बड़ी खबर LIVE: राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम और राज की 2 दिन की पुलिस कस्टडी बढ़ाई गई

राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम और राज की 2 दिन की पुलिस कस्टडी बढ़ाई गई। आनंद, विशाल, आकाश को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

राजा रघुवंशी हत्याकांड
i
user

नवजीवन डेस्क

19 Jun 2025, 10:42 PM

लालू प्रसाद ने RJD कार्यकर्ताओं से तेजस्वी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की 

लालू प्रसाद ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के बाद उनके बेटे तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनना सुनिश्चित करने की बृहस्पतिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की।

19 Jun 2025, 9:57 PM

झारखंड: रांची समेत पांच जिलों में शुक्रवार को बंद रहेंगे स्कूल, आईएमडी ने भारी बारिश का जताया अनुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा भारी बारिश का अनुमान जताये जाने के बाद झारखंड में रांची समेत पांच जिलों में शुक्रवार को स्कूल बंद रहेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रांची, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में सभी स्कूल शुक्रवार को बंद रहेंगे जबकि पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में आठवीं कक्षा तक की कक्षाएं स्थगित रहेंगी।

बुधवार से लगातार हो रही बारिश के कारण रांची और खूंटी में बृहस्पतिवार को स्कूल बंद रहे।

आईएमडी ने बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे से शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक रांची के लिए ‘रेड’ अलर्ट (भारी से बेहद भारी बारिश) जारी किया है।

19 Jun 2025, 9:26 PM

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 59 नए मामले सामने आए, एक व्यक्ति की मौत

 महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 59 नए मामले सामने आए और कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गयी।इसी के साथ इस वर्ष जनवरी से राज्य में सामने आए कुल मामलों की संख्या 2,228 हो गई है और मौतों का आंकड़ा 32 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।

इसमें कहा गया है कि नवीनतम मौत सांगली जिले के मिराज में हुई।

नए संक्रमितों में मुंबई और पुणे शहरों में 13-13, चंद्रपुर में 10, पिंपरी चिंचवाड़ (पुणे के पास) में आठ, कोल्हापुर में छह, सतारा और नागपुर में दो-दो मरीज शामिल हैं।


19 Jun 2025, 9:05 PM

अतिसार का प्रकोप: ओडिशा के दो जिलों में स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे

ओडिशा सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि अतिसार के प्रकोप के मद्देनजर जाजपुर में सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र 24 जून तक और भद्रक में 21 जून तक बंद रहेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जाजपुर और भद्रक जिला प्रशासन ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं।

19 Jun 2025, 7:52 PM

राहुल के जन्मदिन पर आयोजित रोजगार मेले में 3500 युवाओं को मिला ‘जॉब लेटर’: युवा कांग्रेस

भारतीय युवा कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर संगठन ने ‘रोजगार मेले’ का आयोजन किया जिसमें करीब 3500 युवाओं को ‘जॉब लेटर’ प्रदान किए गए। युवा कांग्रेस ने तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित इस रोजगार मेले का आयोजन किया था।


19 Jun 2025, 7:35 PM

राजा रघुवंशी हत्याकांड में आरोपी सोनम और राज की 2 दिन की पुलिस कस्टडी बढ़ाई गई

राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम और राज की 2 दिन की पुलिस कस्टडी बढ़ाई गई। आनंद, विशाल, आकाश को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

19 Jun 2025, 7:26 PM

राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम और उसके "प्रेमी" के परिचितों, टैक्सी चालक से पूछताछ

बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की कड़ियां जोड़ने के लिए इंदौर आई मेघालय पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो मुख्य आरोपियों-सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह के परिचितों के साथ ही एक टैक्सी चालक से पूछताछ की।

चश्मदीदों ने बताया कि सोनम के भाई गोविंद बृहस्पतिवार को स्थानीय पुलिस की अपराध निरोधक शाखा के उस दफ्तर के बाहर नजर आए जहां लोगों से पूछताछ की गई। इससे पहले इंदौर में बुधवार को मेघालय पुलिस की जांच के दौरान गोविंद कई स्थानों पर दिखाई दिए थे।

गोविंद ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें इस दफ्तर में बुलाया गया था, लेकिन उनसे कोई पूछताछ नहीं की गई।

उन्होंने बताया कि इस दफ्तर में उनके पारिवारिक कारोबार के कुछ कर्मचारियों और कुशवाह से जुड़े लोगों से पूछताछ की गई।

सोनम का परिवार फर्नीचर में इस्तेमाल होने वाली सनमाइका शीट का कारोबार करता है। वह अपने पति राजा रघुवंशी के हत्याकांड में गिरफ्तारी से पहले तक मायके के कारोबारी प्रतिष्ठान का काम-काज संभाल रही थी।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, राजा रघुवंशी हत्याकांड की साजिश रचने का आरोपी राज कुशवाह हालांकि 12वीं फेल है, लेकिन वह इस कारोबारी प्रतिष्ठान में बतौर लेखापाल काम करता था जहां सोनम से उसकी कथित नजदीकियां बढ़ीं।


19 Jun 2025, 6:58 PM

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने एक स्कूली छात्र समेत तीन लोगों की हत्या की

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने 13 वर्षीय एक स्कूल छात्र समेत तीन लोगों की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस हत्याकांड को मंगलवार को अंजाम दिया गया और मृतकों में से दो माओवादी दिनेश मोडियाम के रिश्तेदार थे, जिसने इस वर्ष मार्च में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुंदरराज पी ने बताया कि 17 जून को गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेद्दाकोरमा में नक्सलियों ने तीन लोगों जुगनू मोडियाम (45), सोमा मोडियाम (21) और अनिल माडवी (13) की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।

19 Jun 2025, 6:23 PM

दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का अच्छी तरह से रखरखाव किया गया था : एअर इंडिया सीईओ

 एअर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने बृहस्पतिवार को कहा कि दुर्घटनाग्रस्त बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर का ‘‘अच्छी तरह से रखरखाव’’ किया गया था तथा इस विमान की आखिरी बार गहन जांच जून 2023 में की गई थी और अगली जांच दिसंबर 2025 में होनी थी।

यात्रियों को दिये एक संदेश में, एअर इंडिया प्रमुख ने यह भी कहा कि अगले कुछ सप्ताह के लिए कंपनी के बड़े विमानों के बेड़े के परिचालन में 15 प्रतिशत की कटौती एक अस्थायी कदम है।


19 Jun 2025, 5:54 PM

नासिक (महाराष्ट्र): गोदावरी नदी के उफान पर आने से शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

19 Jun 2025, 5:08 PM

झारखंड में बारिश ने मचाई तबाही, 10 लोगों की मौत, 25 घायल, कई पुल बहे, रेस्क्यू में एनडीआरएफ उतरी

झारखंड के विभिन्न हिस्सों में पिछले 48 घंटे से हो रही लगातार बारिश के बीच अलग-अलग हादसों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। रांची, हजारीबाग, रामगढ़, जमशेदपुर, चतरा, सिमडेगा जैसे शहरों में सड़कें पानी में डूब गई हैं। पुल बहने, मकान गिरने, कुआं धंसने, वज्रपात और सड़क हादसे जैसी 20 से अधिक घटनाएं सामने आई हैं। इन हादसों में 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं। कई जगहों पर पानी की तेज धार में फंसे लोगों के रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीमें उतारनी पड़ी हैं।


19 Jun 2025, 4:58 PM

महाराष्ट्र के सतारा जिले में राज्य परिवहन की बस पेड़ से टकराई, 20 लोग घायल

महाराष्ट्र के सतारा जिले में बृहस्पतिवार सुबह राज्य परिवहन की एक बस के सड़क किनारे पेड़ से टकराने के कारण कम से कम 20 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब आठ बजे ढेबेवाडी-पाटण रोड पर जणुगादेवी गांव के पास हुई, जब महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के पाटण डिपो की एक बस ढेबेवाडी जा रही थी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘विपरीत दिशा से एक निजी बस आ रही थी। इससे बचने के चक्कर में राज्य परिवहन की बस के चालक ने अपने वाहन को बाईं ओर मोड़ दिया, लेकिन वह बस से नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद राज्य परिवहन की बस सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।’’

उन्होंने बताया कि कुल 20 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

19 Jun 2025, 4:51 PM

महाराष्ट्र: सायन पनवेल राजमार्ग पर जाम की स्थिति देखने को मिली।


19 Jun 2025, 4:16 PM

पूरे तरीके से अपराधियों का राज आ गया है: तेजस्वी यादव

अपने आवास के बाहर गोलीबारी पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "पूरे तरीके से अपराधियों का राज आ गया है, अब सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। मुख्यमंत्री का इकबाल खत्म हो गया है। हमारे घर के बाहर गोलियां चल रही है ऐसा आज तक नहीं हुआ है। बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है..."

19 Jun 2025, 3:54 PM

अमेरिका ओसामा को इतनी जल्दी नहीं भूल सकताः शशि थरूर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पाकिस्तान सेना प्रमुख असीम मुनीर के साथ लंच पर हुई बैठक के बारे में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि भोजन अच्छा रहा होगा और इस दौरान उन्हें कुछ विचार करने को भी मिला होगा. मुझे उम्मीद है कि इन मुलाकातों में अमेरिकियों ने पाकिस्तान को याद दिलाया होगा कि वह अपनी धरती से आतंकवादियों को हमारे देश में भेजने, उन्हें मार्गदर्शन देने, प्रशिक्षण देने, हथियार देने, वित्तपोषित करने, उपकरण देने और भेजने में सक्षम नहीं है. अमेरिका में लोग ओसामा प्रकरण को इतनी जल्दी नहीं भूल सकते हैं.”


19 Jun 2025, 3:53 PM

कंबोडियाई नेता के साथ फोन कॉल लीक होने पर थाई पीएम ने मांगी माफी

कंबोडिया के पूर्व नेता के साथ बातचीत की रिकॉर्डिंग लीक होने पर थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा ने माफी मांगी है.

19 Jun 2025, 2:31 PM

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के 55 वर्ष पूरे होने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, 24 अकबर रोड पर मिठाई बांटी और जश्न मनाया


19 Jun 2025, 1:29 PM

आज मेरे आवास के बाहर गोली चलवाई गईः तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आज मेरे आवास के बाहर गोली चलाई या चलवाई गई है. NDA के राक्षस राज में सत्ता संरक्षित अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि अपराधी हाई सिक्योरिटी जोन में कुछ ही दूरी पर जहां राज्यपाल आवास राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, नेता प्रतिपक्ष आवास, न्यायाधीश आवास और एयरपोर्ट है वहां खूंखार अपराधी खुलेआम फायरिंग करते घूम रहे हैं।

19 Jun 2025, 12:26 PM

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल गांधीनगर में पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विजय रूपाणी के लिए आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुए


19 Jun 2025, 12:25 PM

इजरायल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि बीर्शेबा स्थित सोरोका अस्पताल पर ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया गया

19 Jun 2025, 9:26 AM

गुजरात के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा, "आज सुबह 0830 बजे तक 210 लोगों के डीएनए का मिलान हो चुका है और 187 शवों को संबंधित परिवारों को सौंप दिया गया है


19 Jun 2025, 9:25 AM

उत्तर प्रदेश- मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने जिले में अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान चलाया

19 Jun 2025, 9:25 AM

गुजरात: पूर्व सीएम विजय रूपाणी की याद में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया


19 Jun 2025, 8:09 AM

चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

19 Jun 2025, 8:01 AM

ईरान पर हमले की प्लानिंग को ट्रंप ने दी मंजूरी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमले की प्लानिंग को मंजूरी दे दी है। हालांकि, हमले का आदेश देने से पहले यह देखना चाहते हैं कि क्या ईरान अपने न्यूक्लियर प्रोग्राम को छोड़ता है या नहीं, इस बात का खुलासा द वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट से हुआ है।


19 Jun 2025, 7:59 AM

इजराइल-ईरान के बीच 7वें दिन भी युद्ध जारी, अब तक ईरान में 639 मौतें, 1329 घायल

ईरान पर इजरायली हमलों में कम से कम 639 लोग मारे गए हैं और 1,329 अन्य घायल हुए हैं. इजरायल ने 12 जून को ईरान पर एयर स्ट्राइक शुरू की थी, और दोनों मुल्कों के बीच तबड़तोड़ मिसाइल हमले जारी हैं. ईरान ने अब तेहरान के अलग-अलग हिस्सों में हमले कर रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia