बड़ी खबर LIVE: दिल्ली-NCR में बढ़ती सर्दी के बीच कोहरे का कहर, 38 इलाकों का AQI अब भी खतरनाक
दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। इन दिनों ज्यादातर इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 पर दर्ज किया जा रहा है।

मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने पूर्व PM इंदिरा गांधी को उनकी 108वीं जयंती पर शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि दी
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा LoP और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पूर्व PM इंदिरा गांधी को उनकी 108वीं जयंती पर शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि दी।
आज सुबह IGI T3 से ज़हरीले स्मॉग की एक परत देखने को मिली
दिल्ली: आज सुबह IGI T3 से ज़हरीले स्मॉग की एक परत शहर को ढकते हुए देखने को मिली। CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के दावे के मुताबिक, इलाके के आसपास AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 342 है, जिसे 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा गया है।
अल फलाह ने धोखे से कमाए 415 करोड़ रुपये- ED
अल फलाह ग्रुप के चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दीकी को कोर्ट ने 1 दिसंबर तक 13 दिनों के लिए ED कस्टडी में भेज दिया
मध्य प्रदेश: छतरपुर शहर में कोहरे की एक परत छाई हुई है।
दिल्ली-NCR में बढ़ती सर्दी के बीच कोहरे का कहर, 38 इलाकों का AQI अब भी खतरनाक
दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। इन दिनों ज्यादातर इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 पर दर्ज किया जा रहा है। बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद AQI के स्तर में कोई खास सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। अधिकतर AQI मॉनिटरिंग सेंटर में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
इन दिनों दिल्ली की आबोहवा बहुत खराब हो चुकी है। दिन-ब-दिन हालात गंभीर होते जा रहे है। पॉल्यूशन के साथ-साथ सर्दी का सितम भी देखने को मिल रहा है। 39 एक्टिव AQI मॉनिटरिंग सेंटर में से 38 पर प्रदूषण का रेड अलर्ट है, जहां AQI 300 से 500 के बीच बना हुआ है। प्रदूषण की एक मोटी चादर ने दिल्ली के वातावरण को ढका हुआ है। इसके चलते लोगों में हेल्थ प्रॉब्लम्स भी देखने को मिल रही है। आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी और गले में खराश जैसी परेशानी दिल्ली में बेहद आम हो गई।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia