डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने, पहले भाषण में कहा- अमेरिका का स्वर्णिम युग अभी से शुरू
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में यूएस कैपिटल में शपथ लेने के बाद कहा कि अमेरिका का स्वर्णिम युग अभी से शुरू हो रहा है। इस दिन से हमारा देश फलेगा-फूलेगा और पूरी दुनिया में इसका सम्मान होगा।" ट्रंप ने कहा, ‘‘ मैं अमेरिका को सर्वोपरि रखूंगा।’’

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने, पहले भाषण में कहा- अमेरिका का स्वर्णिम युग अभी से शुरू
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में यूएस कैपिटल में शपथ लेने के बाद कहा कि अमेरिका का स्वर्णिम युग अभी से शुरू हो रहा है। इस दिन से हमारा देश फलेगा-फूलेगा और पूरी दुनिया में इसका सम्मान होगा।" ट्रंप ने कहा, ‘‘ मैं अमेरिका को सर्वोपरि रखूंगा।’’
हम अमेरिकी नागरिकों को समृद्ध बनाने के लिए दूसरे देशों के उत्पादों पर कर लगाएंगे: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में यूएस कैपिटल में शपथ लेने के बाद पहले संबोधन में कहा किहम अमेरिकी नागरिकों को समृद्ध बनाने के लिए दूसरे देशों के उत्पादों पर कर लगाएंगे।
अमेरिका का स्वर्णिम युग अभी से शुरू हो रहा है, राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप बोले
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में यूएस कैपिटल में शपथ लेने के बाद कहा कि अमेरिका का स्वर्णिम युग अभी से शुरू हो रहा है। इस दिन से हमारा देश फलेगा-फूलेगा और पूरी दुनिया में इसका सम्मान होगा।" ट्रंप ने कहा, ‘‘ मैं अमेरिका को सर्वोपरि रखूंगा।’’
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता एक ‘गर्वित, समृद्ध और स्वतंत्र राष्ट्र’ का निर्माण करना होगी। ट्रम्प ने कहा कि अमेरिकी न्याय विभाग का ‘क्रूर, हिंसक और अनुचित हथियारीकरण’ समाप्त हो जाएगा।
पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने पर बधाई दी
राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन का अभिवादन किया
अमेरिका के नवनियुक्त अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में यूएस कैपिटल में शपथ लेने के बाद निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन का अभिवादन किया।
जस्टिस ब्रेट कावानुघ ने जेडी वेंस को अमेरिका के उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने, कैपिटल हिल में चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं। अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने डोनाल्ड ट्रंप को 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई।
बाइडेन ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन ट्रंप और सहयोगियों के 'लगातार हमलों' के कारण अपने परिवार के सदस्यों को क्षमादान जारी किया
शपथ ग्रहण समारोह के लिए अमेरिकी संसद भवन पहुंचे ट्रंप
डोनाल्ड ट्रम्प के बच्चे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर, इवांका ट्रम्प, बैरोन ट्रम्प, टिफ़नी ट्रम्प और एरिक ट्रम्प शपथ समारोह के लिए यूएस कैपिटल पहुंचे
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा यूएस कैपिटल पहुंचे
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश यूएस कैपिटल पहुंचे
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ के लिए कैपिटल हिल पहुंचे, निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन साथ में मौजूद
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के लिए कैपिटल हिल पहुंच गए हैं।
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण के लिए कैपिटल हिल की ओर रवाना
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में अपने शपथ ग्रहण के लिए कैपिटल हिल की ओर रवाना हुए। डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में व्हाइट हाउस लौट रहे हैं।
नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने क्षेत्र में डोर-टू-डोर अभियान चलाया
जो बाइडेन और जिल बाइडेन ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी का व्हाइट हाउस में स्वागत किया
अमेरिका के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी का व्हाइट हाउस में निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति ने स्वागत किया
सैफ के हमलावर को बांग्लादेशी बताने पर आदित्य ठाकरे ने पूछा- 10 साल से सत्ता में है BJP, घुसपैठियों को क्यों नहीं पकड़ पाए
मुंबई पुलिस द्वारा सैफ अली खान पर हमला करने वाले के बांग्लादेशी होने के संदेह पर शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा, "बीजेपी सरकार दस साल से सत्ता में है, वे बांग्लादेशी घुसपैठियों को क्यों नहीं पकड़ पाए...जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे थे, तब केंद्र सरकार ने बांग्लादेश को चावल भेजा था...केंद्र के साथ-साथ राज्य में भी बीजेपी की सरकारें सत्ता में हैं, यह बीजेपी की विफलता है। बीजेपी को बताना चाहिए कि उन्होंने पिछले 10 सालों में कितने बांग्लादेशियों (घुसपैठियों) को पकड़ा है।"
पुतिन ने ट्रम्प को शपथ ग्रहण से पहले बधाई दी, कहा- यूक्रेन और परमाणु हथियारों के मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वाशिंगटन में ट्रम्प के शपथ ग्रहण से कुछ घंटे पहले अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी और कहा कि वह यूक्रेन और परमाणु हथियारों के मुद्दे पर नए अमेरिकी प्रशासन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं।
छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर, कोबरा कमांडो घायल
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर हो गईं और सीआरपीएफ की कमांडो बटालियन का एक जवान घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोबरा कमांडो की चोट मामूली है।
गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) निखिल राखेचा ने बताया कि छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मैनपुर पुलिस थाने के अंतर्गत जंगल में सुरक्षाकर्मियों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई। एसपी ने बताया कि छत्तीसगढ़ से जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और कोबरा तथा ओडिशा से विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवान अभियान में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अब भी जारी है।
राखेचा ने कहा, "दो महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। कोबरा के एक जवान को गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए रायपुर ले जाया गया है। उसकी हालत स्थिर है।" इस बीच, भुवनेश्वर में ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वाई.बी. खुरानिया ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद भी जब्त किया गया। डीजीपी ने कहा, "मारी गईं दो माओवादियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।" खुरानिया ने कहा कि सुरक्षा बलों ने एक एसएलआर समेत बड़ी मात्रा में आग्नेयास्त्र, गोला-बारूद और आईईडी बरामद किए हैं।
आरजी कर रेप-हत्याकांड दुर्लभतम से दुर्लभतम मामला है, जिसके लिए मृत्युदंड की आवश्यकता हैः ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि आर जी कर जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में मैं यह देखकर वाकई हैरान हूं कि आज कोर्ट के फैसले में पाया गया है कि यह दुर्लभतम से दुर्लभतम मामला नहीं है! मुझे पूरा विश्वास है कि यह वाकई दुर्लभतम से दुर्लभतम मामला है जिसके लिए मृत्युदंड की आवश्यकता है। फैसला इस निष्कर्ष पर कैसे पहुंचा कि यह दुर्लभतम से दुर्लभतम मामला नहीं है? हम इस सबसे भयावह और संवेदनशील मामले में मृत्युदंड चाहते हैं और इस पर जोर देते हैं।
गणतंत्र दिवस और दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले NSG ने हौज खास में आईआईटी कैंपस में मॉक ड्रिल का आयोजन किया
डोनाल्ड ट्रम्प और उनका परिवार शपथ ग्रहण से पहले वाशिंगटन में सेंट जॉन्स एपिस्कोपल चर्च में सेवा के लिए पहुंचा
राहुल गांधी को परेशान करने के लिए उनके हर बयान पर बीजेपी के लोग उनके खिलाफ FIR दर्ज करते रहते हैंः राजीव शुक्ला
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, "राहुल गांधी को परेशान करने के लिए उनके हर बयान पर बीजेपी के लोग उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करते रहते हैं। ऐसा केवल बीजेपी शासित राज्यों में होता है। मामला ऊपरी अदालतों में टिक नहीं पाता, फिर भी वे राहुल गांधी को परेशान करने के लिए एफआईआर दर्ज करते रहते हैं।"
हम मुआवजे के लिए अदालत नहीं गए थे, हमें न्याय चाहिए, मुआवजा नहींः आरजी कर रेप-हत्या मामले में पीड़िता के पिता ने कहा
आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में पीड़िता के पिता ने कहा, "सीबीआई द्वारा पेश किए गए सबूतों के आधार पर अदालत ने जो अच्छा फैसला माना, अदालत ने वही फैसला दिया है। सीबीआई द्वारा की गई जांच पर हमारे पास बहुत सारे सवाल हैं...हम मुआवजे के लिए अदालत नहीं गए थे। हमें न्याय चाहिए, मुआवजा नहीं...कोलकाता पुलिस ने गलत किया और सीबीआई को कुछ करना होगा...कोलकाता पुलिस ने हमें मेरी बेटी की मौत से भी ज्यादा दर्द दिया है..."
ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले बाइडन का बड़ा फैसला, फाउसी और मिली को दिया क्षमादान
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से कुछ घंटे पहले एक बड़े फैसले में डॉ. एंथनी फाउसी, सेवानिवृत्त जनरल मार्क मिली और अमेरिकी संसद भवन पर 6 जनवरी 2021 को हुए हमले की जांच करने वाली ‘हाउस कमेटी’ के सदस्यों को क्षमादान दे दिया है।
बाइडन ने आगामी ट्रंप प्रशासन द्वारा संभावित ‘‘प्रतिशोध’’ के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने के लिए अंतिम घंटों में अपने कार्यालय की असाधारण शक्तियों का उपयोग करते हुए यह कदम उठाया। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अपने शत्रुओं को कार्रवाई की चेतावनी दिये जाने के बाद बाइडन ने यह निर्णय लिया।
बिहार: बेचैनी की शिकायत के बाद राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष देवनानी अस्पताल में भर्ती
अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (एआईपीओसी) में भाग लेने पटना आए राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को बेचैनी की शिकायत के बाद सोमवार तड़के शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने कहा कि 85वें एआईपीओसी में शामिल होने आए देवनानी की हालत अब बेहतर है और उन्होंने राजस्थान वापस जाने की इच्छा जताई है। यादव ने कहा, ‘‘राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष को सुबह बेचैनी महसूस होने पर तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया। अब वह ठीक हैं।’’
यादव ने कहा कि देवनानी की इच्छा के अनुसार उन्हें राजस्थान वापस ले जाने की व्यवस्था की जा रही है। बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने हृदयाघात की आशंका से इनकार किया है, लेकिन इसके पहले मीडिया के एक वर्ग द्वारा दिल का दौरा पड़ने की आशंका जताई गई थी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ‘‘संविधान की 75वीं वर्षगांठ: संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने में संसद और राज्य के विधायी निकायों का योगदान’ विषय पर दो दिवसीय इस सम्मेलन का उद्घाटन किया।’’
ट्रंप के शपथ ग्रहण के लिए यूएस कैपिटल के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा होना शुरू हुई
वाशिंगटन डीसी में लोग यू.एस. कैपिटल रोटुंडा बिल्डिंग के बाहर इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं, जहाँ आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का शपथ ग्रहण समारोह होना है। रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रम्प अपने दूसरे कार्यकाल और 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।
अरविंद केजरीवाल का पर्दाफाश हो गया है, वह दलित विरोधी हैंः देवेंद्र यादव
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष और बादली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव ने कहा, "अरविंद केजरीवाल और दिल्ली और पंजाब की आप सरकार दलितों के अधिकारों को कुचल रही है। वे (आप) दिल्ली और पंजाब में सत्ता में हैं, लेकिन दलित समुदाय और अल्पसंख्यक समुदाय से एक भी राज्यसभा सदस्य को नामित नहीं किया गया है। अरविंद केजरीवाल का पर्दाफाश हो गया है और वह दलित विरोधी हैं।
आरजी कर रेप-हत्या केस कोलकाता पुलिस के पास होता तो दोषी को मौत की सजा होतीः TMC
आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाए जाने पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, "हम कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। कोर्ट ने उन मामलों में मौत की सज़ा सुनाई है जो पश्चिम बंगाल पुलिस के अधीन थे। आरजी कर मामला सीबीआई के अधीन था, अगर यह कोलकाता पुलिस के अधीन होता तो सज़ा मौत की होती..."
आरजी कर रेप-हत्या केस में दोषी को उम्रकैद की सज़ा पर FORDA ने जताई नाखुशी, मृत्युदंड की मांग की
आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाए जाने पर FORDA के महासचिव सर्वेश पांडे ने कहा, "आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले के खिलाफ़ पूरे आंदोलन की शुरुआत और नेतृत्व FORDA ने किया था। अब जो फ़ैसला आया है, वह चौंकाने वाला है। मेडिकल समुदाय इस फ़ैसले से पूरी तरह असंतुष्ट है... इसमें मृत्युदंड होना चाहिए था... यह हमें स्वीकार्य नहीं है। हमारे वकील अब इस बात पर विचार कर रहे हैं कि जज ने किस आधार पर आदेश दिया है, इसलिए हम इसका अध्ययन कर रहे हैं और इसका अध्ययन करने के बाद हम देखेंगे कि क्या करना है।
संजय रॉय को और कड़ी सजा देने की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने सियालदह कोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया
जम्मू कश्मीर के सोपोर के जालोरा में पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी
टीवीएस मोटर ने उतारा इलेक्ट्रिक तिपहिया, कीमत 2.95 लाख रुपये
घरेलू वाहन विनिर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने किफायती हरित शहरी परिवहन को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को 2.95 लाख रुपये की शोरूम कीमत में अपना इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन ‘टीवीएस किंग ईवी मैक्स’ पेश किया। कंपनी ने ‘टीवीएस किंग ईवी मैक्स’ को देश का पहला ब्लूटूथ-कनेक्टेड इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन बताते हुए कहा कि इसकी चार्जिंग क्षमता काफी तेज होने के साथ यह बढ़िया पिकअप क्षमता से भी लैस है। टीवीएस मोटर के मुताबिक, एक बार चार्ज होने पर यह अधिकतम 179 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इसके अलावा इसे पूरी तरह चार्ज होने में 3.5 घंटे का समय लगता है।
ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान बने
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सोमवार को आईपीएल के आगामी सत्र के लिये लखनऊ सुपर जाइंट्स का कप्तान बनाया गया और उन्होंने टीम को पहला खिताब दिलाने के लिये अपना दो सौ फीसदी देने का भरोसा दिलाया । पंत को आईपीएल की मेगा नीलामी में लखनऊ टीम ने 27 करोड़ रूपये की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदा था ।
पंत ने नया कप्तान बनाये जाने के बाद मीडिया से कहा, ‘‘मैं अपना 200 प्रतिशत दूंगा । यह मेरा आपसे वादा है । मैं इस भरोसे पर खरे उतरने की कोशिश करूंगा। मैं नयी शुरूआत और नयी ऊर्जा को लेकर काफी रोमांचित हूं।’’ टीम के मालिक संजीव गोयनका ने कहा, ‘‘हम नई उम्मीदों और आकांक्षाओं के साथ शुरूआत करेंगे। सबसे अहम है कि नये आत्मविश्वास के साथ । मैं आपके सामने हमारे नये कप्तान ऋषभ पंत को पेश करता हूं।’’
ममता ने डॉक्टर रेप-हत्या के दोषी को उम्रकैद की सजा पर जताया असंतोष, कहा- कोलकाता पुलिस के रहता केस तो फांसी होती
प्रशिक्षु चिकित्सक से बलात्कार और हत्या मामले में दोषी को उम्र कैद की सजा पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि फैसले से मैं संतुष्ट नहीं हूं। ममता ने कहा कि हम सभी ने दोषी के लिए मृत्युदंड की मांग की, लेकिन अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई। ममता ने कहा कि मामला कोलकाता पुलिस से जबरन छीन लिया गया, अगर मामला उसके पास होता तो उसने मौत की सजा सुनिश्चित की होती।
सलमान खुर्शीद ने आरजी कर रेप-हत्या मामले में कोर्ट के फैसले का स्वागत किया
कोलकाता के आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में सियालदह कोर्ट द्वारा दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, "हमारे देश में लोगों की सबसे बड़ी चिंता यह है कि कई दुखद घटनाएं होती हैं, लोग कोर्ट के फैसले का इंतजार करते रहते हैं और इससे उदासीनता पैदा होती है। लेकिन, इस मामले में, एक त्वरित जांच की गई और कोर्ट ने बहुत कम समय में अपना फैसला भी सुनाया और फैसला भी उचित है, इसका स्वागत किया जाना चाहिए। क्या इससे ऐसे अपराध करने वालों को कोई संदेश मिलेगा?"
यमुना नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका
उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के थाना फेस -वन क्षेत्र में दो अलग अलग जगहों से दो अज्ञात व्यक्तियों के शव मिले हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार भड़ाना ने बताया कि थाना क्षेत्र के कालिंदी कुंज बैराज के पास यमुना नदी से रविवार रात एक व्यक्ति का शव मिला जिसकी पहचान नहीं हो पाई है तथा उसकी उम्र 30-35 साल के आसपास है।
उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आशंका है कि दिल्ली या आसपास के क्षेत्र में इस व्यक्ति की हत्या कर शव को यमुना नदी में फेंक दिया गया है।
आरजी कर महिला डॉक्टर से रेप-हत्या मामले में दोषी संजय रॉय को उम्रकैद, कोर्ट ने सुनाया फैसला
पश्चिम बंगाल की सियालदह अदालत ने आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। धिवक्ता रहमान ने कहा, "संजय रॉय को मृत्यु तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। दोषी पर BNS की 3 धाराओं के तहत जुर्माना भी लगाया गया है। अदालत ने राज्य को पीड़ित परिवार को 17 लाख रुपए का मुआवजा देने का निर्देश दिया है।"
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा- डबल इंजन की सरकार का एक इंजन अपराध में है और दूसरा भ्रष्टाचार में है
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "डबल इंजन की सरकार का एक इंजन अपराध में है और दूसरा भ्रष्टाचार में है। NDA 11 साल से केंद्र में है और 20 साल से बिहार में है और कितना समय मिलेगा? अब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज और बाढ़ के लिए राहत नहीं दिला पाए। इन लोगों ने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया है।"
आरजी कर महिला डॉक्टर से रेप-हत्या मामले में CBI ने कोर्ट में रखी मांग, 'दोषी को फांसी की सजा दी जाए'
RG कर रेप मर्डर केस में थोड़ी देर में सजा का ऐलान होगा। इससे पहले दोषी संजय रॉय ने कहा कि ऊपरी अदालत अभी बाकी है। CBI ने कोर्ट में मांग रखी है कि दोषी को फांसी की सजा दी जाए।
केरल: ग्रीष्मा को अपने प्रेमी शेरोन राज की हत्या के लिए केरल की अदालत ने मौत की सजा सुनाई
केरल के शेरोन राज हत्याकांड की अपराधी ग्रीष्मा को अदालत से अट्टाकुलंगरा के महिला जेल और सुधार गृह ले जाया जा रहा है। ग्रीष्मा को अपने प्रेमी शेरोन राज की हत्या के लिए केरल की अदालत ने मौत की सजा सुनाई।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "हमने जांच में सहयोग किया है
सियालदह कोर्ट आज आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में सजा सुनाएगी | पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "हमने जांच में सहयोग किया है...हमने न्याय की मांग की थी लेकिन न्यायपालिका को अपना काम करना था इसलिए इसमें इतना समय लगा लेकिन हम हमेशा चाहते थे कि पीड़िता को न्याय मिले।"
लखीमपुर खीरी मामले में कोर्ट ने आशीष मिश्रा के खिलाफ आरोपों पर यूपी पुलिस से रिपोर्ट मांगी
उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस से उन आरोपों पर रिपोर्ट मांगी है, जिनमें कहा गया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा 2021 के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गवाहों को प्रभावित कर रहे हैं।
न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन. कोटिश्वर सिंह की पीठ ने लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को तथ्यान्वेषी जांच के बाद अदालत में रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया।
मिश्रा ने अपने हलफनामे में आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि जब भी मामला अदालत के समक्ष सूचीबद्ध होता है, तो शीर्ष अदालत द्वारा दी गई उनकी जमानत को रद्द करने के लिए इस तरह के दावे किए जाते हैं।
आरजी कर मामला: पीड़िता के पिता ने दोषी के लिए अधिकतम सजा की मांग की
कोलकाता की विशेष अदालत सोमवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की महिला डॉक्टर के एकमात्र दोषी संजय रॉय को सजा सुनाएगी। पीड़िता के पिता ने दोषी के लिए अधिकतम सजा की मांग की है।
पीड़िता के पिता ने सुबह पत्रकारों से कहा, "आज सजा सुनाने से पहले विशेष अदालत के न्यायाधीश दोषी की बात सुनेंगे। उसने 20 जनवरी को कुछ कहने पर जोर दिया था, जिस दिन उसे विशेष अदालत ने दोषी ठहराया था। न्यायाधीश ने आज उसे सुनने के लिए सहमति जताई। मुझे नहीं पता कि रॉय अब क्या कहेगा या इसका अब क्या असर होगा। लेकिन जहां तक हमारा सवाल है, हम चाहते हैं कि उसे अधिकतम सजा दी जाए।"
लद्दाख के कारगिल में ज़ोजिला दर्रे पर बर्फ हटाने का काम जारी है।
दिल्ली सरकार और केंद्र की लड़ाई में पिस रही है जनता: पायलट
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच वर्चस्व की लड़ाई में वहां की जनता पिस रही है।
पायलट ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस पार्टी एक बेहतर विकल्प के रूप में उभरी है और दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को जनादेश देगी।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, "हमने लोगों को कुछ गारंटी दी हैं। दिल्ली की जनता शीला दीक्षित के नेतृत्व वाली पूर्व कांग्रेस सरकार के तहत हुए विकास को आज भी याद कर रही है।"
उन्होंने कहा, ‘‘हम मजबूती से लड़ेंगे और कांग्रेस पार्टी दिल्ली में अच्छा प्रदर्शन करेगी।’’
नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा- हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं
नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "परवेश वर्मा और आम आदमी पार्टी अपने बनाए मुद्दों पर आपस में लड़ रहे हैं। हमसे ये विकास की बात करें..हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं ..इनके पास हिम्मत ही नहीं विकास के मुद्दे पर बात करनी की तो क्या कोई इनसे उलझे..."
अभिनेता सैफ अली खान की मां, दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचीं।
कुलदीप सेंगर को आज करना है सरेंडर, दिल्ली HC ने दिया था आदेश
उन्नाव रेप एवं मर्डर मामले में ट्रायल कोर्ट से दोषी करार दिए गए कुलदीप सेंगर को आज सरेंडर करना होगा। दिल्ली हाई कोर्ट ने आज सरेंडर करने का आदेश दिया है स्वास्थ्य कारणों से उन्हें जमानत मिली थी।
J-K: सोपोर में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग फिर शुरू, सेना ने आतंकियों को घेरा
पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किया गया CASO (घेराबंदी और तलाशी अभियान) ज़ालूरा, सोपोर में जारी है। कल एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया, जहाँ अंदर से गोलीबारी देखी गई, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
आरजी कर महिला डॉक्टर से रेप-हत्या मामले में कोर्ट आज सुनाएगी सजा, 18 जनवरी को करार दिया गया था दोषी
कोलकाता की एक विशेष अदालत सोमवार को सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप-हत्या के मामले में दोषी सिविक वालंटियर संजय रॉय को सजा सुनाएगी।
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर जारी है और कोहरा छाया हुआ है।
इजरायल-हमास सीजफायर के बाद ट्रंप का ऐलान, रूस-यूक्रेन जंग भी जल्द कराएंगे खत्म
क अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) विजय रैली में, नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "मैं यूक्रेन में युद्ध समाप्त कर दूंगा, मैं मध्य पूर्व में अराजकता को रोक दूंगा और मैं तीसरे विश्व युद्ध को होने से रोकूंगा - और आपको पता नहीं है कि हम कितने करीब हैं।"
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में आज लेंगे शपथ
ट्रंप आज यानि 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। उनका शपथ ग्रहण समारोह इस बार अमेरिकी संसद के अंदर कैपिटल रोटुंडा हॉल में होगा।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia