बड़ी खबर LIVE: बीजेपी राज में मुसलमानों पर लगातार हमले जारी, सरकारी तंत्र मूक दर्शक बना देख रहा हैः राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र और हरियाणा में मुसलमानों पर हमले की घटना पर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार से इन उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है, इसीलिए उनमें ऐसा कर पाने का साहस पैदा हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

01 Sep 2024, 10:55 PM

कोलकाता रेप-हत्या केसः CBI ने घटनास्थल, अस्पताल की इमरजेंसी इमारत, लड़कों के हॉस्टल और प्रिंसिपल कार्यालय का निरीक्षण किया

01 Sep 2024, 10:28 PM

शरद पवार का घाटकोपर में 'युवा संवाद' में ऐलान- अगले दो महीने में महाराष्ट्र में सत्ता में आने तक चैन से नहीं बैठेंगे

एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार आज मुंबई के घाटकोपर में 'युवा संवाद' कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हम अगले दो महीनों में महाराष्ट्र में सत्ता में आने तक चैन से नहीं बैठेंगे।"

01 Sep 2024, 9:29 PM

पश्चिम बंगाल के मध्यमग्राम में लोगों ने बाल यौन शोषण के आरोपी के घर में तोड़फोड़ किया


01 Sep 2024, 8:16 PM

बीजेपी राज में मुसलमानों पर लगातार हमले जारी और सरकारी तंत्र मूक दर्शक बना देख रहा हैः राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र और हरियाणा में मुसलमानों पर हमले की घटना पर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नफ़रत को राजनीतिक हथियार बनाकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने वाले देश भर में लगातार भय का राज स्थापित कर रहे हैं। भीड़ की शक्ल में छिपे हुए नफरती तत्व कानून के राज को चुनौती देते हुए खुलेआम हिंसा फैला रहे हैं। बीजेपी सरकार से इन उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है, इसीलिए उनमें ऐसा कर पाने का साहस पैदा हो गया है।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, अल्पसंख्यकों, खास कर मुसलमानों पर लगातार हमले जारी हैं और सरकारी तंत्र मूक दर्शक बना देख रहा है। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर कानून का इकबाल क़ायम किया जाना चाहिए। भारत की सांप्रदायिक एकता और भारतवासियों के अधिकारों पर किसी भी तरह का हमला संविधान पर हमला है जो हम बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। बीजेपी कितनी भी कोशिश कर ले- नफरत के खिलाफ भारत जोड़ने की इस ऐतिहासिक लड़ाई को हम हर हाल में जीतेंगे।

01 Sep 2024, 7:27 PM

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने विजयवाड़ा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया


01 Sep 2024, 5:30 PM

लद्दाख को राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर लेह से दिल्ली तक शांति यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल

01 Sep 2024, 5:27 PM

हिमाचल प्रदेश: तेंदुए के हमलों की खबर पर वन विभाग की टीम ने धर्मशाला के बहली गांव का दौरा किया


01 Sep 2024, 4:30 PM

असम के कद्दावर नेता रिपुन बोरा ने TMC से इस्तीफा दिया, बोले- समय और ऊर्जा बर्बाद हो रहा था

01 Sep 2024, 4:11 PM

आंध्र प्रदेश: विजयवाड़ा में भारी बारिश के कारण बुदमेरु वागु नदी उफान पर है, शहर के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति


01 Sep 2024, 3:54 PM

बीजेपी के लोग चाहते हैं कि कचड़ा उठाने वाले की आने वाली पीढ़ी जिंदगी भर वही काम करे- तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता लालू यादव ने कहा, "मुद्दा यह है कि महागठबंधन की सरकार में जब हम बिहार के उपमुख्यमंत्री थे तो हमने पिछड़े, अति-पिछड़े, दलित समाज के लिए आरक्षण की सीमा को बढ़ाया। हम लोगों ने आरक्षण बढ़ाया जिसे हम सुरक्षित करना चाहते थे। कई दिन हो गए, संसद में हमारे सांसद मनोज झा ने सवाल पूछा तो भारत सरकार के लोगों ने गोल-मटोल जवाब देते हुए राज्य सरकार पर डाल दिया। नौंवी अनुसूचि का मामला राज्य सरकार नहीं देखती है। यह साफ है कि इनकी (NDA) मंशा ही नहीं। ऐसा समाज जो अंतिम पायदान पर खड़ा है वो आगे आए, सबके साथ बैठे, सब बराबर रहें, यह भाजपा के लोग नहीं चाहते। बीजेपी के लोग चाहते हैं कि कचड़ा उठाने वाले की आने वाली पीढ़ी जिंदगी भर वही काम करे। भूमिहीन को जमीन न मिले, भिखारी को जीवन भर भिखारी बनाकर रखो। यानी जो चंद लोग हैं मलाई खाने का अधिकार केवल उन्हीं को है।"

लालू यादव ने कहा, "आखिर क्यों सभी बड़े समाजवादी नेताओं ने समय-समय पर जाति आधारित जनगणना की बात की? आज भी समाज में भेदभाव होता है। जाति का नाम लेकर गाली दी जाती है। दलित के बेटे की शादी में वे मंदिर में पूजा नहीं करेगा। यह क्या व्यवस्था है? आज जब हम लोग गिनती की बात करते हैं तो वो लोग कहते हैं कि हम बाटने की बात कर रहे हैं। हम उनसे पूछना चाहते हैं कि लोग अपने नाम के आगे नाम लिखते हैं। ये क्या तेजस्वी, लालू या राष्ट्रीय जनता दल ने बनाया? किसने यादव, मिश्रा, दास या कुशवाहा बनाया। हम तो कह रहे हैं कि चाहें कोई भी जाति के लोग हों आज उनकी स्थिति क्या है यह पता करो। यह पता करो कि गरीबी सबसे ज्यादा किस जाति में है उसका पता करो और फिर उस जात को गरीबी से निकालो। हम केवल इतना ही चाहते हैं।"

01 Sep 2024, 3:52 PM

हरियाणा के चरखी दादरी में दिल्ली के सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित कर मांगा वोट

हरियाणा के चरखी दादरी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है। सरकारी स्कूल अच्छे हो गए, बच्चों का भविष्य अच्छा हो रहा है, सरकारी अस्पताल शानदार बन गए। 24 घंटे मुफ्त बिजली मिलती है। इसके अलावा महिलाओं को बसों में सफर करना मुफ्त है। बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा का इंतजाम है और अब दोनों जगहों पर महिलाओं को प्रतिमाह हजार-हजार रुपये देने की योजना लागू होने वाली है। आपको पता ही होगा आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल हरियाणा के ही लाल, हरियाणा के बेटे हैं। वे बहुत ही साधारण परिवार से हैं। कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था कि 20 साल बाद हरियाणा का यह लड़का दिल्ली का मुख्यमंत्री बनेगा।"


01 Sep 2024, 3:49 PM

मुझे उम्मीद है कि सभी कर्मचारी, जो भी चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हैं, वे स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव कराने में अपनी भूमिका निभाएंगे- महबूबा मुफ्ती

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "हम क्या कह सकते हैं? आपको याद होगा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में भी जब मैंने चुनाव लड़ा था, तो उन्होंने बिना किसी कारण के तारीख बदल दी थी, इसलिए उनके पास बीजेपी का अपना हिसाब है और उसी के अनुसार, वे चुनाव की तारीख तय करते हैं। सब कुछ भाजपा और उनकी प्रॉक्सी पार्टियों के लिए काम करता है। मुझे खुशी है कि यहां सभी अधिकारी स्थानीय हैं। मुझे उम्मीद है कि सभी कर्मचारी, जो भी चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हैं, वे स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव कराने में अपनी भूमिका निभाएंगे।"

01 Sep 2024, 3:29 PM

IIT-BHU गैंगरेप के आरोपियों को केक लगाते BJP विधायक की तस्वीर वायरल! MLA ने दी सफाई

वाराणसी के IIT-BHU की बीटेक सेकंड ईयर की छात्रा के साथ हुई गैंगरेप के दो आरोपियों कुणाल पांडे और अभिषेक चौहान उर्फ आनंद को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है। वहीं, तीसरे आरोपी सक्षम पटेल की जमानत याचिका पर 16 सितंबर को सुनवाई होना है।

इसी बीच ऐसे आरोप भी लग रहे हैं कि दोनों आरोपियों का जमानत के बाद स्वागत किया गया और जश्न भी मनाया गया। दोनों की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वाराणसी के कैंट विधानसभा के बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव जमानत पाए हुए दोनों आरोपी कुणाल पांडे और अभिषेक चौहान के साथ उनका जन्मदिन मना रहे हैं। केक लगाते दिखाई दे रहे हैं।

वायरल तस्वीर पर बीजेपी विधायक ने कहा कि यह तस्वीर करीब 5 साल पुरानी है। उन्होंने कहा कि देखा भी जा सकता है कि फोटो कोरोनाकाल की है। क्योंकि वह मास्क लगाए हुए हैं।


01 Sep 2024, 1:05 PM

छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति ढहने की घटना को लेकर एमवीए ने मुंबई में हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक विरोध मार्च निकाला

01 Sep 2024, 12:02 PM

कर्नाटक: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरु में BEML में वंदे स्लीपर कोच का निरीक्षण किया  


01 Sep 2024, 11:20 AM

कर्नाटक: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरु में BEML में वंदे स्लीपर कोच का निरीक्षण किया

01 Sep 2024, 11:05 AM

तेलंगाना: महबूबाबाद में लगातार भारी बारिश के कारण केसमुद्रम और महबूबाबाद के बीच रेलवे ट्रैक जलमग्न


01 Sep 2024, 10:21 AM

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने पार्टी प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया। राजीव रंजन प्रसाद नए पार्टी प्रवक्ता नियुक्त किए गए

01 Sep 2024, 9:36 AM

जम्मू-कश्मीर: पूर्व न्यायाधीश और पूर्व वरिष्ठ एनसी नेता मुजफ्फर इकबाल खान थन्नामंडी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे 


01 Sep 2024, 9:18 AM

उत्तर प्रदेश: बहराइच में भेड़िये द्वारा 8 लोगों को मारे जाने के बाद सर्च ऑपरेशन जारी

01 Sep 2024, 8:59 AM

बिहार: बक्सर के भोजपुर के चंदा गांव में एक घर में चल रही मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने कल रात भंडाफोड़ किया


01 Sep 2024, 8:25 AM

छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति ढहने की घटना को लेकर MVA मुंबई में हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक विरोध मार्च निकालेगा

01 Sep 2024, 7:56 AM

सितंबर महीने के पहले ही दिन लगा महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर के दाम बढ़े, जानें कितनी बढ़ी कीमतें?

सितंबर महीने के पहले ही दिन महंगाई का झटका लगा है। एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई है। कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 39 रुपये तक महंगा हो गया है। हालांकि कि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia