बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में कनाडाई उच्चायोग के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई, दोनों देशों में ताजा तनाव के बाद फैसला
भारत और कनाडा के राजनयिक संबंधों में बढ़े तनाव के बीच दिल्ली में कनाडाई उच्चायोग के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि एहतियात के तौर पर पुलिस जवानों को अर्धसैनिक बलों के साथ चाणक्यपुरी में कनाडा के उच्चायोग के बाहर तैनात किया गया है।

DUSU चुनाव: NSUI उम्मीदवार की कार के शीशे तोड़े गए, ABVP पर लगा गुंडागर्दी का आरोप
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव नजदीक आते ही दोनों मुख्य प्रतिद्वंद्वी छात्र संगठन एनएसयूआई और एबीवीपी ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाना शुरू कर दिया है। एनएसयूआई का कहना है कि एबीवीपी ने एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हितेश गुलिया पर हमला किया है। हितेश की कार पर लाठी-डंडों से हमला किया गया और कार के सभी शीशे तोड़ दिए गए।
सीआईडी ने भ्रष्टाचार के एक अन्य मामले में चंद्रबाबू नायडू की हिरासत मांगी
आंध्र प्रदेश पुलिस की सीआईडी ने फाइबरनेट घोटाले में तेदेपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ प्रिजनर ट्रांजिट (पीटी) वारंट याचिका दायर की है, जबकि वह इस समय कौशल विकास घोटाले के सिलसिले में न्यायिक हिरासत में हैं।
अगले साल होने वाली सीयूईटी, नीट यूजी, जेईई मेन परीक्षाओं की तारीख घोषित
अगले वर्ष, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी यूजी की परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक नीट यूजी 5 मई को आयोजित की जाएगी। वहीं जेईई मेन परीक्षा का पहला सत्र 24 जनवरी से फरवरी 2024 में आयोजित किया जाएगा। सीयूईटी, अंडरग्रैजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए है।
कनाडा ने अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर की यात्रा से बचने की दी सलाह, कहा- आतंकवाद, उग्रवाद, नागरिक अशांति और अपहरण का खतरा
कनाडा ने भारत के लिए अपनी अद्यतन यात्रा सलाह में कहा है कि अप्रत्याशित सुरक्षा स्थिति के कारण केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की यात्रा से बचें। आतंकवाद, उग्रवाद, नागरिक अशांति और अपहरण का खतरा है। इस सलाह में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की यात्रा या उसके भीतर यात्रा शामिल नहीं है।
यूपी सरकार ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लिए 3 सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया
यूपी सरकार ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लिए 3 सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है। यह समिति अधिवक्ता संरक्षण विधेयक के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श करेगी और आवश्यक एवं उचित कार्रवाई के लिए राज्य विधि आयोग को अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करेगी। इस समिति में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष द्वारा नामित सदस्य शामिल होंगे।
आंध्र प्रदेश सीआईडी ने TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ एक और याचिका दायर की
आंध्र प्रदेश सीआईडी ने टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ एक और याचिका दायर की है। विजयवाड़ा के एसीबी कोर्ट में पीटी (प्रिजनर इन ट्रांजिट) वारंट दाखिल कर कहा गया है कि फाइबर नेट में घोटाला हुआ है। एसीबी कोर्ट ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है।
अभिनेता सलमान खान गणेश चतुर्थी में शामिल होने के लिए मुकेश अंबानी के आवास 'एंटीलिया' पहुंचे
उद्धव ठाकरे बेटे आदित्य के साथ गणेश चतुर्थी समारोह के लिए मुंबई में मुकेश अंबानी के आवास 'एंटीलिया' पहुंचे
दिल्ली में कनाडाई उच्चायोग के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई, दोनों देशों में ताजा तनाव के बाद फैसला
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कनाडा उच्चायोग के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा कि एहतियात के तौर पर पुलिस के जवानों को अर्धसैनिक बलों के साथ चाणक्यपुरी में कनाडा के उच्चायोग के बाहर तैनात किया गया है। यह कदम दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में बढ़ते तनाव के बाद उठाया गया है।
बीजेपी नेता उमा भारती ने महिला आरक्षण बिल पर उठाया सवाल, कहा- SC-ST और OBC वर्गों पर कोई स्पष्टता नहीं
लोकसभा में पेश महिला आरक्षण बिल पर बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि यह बिल पेश किया गया, हालांकि जब एसटी, एससी और पिछड़े वर्गों की बात आती है तो इसमें कोई स्पष्टता नहीं है। इसलिए मुझे डर है कि यह 33% कोटा नामांकित श्रेणी के लोगों के पास चला जाएगा। मैं बहुत चिंतित हूं। मैंने इस संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है।
पुराना संसद भवन संविधान सदन के रूप में जाना जाएगा, लोकसभा अध्यक्ष ने अधिसूचित किया
मुंबईः उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ गणेश चतुर्थी पर आशीर्वाद लेने लालबागचा राजा पहुंचे
चंडीगढ़ : सीबीआई ने रिश्वत के आरोप में सीए को गिरफ्तार किया
सीबीआई ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) विकास अग्रवाल को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई की टीम ने सीए को उस समय गिरफ्तार किया जब वह रिश्वत की रकम में से 50 हजार रुपये नगद ले रहा था।
महाराष्ट्र: मुंबई के लालबागचा राजा पंडाल में गणेश चतुर्थी के समारोह में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी
दिल्ली में कनाडाई दूतावास ने स्थानीय कर्मचारियों को कार्यालय छोड़ने के लिए कहा
भारत द्वारा एक कनाडाई राजनयिक को निष्कासित किए जाने के कुछ घंटों बाद मंगलवार की दोपहर में राष्ट्रीय राजधानी स्थित कनाडाई दूतावास ने प्रतिशोध में अपने स्थानीय कर्मचारियों को इस दौरान परिसर छोड़ने के लिए कहा। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
मणिपुर में पूरे सैन्य सम्मान के साथ की गई शहीद सैनिक की अंत्येष्टि
भारतीय सेना के जवान सर्टो थांगथांग कोम की अंत्येष्टि मंगलवार को मणिपुर के चंदेल जिले स्थित उनके पैतृक गांव लितान में की गई। अंत्येष्टि पूरे सैन्य सम्मान के साथ की गई और इसमें परिवार के सदस्य, बड़ी संख्या में ग्रामीण और सेना, असम राइफल्स और जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए।
तीन हथियारबंद लोगों ने शनिवार को रक्षा सेवा कोर (डीएससी) के 49 वर्षीय कर्मी सर्टो को इंफाल पश्चिम जिले के हैप्पी वैली के तारुंग स्थित उनके घर से बंदूक के दम पर अगवा कर लिया। अगले दिन रविवार को उनका गोलियों से छलनी शव पूर्वी इंफाल जिले के खुनिंगथेक गांव में मिला। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है।
पंजाब में नहर में गिरी बस; 5 की मौत, 2 लापता
पंजाब के मुक्तसर में मंगलवार को एक पुल पार करते समय एक निजी बस अनियंत्रित होकर मुक्तसर-कोटकपुरा राजमार्ग पर सरहिंद फीडर नहर में गिर गई, जिससे पांच यात्रियों की मौत हो गई और अन्य 10 घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी।
असम : नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबा युवक, तलाश जारी
असम के डिब्रूगढ़ जिले में मूर्ति विसर्जित करने के दौरान एक युवक के नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही हैै। लापता युवक की पहचान जॉयपुर के मूल निवासी रुबुल श्रावल के रूप में की गई है। नहरकटिया में देवी मां मनसा की मूर्ति विसर्जन के दौरान कथित तौर पर युवक फिसलकर नदी में गिर गया और लापता हो गया। लोगों ने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया।
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की
मणिपुर के पांच जिलों में 48 घंटे के बंद से सामान्य जनजीवन प्रभावित
मणिपुर के घाटी इलाकों में विभिन्न नागरिक समाज संगठनों ने पांच 'ग्राम सुरक्षा स्वयंसेवकों' की बिना शर्त रिहाई की मांग को लेकर राज्य भर में 48 घंटे के बंद का आह्वान किया था, जिसके चलते इलाकों में मंगलवार को सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।
हम इसका समर्थन कर रहे हैं...मैं जानता हूं सदन में जो बहुमत प्राप्त लोग हैं वे एंटी-OBC हैं, वे OBC महिलाओं को आरक्षण नहीं देंगे: एसपी सांसद रामगोपाल यादव
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने पूछा-"आपको यह बिल लाने में 9.5 साल क्यों लग गए? क्या यह 2014 में एक मील का पत्थर नहीं लग रहा था?
यह (बीजेपी सरकार) महिलाओं को एक सपना दिखा रहे हैं- सांसद कपिल सिब्बल
महिला आरक्षण बिल पर सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, "इसमें क्या एतिहासिक है? यह कहते हैं कि आपको महिला आरक्षण 2029 में मिलेगा। इसमें परिसीमन होना जरूरी है। अगर यह (परिसीमन) नहीं होगा तो क्या होगा? यह महिलाओं को एक सपना दिखा रहे हैं कि आपको 2029 में आरक्षण मिलेगा। इनको आज महिला आरक्षण की याद क्यों आ रही हैं? इनकी सोच राजनीतिक है। यह राजनीति के अलावा सोच ही नहीं सकते हैं।"
अन्य OBC समुदाय भी आरक्षण का इंतजार कर रहा है- कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल
महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि यह बिल आया अच्छी बात है, लेकिन इसमें कुछ और करने की जरूरत थी, महिलाओं के आरक्षण के तहत SC, ST का आरक्षण तो ठीक है, लेकिन अन्य OBC समुदाय भी आरक्षण का इंतजार कर रहा है। सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वे ओबीसी के लिए क्या करने जा रहे हैं। वे कह रहे हैं कि परिसीमन के बाद ही इसे लागू किया जाएगा तो महिलाओं को अब और कितने दिनों तक इंतजार करना होगा।
जो बहुमत प्राप्त लोग हैं वे एंटी-OBC हैं, वे OBC महिलाओं को आरक्षण नहीं देंगे- सांसद रामगोपाल यादव
समाज वादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि संसद में पहले भी बिल पेश किया गया था, राज्यसभा में पास भी हो गया था, अब उसे वापस लिया जाएगा। ये अब लाया गया है, ये 2029 से पहले लागू नहीं होगा। हम तो इसका समर्थन कर रहे हैं। मैं जानता हूं सदन में जो बहुमत प्राप्त लोग हैं वे एंटी-OBC हैं। वे OBC महिलाओं को आरक्षण नहीं देंगे।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने लश्कर के आतंकी उजैर खान को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी उजैर खान को मार गिराया है। कश्मीर एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि अनंतनाग में आतंकी उजैर को मार गिराया गया है। एक लाश को ढूंढा जा रहा है, जो आतंकी की हो सकती है। सर्च ऑपेशन अभी जारी है।
महिला आरक्षण को लेकर मोदी जी की नीति और नीयत दोनों में खोट है- सुप्रिया श्रीनेत
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि महिला आरक्षण को लेकर मोदी जी की नीति और नीयत दोनों में खोट है। मोदी सरकार के महिला आरक्षण बिल में साफ लिखा है कि महिला आरक्षण, जनगणना और परिसीमन के बाद ही हो सकता है। मतलब 2029 से पहले महिला आरक्षण संभव नहीं है।
राज्यसभा की कार्यवाही 20 सितंबर तक के लिए स्थगित हुई
NDA सरकार यह पहले ही किया होता तो 2024 के चुनाव में महिलाओं को बड़ी तादाद में भाग लेने का मौका मिलता: महबूबा मुफ्ती
महिला आरक्षण बिल पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि NDA की सरकार को 10 साल होने वाले हैं। अगर उन्होंने यह पहले ही किया होता तो 2024 के चुनाव में महिलाओं को बड़ी तादाद में भाग लेने का मौका मिलता। लेकिन देर आए, दुरुस्त आए, अच्छी बात है... देश की तरक्की में यह एक अहम कदम होगा:
हम इसके खिलाफ हैं: महिला आरक्षण बिल पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, दिल्ली
महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- राजनीतिक दलों को...
राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अनुसूचित जाति की महिलाओं की साक्षरता दर कम है और यही कारण है कि राजनीतिक दलों को कमजोर महिलाओं को चुनने की आदत है और वे उन लोगों को नहीं चुनते जो शिक्षित हैं और लड़ सकती हैं।
जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में 7वें दिन एनकाउंटर खत्म, लश्कर कमांडर मारा गया
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पिछले 7 दिनों से चल रहा एनकाउंटर पूरा हो गया है। तलाशी अभियान अभी भी जारी है। लश्कर कमांडर मारा गया है। एक और आतंकी मारा गया है। कुल 3 आतंकियों के मारे जाने की संभावना है।
अगर इन्हें महिला आरक्षण बिल लाना था तो ये पहले ला सकते थे- सपा सांसद डिंपल यादव
महिला आरक्षण बिल पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि सरकार को 9 साल पूरे हो गए हैं। अगर इन्हें महिला आरक्षण बिल लाना था तो ये पहले ला सकते थे। ये इसे आखिरी साल में ला रहे हैं, जब चुनाव हैं। सपा ने हमेशा इसका समर्थन किया है और हम सभी चाहते हैं कि OBC महिलाओं का भी इसमें आरक्षण निर्धारित हो क्योंकि जो आखिरी पंक्ति में खड़ी महिलाएं हैं उन्हें उनका हक मिलना चाहिए।
लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पेश किए जाने के बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। कल लोकसभा में बिल पर चर्चा होगी।
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने महिला आरक्षण बिल पेश किया
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बिल को पेश करते हुए कहा कि यह बिल महिला सशक्तिकरण के संबंध में है। इसके माध्यम से संविधान के अनुच्छेद 239AA में संशोधन करके राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCT) दिल्ली में महिलाओं के लिए 33% सीटें आरक्षित की जाएंगी। अनुच्छेद 330A लोक सभा में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए सीटों का आरक्षण है।
महिला आरक्षण बिल लोकसभा में किया गया पेश
नए संसद भवन से विशेष सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पेश कर दिया गया है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बिल को पेश किया।
अधीर रंजन चौधरी के बयान पर लोकसभा में हंगामा
लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के बयान पर हंगामा हुआ हुआ है। वह महिला आरक्षण बिल पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने महिला आरक्षण बिल को लेकर काफी कोशिशें कीं। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के कार्यकाल में इस पर पहली कोशिश हुई। इसके बाद नरसिम्हा राव और डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार में कोशिशें की गईं। उन्होंने कहा कि पुराना महिला आरक्षण बिल अभी जिंदा है। इसी बात को लेकर बीजेपी सांसदों ने हंगामा किया और अधीर रंजन चौधरी पर गलत आंकड़ा पेश करने का आरोप लगाया।
नए संसद भवन में पीएम मोदी ने सांसदों को किया संबोधित
नए संसद भवन में प्रवेश करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों को संबोधित किया। सांसदों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू का नाम लिया। पीएम मोदी ने कहा कि आज हम नए सदन में प्रवेश कर रहे हैं। संसदीय लोकतंत्र का जब यह नया गृह प्रवेश हो रहा है। यहां पर आजादी की पहली किरण का साक्षी, जो आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा देने वाला है। वह पवित्र सेंगोल हमारे बीच संसद में मौजूद है। यह वो सेंगोल है, जिसे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने छुआ था। यह पंडित नेहरू के हाथों से पूजा विधि करने के बाद आजादी का पर्व प्रारंभ हुआ था।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि इसलिए एक बहुत महत्वपूर्ण अतीत को भी यह सेंगोल जोड़ता है। तमिलनाडु की महान परंपरा का प्रतीक तो यह है ही देश को जोड़ने का भी, देश की एकता का भी यह प्रतीक है। जो पवित्र सेंगोल पंडित नेहरू के हाथों में शोभा देता था, वह आज हम सबकी प्रेरणा का कारण बन रहा है। इससे गर्व क्या हो सकता है।
नए संसद की शुरूआत आज से की जा रही है जिसका BSP दिल से स्वागत करती है- बीएसपी प्रमुख मायावती
बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि पुराने संसद भवन की विदाई हो चुकी है जिसे आसानी से भुलाया नहीं जा सकता है। मुझे संसद के दोनों सदनों में जाने का मौका मिला जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है। नए संसद की शुरूआत आज से की जा रही है जिसका BSP दिल से स्वागत करती है और आज इस नए संसद भवन में महिला आरक्षण बिल पेश किया जाएगा जिसके पक्ष में BSP सहित कई पार्टियां अपना मत देंगी। BSP ने महिला आरक्षण बिल को हमेशा समर्थन दिया है इसके साथ-साथ यह भी कहा है कि महिलाओं को जो भी आरक्षण दिया जाता है उनमें से SC/ST/OBC वर्गों की महिलाओं का कोटा अलग से सुरक्षित करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो इन वर्गों के साथ नाइंसाफी होगी। अगर ऐसा नहीं भी हुआ तब भी BSP पार्टी आज पेश होने वाले महिला आरक्षण बिल का समर्थन करेगी।
दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, सांसद राहुल गांधी, गौरव गोगोई और अन्य लोग संसद के नए भवन में प्रवेश करते हुए
पुराने संसद से नए संसद भवन पहुंचे सांसद, विशेष सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू
पुराने संसद भवन से पदयात्रा कर पीएम मोदी और सभी सांसद नए संसद भवन पहुंच गए हैं। नए संसद भवन से विशेष सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है।
संसद सदस्य पुराने संसद भवन से नए संसद भवन में जा रहे हैं
हम तो चाहते हैं कि महिला आरक्षण बिल लागू हो- राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का 2008 से यह (महिला आरक्षण बिल) मुद्दा रहा है। 2014 में बीजेपी सरकार आई, हम हर वर्ष कहते थे महिला आरक्षण बिल कब लागू होगा। ये 10 साल भूल गए थे अब 2024 में चुनाव है और इन्हें इसकी याद आई है। जिस मुफ्त की रेवड़ी की यह बात कर रहे हैं ये वही कर रहे हैं। हम तो चाहते हैं कि महिला आरक्षण बिल लागू हो। 2014 में इन्होंने बिल पास क्यों नहीं किया? हम तो महिला आरक्षण बिल पास होने के पक्ष में थे।
कनाडा के PM के बयान के बाद विदेश मंत्रालय का एक्शन, सरकार ने कनाडा के वरिष्ठ राजनयिकको भारत छोड़ने को कहा
विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि भारत में कनाडा के उच्चायुक्त को आज तलब किया गया और भारत में स्थित वरिष्ठ कनाडा के राजनयिक को निष्कासित करने के भारत सरकार के फैसले के बारे में सूचित किया गया। संबंधित राजनयिक को अगले पांच दिनों के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया है। यह निर्णय हमारे आंतरिक मामलों में कनाडा के राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर भारत सरकार की बढ़ती चिंता को दर्शाता है।
भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके को विदेश मंत्रालय ने किया तलब
भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके को विदेश मंत्रालय ने तलब किया है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाया है कि खालिस्तानी आतंकी की हत्या के पीछे भारत का हाथ हो सकता है।
भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके को नई दिल्ली के साउथ ब्लॉक में विदेश मंत्रालय मुख्यालय पहुंचे
हम चाहते हैं कि महिला आरक्षण बिल जल्द से जल्द लाया जाए और पारित किया जाए- कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी
महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम चाहते हैं कि महिला आरक्षण बिल जल्द से जल्द लाया जाए और पारित किया जाए। महिला आरक्षण बिल की शुरुआत यूपीए और खासकर मैडम सोनिया गांधी ने की थी। इसमें इतना समय लग गया, लेकिन अगर इसे पेश किया जाए तो हमें खुशी होगी।
सकारात्मक भाव के साथ हम आगे बढ़ेंगे- सांसद प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जब मैंने शपथ ली थी तब मैंने यही साड़ी पहनी थी और जब इस संसद भवन में आखिरी दिन है तब भी मैं वैसे ही जाना चाहती हूं जैसे मेरे लिए इसकी शुरूआत हुई थी। सदन में मेरा साढ़े 3 साल सफर रहा है इसमें हमने प्रदर्शन, बहस देखें हैं, मैंने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एक पूरा सेशन बिताया है, सेंट्रल हॉल में दोस्ती हुई, खट्टी-मीठी यादें रही हैं। सकारात्मक भाव के साथ हम आगे बढ़ेंगे।
दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संसद के लिए रवाना
संसद का विशेष सत्र: संसद भवन में सुरक्षाकर्मी नई वर्दी में दिखे
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मौजूद आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में देर रात आग लग गई
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मौजूद आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में देर रात आग लग गई। आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन तापस बंदोपाध्याय ने कहा, "देर रात तकरीबन 2 बजे आग लगी जिसके बाद दमकल 10 गाड़िया मौके पर पहुंची। सुबह 5 बजे तक आग बुझाने के प्रयास जारी रहे। अभी स्थिति नियंत्रण में है। सरकारी दफ्तर होने के कारण कई दस्तावेज़ कार्यालय में मौजूद थे जो जलकर खाक हो गए हैं। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कूलिंग प्रोसेस जारी है।"
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग ऑपरेशन स्थल के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग ऑपरेशन स्थल के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है। सिपाही प्रदीप सिंह (27), जो 13 सितंबर से लापता थे 18 सितंबर की शाम लगभग 5 बजे वह मृत पाए गए। वह कोकेरनाग ऑपरेशन का हिस्सा थे।
राजस्थान में भारी बारिश का कहर, पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की मौत
राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में आज से बारिश का दौर कम होना शुरू होगा। हालांकि दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia