बड़ी खबर LIVE: पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में भारी हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
संसद का मानसून सत्र एक महीने यानी 21 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान सत्र के काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं।

पहलगाम, पुलवामा जैसे मुद्दों पर PM मोदी को जवाब देना चाहिए- पप्पू यादव
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, 'पहलगाम, पुलवामा जैसे मुद्दों पर और ट्रंप के समझौते वाले बयान पर प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए। SIR देश का मुद्दा है। बिहार केवल झांकी है, असम और बंगाल बाकी है। हमें आश्चर्य हो रहा है कि विपक्ष ने बिहार में वॉकआउट किया है। आप क्यों वॉकआउट कर रहे हैं? सीना तान कर खड़े रहिए। सदन को चलने मत दीजिए। आप 2 मिनट में वॉकआउट कर रहे हैं। SIR के मुद्दे पर वॉकआउट नहीं करना चाहिए।'
भारी बारिश के बीच कोच्चि से मुंबई पहुंचा एयर इंडिया का विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसला, सभी सुरक्षित
अगर वे (सरकार) चर्चा के लिए तैयार हैं, तो उन्हें विपक्ष के नेता को बोलने देना चाहिए। वह बोलने के लिए खड़े हुए हैं, इसलिए उन्हें बोलने दिया जाना चाहिए- प्रियंका गांधी
विपक्ष को लोगों को सदन में नहीं बोलने दिया जाता- राहुल गांधी
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर आरोप लगाया कि हाउस में विपक्ष के लोगों को बोलने नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा, 'मैं LOP हूं, मेरा हक है, लेकिन मुझे तो बोलने ही नहीं देते हैं। सरकार के लोग बोल सकते हैं। मुद्दा ये है कि अगर सरकार के लोग कुछ बोलें तो हमें भी जगह भी मिले, हम दो शब्द कहना चाहते थे, लेकिन विपक्ष को ये अनुमति नहीं है।'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर राहुल गांधी ने कहा, 'आपने देखा कि कैसे एक मिनट में निकल गए
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर संसद में भारी हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर संसद में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। सरकार से जवाब की मांग पर लोकसभा में शोर-शराबा बढ़ गया। हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
पहलगाम आतंकी हमले पर अब तक क्या हुआ, आतंकी क्यों नहीं मारे गए?- राज्यसभा में खड़गे
राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, 'देश को मजबूत बनाने के लिए। सेना के मनोबल बढ़ाने के लिए हमने समर्थन दिया। हमें सभी जानकारी मिलनी चाहिए। पहलगाम हमला 22 अप्रैल को हुआ था। अब तक आतंकी नहीं पकड़े गए। अब तक क्या हुआ। जम्मू कश्मीर में इंटेलिजेंस का फेल्योर हुआ। ये एलजी ने कहा है। उन्होंने स्वीकार किया है। उपसेना प्रमुख ने कई संवेदनशील खुलासे किए। ये पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जो आपने दुनिया को बताया, उसकी बात कर रहा हूं। हमारे से आपने मदद ली। हमें भई बताएं। अमेरिका के राष्ट्रपति ने 24 बार उन्होंने कहा कि मैंने समझौता किया तभी सीजफायर हुआ। देश के साथ ये अपमानजनक है।'
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा, पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की मांग, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने स्पीकर से पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की मांग की, लेकिन स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि प्रश्नकाल के बाद इस पर चर्चा की जाएगी, लेकिन विपक्ष तुरंत चर्चा पर अड़ा रहा और सदन में नारेबाजी शुरू की, जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई
संसद का मानसून सत्र शुरू, लोकसभा में भारी हंगामा, विपक्ष की पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की मांग
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने स्पीकर से पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की मांग की, लेकिन स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि प्रश्नकाल के बाद इस पर चर्चा की जाएगी, लेकिन विपक्ष तुरंत चर्चा पर अड़ा रहा और सदन में नारेबाजी शुरू की
लोकसभा स्पीकर ने शुभांशु शुक्ला को सफल अंतरिक्ष मिशन के लिए बधाई दी
लोकसभा के स्पीकर ने शुभांशु शुक्ला को सफल अंतरिक्ष मिशन के लिए बधाई दी
ओम बिरला ने पहलगाम आतंकी हमले, विमान हादसे को लेकर दुख जताया
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पहलगाम आतंकी हमले, विमान हादसे को लेकर दुख जताया
वैष्णो देवी मार्ग में बाणगंगा के पास भूस्खलन, कुछ श्रद्धालु घायल, अस्पताल में भर्ती
वैष्णो देवी मार्ग में बाणगंगा के पास भूस्खलन की खबर है, जानकारी के मुताबिक कुछ श्रद्धालु घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मानसून सत्र के लिए संसद पहुंचे
कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता राहुल गांधी मानसून सत्र के लिए संसद पहुंचे
प्रधानमंत्री मोदी संसद के मानसून सत्र के लिए पहुंचे
संसद सत्र में पहलगाम हमले पर होगी चर्चा- प्रियंका चतुर्वेदी
संसद के सत्र से पहले शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद यह पहला सत्र होगा। विशेष सत्र बुलाने की कई बार माँग की गई, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस मानसून सत्र में, हर बात पर चर्चा होगी— खुफिया विफलता, उन आतंकवादियों को क्यों नहीं पकड़ा गया और ऐसी खबरें क्यों आईं कि जो स्केच बनाए गए थे, वे उनसे मेल नहीं खाते। ये सभी बातें बहुत गंभीर हैं। 26 लोगों की जान चली गई है, जम्मू-कश्मीर का पर्यटन उद्योग प्रभावित हुआ है, और हम इन सभी मुद्दों को उठाएंगे।
पहलगाम हमले के आतंकियों के शव कहां पड़े हैं- इमरान मसूद
संसद भवन पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
2006 मुंबई लोकल ट्रेन विस्फोट मामला- बॉम्बे हाईकोर्ट ने सभी 12 लोगों को निर्दोष करार देते हुए बरी कर दिया
प्रधानमंत्री सदन में आएं और पहलगाम पर चर्चा हो- प्रमोद तिवारी
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने संसद के मानसून सत्र को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री सदन में आएं और पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और युद्धविराम पर चर्चा हो।
मणिकम टैगोर ने पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर की चर्चा की मांग
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने पहलगाम आतंकी हमले को राष्ट्रीय सुरक्षा का फेल्योर बताया है। इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर को विदेश नीति का फेल्योर बताकर संसद में चर्चा की मांग करने के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश गिया है।
मानसून सत्र: रेणुका चौधरी ने भी पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर पर दिया कार्यस्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी ने नियम 267 के तहत कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है, जिसमें आंतरिक सुरक्षा में गंभीर चूक पर चर्चा की जाएगी, जिसके कारण पहलगाम में हाल ही में आतंकवादी हमला हुआ। इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम के बाद सरकार की विदेश नीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
मानसून सत्र: सीपीआई ने ट्रंप के सीजफायर को लेकर किए गए दावों पर की चर्चा की मांग
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद संदोष कुमार पी ने संसद के नियम,267 के तहत पहलगाम अटैक, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर पर दिए गए बयान पर चर्चा करने के लिए कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
वाराणसी क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है
संसद का मानसून सत्र- कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा में "पगलगाम में आतंकवादी हमले के परिणामस्वरूप गंभीर सुरक्षा चूक और ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश नीति के निहितार्थ" पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया
संसद का मानसून सत्र - कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने राज्यसभा में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस दिया
संसद का मानसून सत्र- कांग्रेस सांसद बी. मणिकम टैगोर ने "गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति विफलता" - पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया
सावन का दूसरा सोमवार, महाकालेश्वर मंदिर के पट रात 2.30 बजे खोले गए, सुबह भस्म आरती की गई
सावन का दूसरा सोमवार आज, सुबह से ही शिवालयों में लगी भारी भीड़
आज सावन का दूसरा सोमवार है। शिव मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारे हैं। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के पट रात 2.30 बजे खोले गए। सुबह भस्म आरती की गई।
यूपी के काशी में विश्वनाथ धाम के कपाट भी रात 3 बजे खुल गए। मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं पर फूल बरसाए।
वहीं उत्तराखंड के हरिद्वार से गंगाजल लाने वाले कांवड़ियों की संख्या 3 करोड़ पार हो गई है। शहर की सड़कों से लेकर हर की पौड़ी तक पूरा इलाका श्रद्धालुओं और वाहनों से भरा रहा।
यहां हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत दूसरे राज्यों से कांवड़िए आ रहे हैं।
आज से संसद का मानसून सत्र, पहलगाम हमले से लेकर ट्रंप और SIR तक कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
संसद का मानसून सत्र आज यानी 21 जुलाई से शुरू हो रहा है। ये सत्र एक महीने यानी 21 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान सत्र के काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं। कई मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरेगा।
बता दें कि बिहार वोटर लिस्ट विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR), पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और अहमदाबाद विमान हादसा जैसे अहम मुद्दों पर विपक्षी दल मोदी सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे।