बड़ी खबर LIVE: उस्मान हादी की मौत से फिर सुलगा बांग्लादेश, अवामी लीग और अखबारों के दफ्तर फूंके

इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश की राजधानी ढाका समेत कई शहरों में हिंसा भड़क गई है। उस्मान हादी का सिंगापुर में इलाज चल रहा था।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

19 Dec 2025, 9:14 AM

TMC सांसदों ने VB-G RAM G बिल 2025 के खिलाफ रात भर विरोध प्रदर्शन किया वे 12 घंटे के धरने पर बैठे हैं।

19 Dec 2025, 8:13 AM

दिल्ली में कोहर, तस्वीर इंडिया गेट की है 

19 Dec 2025, 7:51 AM

उस्मान हादी की मौत से फिर सुलगा बांग्लादेश, अवामी लीग का दफ्तर फूंका

इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश की राजधानी ढाका समेत कई शहरों में हिंसा भड़क गई है। उस्मान हादी का सिंगापुर में इलाज चल रहा था।

प्रदर्शनकारियों ने प्रथम आलो (देश के सबसे बड़े बांग्ला अखबार) और डेली स्टार के दफ्तरों पर हमला कर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने राजशाही में अवामी लीग के दफ्तर को आग के हवाले कर दिया।

बता दें कि पिछले हफ्ते अज्ञात बंदूकधारियों ने शरीफ उस्मान हादी के सिर में गोली मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia