बड़ी खबर LIVE: बिहार में ‘डबल’ नहीं सिंगल इंजन की सरकार, सब कुछ दिल्ली से नियंत्रित होता है: प्रियंका गांधी

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने शनिवार को बेगुसराय में बिहार में बेरोजगारी और पलायन के मुद्दे पर एनडीए सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में ‘‘डबल इंजन की सरकार’’ नहीं है, क्योंकि सब कुछ दिल्ली से नियंत्रित किया जाता है।

फोटोः सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

01 Nov 2025, 11:00 PM

बिहार का बेटा बिहार को चलाएगा, कोई बाहरी नहीं, ये लोग रिमोट कंट्रोल चाहते हैंः तेजस्वी

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "इन लोगों को बिहार की परवाह नहीं है। ये सभी बाहरी लोग आकर बिहार को अपना उपनिवेश बनाना चाहते हैं। वे बिहार पर कब्ज़ा करना चाहते हैं। बिहार का बेटा बिहार को चलाएगा, कोई बाहरी नहीं। ये लोग रिमोट कंट्रोल चाहते हैं... बिहार सबसे ऊपर है... बीजेपी शासित राज्यों में बेरोज़गारी सबसे ज़्यादा है... सरकार बनाने के बाद भी उन्होंने अब तक क्या किया है? उन्होंने अराजकता फैला दी है। उन्होंने लोगों को बेरोज़गार रखा है। उन्होंने बिहार के लोगों को पलायन कराया... दो दिन पहले जो घटना मोकामा में हुई, वह किसका प्रतीक है? क्या कोई गिरफ़्तारी हुई, कोई कार्रवाई हुई? अभी तो AK-47 का राज है। क्या मुख्यमंत्री ने इस घटना की निंदा की है? चुनाव आयोग चुप क्यों है?"

01 Nov 2025, 10:20 PM

महिला विश्व कपः फाइनल से पहले कप्तान हरमनप्रीत बोलीं- उम्मीद है कि कल का दिन खास होगा

कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप फाइनल मुकाबले से पहले, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, "यह विश्व कप फाइनल हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। जब भी हमने इसका आनंद लिया है और अपना 100% दिया है, हमें हमेशा सकारात्मक परिणाम मिले हैं... हम बस पूरी तरह केंद्रित रहना चाहते हैं और वर्तमान में जीना चाहते हैं... उम्मीद है कि कल का दिन खास होगा.... पिछली बार, जब हम फाइनल (2017 में) में पहुँचे थे, तो हम भारत लौटे और एक बड़ा बदलाव देखा। महिला क्रिकेट ने प्रगति की है... हम उस दिन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं जब महिला क्रिकेट को यहाँ और ज़्यादा दर्शक मिलेंगे.... इसमें कोई शक नहीं कि दक्षिण अफ्रीका ने बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है... हमारी टीम में भी कई सकारात्मक पहलू हैं। कल का मैच बहुत दिलचस्प होने वाला है... सेमीफाइनल बहुत ही रोमांचक मैच था... मैं बहुत भावुक हूँ, और मैं बहुत रोती हूँ... जब भी हमने अच्छा प्रदर्शन किया है, मैं सबसे पहले रोने वाली व्यक्ति होती हूँ... मैं हमेशा अपनी टीम से कहती हूँ कि आपको अपनी भावनाओं पर काबू रखने की ज़रूरत नहीं है।

01 Nov 2025, 9:24 PM

बिहार में ‘डबल’ नहीं सिंगल इंजन की सरकार, सब कुछ दिल्ली से नियंत्रित होता है: प्रियंका गांधी

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने शनिवार को बिहार में बेरोजगारी और पलायन के मुद्दे पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में ‘‘डबल इंजन की सरकार’’ नहीं है, क्योंकि ‘‘सब कुछ दिल्ली से नियंत्रित किया जाता है।’’ बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बेगूसराय में अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य, दोनों जगह राजग की सरकारें ‘‘विभाजनकारी राजनीति’’ और ‘‘झूठे राष्ट्रवाद’’ का सहारा लेकर लोगों का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रही हैं।

कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘‘मतदान का अधिकार भारतीय संविधान का सबसे बड़ा वरदान है, लेकिन राजग सरकार ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के जरिए लोगों के वोट का अधिकार कमजोर कर दिया, जिसमें 65 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बिहार में कोई डबल इंजन सरकार नहीं है, बल्कि एक ही इंजन है... सब कुछ दिल्ली से नियंत्रित किया जाता है। न तो आपकी सुनी जाती है और न ही आपके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सम्मान होता है।’’


01 Nov 2025, 9:15 PM

नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को यौन शोषण केस में राहत, महिला डॉक्टर की याचिका खारिज

नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर को शनिवार को बड़ी राहत मिली। दिल्ली की एक अदालत ने महिला डॉक्टर की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें दिल्ली पुलिस को नेता के खिलाफ कथित यौन शोषण के आरोप में मामला दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की गई थी। एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट नेहा मित्तल ने डॉक्टर रोहिणी घवारी की उस अर्जी को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट थाने के एसएचओ को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की गई थी। कोर्ट ने कहा कि शिकायतकर्ता ने बीएनएसएस की धारा 173(4) का पालन नहीं किया, जो अनिवार्य है। इसलिए यह अर्जी स्वीकार योग्य नहीं है और इसे खारिज किया जाता है।

स्विट्जरलैंड की डॉक्टर घवारी ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उन पर कई गंभीर अपराध किए। इनमें शादी का झूठा वादा करके बार-बार यौन उत्पीड़न, धमकी देना, छिपकर तस्वीरें लेना, पीछा करना, धोखा देना, तकनीक का गलत इस्तेमाल और जान-इज्जत को खतरा शामिल है। डॉक्टर का कहना है कि अक्टूबर 2021 में भारत आने पर आरोपी उन्हें दिल्ली के पुलमन होटल ले गया। वहां उनकी मर्जी और सहमति के खिलाफ बलात्कार किया और शादी का झूठा वादा करके कई घंटों तक होटल में बंद रखा। उसने आरोप लगाया कि उसने नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की और उसकी शिकायत पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में ट्रांसफर कर दी। डॉक्टर घवारी ने कोर्ट को बताया कि पुलिस अधिकारियों की ओर से कार्रवाई न करना उनकी ड्यूटी में लापरवाही के बराबर है।

कोर्ट ने उसकी अपील खारिज करते हुए कहा कि सेक्शन 175(3) बीएनएसएस के तहत एप्लीकेशन और उसके साथ लगे एफिडेविट को देखने से पता चलता है कि शिकायतकर्ता ने कहीं भी यह नहीं कहा है कि संबंधित एसएचओ के कार्रवाई न करने के बाद वह अपनी शिकायत लेकर डीसीपी के पास गई थी। एसीजेएम ने कहा कि धारा 175(3) बीएनएसएस के तहत आवेदन दाखिल करने के लिए यह जरूरी है कि शिकायतकर्ता शपथ पर न सिर्फ मामले के तथ्य बताए, बल्कि यह भी स्पष्ट करे कि उसने पुलिस से धारा 154(1) और 154(3) सीआरपीसी (या बीएनएसएस की धारा 173(4)) के तहत संपर्क किया था। कोर्ट ने कहा कि शिकायतकर्ता को शपथ पर मामले के तथ्य बताने के साथ-साथ यह भी बताना होगा कि उसने पुलिस अधिकारियों से धारा 154(1), 154(3) सीआरपीसी या 173(4) बीएनएसएस के तहत मदद मांगी थी। कोर्ट ने आगे कहा कि इस आवेदन में धारा 154(3) सीआरपीसी या 173(4) बीएनएसएस का पालन करने का कोई जिक्र नहीं है। न तो धारा 173(4) बीएनएसएस का पालन बताया गया है और न ही 3 सितंबर 2025 (शपथ की तारीख) से पहले संबंधित डीसीपी को कोई शिकायत भेजी गई थी।

01 Nov 2025, 8:05 PM

मोकामा हत्याकांडः चुनाव आयोग पटना ग्रामीण एसपी के तबादले का आदेश दिया

बिहार के मोकामा में जन सुराज पार्टी समर्थक की हत्या के बाद हिंसा के मामले में निर्वाचन आयोग ने पटना एसपी (ग्रामीण) के तबादले का आदेश दिया।


01 Nov 2025, 8:03 PM

दिल्ली में प्रदूषण का कहर, इंडिया गेट धुंध की परत में गायब हुआ,  'खराब' श्रेणी में पहुंची हवा

01 Nov 2025, 8:01 PM

महाराष्ट्र सरकार ने महिला डॉक्टर आत्महत्या मामले में SIT का गठन किया, IPS तेजस्वी सातपुते करेंगी नेतृत्व


01 Nov 2025, 6:27 PM

‘मानव बम’ की धमकी के बाद इंडिगो के विमान का मार्ग बदला गया, मुंबई में सुरक्षित उतरा

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय (आरजीआईए) हवाई अड्डे पर शनिवार को एक धमकी भरा ईमेल आया, जिसमें दावा किया गया कि जेद्दा से हैदराबाद जाने वाले इंडिगो के विमान में एक ‘‘मानव बम’’ है। इसके बाद विमान का मार्ग बदलकर मुंबई की ओर कर दिया गया, जहां इसे सुरक्षित उतार लिया गया। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उन्हें सुबह करीब 5:30 बजे धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें उन्हें हैदराबाद में इंडिगो के विमान को न उतारने की चेतावनी दी गई।

पुलिस ने कहा कि ईमेल में कहा गया, ‘‘विमान में सवार लिट्टे-आईएसआई के लोगों ने 1984 के मद्रास हवाई अड्डे जैसे एक बड़े विस्फोट की योजना बनाई है।’’ इसने बताया कि सभी हितधारकों को सतर्क कर दिया गया और विमान का मार्ग मुंबई हवाई अड्डे की ओर कर दिया गया, जहां इसे सुरक्षित उतार लिया गया। पुलिस ने कहा कि ‘‘सभी (सुरक्षा) जांच की गई और कोई समस्या नहीं पाई गई।’’ पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

इंडिगो के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘एक नवंबर को जेद्दा से हैदराबाद जाने वाले इंडिगो के विमान 6ई 68 के लिए सुरक्षा संबंधी खतरे का मेल प्राप्त हुआ था और विमान को मुंबई की ओर मोड़ दिया गया।’’ इसने कहा कि स्थापित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, एयरलाइन ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया और विमान को आगे के संचालन के लिए मंजूरी देने से पहले आवश्यक सुरक्षा जांच करने में उनके साथ पूरा सहयोग किया। एयरलाइन ने कहा, ‘‘हमने अपने ग्राहकों (यात्रियों) की असुविधा को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास किया, जिसमें उन्हें जलपान उपलब्ध कराना और नियमित जानकारी साझा करना शामिल है।’’

01 Nov 2025, 5:21 PM

राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया, सरकार से की तुरंत मदद की अपील

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में काशी बुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ कई श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि शोक संतप्त परिवारों और सभी घायलों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं आशा करता हूँ कि उन्हें शक्ति मिले और वे शीघ्र स्वस्थ हों।

राहुल गांधी ने कहा कि मैं आंध्र प्रदेश सरकार से आग्रह करता हूं कि वह राहत कार्यों के लिए हर संभव संसाधन जुटाए और पीड़ित परिवारों के साथ सहानुभूति, सम्मान और शीघ्रता से संपर्क बनाए। मैं क्षेत्र के हमारे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी अपील करता हूं कि वे राहत कार्यों में सहयोग करें और शोक संतप्त लोगों का साथ दें।


01 Nov 2025, 4:38 PM

अखिलेश यादव ने मोकामा में हत्या पर घेरा, बोले- पता चलता है यह 'जंगल राज' है या 'मंगल राज' है

बिहार चुनाव के प्रचार के लिए दरभंगा पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मोकामा में हिंसा और हत्या पर कहा, "एक ऐसी जगह जहां पीएम और केंद्रीय गृह मंत्री चुनाव प्रचार कर रहे हों, जहां ऐसे वीआईपी चुनाव प्रचार कर रहे हों, जहां जेड प्लस सुरक्षा वाले लोग चुनाव प्रचार कर रहे हों- अगर ऐसी जगह पर हत्या होती है, तो इससे पता चलता है कि यह 'जंगल राज' है या 'मंगल राज' है।

01 Nov 2025, 4:27 PM

अब दिल्ली का नाम बदलने की मांग, बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने केंद्र से 'इंद्रप्रस्थ' करने का आग्रह किया

बीजेपी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सरकार से दिल्ली का नाम बदलकर "इंद्रप्रस्थ" करने का आग्रह किया ताकि इसकी प्राचीन पहचान और सांस्कृतिक विरासत को पुनर्स्थापित किया जा सके। उन्होंने पत्र में लिखा है कि दिल्ली भारत के प्राचीन सांस्कृतिक केंद्रों में एक विशेष स्थान रखती है। उन्होंने कहा है कि इंद्रप्रस्थ भारतीय सभ्यता की शाश्वत भावना का प्रतिनिधित्व करता है और न्याय परायण शासन एवं सामाजिक सद्भाव के आदर्शों का प्रतीक है।

चांदनी चौक से लोकसभा सदस्य खंडेलवाल ने कहा है,‘‘यह केवल एक महानगर नहीं, बल्कि भारतीय सभ्यता का जीवंत प्रतीक है तथा लोक कल्याण की भावना, नैतिकता और परंपरा का द्योतक है। इतिहास साक्षी है कि महाभारत काल में पांडवों ने यहीं अपनी राजधानी स्थापित की थी।" उन्होंने कहा, "मैं भारत सरकार से विनम्रतापूर्वक आग्रह करता हूं कि इस मामले पर गंभीरता से विचार कर निर्णय लिया जाए ताकि हमारी राजधानी अपनी प्राचीन पहचान और गौरव को फिर से प्राप्त कर सके।"

उन्होंने दिल्ली हवाई अड्डे और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का भी सुझाव दिया।उन्होंने कहा,‘‘पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ रेलवे स्टेशन कर दिया जाना चाहिए। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर इंद्रप्रस्थ हवाई अड्डा कर दिया जाना चाहिए। दिल्ली के प्रमुख स्थानों पर पांडवों की प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिए।’’


01 Nov 2025, 4:13 PM

महिला विश्व कप फाइनल के टिकट नहीं मिलने से प्रशंसक निराश

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे विश्व कप में इतिहास रचने से एक जीत दूर है और ऐसे में प्रशंसकों के बीच इस मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह है लेकिन टिकट नहीं मिलने से उन्हें निराशा का सामना करना पड़ रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल रविवार को खेला जाना है और सेमीफाइनल में सात बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करके पांच विकेट से हराने वाली मेजबान टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है ।

सेमीफाइनल में भारतीय टीम के प्रदर्शन के बाद फाइनल के लिये डी वाई पाटिल स्टेडियम के बाहर टिकट के लिये प्रशंसकों की भीड़ देखी जा सकती है । स्टेडियम में दर्शकों को आकर्षित करने के लिए टिकट की कीमत महज 100 रुपये थे शुरू थी लेकिन शनिवार दोपहर तक स्टेडियम में दर्शकों के लिए टिकट उपलब्ध नहीं थे।

ठाणे जिले के पंडियन परिमल ने बताया कि वह सुबह ही स्टेडियम आ गये थे लेकिन यहां किसी को टिकट नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं सुबह नौ बजे से ही यहां आया हूं लेकिन यहां काफी भीड है और किसी को टिकट नहीं मिल रहा है। ऑनलाइन माध्यम से भी टिकट नहीं मिल पा रहा है। यहां बड़ी संख्या में लोग आये है इसमें कम से कम दो तीन प्रशंसकों को भी टिकट मिलना चाहिये। ’’

वहीं एक अन्य प्रशंसक शिफ्तैन इफ्तार ने कहा कि वह दो दिनों से टिकट के लिए यहां आ रहे है लेकिन यहां कोई भी जवाब नहीं मिला। हमें कल (शुक्रवार) बताया गया था कि आज दोपहर 12 बजे से टिकट मिलने शुरू हो जायेंगे लेकिन यहां सुबह से पहुंचने के बाद दोपहर हो गया लेकिन टिकट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।

01 Nov 2025, 3:43 PM

उन्होंने बिहार में महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन चुनाव से ठीक पहले 10,000 रुपये बांटे। उनके इरादे नेक नहीं हैं- प्रियंका गांधी

बेगूसराय के बछवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, "...जब जनता जागरूक हो जाती है, तो महलों में रहने वाले और अपनी छवि चमकाने पर ध्यान केंद्रित करने वाले राजनेता डरने लगते हैं। इसीलिए वे वोट चोरी का सहारा लेते हैं... युवा बेरोजगार हैं, और बिहार में भ्रष्टाचार व्याप्त है... बिहार में आप जितने भी कारखाने देखते हैं, वे सभी कांग्रेस की पहल पर थे; आईआईटी और एम्स जैसे संस्थान जवाहरलाल नेहरू द्वारा बनाए गए थे... हम अल्पसंख्यकों के शोषण को समाप्त करने के लिए समाज में समानता की मांग करते हैं... उन्होंने बिहार में महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन चुनाव से ठीक पहले 10,000 रुपये बांटे। उनके इरादे नेक नहीं हैं। अपना वोट सोच-समझकर डालें, यह आपका अधिकार है और स्वाभिमान का मामला है.


01 Nov 2025, 3:34 PM

महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 फ़ाइनल: भारत और द.अफ्रीका की कप्तान नवी मुंबई स्थित डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में ट्रॉफी के साथ पोज़ देती हुईं 

01 Nov 2025, 3:32 PM

भारत के टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने लिया संन्यास

भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने शनिवार को पेशेवर खेल से संन्यास की घोषणा कर दी। इसी के साथ उनके दो दशक से भी ज्यादा लंबे करियर का अंत हो गया है। रोहन बोपन्ना ने इंस्टाग्राम स्टोर पर संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा, "अलविदा... पर अंत नहीं। आप किसी ऐसी चीज को कैसे अलविदा कहेंगे, जिसने आपके जीवन को एक अर्थ दिया? हालांकि, टूर पर 20 अविस्मरणीय वर्षों के बाद, अब समय आ गया है। मैं आधिकारिक तौर पर अपना संन्यास ले रहा हूं।"

उन्होंने लिखा, "जब मैं यह लिख रहा हूं, मेरा दिल एक साथ भारी भी है और आभारी भी। मैंने भारत के कूर्ग जैसे छोटे से शहर से अपनी यात्रा शुरू की। मैंने सर्व को मजबूत करने के लिए लकड़ी के लट्ठे काटे, स्टैमिना बढ़ाने के लिए कॉफी के बागानों में दौड़ा। आज दुनिया के सबसे बड़े एरीना की रोशनी में खड़ा होना किसी सपने जैसा लगता है।"

स्टार खिलाड़ी ने लिखा, "टेनिस मेरे लिए सिर्फ एक खेल नहीं रहा। इसने मुझे दिशा दी जब मैं भटका हुआ था, हिम्मत दी जब मैं टूटा था, और विश्वास दिलाया जब दुनिया ने मुझ पर शक किया। हर बार जब मैं कोर्ट पर उतरा, इस खेल ने मुझे धैर्य सिखाया, गिरकर दोबारा उठने की ताकत दी और तब लड़ना सिखाया जब अंदर से हार मान लेने का मन हुआ। सबसे बढ़कर, इसने मुझे हमेशा याद दिलाया मैंने क्यों शुरुआत की थी और मैं कौन हूं।"


01 Nov 2025, 1:17 PM

वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, श्रद्धालुओं की मौत पर सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जताया शोक

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और इसे बेहद हृदयविदारक बताया है।

मुख्यमंत्री नायडू ने कहा कि वेंकटेश्वर मंदिर जैसे पवित्र स्थल पर हुई यह दुर्घटना अत्यंत दुखद है और इससे वे व्यक्तिगत रूप से भी व्यथित हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

सीएम ने आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट के माध्यम से कहा, "काशीबुग्गा में वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ की घटना से मुझे गहरा आघात पहुंचा है। इस हादसे में श्रद्धालुओं की मौत अत्यंत दुखद है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।"

उन्होंने आगे लिखा कि जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तुरंत और उचित इलाज उपलब्ध कराया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि घटनास्थल का दौरा करें और राहत व बचाव कार्यों की स्वयं निगरानी करें।

सीएम नायडू ने अधिकारियों को यह भी कहा कि अस्पतालों में घायलों के इलाज की हर संभव व्यवस्था की जाए ताकि किसी भी घायल को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने जनता से भी अपील की कि अफवाहों से बचें और राहत कार्यों में प्रशासन की मदद करें।

राज्य सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

01 Nov 2025, 1:12 PM

अमित शाह का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण उड़ान नहीं भर सका, अमित शाह पटना एयरपोर्ट पर मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे हैं 


01 Nov 2025, 1:12 PM

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में नौ तीर्थयात्रियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है 

01 Nov 2025, 1:09 PM

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में बड़ा हादसा, वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ से 9 की मौत

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में दर्दनाक हादसा हुआ, काशी बुग्गा वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ कम से कम 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।


01 Nov 2025, 9:26 AM

महा विकास अघाड़ी, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ मिलकर मतदाता सूचियों में कथित अनियमितताओं के खिलाफ आज मुंबई में विरोध प्रदर्शन करेगी।

01 Nov 2025, 8:01 AM

दिल्ली: सीपीसीबी के अनुसार अक्षरधाम और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 272 दर्ज किया गया जो 'खराब' श्रेणी में है।


01 Nov 2025, 8:01 AM

दिल्ली: सीपीसीबी के अनुसार एम्स और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 291 दर्ज किया गया जो 'खराब' श्रेणी में है।

01 Nov 2025, 7:57 AM

दिल्ली में आज से इन गाड़ियों की एंट्री बैन, प्रदूषण के खिलाफ सरकार ने उठाया कदम

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए सरकार ने नया कदम उठाया है। आज से अब सिर्फ BS-VI मानक वाले कॉमर्शियल गुड्स वाहनों को ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी। यह आदेश वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) और दिल्ली परिवहन विभाग के संयुक्त निर्देशों के तहत जारी किया गया है. इसका मकसद बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करना है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia