बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी बोले- मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग बेटी के साथ दरिंदगी और फिर इलाज़ में लापरवाही बेहद शर्मनाक

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग बेटी के साथ दरिंदगी और फिर इलाज़ में हुई लापरवाही बेहद शर्मनाक है। अगर समय पर इलाज़ मिला होता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।

फोटोः सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

01 Jun 2025, 10:50 PM

मिजोरम की राजधानी आइजोल में मूसलाधार बारिश के चलते प्रशासन ने कल स्कूल बंद करने के आदेश दिए

आइजोल जिले में पिछले कुछ दिनों में हुई मूसलाधार बारिश के कारण जिले के विभिन्न स्थानों पर मिट्टी का बहाव, भूस्खलन, चट्टानें गिरने और अन्य आपदाएँ हुईं, इसलिए आइजोल जिले के सभी स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिया जाता है कि वे 2 जून (सोमवार) को अपने संबंधित स्कूल बंद रखें

01 Jun 2025, 10:21 PM

महाराष्ट्र में कोरोना के 65 नए मामले, 300 मरीज हुए ठीक

महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को राज्य में कोरोना के 65 नए मामले सामने आए। इनमें से 22 मामले मुंबई से, 25 पुणे से, नौ ठाणे से, छह पिंपरी-चिंचवड से, दो कोल्हापुर से और एक नागपुर से सामने आए हैं।

हालांकि, राहत भरी खबर यह है कि राज्य में 300 मरीज ठीक भी हुए हैं। वर्तमान में सक्रिय कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या 506 है।

उल्लेखनीय है कि जनवरी से अब तक राज्य में 11,501 स्वैब नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 814 लोग इस संक्रामक बीमारी से पीड़ित पाए गए। इनमें से 463 मामले अकेले मुंबई से सामने आए हैं।

जनवरी से अब तक कोविड-19 के कारण महाराष्ट्र में कुल आठ लोग जिंदगी की जंग हार चुके हैं। इनमें से सात मरीजों की मृत्यु के पीछे गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं थीं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पहला मरीज हाइपोकैल्सेमिक दौरे (हाइपोकैल्सेमिया) और नेफ्रोटिक सिंड्रोम से पीड़ित था। दूसरा मरीज कैंसर से ग्रस्त था। तीसरे मरीज को स्ट्रोक (सेरेब्रोवास्कुलर डिजीज) हुआ था और उसे दौरे पड़ रहे थे। चौथा मरीज डायबिटिक कीटोएसिडोसिस (डीकेए) और निचले श्वसन तंत्र के संक्रमण (एलआरटीआई) से पीड़ित था। पांचवें मरीज को इंटरस्टीशियल लंग डिजीज (आईएलडी) था।

01 Jun 2025, 8:00 PM

मणिपुर: भारी बारिश के कारण इम्फाल के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।


01 Jun 2025, 6:56 PM

मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग बेटी के साथ दरिंदगी और फिर इलाज़ में हुई लापरवाही बेहद शर्मनाक है: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग बेटी के साथ दरिंदगी और फिर इलाज़ में हुई लापरवाही बेहद शर्मनाक है। अगर समय पर इलाज़ मिला होता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। लेकिन डबल इंजन सरकार ने सुरक्षा तो दूर, जीवन रक्षा में भी घोर लापरवाही बरती। पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक हम चुप नहीं बैठेंगे। दोषियों और लापरवाह अफसरों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए।

01 Jun 2025, 5:26 PM

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। वीडियो फिरोजशाह रोड से है।

दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज बदल गया है. तेज आंधी के बारिश हो रही है. दिल्ली-एनसीआर में 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. पंजाब और हरियाणा में बारिश हो रही है. दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ गिरने की भी खबर है।


01 Jun 2025, 4:43 PM

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "जब राष्ट्र के मामलों की बात आती है तो एकता होनी चाहिए

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "जब राष्ट्र के मामलों की बात आती है तो एकता होनी चाहिए। हमें अपने विरोधियों को हराने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। जब ​​राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले आते हैं तो देश भर के सभी नेताओं को चुप रहना चाहिए। इस बारे में बोलने से पहले यह समझना बेहतर है कि क्या हुआ है। प्रतिनिधिमंडल की रिपोर्ट आने से पहले चुनाव प्रचार नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी को चुनावी भाषण देने से बचना चाहिए। पूरा देश हमारे सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री को आत्म-प्रशंसा वाले भाषण नहीं देने चाहिए। हमने कहा है, आइए संसद बुलाएं और बात करें। यहां तक ​​कि पाकिस्तान ने भी अपनी संसद बुलाई है और चर्चा कर रहा है। हममें से कोई भी देश के खिलाफ नहीं बोलेगा..."

01 Jun 2025, 3:54 PM

तेज प्रताप ने लालू-राबड़ी के बाद भाई तेजस्वी को लिखा भावुक संदेश, कहा- ...जयचंद अंदर भी हैं और बाहर भी

आरजेडी विधायक तेज प्रताप ने आज सोशल मीडिया पर एक के बाद एक दो पोस्ट किए हैं। पहला पोस्ट उन्होंने लालू-राबड़ी के नाम लिखा तो दूसरा पोस्ट भाई तेजस्वी को किया और कहा कि मेरे भाई भरोसा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं, फिलहाल दूर हूं, लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा। उन्होंने ये भी कहा कि मम्मी पापा का ख्याल रखना।

तेज प्रताप ने लिखा, "मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नहीं हो सकोगे, कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो, लेकिन खुद कृष्ण को नहीं, हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा। बस मेरे भाई भरोसा रखना। मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं। फिलहाल दूर हूं, लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा। मेरे भाई मम्मी-पापा का ख्याल रखना, जयचंद हर जगह हैं अंदर भी और बाहर भी।


01 Jun 2025, 2:02 PM

त्रिपुरा: भारी बारिश के कारण अगरतला शहर के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला

01 Jun 2025, 12:20 PM

उत्तराखंड: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने परिवार के साथ हरिद्वार में हर की पौड़ी पर पूजा की और पवित्र डुबकी लगाई


01 Jun 2025, 11:50 AM

CDS चौहान ने सिंगापुर में बहुत सी बातें बोली, हम चाहते थे कि रक्षा मंत्री यही बात सर्वदलीय बैठक में बोलें- कांग्रेस नेता जयराम रमेश

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "CDS चौहान ने सिंगापुर में बहुत सी बातें बोली। हम चाहते थे कि रक्षा मंत्री यही बात सर्वदलीय बैठक में बोलें। हम चाहते थे कि यही बात प्रधानमंत्री लोकसभा और राज्यसभा में बोलें। ऑपरेशन सिंदूर में पहले 2 दिन क्या हुआ और उससे हमने क्या सबक सीखा इसकी जानकारी हमें सिंगापुर से मिलती है। हम मान कर चल रहे हैं कि इसका विश्लेषण और गहरा अध्ययन होगा।"

01 Jun 2025, 11:31 AM

दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में डिजास्टर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया


01 Jun 2025, 10:06 AM

कोलंबिया की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का समूह 5, ब्राजील के ब्रासीलिया पहुंचा

01 Jun 2025, 9:49 AM

केरल: बीजेपी ने नीलांबुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए एडवोकेट मोहन जॉर्ज को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया

बीजेपी ने केरल के नीलांबुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए एडवोकेट मोहन जॉर्ज को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया है। मतदान 19 जून को होगा और मतगणना 23 जून को होगी।


01 Jun 2025, 9:25 AM

सिक्किम: मंगन क्षेत्र में भारी वर्षा के बाद तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ा

01 Jun 2025, 8:56 AM

सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कुआलालंपुर में

कुआलालंपुर में भारतीय उच्चायोग ने बताया कि उच्चायुक्त BN रेड्डी ने सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को आतंकवाद से लड़ने में भारत के संकल्प को व्यक्त करने के लिए मलेशिया में होने वाले कार्यक्रमों की पृष्ठभूमि की जानकारी दी।


01 Jun 2025, 8:39 AM

अंबाला: ऑपरेशन शील्ड के तहत अंबाला में ब्लैकआउट ड्रिल और मॉक अभ्यास आयोजित किया गया

01 Jun 2025, 8:07 AM

देश में तेजी से बढ़ने लगा कोरोना, सक्रिय मरीजों की संख्या 3,395 हुई, 24 घंटे में 4 मौतें

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3,395 हो गई है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण से चार लोगों की मौत हुई है।

देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल (1,336), महाराष्ट्र और दिल्ली में दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा कर्नाटक और पश्चिम बंगाल भी सक्रिय मामलों की सूची में शामिल हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia