बड़ी खबर LIVE: लगातार दूसरे दिन दिल्ली का AQI 400 पार, लोगों को सांस लेने में हो रही दिक्कत

दिल्ली में AQI बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 22 से 24 अक्टूबर तक वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में ही रहने की आशंका जताई है।

वायु प्रदूषण से राजधानी दिल्ली का बुरा हाल
i
user

नवजीवन डेस्क

22 Oct 2025, 9:45 AM

उत्तराखंड में चारों धाम के कपाट बंद होने का ऐलान

उत्तराखंड में चारों धाम के कपाट बंद होने की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। गंगोत्री धाम के कपाट आज बुधवार सुबह 11:36 बजे बंद होंगे। जबकि कल 23 अक्टूबर की सुबह केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे। कल ही यमुनोत्री धाम के कपाट दोपहर 12:30 बजे बंद होंगे। जबकि 25 नवंबर को 2:56 बजे बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे।

22 Oct 2025, 8:32 AM

तमिलनाडु: चेन्नई के चूलैमेदु इलाके में कल रात भारी बारिश के कारण पेड़ उखड़ गए।

22 Oct 2025, 8:05 AM

दिल्ली में GRAP-2 लागू होने के बाद एम्स की तस्वीर


22 Oct 2025, 8:04 AM

दिल्ली में GRAP-2 लागू होने के बाद धौला कुआँ के पास की तस्वीर

22 Oct 2025, 8:02 AM

मथुरा, उत्तर प्रदेश: आगरा-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर कल रात एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई।


22 Oct 2025, 7:58 AM

लगातार दूसरे दिन दिल्ली का AQI 400 पार, सांस लेना भी हुआ दुश्वार

दिल्ली में AQI बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने 22 से 24 अक्टूबर तक वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में ही रहने की आशंका जताई है। एक-दो जगहों को छोड़कर दिल्ली के लगभग सभी शहरों में AQI 300 से 400 के बीच बना हुआ है। यही नहीं कुछ जगहों पर तो AQI 400 के पार भी पहुंच गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia