाकुंभ की अवधि बढ़ाने की मांग की
महाकुंभ मेला पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "बीजेपी इस आयोजन में मुनाफे के बारे में कैसे सोच सकती है? वे किस तरीके से अर्थव्यवस्था को लाभ पहुंचाएंगे? 70 करोड़ लोग पहले ही पवित्र डुबकी लगा चुके हैं और सरकार अभी भी कम आंकड़े बता रही है क्योंकि वे प्रबंधन अध्ययन से बचना चाहते हैं। सरकार को महाकुंभ की अवधि बढ़ानी चाहिए, ताकि जो लोग नहीं आ पाए उन्हें मौका मिल सके।"
आंध्र प्रदेश सरकार ने रमजान के दौरान मुस्लिम कर्मचारियों को एक घंटा पहले छुट्टी की अनुमति दी
आंध्र प्रदेश सरकार ने इस्लाम को मानने वाले शिक्षकों और अनुबंध, आउटसोर्सिंग आधार पर नियुक्त व्यक्तियों और ग्राम/वार्ड सचिवालयों सहित सभी कर्मचारियों को 2 मार्च से 30 मार्च तक पवित्र रमजान महीने के दौरान सभी कार्य दिवसों में बंद होने के समय से एक घंटे पहले अपने कार्यालयों/स्कूलों से निकलने की अनुमति दी है ताकि वे आवश्यक अनुष्ठान कर सकें।
ओडिशा के संस्थान में नेपाली छात्रा की आत्महत्या क खिलाफ काठमांडू में छात्रों ने किया प्रदर्शन
भारत के ओडिशा में कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) में एक नेपाली छात्र की मौत पर काठमांडू में विभिन्न छात्र संगठनों के तत्वावधान में नेपाल के छात्रों ने आज विरोध प्रदर्शन किया।
वहीं मामले में आरोपी छात्र अदविक श्रीवास्तव को 17 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ओडिशा सरकार ने एक उच्च स्तरीय तथ्य खोज समिति का गठन किया है। दो सुरक्षा कर्मचारियों को तत्काल बर्खास्त कर दिया गया, और दो वरिष्ठ छात्रावास अधिकारियों और अंतर्राष्ट्रीय संबंध कार्यालय के एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया।
अभिभाषण में महाकुंभ को भव्य और दिव्य व्यवस्था बताना जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं का अपमान: अखिलेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण की आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा कि महाकुंभ में घोर अव्यवस्था को ‘दिव्य भव्य व्यवस्था’ का नाम देकर उन तमाम श्रद्धालुओं का अपमान किया गया है जिनकी जानें सरकारी ‘कुव्यवस्था’ ने ले ली हैं।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को बजट सत्र के पहले दिन विधानमंडल के दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, ''मेरी सरकार को इस वर्ष दिव्य एवं भव्य महाकुंभ आयोजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। महाकुंभ-2025 में स्वच्छता, सुरक्षा तथा सुव्यवस्था के नये मानक गढ़े हैं। महाकुंभ में आस्था एवं आधुनिकता का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है।''
सपा मुख्यालय से मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, यादव ने राज्य विधान मंडल में राज्यपाल के अभिभाषण को सच्चाई से कोसों दूर बताते हुए कहा “यह नीरस और निराशाजनक है। इसमें जनसामान्य की आशा-आकांक्षाओं की पूरी तरह उपेक्षा की गई है।”
सपा प्रमुख ने कहा, “कुंभ में घोर अव्यवस्था को दिव्य भव्य व्यवस्था का नाम देकर उन तमाम श्रद्धालुओं का अपमान किया गया है जिनकी जानें सरकारी कुव्यवस्था ने ले ली हैं।” उन्होंने कहा, “ सरकार ने कुंभ में आने वालों की करोड़ों की संख्या तो बता दी मगर अब तक मृतकों की संख्या पता नहीं क्यों बताई है। आज भी महाकुंभ में तमाम लोग अपनों को खोज रहे हैं। यह सरकारी संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है।”
राज्यपाल से बीजेपी ने झूठ पढ़वाया, इसलिए वह भाषण अधूरा छोड़ कर गईं: माता प्रसाद पांडेय
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र मंगलवार से शुरू हो गया। पहले दिन विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संबोधित किया, लेकिन उनके भाषण को लेकर विपक्षी दलों ने आलोचना की है। समाजवादी पार्टी नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने बीजेपी पर हमला करते हुए राज्यपाल के भाषण को "उत्साहविहीन" बताया।
माता प्रसाद पांडेय ने कहा, “राज्यपाल का भाषण कोई खास उत्साहजनक नहीं रहा। उनके भाषण में प्रदेश की वास्तविक स्थिति या किसी विशेष मुद्दे पर चर्चा नहीं की गई। लोग उनसे महाकुंभ में मारे गए श्रद्धालुओं के बारे में पूछ रहे थे, लेकिन उन्होंने इस पर भी कोई खास चर्चा नहीं की।” सपा नेता ने कहा, “राज्यपाल का पूरा भाषण पढ़कर जाना एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन आज वह सदन से भाषण पढ़े बिना ही चली गईं। मुझे लगता है कि वह नाराज होंगी। उनसे भारतीय जनता पार्टी कुछ न कुछ झूठ पढ़वा रही होगी। इसलिए वह नाराज रही होंगी। इसलिए उन्होंने पूरा भाषण नहीं पढ़ा।"
चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 19 फरवरी को भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालेंगे
पटना पुलिस ने फायरिंग के बाद एक घर में घुसे चार आरोपियों को पकड़ा, एसटीएफ पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है
पटना पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर पटना के कंकड़बाग इलाके में आज दोपहर करीब 2 बजे हुई फायरिंग की घटना के बाद एक घर में घुसे चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। एसटीएफ की टीम पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
राजीव कुमार भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुए, दी गई विदाई
राजीव कुमार भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से आज सेवानिवृत्त हो गए। रिटायरमेंट के बाद राजीव कुमार को आयोग से अंतिम बार विदाई गई। चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को 19 फरवरी 2025 से भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। आयोग से निकलते हुए राजीव कुमार ने कहा, "यह भवन लोकतंत्र की पूजा स्थली है। पिछले 75 वर्षों में कड़ी मेहनत से इसने विरासत को समेटा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में यह आज की तुलना में और भी ऊंचा उठेगा। यह बहुत ही सक्षम हाथों में होगा। नई टीम इसे और भी ऊंचा ले जाएगी। देश का लोकतंत्र मजबूत और अक्षुण्ण रहेगा और दुनिया के सामने सम्मान अर्जित करेगा। मुझे उम्मीद है कि लोग भारतीय लोकतंत्र और भारतीय चुनावों को याद रखेंगे और इससे सबक लेंगे। इसमें सबसे बड़ा योगदान मतदाताओं और राजनीतिक दलों का है। मैं सभी मतदाताओं को शुभकामनाएं देता हूं।
ममता बनर्जी ने अमेरिका से भारतीयों के निर्वासन का मुद्दा उठाया, पूछा- लोग अमेरिका से जंजीरों में बंधे हुए क्यों आए?
अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों के निर्वासन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "लोग अमेरिका से जंजीरों में बंधे हुए क्यों आए? ऐसा निर्वासन क्यों हुआ? क्या प्रधानमंत्री ने विरोध किया? जयशंकरजी, आपने क्या किया?"
पटना पुलिस ने घर में छिपे 4 अपराधियों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा, कोई घायल नहीं
बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में आज दोपहर फायरिंग करने के बाद भागकर एक घर में छिपे चार अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा, "चार राउंड फायरिंग हुई। घटना में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना में कोई घायल नहीं हुआ। इमारत के अंदर मौजूद सभी नागरिक सुरक्षित हैं। हम फरार हुए कुछ गुंडों का भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। स्थिति सामान्य है। हम अन्य आरोपियों की तलाश के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं।"
चुनाव आयोग बीजेपी सरकार का चीयरलीडर बन गया है, जनता के लिए कैंसर बनता जा रहा हैः तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किए जाने पर कहा कि चुनाव आयोग पर लोगों का भरोसा धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। चुनाव आयोग बीजेपी सरकार का चीयरलीडर बन गया है। चुनाव आयोग जनता के लिए कैंसर बनता जा रहा है।
बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में फायरिंग कर घर में छिपे 4 अपराधी, STF ने घर को घेरा
बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में आज दोपहर करीब 2 बजे फायरिंग की घटना हुई। चार अपराधियों ने एक घर के बाहर फायरिंग की। फायरिंग के बाद सभी अपराधी पास के ही एक घर में छिप गए। मौके पर पुलिस के साथ एसटीएफ पहुंच गई है। फोर्स ने पूरी बिल्डिंग को चारों तरफ से घेर लिया है। अपराधियों से सरेंडर करने की अपील की जा रही है। पटना एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। एसटीएफ की टीम पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
पटना: शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने BPSC अभ्यर्थियों के साथ मिलकर पुर्नपरीक्षा कराने के लिए पटना में विरोध मार्च निकाला
युवा कांग्रेस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना को लेकर रेल मंत्री के खिलाफ किया प्रदर्शन
दिल्ली में भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र: सपा सदस्यों के हंगामे के कारण कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित
उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को शुरू हुआ और राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी समाजवादी पार्टी के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही साढ़े बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन में विपक्ष के सदस्यों ने ‘राज्यपाल वापस जाओ’ के नारे लगाए। उनके हंगामे के चलते राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने करीब आठ मिनट में ही अभिभाषण समाप्त कर दिया। इसके बाद सदन की कार्यवाही 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात की
सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को गिरफ्तारी से दी राहत, जांच में पूर्ण सहयोग देने की शर्त पर अंतरिम संरक्षण प्रदान किया
सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया को इंडियाज गॉट लेटेंट शो में अतिथि भूमिका के दौरान उनकी अनुचित टिप्पणियों को लेकर देश भर में उनके खिलाफ दर्ज़ कई FIR के संबंध में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है। सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें जांच में पूर्ण सहयोग देने की शर्त पर अंतरिम संरक्षण प्रदान किया है।
SP विधायक ने UP विधानसभा के बाहर खुदको जंजीरों में बांधकर किया प्रदर्शन, प्रवासियों को हथकड़ियों में निर्वासित का विरोध
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाहर खुदको जंजीरों में बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, "सरकार रोजगार नहीं दे पा रही, इसलिए लोग डंकी रूट से विदेश जा रहे हैं। सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि आने वाले समय में किसी भारतीय प्रवासियों को हथकड़ियों में निर्वासित न किया जाए।"
वाराणसी: महा शिवरात्रि 2025 से पहले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं
जोरबाग पोस्ट ऑफिस के सामने ऑडी कार की टक्कर से स्कूटी पर सवार दो लोग घायल हो गए- दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने बताया कि जोरबाग पोस्ट ऑफिस के सामने ऑडी कार की टक्कर से स्कूटी पर सवार दो लोग घायल हो गए। कार को लापरवाही से चलाया जा रहा था। दोनों घायलों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गयाृ है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। एक कार चला रहा था और दूसरा उसके साथ बैठा था। दोनों BBA के छात्र हैं। प्रथम दृष्टया धारा 281/125(A) BNS(279/337) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने ली पुलिसकर्मी के घर के बाहर धमाके की जिम्मेदारी, कहा- बदसलूकी का लिया बदला
पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक इलाके में सोमवार रात को हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली है। आतंकी संगठन ने धमाके को बदसलूकी का बदला बदला बताया है। बब्बर खालसा ने कहा कि दो महीने पहले जतिंदर ने कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मेरे घर जा कर मेरे परिवार के साथ बदसलूकी की और जबरदस्ती कैमरों का डीवीआर उतार लिया था। पहले भी उन्होंने रमदास इलाके में और भी परिवारों के साथ गलत किया था।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia