बड़ी खबर LIVE: गैस चैंबर’ बना दिल्ली-NCR, इन इलाकों में 900 के पार AQI, आंखों में हो रही जलन
दिवाली के बाद की सुबह की हवा काफी बिगड़ गई है। कई जगहों पर AQI लेवल 900 के पार चला गया है।

i
21 Oct 2025, 9:35 AM
महाराष्ट्र के मुंबई के दादर बीच इलाके में धुंध की एक पतली परत देखी गई
21 Oct 2025, 9:35 AM
तमिलनाडु: पिछले चार दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण थूथुकुडी में गंभीर जलभराव देखा गया
21 Oct 2025, 8:07 AM
जयपुर के कुछ हिस्सों में धुंध छाई, पुलिस कमिश्नरेट जयपुर के पास AQI 245 पर, 'खराब' श्रेणी में
21 Oct 2025, 8:06 AM
दिल्ली में इंडिया गेट के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 342 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' श्रेणी में है
21 Oct 2025, 8:05 AM
दिल्ली में GRAP-2 के लागू होने के दौरान अक्षरधाम मंदिर के दृश्य।
21 Oct 2025, 8:04 AM
गैस चैंबर’ बना दिल्ली-NCR, इन इलाकों में 900 के पार AQI, आंखों में हो रही जलन
दिवाली के बाद की सुबह की हवा काफी बिगड़ गई है। कई जगहों पर AQI लेवल 900 के पार चला गया है। सुबह 6 बजे चाणक्य प्लेस में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक 979 पर पहुंच गया। जबकि नारायणा गांव में AQI 940 दर्ज की गई है। तिगड़ी एक्सटेंशन में AQI का स्तर 928 मापी गई है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia