बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस को भेजा जवाब, कहा- उम्मीद है कार्रवाई का अडानी पर स्टैंड से संबंध नहीं
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यौन उत्पीड़न से जुड़े बयान पर अब जागी दिल्ली पुलिस के नोटिस का जवाब भेज दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि पुलिस कार्रवाई का अडानी मामले सहित विभिन्न मुद्दों पर संसद और बाहर उनके स्टैंड से कोई लेना-देना नहीं है।

इंडिगो के 2 विमानों में छापेमारी, 1.15 करोड़ रुपये मूल्य की 28 सोने की छड़ें जब्त
दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने इंडिगो की दो उड़ानों में छापेमारी के बाद 1.15 करोड़ रुपये मूल्य की 28 सोने की छड़ें बरामद की हैं।
दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की याद में मनसा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
वयस्क कोरोना मरीजों के इलाज के लिए संशोधित गाइडलाइंस जारी, एंटीबायोटिक्स का उपयोग जल्दी नहीं करने की सलाह
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत कोविड-19 पर राष्ट्रीय कार्य बल ने वयस्क कोरोना रोगियों के इलाज के लिए संशोधित मार्गदर्शन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि एंटीबायोटिक्स का उपयोग तब तक नहीं किया जाना चाहिए जब तक कि जीवाणु संक्रमण का नैदानिक संदेह न हो। अन्य स्थानिक संक्रमणों के साथ कोविड के संयोग की संभावना पर विचार किया जाना चाहिए। हल्की बीमारी के दौरान सिस्टेमिक और कॉर्टिको स्टेरॉयड देने की सलाह नहीं दी जाती है।
सलमान खान को ईमेल से मिली धमकी, मुंबई पुलिस ने घर के बाहर बढ़ाई सुरक्षा, विभिन्न धाराओं में केस दर्ज
मुंबई पुलिस ने अभिनेता सलमान को ईमेल से धमकी मिलने के बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। बांद्रा पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 (2), 120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। इससे पहले शनिवार को मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गर्ग पर अभिनेता सलमान खान के कार्यालय में कथित रूप से धमकी भरे ईमेल भेजने के आरोप में मामला दर्ज किया था।
कर्नाटक में फिर दिखी बीजेपी की अंतर्कलह, देवनगेरे में स्थानीय MLA की फोटो गायब होने पर रोकनी पड़ी विजय संकल्प यात्रा
राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस को 4 पन्नों का जवाब भेजा, कहा- उम्मीद है कार्रवाई का अडानी पर स्टैंड से संबंध नहीं
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में यौन उत्पीड़न से जुड़े बयान पर अब जागी दिल्ली पुलिस के नोटिस का जवाब भेज दिया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस पुलिस कार्रवाई का अडानी मामले सहित विभिन्न मुद्दों पर संसद और बाहर उनके स्टैंड से कोई लेना-देना नहीं है।
अमृतपाल सिंह अभी भी पंजाब पुलिस की पकड़ से दूर, अब तक 10 लोग गिरफ्तार, गोलियों के साथ 7 अवैध हथियार और 3 कारें बरामद
जालंधर के डीआईजी स्वपन शर्मा ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए चलाए गए ऑपरेशन पर कहा कि अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 7 अवैध हथियार और 300 से ज्यादा गोलियां बरामद की गई हैं। इनके पास से इस्तेमाल की गई तीन कारें बरामद हुई हैं। घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है।
कल सुबह नेता विपक्ष खड़गे के कार्यालय में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की बैठक होगी
पंजाब के बठिंडा में कल रात नारेबाजी कर रहे 16 खालिस्तान समर्थकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया
विशाखापट्टनम वनडे में भारत की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे में भारत की शर्मनाक हार हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में ही इस मैच को 10 विकेट से अपने नाम कर भारत को करारी मात दी है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 118 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 11 ओवर में हासिल कर लिया।
अमृतपाल के खिलाफ क्रैकडाउन के बीच पुलिस ने मोहाली में फ्लैग मार्च किया
अमृतपाल सिंह के 7 साथियों को पंजाब कोर्ट ने 23 मार्च तक पुलिस रिमांड में भेजा
'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश के लिए पंजाब पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। इस बीच एक दिन पहले अजनाला मामले में दबिश के दौरान गिरफ्तार उसके सात साथियों को आज पंजाब की ब्यास कोर्ट ने 23 मार्च तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है।
पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह से जुड़े 7 लोगों को ब्यास कोर्ट में पेश किया, कल छापेमारी में किया गया था गिरफ्तार
फिल्मी स्टाइल में भागा अमृतपाल, गाड़ी से पाकिस्तान से जुड़े हथियार मिले
अमृतपाल की गिरफ्तारी पर जालंधर के डीआईजी स्वपन शर्मा ने बताया कि मेहतपुर में इंटरसेप्शन के दौरान सामने वाली कार ने पीछा करने के दौरान छलांग लगा दी। हमने अन्य दो कारों को बरामद कर लिया है। हमने सात अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। उनके पाकिस्तान-आईएसआई से लिंक मिले हैं। अमृतपाल की गिरफ्तारी पर डीआईजी जालंधर
गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गीर सोमनाथ के सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की
उत्तर प्रदेश:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
बीजेपी अडानी को बचाना चाहती है- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुद्दे को भटका कर अडानी को बचाने के लिए वे (BJP) ये सब कर रहे हैं। वे कितनी भी कोशिश करें अडानी को बचाने की पर हम सवाल पूछते रहेंगे। वे किसी ना किसी तरीके से राहुल गांधी को परेशान करना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी डरने वाली नहीं हैं।”
IBA वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप: निखत जरीन ने अल्जीरिया की रूमायसा बौआलम को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
IBA वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में भारत की निखत जरीन ने अल्जीरिया की रूमायसा बौआलम को हराकर महिला 50 किग्रा वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
अमृतपाल के सहयोगियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज
सतिंदर सिंह एसएसपी ग्रामीण अमृतसर ने कहा कि कल 7 लोगों को गिरफ़्तार किया गया था। कल रात उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और प्राथमिकी में अमृतपाल सिंह मुख्य आरोपी है। इनके पास से 12 बोर के 6 हथियार बरामद किए गए हैं और सभी हथियार अवैध हैं।
अमृतपाल सिंह ने फरार होने के लिए जिस कार का किया इस्तेमाल, उसे पुलिस ने किया जब्त
'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है। जालंधर में अमृतपाल सिंह ने फरार हो ने के लिए जिस कार का इस्तेमाल किया था, उसे पुलिस ने जब्द कर लिया है। अमृतपाल की तलाश में प्रदेश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।
गठबंधन दलों के साथ मिलकर हम 80 सीटों पर बीजेपी को हराने काम करेंगे- अखिलेश यादव
समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने दो बार जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे। आज सरकार को जनता को जवाब देना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश में सपा के साथ जो गठबंधन दल हैं उनके साथ मिलकर के हम 80 की 80 सीटों पर बीजेपी को हराने काम करेंगे।
वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह पर जालंधर CP केएस चहल का बयान
वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ़्तारी पर जालंधर CP केएस चहल ने कहा कि करीब 20-25 किलोमीटर तक पुलिस ने उनका पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल रहा। हमने एक नंबर बरामद किया है। हथियार और 2 कार जब्त की हैं। तलाश जारी है, हम उसे जल्द ही गिरफ़्तार कर लेंगे। कानून व्यवस्था बनी रहेगी।
पंजाब पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स ने जालंधर में किया फ्लैग मार्च, अमृतपाल सिंह को पकड़ने के प्रयास जारी
मुंबई के वर्ली इलाके में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक महिला की मौत
मुंबई के वर्ली इलाके में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। कार का चालक भी घायल हो गया और उसे हिरासत में ले लिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
अमृतपाल की तलाश में छापेमारी जारी, पंजाब में इंटरनेट सेवाओं पर 20 मार्च दोपहर तक बढ़ाई गई रोक
फरार 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पूरे पंजाब में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अमृतपाल को खोजने के लिए छापेमारी चल रही। पंजाब में इंटरनेट सेवाओं पर 20 मार्च दोपहर तक रोक बढ़ा दी गई है।
तमिलनाडु: त्रिची जिले में वैन और लॉरी की टक्कर में 6 लोगों की मौत, तीन घायल
तमिलनाडु के त्रिची जिले में तिरुवासी के पास त्रिची-सलेम राष्ट्रीय राजमार्ग पर तड़के एक वैन के लॉरी से टकरा जाने से एक बच्चे और एक महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। त्रिची के एसपी सुजीत कुमार ने बताया कि सभी घायलों को त्रिची के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने वनडे क्रिकेट में 1000 रन पूरे किए
असम के कोकराझार में बाजार क्षेत्र में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर खाक
दिल्ली के LG दिल्ली के नीदरलैंड दूतावास से जी20 'साइक्लिंग फॉर लाइफ' साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया
गुजरात: अमरेली के वन विभाग ने गर्मियों में संरक्षित वन क्षेत्रों में पशुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की
अमृतपाल की तलाश में पंजाब में कई जगहों पर छापेमारी, प्रदेश में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती
फरार 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पूरे पंजाब में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रदेश में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। अमृतपाल को खोजने के लिए छापेमारी चल रही। शनिवार को पुलिस ने अमृतपाल सिंह को भगोड़ा घोषित किया था। उसके 78 सर्मथकों को गिरफ्तार किया गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia