बड़ी खबर LIVE: BJP चुनाव इसलिए चुरा रही है, क्योंकि वह दलितों और पिछड़ों को उनका हक नहीं देना चाहतीः राहुल गांधी
वोटर अधिकार यात्रा के दौरान आज बिहार के कटिहार पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी चुनाव इसलिए चुरा रही है, क्योंकि वह दलितों और पिछड़ों को उनका हक नहीं देना चाहती। बीजेपी वाले जनता के सवालों से भाग रहे हैं, आपका वोट काट रहे हैं, वोट का अधिकार छीन रहे हैं।

वोट चोर सुन लें- हम बिहार में 'वोट चोरी' नहीं होने देंगेः राहुल गांधी
बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान आज कटिहार पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि 'वोट चोरी' लोकतंत्र के लिए खतरा है, इसके जरिए गरीबों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों के अधिकार छीने जा रहे हैं। वोट चोर सुन लें- हम बिहार में 'वोट चोरी' नहीं होने देंगे।
BJP चुनाव इसलिए चुरा रही है, क्योंकि वह दलितों और पिछड़ों को उनका हक नहीं देना चाहतीः राहुल गांधी
बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान आज कटिहार पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और चुनाव आयोग ने जैसे महाराष्ट्र, हरियाणा में चुनाव चोरी किया, वैसे ही ये बिहार में भी चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी चुनाव इसलिए चुरा रही है, क्योंकि वह दलितों और पिछड़ों को उनका हक नहीं देना चाहती। बीजेपी के लोग जनता के सवालों से भाग रहे हैं, आपका वोट काट रहे हैं और वोट का अधिकार छीन रहे हैं।
जब वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की जाती है और सुप्रीम कोर्ट को दखल देना पड़ता है, तो यह लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहींः मनीष तिवारी
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि जब मतदाता सूचियों में गड़बड़ी की जाती है और मतदाताओं को बाहर कर दिया जाता है, जैसा कि बिहार में हुआ, और सर्वोच्च न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ता है, तो यह लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है... इसलिए प्रत्येक भारतीय को इसके लिए लड़ना चाहिए।
NHAI ने सेना के जवान के साथ दुर्व्यवहार मामले में टोल वसूली एजेंसी का अनुबंध खत्म किया
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक टोल प्लाजा एजेंसी का अनुबंध समाप्त कर दिया है और उसे एक साल के लिए किसी भी निविदा में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया है। यह कार्रवाई इस महीने की शुरुआत में भूनी टोल प्लाजा पर उसके कर्मचारियों द्वारा सेना के जवान के साथ दुर्व्यवहार करने के बाद की गई है। एनएचएआई ने यह भी कहा कि उसने टोल संग्रह एजेंसी पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
साथ ही, मेरठ-करनाल खंड के एनएच-709ए पर स्थित भूनी टोल प्लाजा पर क्षतिग्रस्त हुए उपकरणों और बुनियादी ढांचे की मरम्मत या बदलने के लिए टोल प्लाजा एजेंसी की 3.66 करोड़ रुपये की 'परफॉर्मेंस सिक्योरिटी' को जब्त कर लिया जाएगा। एनएचएआई के अनुसार, इस घटना के संबंध में टोल संग्रह एजेंसी 'मेसर्स धर्म सिंह' को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
प्राधिकरण ने बताया, ''एजेंसी का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। एजेंसी को अनुबंध दायित्वों का सीधा उल्लंघन करते हुए पाया गया, जिसमें टोल कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार, हाथापाई, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान और शुल्क संग्रह संचालन में बाधा शामिल है।'' भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए, एनएचएआई ने सभी टोल संग्रह एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वे अपने ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें जो सड़क उपयोगकर्ताओं और जन प्रतिनिधियों के साथ इस तरह का व्यवहार करते हैं। एनएचएआई ने सभी टोल संग्रह एजेंसियों को राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ताओं के साथ अच्छे व्यवहार के लिए टोल प्लाजा कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का भी निर्देश दिया है।
BSF ने पश्चिम बंगाल में घुसपैठ की कोशिश कर रहे बांग्लादेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार किया
बीएसएफ ने आज शाम पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे बांग्लादेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी को शाम 6 से 7 बजे के बीच हकीमपुर सीमा चौकी के पास रोका गया और बाद में पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया।
हम भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त सरकार देने के लिए काम करेंगेः तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कटिहार में कहा कि हम भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त सरकार देने के लिए काम करेंगे। अब तक इन अधिकारियों और भ्रष्ट सरकार ने सिर्फ़ आवासीय और जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ही 4,000 करोड़ रुपये ले लिए हैं। बीजेपी के लोग इस पैसे का इस्तेमाल चुनाव में करेंगे। इसीलिए भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है। हम भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त सरकार देने के लिए काम करेंगे।"
राजस्थान में भारी बारिश के कारण आमेर किला में दीवार गिरी, हाथियों की सवारी पर लगी रोक
गाजा में इजरायल के हमले में 25 लोगों की मौत, भुखमरी का संकट बढ़ा
गाजा में शनिवार को इजरायल के हमलों और गोलीबारी में कम से कम 25 लोग मारे गए। स्थानीय अस्पतालों ने यह जानकारी दी। नासिर अस्पताल के मुर्दाघर के रिकॉर्ड और स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, तड़के दक्षिणी गाजा पट्टी में इजराइली हमलों में कम से कम 14 लोग मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि हमलों में खान यूनिस में विस्थापित लोगों के लिए बने तंबुओं को निशाना बनाया गया। गाजा के अन्य स्थानों से भागकर आए लाखों लोगों ने यहां शरण ले रखी है। मृतकों में आधे से ज़्यादा महिलाएं और बच्चे थे।
शेख रादवान फील्ड अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी गाजा में ज़िकिम क्रॉसिंग के पास इजराइली गोलीबारी में कम से कम पांच लोग मारे गए। ये लोग वहां राहत सामग्री के लिए इकट्ठा हुए। इस क्रॉसिंग के जरिये संयुक्त राष्ट्र और अन्य एजेंसियों के काफिले एन्क्लेव में प्रवेश करते हैं। अस्पतालों और फलस्तीनी रेड क्रिसेंट के अनुसार, शनिवार को गाजा में अन्य जगहों पर हुए हमलों में छह लोग मारे गए।
दिल्ली से सटे नोएडा में बारिश के बाद भारी जलजमाव
लद्दाख प्रशासन ने HIAL को भूमि का आवंटन रद्द किया, वांगचुक ने ‘बदले की कार्रवाई’ बताया
लद्दाख प्रशासन ने यहां हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव लर्निंग (एचआईएएल) को भूमि आवंटन रद्द कर दिया है। इस कदम पर संस्थान के संस्थापक एवं जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वांगचुक ने प्रशासन के इस कदम को केंद्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची के विस्तार की लोगों की मांग को दबाने के लिए की गई ‘‘बदले की कार्रवाई’’ करार दिया।
लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) ने भी इस निर्णय की आलोचना की और कहा कि वे चुप नहीं रहेंगे और इसका खामियाजा "हमारी आवाज दबाने" की कोशिश करने वालों को भुगतना पड़ेगा। कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) के साथ मिलकर लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) पिछले चार वर्षों से इन मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रही है।
झारखंड में भारी बारिश का कहर, पांच लोगों की मौत, एक लापता
झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश से संबंधित घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए तथा एक व्यक्ति लापता है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पलामू, गढ़वा और चतरा जिलों के लिए रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक अत्यधिक भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, जबकि लातेहार, रांची, खूंटी, लोहरदगा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात सरायकेला-खरसावां जिले में एक मकान ढहने से एक महिला और उसके सात वर्षीय बेटे की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि राजनगर प्रखंड के दांडू गांव में हुई इस घटना में आठ लोग घायल भी हुए हैं।
बंगाल में 14,000 नये मतदान केंद्र बनाए जाने की संभावना, 29 अगस्त को सर्वदलीय बैठक
पश्चिम बंगाल में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले लगभग 14,000 अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाए जाने की संभावना है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस बीच, निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों के प्रस्तावित पुनर्गठन पर चर्चा के लिए 29 अगस्त को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
पश्चिम बंगाल में वर्तमान में 294 विधानसभा क्षेत्रों में 78,000 से अधिक मतदान केंद्र हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार, मतदान प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए 1,200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों को विभाजित किया जाएगा।
सीईओ कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘1,200 से ज्यादा मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों की पहचान पहले ही कर ली गई है। सुचारु मतदान सुनिश्चित करने के लिए इन्हें विभाजित किया जाएगा। मतदान केंद्रों की संख्या में 14,000 की वृद्धि होने की संभावना है। हम सर्वदलीय बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के साथ बूथ के युक्तिकरण पर चर्चा करेंगे।’’
अगर ईमानदारी से चुनाव कराए जाएं तो महायुति नहीं जीत सकती: उद्धव ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को दावा किया कि अगर चुनाव ईमानदारी से कराए जाएं, तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत महायुति गठबंधन को महाराष्ट्र में जीत नहीं मिल सकती। उद्धव ने एशिया कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के साथ खेलने की अनुमति देने के लिए केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की आलोचना की।
अपनी पार्टी से संबद्ध शिक्षक संघ, महाराष्ट्र राज्य शिक्षक सेना के एक कार्यक्रम में उद्धव ने कहा कि चुनाव कार्य में लगाए गए शिक्षकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ‘वोटों की चोरी’ नहीं हो। ठाकरे ने कहा, ‘‘अगर चुनाव ईमानदारी से कराए जाएं, तो वे (महायुति) नहीं जीत सकते, महाराष्ट्र में तो बिल्कुल नहीं। राहुल गांधी ने उजागर कर दिया है कि उन्होंने कैसे वोट चुराए। उन्होंने उनका ‘बुर्का’ फाड़ दिया है।’’
राहुल गांधी ने बिहार के मखाना किसानों का जाना दर्द, बोले- वोट चोर सरकार को न इनकी कदर है, न फिकर
बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान आज कटिहार में राहुल गांधी ने एक तालाब में उतरकर मखाना किसानों का दर्द जाना। किसानों से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि बिहार दुनिया का 90% मखाना उगाता है, मगर दिन-रात धूप-पानी में मेहनत करने वाले किसान-मज़दूर मुनाफे का 1% भी नहीं कमाते हैं। आज, इन किसानों से उनके खेतों में मिलकर उनकी आपबीती जानी।
उन्होंने आगे कहा कि बड़े शहरों में मखाना 1000-2000 रुपए किलो बिकता है, मगर इन मेहनतकशों, पूरे उद्योग की नींव को, नाम मात्र का दाम मिलता है। कौन हैं ये किसान-मज़दूर? अतिपिछड़े, दलित - बहुजन। पूरी मेहनत इन 99% बहुजनों की और फ़ायदा सिर्फ़ 1% बिचौलियों का। वोट चोर सरकार को न इनकी कदर है, न फिकर- न आय दिया, और न ही न्याय। वोट का अधिकार और हुनर का हक़ एक सिक्के के दो पहलू हैं- और इन दोनों को ही हम खोने नहीं देंगे।
ग्रेटर नोएडा में जलने से जान गंवाने वाली महिला के परिवार ने कासना थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया
कोलकाता के आनंदपुर में जूता-चप्पल की फैक्ट्री में आग लगी
पूर्वी कोलकाता के आनंदपुर इलाके में शनिवार को एक जूता-चप्पल निर्माण इकाई में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि भीड़भाड़ वाली गुलशन कॉलोनी में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां भेजी गई हैं। उन्होंने बताया कि यह घटना अपराह्न दो बजकर 20 मिनट पर हुई। अधिकारियों ने बताया कि इकाई बंद थी और अंदर किसी के फंसे होने की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
महाराष्ट्र में FIR दर्ज होने पर तेजस्वी यादव बोले- मैं डरता नहीं, सच बोलता रहूंगा
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट को लेकर बीजेपी शासित महाराष्ट्र में अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी से नहीं डरते और सच बोलना जारी रखेंगे। तेजस्वी के खिलाफ उनके ‘एक्स’ हैंडल पर किए गए एक पोस्ट के लिए गढ़चिरौली जिले में मामला दर्ज किया गया है। इस पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोगों से किए गए वादे जुमल थे। तेजस्वी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री के बिहार दौरे से पहले यह पोस्ट किया था।
मामले पर तेजस्वी ने पलटवार करते हुए कहा, “प्राथमिकी से कौन डरता है? क्या ‘जुमला’ कोई आपत्तिजनक शब्द है? मैं तो बस सच कह रहा था। और मैं ऐसा करना जारी रखूंगा। वे मेरे खिलाफ जितने चाहें, उतने मामले दर्ज करा सकते हैं।”
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ बिहार के कटिहार जिले में मछली बाजारों और मखाना के खेतों की यात्रा करते हुए यह बात कही। राहुल ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तहत बिहार के दौरे पर हैं। कांग्रेस नेता को मछुआरों और मखाना उत्पादकों से बातचीत करते तथा उनकी समस्याएं सुनते देखा गया। इस दौरान निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सहित कई नेता मौजूद थे। गढ़चिरौली में तेजस्वी के खिलाफ प्राथमिकी बीजेपी के स्थानीय विधायक मिलिंद नरोटे की शिकायत के बाद दर्ज की गई।
कांग्रेस नेता वी. हनुमंत राव ने हैदराबाद में वोट चोरी के खिलाफ घर-घर जाकर अभियान चलाया
गोरखपुर-मुंबई कुशीनगर एक्सप्रेस में मचा हड़कंप, टॉयलेट खोलते ही लोगों के उड़े होश, 5 साल की बच्ची का मिला शव
मुंबई में लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब गोरखपुर से मुंबई आने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस के टॉयलेट के डस्टबिन से 5 साल के एक मासूम बच्चे की लाश बरामद हुई।
हिमाचल प्रदेश में 339 सड़कें बंद, भारी बारिश की संभावना
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में जारी बारिश के कारण एक राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कई सड़कें बंद हैं। अधिकारियों के मुताबिक बंद हुईं 339 सड़कों में से 162 सड़कें मंडी जिले और 106 सड़कें कुल्लू में हैं। राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 305 (औट से सैंज तक) भी बंद है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रविवार से मंगलवार तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अदिति ने कट हासिल किया, संयुक्त 21वें स्थान पर
भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने एलपीजीए टूर पर सीपीकेसी महिला ओपन के दूसरे दौर में दो अंडर 69 का कार्ड खेलकर कट में जगह बनाई।
अदिति ने पहले दौर में 71 का कार्ड बनाया था जिससे दो दौर में उनका कुल स्कोर दो अंडर का है जिससे वह संयुक्त 21वें स्थान पर बनी हुई हैं।
वह शीर्ष पर काबिज अकी इवाई (64, 69) से सात शॉट पीछे हैं। अदिति ने दूसरे दौर में पांच बर्डी लगाईं जबकि दो बोगी कर बैठी।
वहीं भारतीय मूल की अमेरिकी गोल्फर गुरलीन कौर ने भी कट हासिल कर लिया है। वह 74 और 68 के कार्ड खेलकर संयुक्त 45वें स्थान पर हैं। लेकिन सवानाह ग्रेवाल कट से चूक गईं।
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के सीधे प्रसारण पर लगे रोक', प्रियंका चतुर्वेदी की मांग
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एशिया कप में संभावित भारत-पाकिस्तान मैच के देश में सीधे प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने शुक्रवार को राष्ट्रीय हित और जनभावना का हवाला देते हुए अगले महीने होने वाले एशिया कप के दौरान भारत-पाकिस्तान मैच का सीधा प्रसारण बंद करने के लिए सरकार को पत्र लिखा।
अनिल अंबानी के ठिकानों पर सीबीआई रेड, सीबीआई ने मामला दर्ज किया
चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने थराली पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया, उन्होंने थराली में आपदा प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की
उत्तराखंड के चमोली में फटा बादल, थराली गांव में तबाही, राहत बचाव कार्य में जुटे सेना के जवान
जम्मू-कश्मीर: कठुआ में अत्यधिक पानी के बहाव के कारण बह गई एक कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया
बिहार- लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कटिहार में मखाना किसानों से उनके खेतों में मुलाकात की
एफआईआर से कौन डरता है? 'जुमला' शब्द कहना भी अपराध हो गया है- तेजस्वी यादव
कटिहार में तेजस्वी यादव ने कहा कि एफआईआर से कौन डरता है? 'जुमला' शब्द कहना भी अपराध हो गया है... उन्हें सच से डर लगता है... हम किसी एफआईआर से नहीं डरते और हम सच बोलते हैं
कल रात थराली में बादल फटने की घटना हुई, जिससे थराली और आसपास के इलाकों में भारी नुकसान हुआ है, प्रशासन और अन्य टीमें मौके पर हैं और निकासी और बचाव कार्य जारी है- चमोली डीएम संदीप तिवारी
चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने बताया, "कल रात थराली में बादल फटने की घटना हुई, जिससे थराली और आसपास के इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। एक महिला अपने घर के मलबे में फंस गई है और एक पुरुष लापता है। संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन और अन्य टीमें मौके पर हैं और निकासी और बचाव कार्य जारी है
शनि अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालु पवित्र शहर हरिद्वार में हर की पौड़ी पर गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाते हुए
उत्तरकाशी के कृत्रिम झील पर डीएम प्रशांत आर्य का बयान
उत्तरकाशी डीएम प्रशांत आर्य ने कहा, "मेरी पूरी टीम यहां स्यानाचट्टी में मौजूद है और हमारे कल के प्रयासों का आज सकारात्मक परिणाम मिला है। यह क्षेत्र कल झील के पानी में डूबा हुआ था और आज जलस्तर 12 फीट कम हो गया है। नदी का बहाव अब सही चैनल में है। पुल भी सुरक्षित है। सफाई का काम जारी है और जल्द ही यातायात शुरू हो जाएगा।"
झारखंड ATS की टीम कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अजरबैजान से रांची लेकर पहुंची
झारखंड एटीएस की टीम कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अज़रबैजान से रांची लेकर आई है। एटीएस आज उसे रामगढ़ की अदालत में पेश करेगी और रिमांड पर लेगी।
चमोली बादल फटने से मलबा घरों में घुसा
दिल्ली के मयूर विहार इलाके में जिला मजिस्ट्रेट (पूर्व) द्वारा बाढ़ राहत शिविर स्थापित किए गए हैं
उत्तराखंड के चमोली में फटा बादल, थराली गांव में तबाही, मलबे में दबे कई घर
उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में शुक्रवार की आधी रात के बाद बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई। इस घटना से थराली कस्बे, आसपास के गांवों और बाजारों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। भारी बारिश और मलबे से कई घरों, दुकानों और सड़कों को नुकसान पहुंचा है। कई लोगों के भी मलबे में दबने की खबर है
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia