बड़ी खबर LIVE: DGCA ने 2024 से एयर इंडिया के निरीक्षणों, लेखा परीक्षा का ब्योरा मांगा- सूत्र
विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए ने उड़ान संचालन निरीक्षकों से 2024 से एयर इंडिया के लिए किए गए सभी निरीक्षणों और लेखा परीक्षा का ब्योरा देने को कहा है। सूत्रों ने शनिवार को कहा कि निरीक्षणों और लेखा परीक्षा के निष्कर्षों का ब्योरा रविवार तक जमा करना होगा।

मुंबई: भायखला में इमारत में लगी आग, 10 से ज्यादा लोगों को बचाया गया
मध्य मुंबई के भायखला में शनिवार शाम दो मंजिला इमारत में भूतल की एक दुकान में आग लगने के बाद कम से कम 10 से 12 निवासियों को बचा लिया गया। नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सात रास्ता इलाके में संत रोहिदास गार्डन के सामने मूसा हाउस में शाम करीब 6.27 बजे आग लगने की सूचना मिली तथा एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि ऊपरी मंजिल पर फंसे 10 से 12 लोगों को दमकलकर्मियों ने सीढ़ियों के रास्ते सुरक्षित नीचे उतार लिया।
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताकर उपेंद्र कुशवाहा को धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी बताकर राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा को धमकाने के आरोप में बिहार के सिवान जिले से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी ने कथित तौर पर कुशवाहा को एक विशेष राजनीतिक दल के बारे में बोलने के खिलाफ चेतावनी दी थी और 10 दिनों के भीतर उन्हें 'खत्म' करने की धमकी भी दी थी। पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने राज्यसभा सदस्य को कई बार फोन कर धमकी देने की बात कबूल की है।
यूपी में इंडिया गठबंधन एकजुटता से दर्ज करेगा बड़ी जीतः अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो अखिलेश यादव शनिवार को कन्नौज पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव की तरह एकजुटता के साथ इंडिया गठबंधन मिलकर लड़ेगा। इस बार जनता का रुझान इंडिया गठबंधन के पक्ष में नजर आ रहा है। ऐसे में हम यह दावे के साथ कह सकते हैं कि हमारी पार्टी यूपी में बड़ी जीत दर्ज करके सरकार बनाएगी। इस बार पीडीए भारतीय जनता पार्टी का सफाया कर देगा।
मराठी अभिनेता तुषार घाडीगांवकर मुंबई के अपने फ्लैट में मृत पाए गए
भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने चाय तक एक विकेट पर 107 रन बनाए
जसप्रीत बुमराह ने भारत को शुरूआती सफलता दिलाई लेकिन बेन डकेट और ओली पोप ने डटकर बल्लेबाजी करते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को चाय ब्रेक तक इंग्लैंड को एक विकेट पर 107 रन तक पहुंचा दिया। भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाये थे । इंग्लैंड अभी उससे 364 रन पीछे है।
बुमराह ने जाक क्राउली (चार) को पहले ही ओवर में पहली स्लिप में करूण नायर के हाथों लपकवाया। उन्हें सातवें ओवर में दूसरा विकेट भी मिल जाता लेकिन रविंद्र जडेजा ने डकेट का आसान कैच उस समय छोड़ा जब वह 15 रन पर थे। डकेट 53 रन बनाकर और पोप 48 रन पर खेल रहे हैं। बारिश के कारण इंग्लैंड की पारी की शुरूआत देर से हुई।
DGCA ने 2024 से एयर इंडिया के निरीक्षणों, लेखा परीक्षा का ब्योरा मांगा: सूत्र
विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए ने उड़ान संचालन निरीक्षकों से 2024 से एयर इंडिया के लिए किए गए सभी निरीक्षणों और लेखा परीक्षा का ब्योरा देने को कहा है। सूत्रों ने शनिवार को कहा कि निरीक्षणों और लेखा परीक्षा के निष्कर्षों का ब्योरा रविवार तक जमा करना होगा। सूत्रों ने कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने ई-मेल के जरिए भेजे गए संदेश में 2024 और 2025 (आज तक) के लिए ये विवरण मांगे हैं।
नियामक ने इससे एक दिन पहले एयरलाइन को उड़ान कार्य समय सीमा (एफडीटीएल) के उल्लंघन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था और कुछ खामियों के लिए एयरलाइन के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को उनके पदों से हटाने का आदेश दिया था।
ईमेल के अनुसार नियोजित और अनियोजित निरीक्षण, लेखा परीक्षा, कॉकपिट/मार्ग, स्टेशन सुविधा, रैंप और केबिन निरीक्षण आदि पर विवरण मांगा गया है। टाटा समूह की एयरलाइन 12 जून को अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद अपने बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से गहन जांच का सामना कर रही है। इस दुर्घटना में 270 से अधिक लोग मारे गए थे।
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को मध्यम से भारी बारिश हुई। स्थानीय मौसम विभाग ने रविवार को राज्य के पांच जिलों और बुधवार को नौ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट के अनुसार रविवार को हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है जबकि बुधवार को कुल्लू, किन्नौर और लाहौल और स्पीति को छोड़कर 12 में से नौ जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है।
मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को राज्य के अधिकतर जिलों में भारी बारिश का 'येलो' अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों में कांगड़ा 87.8 मिलीमीटर (मिमी) बारिश के साथ राज्य में सबसे अधिक बारिश वाला स्थान रहा, जबकि नगरोटा सूरियां में 56.4 मिमी, जोगिंदरनगर में 54 मिमी, गुलेर में 40.8 मिमी, नादौन में 30 मिमी, सुजानपुर टीहरा में 28.5 मिमी, बैजनाथ में 28 मिमी, पालमपुर में 20 मिमी और नाहन में 18.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
सुन्दरनगर, कांगड़ा और बजौरा में गरज के साथ बारिश हुई और 37 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों में हिमाचल प्रदेश के शेष भागों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।
पूर्वोत्तर नाइजीरिया के एक रेस्तरां में आत्मघाती हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत
नाइजीरिया के पूर्वोत्तर राज्य बोर्नो स्थित रेस्तरां में हुए एक आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता नहूम दासो ने समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि कोनडुगा क्षेत्र में शुक्रवार देर रात यह विस्फोट हुआ था।
कोनडुगा निवासी इस्माइल अहमद ने बताया कि भारी बारिश के कारण आत्मघाती हमलावर किसी की नजर में नहीं आया। कोनडुगा बोर्नो राज्य की राजधानी माइदुगुरी से लगभग 30 किलोमीटर दूर है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि इस हमले में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आत्मघाती हमलावर महिला थी।
किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन नाइजीरिया का उत्तर-पूर्व क्षेत्र बोको हराम समूह और उसके अलग हुए संगठन इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीका प्रोविंस के इस्लामी उग्रवादियों द्वारा किए गए हमलों से प्रभावित रहा है।
अहमदाबाद प्लेन दुर्घटना: डीएनए मिलान के बाद लापता फिल्मकार की मौत की पुष्टि
अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान दुर्घटना के बाद लापता बताए गए फिल्मकार महेश जीरावाला की इस हादसे में मौत हो गई थी। नमूनों के डीएनए मिलान से इसकी पुष्टि हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक महेश (34) अपने दोपहिया वाहन से उस क्षेत्र से गुजर रहे थे, जब लंदन जाने वाला विमान शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद अहमदाबाद के मेघाणी नगर स्थित एक छात्रावास परिसर में जा गिरा। उन्होंने कहा कि महेश का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
अहमदाबाद के सेक्टर-2 के संयुक्त पुलिस आयुक्त जयपाल सिंह राठौर ने कहा कि डीएनए परीक्षण से पुष्टि हुई है कि महेश जीरावाला की विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई, लेकिन उनके परिवार के सदस्य अब भी इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। पुलिस ने महेश के परिवार का संदेह दूर करने और उन्हें विश्वास दिलाने के लिए सड़क के सीसीटीवी फुटेज और उनके जले हुए स्कूटर जैसे अन्य साक्ष्य एकत्र किए और प्रस्तुत किए।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ डीएनए जांच से उनकी पहचान की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को महेश जीरावाला के परिवार ने उनका शव ले लिया। आग में नष्ट हो चुका उनका स्कूटर भी दुर्घटनास्थल के पास से बरामद किया गया। चेसिस और इंजन नंबर भी स्कूटर के पंजीकरण दस्तावेजों से मेल खाते थे। ’’
ब्राजील में ‘हॉट एयर बैलून’ आग लगने से आठ लोगों की मौत और 13 व्यक्ति घायल
ब्राजील के दक्षिणी राज्य सांता कैटरीना में शनिवार को एक ‘हॉट एयर बैलून’ में आग लगने से यह नीचे गिर गया, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई। अग्निशमन कर्मियों ने यह जानकारी दी।स्थानीय समाचार आउटलेट जी1 द्वारा साझा की गई वीडियो में ‘हॉट एयर बैलून’ आग की लपटों से घिरा हुआ और जमीन की ओर गिरता हुआ नजर आ रहा है तथा इससे धुएं का गुबार भी उठ रहा है।
सांता कैटरीना के सैन्य अग्निशमन दल ने बताया कि इस हादसे में 13 लोग बच गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि ‘हॉट एयर बैलून’ में चालक सहित 21 लोग सवार थे। जी1 की खबर के अनुसार, साओ पाउलो राज्य में पिछले रविवार को ‘हॉट एयर बैलून’ गिर गया था, जिसमें 27 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी जबकि 11 लोग घायल हो गए थे।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, दो अन्य घायल
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सकरी थानाक्षेत्र अंतर्गत काठाकोनी गांव के करीब एक कार सड़क किनारे चहारदिवारी से टकरा गई। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कार सवार तीन लोगों सुरेश वासुदेव (32), पवन रात्रे (40) और विजय राजपूत (28) की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य मोनू उर्फ रामलाल यादव (30) और जयंत वैष्णव (27) गंभीर रूप से घायल हो गए।
सकरी थाने के प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि बिलासपुर के निकट काठाकोनी और उसके आसपास के क्षेत्र में रहने वाले पांच ग्रामीण बोरवेल खनन कार्य से बिलासपुर गए थे। उन्होंने बताया कि शनिवार अपराह्न जब वे एक कार में सवार होकर बिलासपुर से अपने गांव लौट रहे थे, रास्ते में अपराह्न करीब 2.30 बजे कार अनियंत्रित होकर एक चहारदिवारी से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर एक पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस दल ने शवों और घायलों को अस्पताल भेजा। उन्होंने बताया कि घायलों को बिलासपुर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में भर्ती कराया गया है।
आर्य ने बताया कि मामले की जांच करने से पता चला है कि कार की रफ्तार बहुत अधिक थी। उन्होंने बताया कि कार जब दीवार से टकराई तब दीवार टूट गई और उसके पांच खंभे जमीन से उखड़ गए। उन्होंने बताया कि वहीं कार के दायीं तरफ के दरवाजे टूटकर दूर जा गिरे और कार सवार बाहर गिर गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश, आईएमडी ने जारी किया ‘येलो’ अलर्ट
राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में शनिवार दोपहर हल्की बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण पूर्वी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हुई।
आईएमडी के अनुसार, आने वाले कुछ घंटों में राजौरी गार्डन, पटेल नगर, बुद्ध जयंती पार्क, द्वारका, रोहिणी, मालवीय नगर, हौज खास, दिल्ली कैंट, पालम, लोधी रोड, नेहरू स्टेडियम, इंदिरा गांधी हवाई अड्डा, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, इग्नू, आयानगर, डेरामंडी और पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
शहर में ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है, जिसका अर्थ है ‘सावधान रहें’। इस बीच, आईएमडी ने बताया कि शहर में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 82 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रहा।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत 113 ओवर में 471 रन पर ऑल आउट, गिल ने 147, पंत ने 134 रन बनाए
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को भारत ने ओपनर यशस्वी जायसवाल (101) और कप्तान शुभमन गिल (147) के शतकों के बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत (134) के शानदार शतक की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए। भारत ने लंच तक सात विकेट खोकर 454 रन बनाये थे लेकिन लंच के बाद 17 रन के अदर उसके शेष तीन विकेट निकल गए। पहला सत्र कह सकते हैं कि इंग्लैंड के नाम रहा क्योंकि उन्होंने चार विकेट निकाले। हालांकि तीन शतकों की बदौलत भारत 450 रन से अधिक का स्कोर पार कर चुका है। भारत ने अपने कल के स्कोर में आज 112 रन जोड़े और सात विकेट गंवाए।
पंत का शतक लेकिन इंग्लैंड ने लंच से पहले चार विकेट चटकाये , भारत के सात विकेट पर 454 रन
ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाया और शुभमन गिल ने कैरियर का सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाया लेकिन इंग्लैंड ने चार विकेट जल्दी चटकाकर भारत को पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को लंच तक सात विकेट पर 454 रन पर रोक दिया। कप्तान गिल 147 और उपकप्तान पंत 134 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 359 रन में पहले सत्र में 95 रन जोड़े।
BJP ने JDU को हाईजैक कर लिया है, JDU का टिकट बंटवारा भी अमित शाह ही करेंगे, नीतीश कुमार नहींः तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार में हर कोई जानता है कि चुनाव के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं होंगे। अमित शाह ने कई बार यह स्पष्ट किया है। बीजेपी ने जेडीयू को हाईजैक कर लिया है। संजय झा आरएसएस के आदमी हैं। वह अरुण जेटली कोटे से जेडीयू में हैं। जेडीयू का टिकट बंटवारा भी अमित शाह ही करेंगे, नीतीश कुमार नहीं।"
राजा रघुवंशी हत्याकांडः आरोपी सोनम रघुवंशी और राजा कुशवाह को पूर्वी खासी हिल्स के जिला सत्र न्यायालय में लाया गया
फुटेज साझा करना मतदाताओं की सुरक्षा के विपरीत, गोपनीयता का उल्लंघन: अधिकारी
मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग फुटेज सार्वजनिक करने की मांगों के बीच, निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि ऐसा कदम मतदाताओं की गोपनीयता और सुरक्षा से संबंधित चिंताओं का उल्लंघन होगा। अधिकारियों ने दावा किया कि जो मांग एक तर्कसंगत अनुरोध के रूप में पेश की जा रही है, वह वास्तव में मतदाताओं की गोपनीयता और सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और 1951 में निर्धारित कानूनी प्रावधानों तथा उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के “पूरी तरह विपरीत” है।
अधिकारियों का कहना कि फुटेज साझा करने से किसी भी समूह या व्यक्ति द्वारा मतदाताओं की आसानी से पहचान की जा सकेगी, जिससे मतदान करने वाले मतदाता और मतदान नहीं करने वाले मतदाता दोनों ही असामाजिक तत्वों के दबाव, भेदभाव और धमकी के जद में आ सकते हैं। उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि यदि किसी विशेष राजनीतिक दल को किसी विशेष बूथ पर कम संख्या में वोट मिलते हैं, तो वह दल सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आसानी से पहचान कर सकेगा कि किस मतदाता ने वोट दिया है और किस मतदाता ने नहीं और उसके बाद मतदाताओं को परेशान किया या डराया जा सकता है।
निर्वाचन आयोग ने “दुर्भावनापूर्ण विमर्श” बनाने के लिए उसके इलेक्ट्रॉनिक आंकड़ों के इस्तेमाल की आशंका के चलते, 30 मई को एक पत्र में राज्य निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि फैसले को अदालत में चुनौती नहीं दी जाती है तो वे 45 दिनों के बाद ऐसे फुटेज को नष्ट कर दें।
उत्तराखंड में 10 जुलाई को होंगे पंचायत चुनाव
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 10 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उत्तराखंड के निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि मतदान 10 जुलाई को होगा और 19 जुलाई को मतगणना की जाएगी।
कुमार ने कहा कि चुनाव के लिए नामांकन 25 जून से शुरू होंगे और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 जून होगी। नामांकन पत्रों की जांच 29 जून से एक जुलाई तक की जाएगी तथा तीन जुलाई को चुनाव चिह्न आवंटित किये जायेंगे।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और जब तक चुनाव परिणाम घोषित नहीं कर दिए जाते, यह तब तक लागू रहेगी। उत्तराखंड के 12 जिलों में पंचायत चुनाव होने हैं।
बिहार में प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों पर अब तक 20 हजार करोड़ रुपये खर्च किये गए: तेजस्वी
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ‘पॉकेटमार’ संबंधी अपना बयान शनिवार को जारी रखते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैलियों पर बिहार में अब तक 20,000 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं। तेजस्वी ने एक दिन पहले यह आरोप लगाते हुए सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की आलोचना की थी कि ‘वंदे भारत’ ट्रेनों के अत्यधिक किराये ने मोदी को "पॉकेटमार" जैसा बना दिया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में 2014 से अब तक मोदी की ‘‘ऐसी 200 जनसभा’’ हुई है, और ‘‘प्रत्येक पर 100 करोड़ रुपये खर्च’’ किये गए। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने दावा किया, ‘‘इस अवधि के दौरान कुल खर्च 20,000 करोड़ रुपये हुए हैं, जिस दौरान पांच (लोकसभा के तीन और विधानसभा के दो) चुनाव भी हुए हैं...सरकार द्वारा ऐसी कई सभाएं आयोजित की गई हैं, जबकि उनका उद्देश्य स्पष्ट रूप से चुनावी रहा है।’’
तेजस्वी ने आरोप लगाया, ‘‘हमें उस व्यक्ति को क्या कहना चाहिए जो अपने प्रचार पर चालाकी से सार्वजनिक धन का इस्तेमाल करता है...और ईमानदार व्यक्ति होने का दिखावा करता है...बेशक वह मददगार नहीं, बल्कि पॉकेटमार है।’’
शुक्रवार को मोदी बिहार के सिवान जिले में थे, जो इस साल राज्य का उनका पांचवां दौरा था। यह एक महीने से भी कम समय में उनका दूसरा और प्रधानमंत्री बनने के बाद से ‘‘51वां’’ दौरा था। राज्य में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं।
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा- इस सरकार के पास कोई विजन नहीं है
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा, "इस सरकार के पास कोई विजन नहीं है। हम सरकार को आईटी पार्क, एसईजेड (विशेष आर्थिक क्षेत्र), औद्योगिक क्लस्टर, औद्योगिक पार्क, सेमीकंडक्टर कारखाने, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां, टेक्सटाइल हब, शैक्षिक हब और स्वास्थ्य शहरों पर बोलने के लिए मजबूर करेंगे। सर्वांगीण विकास हमारा विजन है। सरकार इन विषयों पर ध्यान देने के लिए मजबूर होगी। नीतीश कुमार 20 साल तक रहे और पीएम मोदी पिछले 11 सालों से हैं। ऊपर बताई गई चीजें क्यों नहीं स्थापित हुईं? लेकिन जब तेजस्वी आएंगे तो वे इन सभी कामों को पूरा करेंगे।"
झारखंड में भारी बारिश के बाद बिहार के नालंदा जिले में बाढ़
बिहार के नालंदा जिले के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, क्योंकि पड़ोसी राज्य झारखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के बाद फल्गू नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से कुछ छोटे बांधों के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.राहत और बचाव कार्यों के लिए इलाके में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की दो टीम तैनात की गई हैं.
डबल इंजन की सरकार में कानून व्यवस्था कैसे ध्वस्त हुई -RJD
तेजस्वी यादव की ओर से प्रधानमंत्री मोदी पर की गई टिप्पणी पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “बीजेपी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए जानी जाती है. लालू यादव के परिवार के खिलाफ किस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया गया, यह सभी जानते हैं. तेजस्वी यादव ने सिर्फ इतना कहा कि लोगों की जेब खाली है, महंगाई और बेरोजगारी है. वह अपनी सीमा में रहे हैं, जबकि बीजेपी ने लगातार अपमानजनक टिप्पणी की हैं. प्रधानमंत्री को यह भी जवाब देना चाहिए कि बिहार में आपराधिक तत्व कैसे पनप रहे हैं और डबल इंजन की सरकार में कानून व्यवस्था कैसे ध्वस्त हो गई है।
एअर इंडिया पर DGCA का कड़ा एक्शन, तीन अफसरों को हटाने का निर्देश
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने एयर इंडिया के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए क्रू शेड्यूलिंग विभाग के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया है। यह कार्रवाई एविएशन सेफ्टी प्रोटोकॉल के गंभीर उल्लंघन को लेकर की गई है। जिन अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया गया है उनमें चूरा सिंह (डिविजनल वाइस प्रेसिडेंट), पिंकी मित्तल (चीफ मैनेजर - क्रू शेड्यूलिंग) और पायल अरोड़ा (क्रू शेड्यूलिंग - प्लानिंग) के नाम शामिल हैं। DGCA ने स्पष्ट किया कि इन अधिकारियों को क्रू शेड्यूलिंग की जिम्मेदारी से तत्काल हटाया जाए।
45 दिनों में ही मिटा देंगे चुनाव के सबूत, मैच फिक्स है- राहुल गांधी ने उठाए सवाल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वोटर लिस्ट? मशीन-रीडेबल फ़ॉर्मेट नहीं देंगे. CCTV फुटेज? कानून बदलकर छिपा दी. चुनाव की फोटो-वीडियो? अब 1 साल नहीं, 45 दिनों में ही मिटा देंगे, जिससे जवाब चाहिए था- वही सबूत मिटा रहा है. साफ दिख रहा है, मैच फिक्स है और फिक्स किया गया चुनाव, लोकतंत्र के लिए जहर है.
मध्य प्रदेश: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर इंदौर सेंट्रल जेल में कैदियों ने योग किया
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने YogaDay2025 के अवसर पर योग किया
कुद्स फोर्स के हथियार ट्रांसफर यूनिट के कमांडर बहेनाम शाह्रियारी की मौत, इजरायल का दावा
ईरान इजरायल के बीच जंग जारी है, इस बीच इजरायल ने दावा किया है कि उसने कुद्स फोर्स के हथियार ट्रांसफर यूनिट के कमांडर बहेनाम शाह्रियारी की मौत
ईरान-इज़राइल तनाव पर भारत को निभानी चाहिए मध्यस्थ की भूमिका- सोनिया गांधी
ईरान-इजरायल के बीच चल रही जंग पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया में शांति के लिए भारत को फिर अपनी नैतिक और कूटनीतिक भूमिका निभानी होगी।
दिल्ली में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किया योग
ईरान के खुजस्तान प्रांत में बम विस्फोट
ईरानी मीडिया ने खुज़स्तान प्रांत के कई इलाकों में विस्फोटों की रिपोर्ट की बात कही है, इसमें अहवाज़, महशहर और अंदिमेशक शहर शामिल हैं। अहवाज़ में घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
ईरान ने भारत के लिए खोला एयरस्पेस, 290 भारतीय छात्रों को लेकर दिल्ली पहुंचा विमान
ईरान और इजरायल के बीच जंग जारी है। इस बीच ईरान ने भारत के लिए एयरस्पेस खोल दिया है और ऑपरेशन सिंधु के तहत वहां फंसे स्टूडेंट्स को वापस लाया जा रहा है। ईरान के मशहद से 290 भारतीय विद्यार्थियों को लेकर एक विमान शुक्रवार देर रात दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा।विद्यार्थियों में ज्यादातर छात्र जम्मू-कश्मीर के हैं।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia