बड़ी खबर LIVE: यूपी के बहराइच में राधा कृष्ण की मूर्ति विसर्जन जुलूस में करंट उतरने से आठ बच्चों सहित 11 झुलसे
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शुक्रवार को जन्माष्टमी की मूर्ति विसर्जन के दौरान हाईटेंशन विद्युत तार से करंट उतरने के कारण आठ बच्चों सहित 11 लोग झुलस गये।

दुश्मनों के साथ खेलना बेशर्मी, भारत-पाकिस्तान मैच का बहिष्कार हो : समाजवादी पार्टी
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मैच होना है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार हो रहे भारत-पाकिस्तान मैच का देश में भारी विरोध हो रहा है। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अबू आजमी ने मैच को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दुश्मनों के साथ खेलना बेशर्मी है।
यूपी के बहराइच में राधा कृष्ण की मूर्ति विसर्जन जुलूस में करंट उतरने से आठ बच्चों सहित 11 झुलसे
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शुक्रवार को जन्माष्टमी की मूर्ति विसर्जन के दौरान हाईटेंशन विद्युत तार से करंट उतरने के कारण आठ बच्चों सहित 11 लोग झुलस गये।
GST परिषद की 56वीं बैठक 3 और 4 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में होगी: वस्तु एवं सेवा कर (GST) परिषद
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "राहुल गांधी को तत्काल विशेष सुरक्षा समूह (SPG) का सुरक्षा कवच दिया जाए
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "राहुल गांधी बिहार में यात्रा निकाल रहे हैं, जिसमें उनका जिस तरह से जनता से मिलना है, उसे लेकर पूरा देश राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। जिस तरह की घटनाएं उनके परिवार के साथ घटी हैं, उसके बाद से हम सभी लोग चिंतित हैं कि उनकी सुरक्षा की जाए। उन्हें तत्काल विशेष सुरक्षा समूह (SPG) का सुरक्षा कवच दिया जाए। इसी के तहत मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और उन्हें(राहुल गांधी) सुरक्षा देने का आग्रह किया है..."
उत्तर प्रदेश: यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंचने से मथुरा के कई तटवर्ती इलाकों तक नदी का जल पहुंचा।
पेट्रोल में इथेनॉल मिलाने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में PIL
अखिलेश यादव का बीजेपी सरकार पर हमला, कहा- BJP ने सत्ता का दुरुपयोग कर वोटों की डकैती की है
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को आरोप लगाया है कि बीजेपी ने सत्ता का दुरुपयोग कर वोटों की डकैती की है। अखिलेश यादव ने कहा,‘‘बीजेपी गरीबों का वोट कटवा रही है। समाजवादी पार्टी ने 2022 में गलत तरीके से काटे गए वोटों को लेकर आवाज उठायी तो निर्वाचन आयोग ने नोटिस भेज दिया था।’’
अखिलेश यादव का तंज- कृषक खाएगा लाठी-डंडा, खाद का संकट गहरायेगा
अब चुनाव आयोग की ये 'वोट चोरी' नहीं चलेगी, जनता को न्याय मिलेगा: कांग्रेस
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बिहार में जारी SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कहा, "हम इस फैसले का स्वागत करते हैं
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बिहार में जारी SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कहा, "हम इस फैसले का स्वागत करते हैं क्योंकि हम शुरूआत से, जब से SIR की प्रक्रिया शुरू हुई है यही मांग कर रहे हैं। आधार कार्ड पहचान का एक मूल दस्तावेज है और अगर उसी को आप स्वीकार नहीं करेंगे तो हम कहां जाएंगे? हैरानी की बात है कि सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में हस्तक्षेप करने की जरूरत पड़ी, इसी से पता चलता है कि चुनाव आयोग की नीयत में खोट है..."
अधीर रंजन चौधरी ने दिल्ली NCR में आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कहा, ऐसे में नसबंदी एक बड़ी राहत हो सकती है
पश्चिम बंगाल: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने दिल्ली NCR में आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कहा, "...दिल्ली में लाखों की तादाद में कुत्ते हैं। ऐसे में नसबंदी जरूर एक अच्छा रास्ता हो सकता है क्योंकि पूरे देश में लोगों को कुत्तों के काटने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है... ऐसे में नसबंदी एक बड़ी राहत हो सकती है।"
चुनाव आयोग का इस्तेमाल बीजेपी ने राजनीति के लिए किया, यही लालच उन्हें ले डूबेगा- कुमारी शैलजा
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि वे (बीजेपी) राजनीति के लिए बिहार में एसआईआर लाए, वे चुनाव आयोग का इस्तेमाल राजनीति के लिए कर रहे हैं। यही लालच उन्हें ले डूबेगा। जब बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, तब उन्हें सबक मिलेगा। बिहार के लोगों को प्रधानमंत्री के पिछले भाषणों को याद करना चाहिए और देखना चाहिए कि बिहार को असल में क्या मिला, विकास क्यों नहीं हुआ? अगर बिहार में विकास हुआ होता, तो बिहार के लोगों को पलायन करने की ज़रूरत नहीं पड़ती।
महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 का नया शेड्यूल जारी, भारत का पहला मैच श्रीलंका से, 30 सितंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे गिरफ्तार, भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को शुक्रवार को सरकार पैसे के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया गया। श्रीलंका के क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने गिरफ्तार किया है। विक्रमसिंघे पर आरोप है कि उन्होंने निजी विदेश दौरों पर सरकारी पैसा खर्च किया।
पुलिस ने दो अलग-अलग व्यक्तियों को पकड़ा है, जिन पर गांधी नगर में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के एक कार्यक्रम स्थल के पास हंगामा करने के आरोप हैं
'आधार को भी मानना होगा', बिहार SIR पर सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को बड़ा आदेश
बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को बड़ा आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वोटर लिस्ट में सुधार के लिए 11 दस्तावेजों में आधार कार्ड को भी शामिल किया जाए। इसके अलावा बिहार SIR की समय सीमा बढ़ाने से फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सभी पार्टियों के BLA उन 65 लाख लोगों की लिस्ट चेक करें, जिनके नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल नहीं किए गए हैं। हम 14 अगस्त के आदेश को दोहराते हैं और कहते हैं कि वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और किसी भी प्रकार के शारीरिक तौर पर आवेदन की जरूरत नहीं है।
आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के नए आदेश का राहुल गांधी ने किया स्वागत
प्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को लेकर अपने पुराने आदेश में संशोधन करते हुए शुक्रवार को एक नया अंतरिम फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा है कि अब वैक्सीनेशन के बाद कुत्तों को उनके मूल इलाकों में ही छोड़ा जाएगा, लेकिन रेबीज से पीड़ित या आक्रामक कुत्तों को छोड़े जाने की अनुमति नहीं होगी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "मैं आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के संशोधित निर्देशों का स्वागत करता हूं, क्योंकि यह पशु कल्याण और जन सुरक्षा के बीच संतुलन बनाने की दिशा में एक प्रगतिशील कदम है। यह दृष्टिकोण न केवल करुणामय है, बल्कि वैज्ञानिक तर्क पर आधारित भी है।"
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संयुक्त राष्ट्र की महिला सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की
सभी राज्यों की सभी अदालतों में लंबित कुत्तों से जुड़े सभी मामलों को एक ही अदालत में लाया जाएगा- वकील ननिता शर्मा
दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की वकील और याचिकाकर्ता ननिता शर्मा ने कहा कि "यह एक संतुलित आदेश है। कोर्ट ने इस मामले में सभी राज्यों को शामिल किया है। सभी राज्यों की सभी अदालतों में लंबित कुत्तों से जुड़े सभी मामलों को एक ही अदालत में लाया जाएगा। उन्होंने कहा है कि आम कुत्तों की नसबंदी की जाए और आक्रामक कुत्तों को बाड़ों/पशु आश्रयों में रखा जाए। कोर्ट ने कहा है कि एमसीडी कुत्तों के लिए निर्धारित भोजन क्षेत्र बनाएगी
'शेल्टर होम नहीं, नसबंदी ही सही हल', आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को लेकर बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने कहा है कि शेल्टर होम भेजे गए कुत्ते छोड़े जाएंगे। सिर्फ बीमार और आक्रामक कुत्तों को ही शेल्टर होम में ही रखा जाएगा। नसबंदी के बाद कुत्तों को छोड़ा जाएगा।
संसद की सुरक्षा में सेंध, दीवार फांदकर गरुण द्वार तक पहुंचा शख्स
संसद भवन की सुरक्षा में एक बार फिर सेंधमारी की खबर है। खबर है कि एक अज्ञात शख्स रेल भवन की तरफ से पेड़ के जरिए दीवार फांदकर अंदर पहुंच गया। शख्स इस दौरान गरुड़ द्वार तक पहुंच गया। हालांकि सुरक्षाकर्मी ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मुंगेर में खानकाह रहमानी मस्जिद का दौरा किया और मुस्लिम विद्वानों से मुलाकात की
दिल्ली के नवनियुक्त पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा कार्यभार संभालने के लिए दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचे
मुंगेर, बिहार: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता राहुल गांधी 'मतदाता अधिकार यात्रा' के छठे दिन जमालपुर पहुंचे
5 लोगों ने मिलकर मेरी जिंदगी तहस नहस की है: तेजप्रताप
दिल्ली सीएम हमला मामला: दिल्ली पुलिस ने आरोपी राजेश के एक दोस्त को राजकोट से गिरफ्तार किया है, उसने कथित तौर पर राजेश को पैसे ट्रांसफर किए थे
एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग मामले में एनकाउंटर, आरोपी फरीदाबाद से अरेस्ट
एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। आरोपी हमलावर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान आरोपी इशांत के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia