बड़ी खबर LIVE: दिल्ली मेयर चुनाव के बाद सदन में हंगामा-मारपीट, मेयर का आरोप, बीजेपी पार्षदों ने किया हमला

दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मेयर का चुनाव तो हो गया और आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय मेयर चुन ली गईं। लेकिन सदन में समितियों के चुनाव के समय फिर हंगामा हो गया और बीजेपी-आप पार्षदों के बीच मारपीट तक की खबरें आई है। शैली ओबेरॉय का आरोप है कि उन पर बीजेपी के लोगों ने हमला किया।

फोटो - सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

22 Feb 2023, 11:36 PM

दिल्ली मेयर चुनाव के बाद सदन में हंगामा-मारपीट, मेयर का आरोप, बीजेपी पार्षदों ने किया हमला

दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मेयर का चुनाव तो हो गया और आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय मेयर चुन ली गईं। लेकिन सदन में समितियों के चुनाव के समय फिर हंगामा हो गया और बीजेपी-आप पार्षदों के बीच मारपीट तक की खबरें आई है। शैली ओबेरॉय का आरोप है कि उन पर बीजेपी के लोगों ने हमला किया।

22 Feb 2023, 11:13 PM

BJP ने RSS के साथ मिलकर 'दबंग वर्ग' की तरह हर संस्थान पर कब्जा कर लियाः राहुल गांधी

मेघालय में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आज शिलांग के मलकी मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी एक 'दबंग वर्ग' की तरह है, जो किसी का सम्मान नहीं करती और इस पार्टी ने आरएसएस के साथ मिलकर देश के हर संस्थान पर कब्जा कर लिया है।

22 Feb 2023, 11:05 PM

तमिलनाडुः इरोड-पूर्व उपचुनाव के प्रचार के दौरान नाम तमिलर काची और डीएमके कार्यकर्ताओं के बीच झड़प


22 Feb 2023, 11:03 PM

कांग्रेस के बिना विपक्षी एकता का कोई मतलब नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे की पहल स्वागत योग्यः भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि एक बात साफ समझ लेनी चाहिए कि कांग्रेस के बिना विपक्षी एकता का कोई मतलब नहीं है. पार्टी हर राज्य, शहर और गांव में है। बिना कांग्रेस के कोई भी गठबंधन बेमानी होगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की पहल स्वागत योग्य है।

22 Feb 2023, 11:01 PM

दिल्ली में यूक्रेन दूतावास में रूसी हमले के एक वर्ष पूरा होने पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन


22 Feb 2023, 10:08 PM

कुमार विश्वास की RSS पर की गई टिप्पणी पर सियासी बवाल, हंगामा बढ़ने पर अब दी सफाई

कवि कुमार विश्वास द्वारा 21 फरवरी को उज्जैन में एक कार्यक्रम में आरएसएस पर की गई एक टिप्पणी पर विवाद हो गया है। अब इस पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि मैंने अपने कार्यालय में एक युवक के बारे में टिप्पणी की थी। संयोग से, वह आरएसएस में काम करता है। वह कम पढ़ता है। मैंने उसे पढ़ने की हिदायत देते हुए कहा था, "वामपंथी कूपढ़ हैं, तुम अनपढ़ हो।" क्षमा करें अगर इसे किसी अन्य तरीके से लिया गया है।

22 Feb 2023, 9:34 PM

TMC और AAP बीजेपी की मददगार, वहीं जाती हैं जहां कांग्रेस मजबूत होती हैः भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि टीएमसी और आप उन्हीं जगहों पर जाती हैं, जहां कांग्रेस मजबूत होती है। इसका मतलब है कि वे कांग्रेस को कमजोर करना चाहते हैं। लेकिन धीरे-धीरे लोग इस बात को समझ गए हैं। वे लालच में नहीं आने वाले...अनुभव कहता है कि वे (तृणमूल कांग्रेस और आप) बीजेपी की मदद कर रहे हैं।


22 Feb 2023, 8:51 PM

बीजेपी परेशान और कांग्रेस से डरी, इसलिए राज्य में पार्टी नेताओं पर ED की छापेमारी हो रही है- भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने राज्य में कांग्रेस नेताओं पर ईडी के छापे पर कहा कि बीजेपी परेशान है और कांग्रेस से डरी हुई है। भारत जोड़ो यात्रा सफल रही है। राहुल गांधी के बारे में की जाने वाली टिप्पणियों पर जनता ने शानदार प्रतिक्रिया दी। बीजेपी खासकर ट्रोलिंग करने वाली उसकी टीम बैकफुट पर चली गई थी।

22 Feb 2023, 8:51 PM

सुप्रीम कोर्ट AIADMK के नेतृत्व को लेकर पन्नीरसेल्वम और पलानीस्वामी के बीच विवाद में कल अपना फैसला देगा


22 Feb 2023, 8:17 PM

अधिवेशन में 2023 के चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भी रोडमैप तैयार होगा: छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल

22 Feb 2023, 8:00 PM

भारत के ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने ISSF विश्व कप में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता


22 Feb 2023, 7:39 PM

नोएडा में 1.20 करोड़ का 536 किलो गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

 ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक गाड़ी से 536 किलो का अवैध गांजा पुलिस ने बरामद किया है। इस गांजे की कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपये बताई जा रही है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

दरसअल स्वाट टीम और नॉलेज पार्क पुलिस को सूचना मिली कि उड़ीसा से गांजे की खेप दिल्ली एनसीआर में आने वाली है। गांजे की सप्लाई करने वाले गैंग का मास्टरमाइंड रतनलाल इस गांजे को सप्लाई करने वाला है। इसी को लेकर सेक्टर 150 के पास इन लोगों के द्वारा चेकिंग की गई। तभी एक कन्टेनर इनको आती हुई दिखाई दी। जब गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका गया और सही तरह से तलाशी ली गई तो, उसमें भारी मात्रा में बोरों में गांजा भरा हुआ था। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने लंबे समय से वांछित चल रहे इनामी तस्कर रतनलाल जोकि हापुड़ का रहने वाला है और उड़ीसा से माल को सप्लाई करने वाले सदाशिव मिश्रा जोकि उड़ीसा के रहने वाला है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन लोगों के कब्जे से 539 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया। इस गांजे की कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपये बताई जा रही है। यह गांजा छोटे छोटे पैकेट में बेचा जाना था। दिल्ली एनसीआर के अलावा लुधियाना और महाराष्ट्र में भी इस गांजे की सप्लाई की जाती थी।

22 Feb 2023, 7:26 PM

चारधाम यात्रा 2023: पहले ही दिन रिकार्ड 31 हजार से ज्यादा पंजीकरण

उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा के लिए इस वर्ष भी पंजीकरण की व्यवस्था रहेगी। तीर्थयात्री, आनलाइन व आफलाइन दोनों माध्यम से पंजीकरण कर सकेंगे। अच्छी बात यह है कि प्रशासन ने बदरीनाथ व केदारनाथ धाम के लिए आनलाइन पंजीकरण खोल दिए हैं। जबकि गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट खुलने की तिथि विधिवत घोषित होने के बाद इन धामों के लिए आनलाइन पंजीकरण शुरू किया जाएगा। चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आनलाइन पंजीकरण खुलने के साथ ही पहले दिन शाम साढ़े पांच बजे तक 31565 तीर्थयात्री आनलाइन पंजीकरण करा चुके थे। जिसमें बदरीनाथ के लिए 14294 व केदारनाथ 17088 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराए। वर्ष 2013 की आपदा के बाद चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने कई बदलाव किए हैं। आपदा के बाद वर्ष 2016 में चारधाम यात्रा के लिए फोटो मैट्रिक पंजीकरण की व्यवस्था शुरू कर दी गई थी। वर्ष 2020 व 2021 में कोरोना महामारी के कारण चारधाम यात्रा प्रभावित रही। जबकि विगत वर्ष 2022 में रिकार्ड संख्या में तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के लिए पहुंचे। विगत वर्ष भी चारधाम यात्रा के लिए आनलाइन व आफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई थी। इसके लिए उत्तराखंड टूरिज्म, देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल तथा टूरिस्ट केयर उत्तराखंड की वेवसाइट पर आनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है।


22 Feb 2023, 7:25 PM

सीएम केजरीवाल ने एमसीडी डिप्टी मेयर चुनाव में भी आप की जीत पर कहा, ये दिल्ली की जनता की जीत

 दिल्ली एमसीडी में डिप्टी मेयर पद पर भी आप की जीत पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली नगर निगम में डिप्टी मेयर चुने जाने पर आले इकबाल जी और दिल्ली की जनता को बहुत-बहुत बधाई। जनता की जीत हुई।

आपको बता दे कि आज दिल्ली के सिविक सेंटर में मेयर, डिप्टी मेयर, स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव सकुशल संपन्न हो गया। आम आदमी पार्टी उम्मीदवार शैली ओबराय को दिल्ली के मेयर के रूप में चुन लिया गया है। और आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर चुना गया। शैली ओबेरॉय को 150 वोट मिले। बीजेपी की रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले। आप के आले मोहम्मद इकबाल को 147 वोट मिले और बीजेपी के कमल बांगड़ी को 116 वोट मिले। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली नगर निगम में डिप्टी मेयर चुने जाने पर आले इकबाल जी और दिल्ली की जनता को बहुत-बहुत बधाई। जनता की जीत हुई है।

22 Feb 2023, 7:13 PM

गुजरात: महीसागर में दो वाहनों की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 22 घायल

 गुजरात के महिसागर जिले में बुधवार को एक टेंपो-ट्रक के पलट जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। लुनावाडा ग्रामीण पुलिस निरीक्षक ए.बी. देवधा ने कहा, प्राथमिक सूचना यह है कि टेंपो-ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाने के बाद तेज रफ्तार वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था, जिस कारण वह पलट गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस चालक की तलाश कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घायलों को स्थानीय सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को वड़ोदरा के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।


22 Feb 2023, 7:07 PM

हैदराबाद का जौहरी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सामने पेश हुआ

 एमबीएस ज्वैलर्स के मालिकों में से एक सुकेश गुप्ता बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के सामने पेश हुए। जौहरी सुकेश गुप्ता यहां एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय में ईडी अधिकारियों के समक्ष पेश हुए। तेलंगाना हाईकोर्ट ने सोमवार को सुकेश गुप्ता को ईडी के समक्ष पेश होने और उनके द्वारा दी गई जानकारी पर सवालों के जवाब देने का निर्देश दिया था। अदालत ने ईडी की कार्यवाही पर और रोक लगाने से इनकार कर दिया था। अदालत ने पहले ईडी के मामले पर रोक लगा दी थी और एक वरिष्ठ वकील को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया था।

22 Feb 2023, 7:06 PM

शिक्षक घोटाला: ईडी ने माणिक भट्टाचार्य की लंदन संपत्ति का ब्योरा हासिल करने के लिए केंद्र से मांगी मदद

पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक और पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन (डब्ल्यूबीबीपीई) के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य की लंदन में मौजूद संपत्ति का ब्योरा हासिल करने के लिए विदेश मंत्रालय से मदद मांगी है। सूत्रों ने कहा कि मामले की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी दे दी गई है। घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर भट्टाचार्य पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं। मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) की विशेष रोकथाम अदालत में बुधवार को उनकी पत्नी सतरूपा भट्टाचार्य और बेटे सौविक भट्टाचार्य की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए ईडी के वकील फिरोज एडुल्जी ने भट्टाचार्य की लंदन में संपत्ति के मामले को उठाया।


22 Feb 2023, 6:41 PM

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज मुंबई में राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की

22 Feb 2023, 6:16 PM

आज चुनाव आयोग और अन्य संस्थाएं वही फैसले दे रही हैं जो सत्ताधारी सरकार चाहती है : NCP प्रमुख शरद पवार


22 Feb 2023, 6:14 PM

शिवसेना और उसका चिन्ह शिंदे गुट के देने पर बोले शरद पवार- यह राजनीतिक दलों पर बड़ा हमला है

22 Feb 2023, 5:57 PM

शिंदे गुट को शिवसेना पार्टी और सिंबल देने के पीछे किसी बड़ी ताकत का हाथ? शरद पवार बोले- देश में आज तक कभी नहीं...

शरद पवार ने कहा, ''चुनाव आयोग का किसी और को नाम और चुनाव चिह्न देने का फैसला इस देश में आज तक कभी नहीं हुआ। सत्ता का अत्यधिक दुरुपयोग हो रहा है। एक पार्टी और नेतृत्व का मनोबल गिराने की कोशिश की गई है। फिर लोग उनके पीछे खड़े हो जाते हैं। नेताओं ने शिवसेना छोड़ दी है। कट्टर शिवसैनिक 100 फीसदी उद्धव ठाकरे के साथ हैं। शरद पवार ने कहा है कि उनकी पहचान कल चुनाव आने पर पता चलेगी।


22 Feb 2023, 5:48 PM

यह ज़िम्मेदारी देने के लिए मैं CM अरविंद केजरीवाल और उप CM मनीष सिसोदिया का धन्यवाद करती हूं : दिल्ली मेयर शैली ओबरॉय

22 Feb 2023, 5:29 PM

कांग्रेस ने समान वोटिंग अधिकार और वयस्क मताधिकार दिया है जिसके कारण विधायक, मुख्यमंत्री और पीएम बने: मल्लिकार्जुन खड़गे


22 Feb 2023, 4:53 PM

यूपी के बदायूं में दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग, 6 लोगों की हुई मौत 

यूपी के बदायूं के एसएसपी ओपी सिंह ने बताया कि जरीफनगर में रेशम पाल यादव और सत्येंद्र यादव के गुट के बीच खेत में काम के दौरान कहासुनी हुई जिसके बात फायरिंग में हुई और 6 लोग घायल हुए। अस्पताल ले जाते-जाते सभी की मृत्यु हो गई है, मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

22 Feb 2023, 4:35 PM

BJP-RSS के एजेंडे में हमेशा से बड़े उद्योगपति रहे, मजदूर तो कभी रहे ही नहीं: मल्लिकार्जुन खड़गे

भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (INTUC) कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि BJP-RSS के एजेंडे में हमेशा से बड़े उद्योगपति रहे, मजदूर तो कभी रहे ही नहीं। जब श्रमिकों के संगठन मजबूत हुए तो मालिकों के हक में RSS ने मजदूर का संगठन खड़ा किया जो INTUC और मजदूरों के खिलाफ था क्योंकि वे मालिक के एजेंट थे। उद्योगपति की भलाई और मजदूरों में फूट डालने के लिए RSS ने यह मजदूरों का संगठन बनाया।


22 Feb 2023, 4:16 PM

सुप्रीम कोर्ट ने नहीं लगाया शिवसेना नाम और सिंबल पर स्टे, लेकिन शिंदे गुट को दिया दो हफ्ते में जवाब देने का नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव ठाकरे गुट की याचिका पर सुनवाई करते हुए चुनाव आयोग के फैसले पर स्टे लगाने से इनकार कर दिया है। लेकिन शिंदे गुट को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग के फैसले पर स्टे नहीं लगा सकते।

22 Feb 2023, 4:12 PM

CM बनने की जल्दबाजी में नहीं हूं: तेजस्वी यादव

जीतन राम मांझी के बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सबकी अपनी इच्छा होती है। अगर वह चाहते हैं कि उनका बेटा मुख्यमंत्री बने तो उसमें कुछ गलत बात नहीं है। कौन अपने बेटे को उच्च से उच्च पद पर जाते नहीं देखना चाहता? सबकी इच्छा होती है। हमको कोई जल्दी नहीं है।


22 Feb 2023, 3:51 PM

चारधाम यात्रा: यात्रा से पहले सरकार हुई गंभीर, जोशीमठ में दरारों वाली सड़को और हाइवे पर सरकार का विशेष ध्यान

उत्तराखंड में इस बार 2023 में होने वाली चारधाम यात्रा अब जल्द ही शुरू होने वाली है। वही इस बार यात्रा सीजन में जोशीमठ में दरार वाले हिस्से में पड़ने वाली सड़क को लेकर सरकार काफी गंभीर है। यात्रा पड़ाव का अहम हिस्सा होने के कारण जोशीमठ में किस तरह से दरार वाली सड़कों के मेंटेनेंस का काम किया जाएगा, इसकी जानकारी विभागीय मंत्री और एचओडी ने दी।

22 Feb 2023, 3:47 PM

जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी: अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इनका (बीजेपी) महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश बन गया लेकिन में प्रदेश वासियों की दुआओं से बच गया वरना न जाने क्या करते। यह ठीक नहीं है। चुनाव आने दीजिए। जनता असम में फिर सांसद में इनको सबक सिखाएगी।


22 Feb 2023, 3:24 PM

पटना: बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव साइकिल चलाकर सचिवालय पहुंचे 

22 Feb 2023, 3:13 PM

शिलांग में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने शिलांग में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने मुझसे एक प्रश्न पूछा और कहा कि मेरा नाम गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं? उन्होंने पूरी चर्चा को टाल दिया। आपने देखा कि पीएम मोदी जब भाषण देते हैं तो पूरे टीवी पर छा जाते हैं।

कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैंने संसद में भाषण दिया था और पीएम से कुछ सीधे सवाल पूछे थे। मैंने पीएम से अडानी के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा। मैंने एक तस्वीर भी दिखाई जिसमें पीएम मोदी,अडानी के साथ उनके विमान में बैठे हैं। पीएम मोदी ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि आप टीएमसी का इतिहास जानते हैं, आप बंगाल में होने वाली हिंसा को भी जानते हैं, वे गोवा आए और बड़ी रकम खर्च की क्योंकि उनका विचार बीजेपी की मदद करना था। मेघालय में टीएमसी का विचार यह सुनिश्चित करना है कि बीजेपी सत्ता में आए।


22 Feb 2023, 2:42 PM

गुजरात के आणंद से राजस्थान के कांकरोली तक बारात ले जा रही एक बस में गुजरात के अलीना हाईवे के पास आग लगी 

गुजरात के आणंद से राजस्थान के कांकरोली तक बारात ले जा रही एक बस में गुजरात के अलीना हाईवे के पास आग लगी। मौके पर दमकल की गाड़ी मौजूद है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

22 Feb 2023, 2:26 PM

गुजरात हाई कोर्ट का ओरेवा कंपनी को आदेश, मोरबी पुल हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को दें 10-10 लाख रुपये

गुजरात हाई कोर्ट ने ओरेवा कंपनी के MD जयसुखभाई पटेल को मोरबी पुल हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवारों को 10-10 लाख रुपये देने का आदेश दिया है।


22 Feb 2023, 2:13 PM

निक्की यादव हत्याकांड: दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने साहिल गहलोत को 7 दिन की पुलिस हिरासत के बाद 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

निक्की यादव हत्या मामले में दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने बुधवार को साहिल गहलोत को 7 दिन की पुलिस हिरासत के बाद 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस हिरासत के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। साहिल को 14 फरवरी को निक्की यादव हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया था।

22 Feb 2023, 12:47 PM

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन को लेकर जो बोला है वो चिंताजनक है- कांग्रेस 

प्रेस से बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन को लेकर जो बोला है वो चिंताजनक है। हमारे देश के विदेश मंत्री कह रहे हैं क्योंकि हम छोटी अर्थव्यवस्था हैं इसलिए चीन जैसी बड़ी अर्थव्यवस्था को अटैक नहीं कर सकते। विदेश मंत्री ने देश के हर सैनिक का हौसला तोड़ने का काम किया है।


22 Feb 2023, 12:21 PM

हम संजय राउत को धमकी भरे कॉल की जांच करेंगे- महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे 

22 Feb 2023, 12:00 PM

दिल्ली: महापौर पद के लिए चुनाव कराने के तीन असफल प्रयासों के बाद, डॉ. एस.पी. मुखर्जी सिविक सेंटर में दिल्ली महापौर चुनाव शुरू


22 Feb 2023, 11:36 AM

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया योगी सरकार का बजट

UP वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा प्रदेश के लगभग 46 लाख 22 हजार गन्ना किसानों को वर्ष 2017 से अब तक 1,96,000 करोड़ रुपये से अधिक का रिकार्ड गन्ना मूल्य भुगतान कराया गया जो वर्ष 2012 से 2017 तक की अवधि में किए गए कुल गन्ना मूल्य भुगतान 95,125 करोड़ रु. से 86,728 करोड़ रु.अधिक है।

22 Feb 2023, 11:19 AM

समाजवादी पार्टी के नेता जाहिद बेग साइकिल से यूपी विधानसभा पहुंचे


22 Feb 2023, 11:14 AM

1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का जो सपना इन्होंने दिखाया है, मुझे उम्मीद है जनता को बताएंगे कि क्या-क्या कदम उठाए हैं: अखिलेश

यूपी बजट 2023 पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का जो सपना इन्होंने दिखाया है तो मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जी विपक्ष और जनता को बताएंगे कि उन्होंने 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लिए क्या-क्या कदम उठाए हैं।

22 Feb 2023, 10:34 AM

मेघालय चुनाव: राहुल गांधी आज शिलांग में रैली को संबोधित करेंगे


22 Feb 2023, 10:05 AM

एयर इंडिया के विमान की स्वीडन में इमरजेंसी लैंडिंग

एयर इंडिया के विमान की स्वीडन में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। विमान में 300 यात्री सवार हैं। लैंडिंग की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है। करीब 300 यात्रियों के साथ एअर इंडिया नेवार्क (यूएस)-दिल्ली फ्लाइट (AI106) में तकनीकी खराबी आने के बाद स्वीडन के स्टॉकहोम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। इमरजेंसी लैंडिंग को देखते हुए एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया था।

22 Feb 2023, 9:43 AM

कर्नाटक: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बेंगलुरु में दूसरी G20 फाइनेंस और सेंट्रल बैंक डेप्युटी (FCBD) बैठक में हिस्सा लिया


22 Feb 2023, 9:17 AM

मध्य प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण किया 

22 Feb 2023, 8:43 AM

गृह मंत्रालय ने 'फीडबैक यूनिट' जासूसी मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत केस चलाने की मंजूरी दी

गृह मंत्रालय ने 'फीडबैक यूनिट' कथित जासूसी मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है।


22 Feb 2023, 8:00 AM

'यूपी में का बा' फेम लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस ने दिया नोटिस, नफरत फैलाने का आरोप

'यूपी में का बा' फेम लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के घर पहुंचकर यूपी पुलिस ने उन्होंने नोटिस दिया है। इसमें उनके खिलाफ आरोप है कि उन्होंने 'का बा सीजन-2' वीडियो के जरिए समाज में वैमनस्य फैलाने का काम किया है। यह गाना हाल ही में उन्होंने कानपुर के अग्निकांड को मुद्दा बनाते हुए गाया था। इस नोटिस में उनसे सात सवाल किए गए हैं, जिनका स्पष्टीकरण तीन दिन में देने के लिए कहा गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia