बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में ठंड का 6 डिग्री तक का टॉर्चर! मौसम विभाग की कड़ी चेतावनी
दिल्ली-एनसीआर में बीते 3 दिनों से ठंड के साथ ही घना कोहरा देखने को मिल रहा था। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से लगातार ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया जा रहा था

दिल्ली: अक्षरधाम मंदिर के पास से तस्वीरें, शहर पर ज़हरीली धुंध की चादर छाई हुई है
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 2026 गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल चल रही है
मुरादाबाद, यूपी- दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर घने कोहरे के कारण दो ट्रक डिवाइडर से टकरा गए
दिल्ली में 'दमघोंटू' हवा का कहर जारी, AQI 400 के पार
देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार, 23 दिसंबर की सुबह दिल्ली-एनसीआर के लोग एक बार फिर जहरीली धुंध की चादर में लिपटे नजर आए, जहां हवा की गुणवत्ता (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है। सुबह 5:30 बजे दिल्ली का औसत AQI 408 दर्ज किया गया।
दिल्ली में 6 डिग्री तक गिरेगा पारा, मौसम विभाग की कड़ी चेतावनी
दिल्ली-एनसीआर में बीते 3 दिनों से ठंड के साथ ही घना कोहरा देखने को मिल रहा था। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से लगातार ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया जा रहा था, लेकिन आज (23 दिसंबर) के मौसम की बात करें तो आज से मौसम बदलने जा रहा है।
दिल्ली का मौसमदिल्ली एनसीआर में मंगलवार से मौसम साफ होने जा रहा है। इस दौरान हल्की धूप निकल सकती है। इसके अलावा 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से यह पूर्वानुमान जारी किया गया है। आईएमडी के मुताबिक 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट नहीं होगी, लेकिन 27-28 दिसंबर को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।