बड़ी खबर LIVE: ईरान का अमेरिका पर पलटवार, अमेरिकी एयरबेस पर हमला, कई मिसाइलें दागीं

ईरान ने अपने परमाणु ठिकानों पर हमलों का बदला लेने के लिए कतर में अमेरिका के अल-उदीद एयर मिलिट्री बेस पर हमला कर दिया है। यरुसेलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, कतर की राजधानी दोहा में अभी कई बार धमाकों की आवाज सुनी गई।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

23 Jun 2025, 10:25 PM

ईरान का अमेरिका पर पलटवार, अमेरिकी एयरबेस पर हमला, कई मिसाइलें दागीं

ईरान ने अपने परमाणु ठिकानों पर हमलों का बदला लेने के लिए कतर में अमेरिका के अल-उदीद एयर मिलिट्री बेस पर हमला कर दिया है। यरुसेलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, कतर की राजधानी दोहा में अभी कई बार धमाकों की आवाज सुनी गई।

23 Jun 2025, 10:22 PM

कांग्रेस ने तत्काल प्रभाव से भरत प्रिये को किसान कांग्रेस, जम्मू-कश्मीर PCC का अध्यक्ष नियुक्त किया है

23 Jun 2025, 9:37 PM

राजा रघुवंशी हत्याकांड:सोनम और उसके ‘प्रेमी’ के ‘नार्को टेस्ट’ के लिए उच्च न्यायालय जाएगा परिवार

हनीमून के दौरान जान से मार डाले गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के बड़े भाई ने सोमवार को कहा कि उनका परिवार इस बहुचर्चित हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह का ‘नार्को टेस्ट’ कराने के लिए मेघालय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगा।


23 Jun 2025, 8:28 PM

ऋषभ पंत ने बनाया रिकॉर्ड, एक ही टेस्ट में ठोकी दो सेंचुरी

ऋषभ पंत ने अंग्रेजों की जमकर खबर ली है। भारत बनाम इंंग्लैंड सीरीज के पहले ही मैच में ऋषभ पंत ने पहली पारी में शतक लगाया और फिर दूसरी पारी में भी दूसरा शतक ठोक दिया।

23 Jun 2025, 8:24 PM

महाराष्ट्र: मुंबई के कई हिस्सों में बारिश हुई


23 Jun 2025, 7:41 PM

यमुनोत्री पैदल मार्ग पर 9 कैची (भैरव मंदिर के पास) में भूस्खलन, रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, "यमुनोत्री पैदल मार्ग पर 9 कैची (भैरव मंदिर के पास) में भूस्खलन की दुखद खबर मिली है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF, पुलिस, वन विभाग, मेडिकल व अन्य टीमें मौके पर मौजूद हैं। एक घायल को रेस्क्यू कर इलाज के लिए PHC जानकीचट्टी भेजा गया है।"

23 Jun 2025, 6:01 PM

खड़गे ने इजरायल-ईरान संघर्ष पर कहा, "हम दुनिया में शांति चाहते हैं, ईरान ने हमेशा हमारी परेशानियों में हमारा साथ दिया है

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इजरायल-ईरान संघर्ष पर कहा, "हम दुनिया में शांति चाहते हैं, ईरान ने हमेशा हमारी परेशानियों में हमारा साथ दिया है। भारत और ईरान हमेशा व्यापार करते हैं... अगर सिर्फ युद्ध होगा, तो महंगाई बढ़ेगी, शांति नहीं रहेगी, हमें दुनिया में शांति स्थापित करनी है, इसलिए चाहे वह इजरायल हो, अमेरिका हो, पाकिस्तान हो या ईरान हो, इन सभी देशों को शांति से रहना चाहिए और जो शांति से रहते हैं, हम उनकी मदद करते हैं। आज जो स्थिति है, उसे रोका जाना चाहिए... हमारा सिद्धांत रहा है कि हमें मिलजुलकर रहना चाहिए और दुनिया में शांति स्थापित करनी चाहिए, जो भी समस्याएं हैं, उन्हें बातचीत से सुलझाना चाहिए... हम नहीं चाहते कि कोई भी देश किसी दूसरे संप्रभु, लोकतांत्रिक देश पर हमला करे, इससे दुनिया में शांति नहीं रहेगी। चाहे ईरान हो, अमेरिका हो या कोई भी देश हो, संप्रभु राज्य पर हमला करना अच्छा नहीं है... हम दुनिया में शांति चाहते हैं। भारत हमेशा शांति का पक्षधर रहा है।"


23 Jun 2025, 5:56 PM

विधानसभा उपचुनाव के नतीजे पर बोले अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज, कहा- BJP अपने अंतिम दौर में है

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा उपचुनाव के नतीजे पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि गुजरात, प. बंगाल, पंजाब, केरल के विधानसभा उपचुनावों में 80% सीटों पर इंडिया गठबंधन से संबद्ध दलों की जीत बता रही है कि बीजेपी अपने अंतिम दौर में है। जनता की जागरूकता ही परिवर्तन लाएगी। ‘INDIA’ ही इंडिया को आगे ले जाएगा।

23 Jun 2025, 5:41 PM

महाराष्ट्र: शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई।


23 Jun 2025, 4:53 PM

गुजरात: भारी बारिश के बाद सूरत के कपड़ा बाजार में भी जलभराव देखने को मिला।

23 Jun 2025, 4:19 PM

एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान जम्मू उतरे बिना दिल्ली लौटी

दिल्ली से जम्मू के रास्ते श्रीनगर जाने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान सोमवार दोपहर जम्मू हवाई अड्डे पर उतरे बिना ही दिल्ली लौट गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हालांकि उन्होंने कहा कि उड़ान के दिल्ली लौटने का कारण अभी पता नहीं चला है।

अधिकारियों ने बताया कि उड़ान संख्या आईएक्स-2564 को दोपहर के आसपास जम्मू हवाई अड्डे पर उतरना था और फिर श्रीनगर के लिए रवाना होना था। लेकिन विमान कुछ समय तक जम्मू हवाई अड्डे के ऊपर मंडराता रहा जिसके बाद इसके पायलट ने बिना उतरे दिल्ली लौटने का फैसला किया।


23 Jun 2025, 3:56 PM

पहलगाम आतंकी हमले- एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए परवेज अहमद और बशीर अहमद को जम्मू की अदालत ने पांच दिन की रिमांड मंजूर की, अगली सुनवाई 27 जून 2025 तय की 

23 Jun 2025, 2:55 PM

गुजरात में BJP को बड़ा झटका! AAP ने जीती विसावदर विधानसभा सीट

गुजरात उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। सत्ताधारी बीजेपी को राज्य में दो सीटों पर हुए उपचुनाव में सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल की है। राज्य की जिस सीट (विसावदर) पर सभी की नजर थी, वहां आम आदमी पार्टी ने अच्छे मार्जिन से जीत हासिल की है।


23 Jun 2025, 2:13 PM

इजरायल के ईरान पर हमले जारी, ईरान के 6 एयरपोर्ट्स को IDF ने बनाया निशाना

इजरायल के ईरान पर हमले जारी है, ईरान के 6 एयरपोर्ट्स को IDF ने निशाना बनाया है।

23 Jun 2025, 2:13 PM

दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हुई, चाणक्यपुरी से दृश्य


23 Jun 2025, 12:49 PM

लालू यादव ने RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया

23 Jun 2025, 12:11 PM

पश्चिम बंगाल में विधानसभा से बीजेपी की 4 विधायक इस सत्र के लिए किए गए निलंबित

पश्चिम बंगाल के बीजेपी विधायकों दीपक बर्मन, शंकर घोष, अग्निमित्र पॉल और मनोज ओरांव को स्पीकर बिमान बनर्जी ने इस सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया. सदन में पहले की गई कुछ टिप्पणियों को हटाने पर चल रही चर्चा के दौरान विधायकों ने विरोध किया और नारे लगाए.


23 Jun 2025, 10:26 AM

खामेनेई ने इजरायल को सजा देने की कसम खाई

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने रविवार को ईरान में तीन न्यूक्लियर साइट्स पर अमेरिका द्वारा हमला किए जाने के बाद तनाव बढ़ने के बीच इजरायल को सजा देने की कसम खाई है। ईरानी नेता के आधिकारिक हैंडल से एक्स पर बात करते हुए तेल अवीव के खिलाफ़ हमले तेज करने की कसम खाई, लेकिन अमेरिकी हमलों का कोई जिक्र नहीं किया।

23 Jun 2025, 8:53 AM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पोस्ट किया, "ईरान में सभी परमाणु स्थलों को भारी क्षति पहुंची है, जैसा कि उपग्रह चित्रों से पता चलता है 


23 Jun 2025, 8:52 AM

मुंबई के फिल्म सिटी में अनुपमा सीरियल के सेट पर लगी आग

मुम्बई के गोरेगांव फिल्म सिटी में आज तड़के 6 बजे आग लग गई. ये आग “अनुपमा” सीरियल के सेट पर अचानक लगी. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. सेट में लगी आग पर काबू पाया गया है. किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है.

23 Jun 2025, 8:07 AM

पश्चिम एशिया संकट पर UNSC की आपात बैठक

पश्चिम एशिया में बिगड़ते हालात को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का आपातकालीन विशेष सत्र बुलाया गया। इसमें यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा, अमेरिका ने ईरानी परमाणु सुविधाओं पर जो बमबारी की है, वह पहले से ही अशांति से जूझ रहे इस देश में खतरनाक मोड़ आने का संकेत दे रही है। इससे बचने के लिए कूटनीति को बढ़ावा देना होगा, नागरिकों की सुरक्षा करनी होगी, सुरक्षित समुद्री परिवहन की गारंटी देनी होगी।


23 Jun 2025, 8:06 AM

पंजाब की लुधियाना समेत 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर काउंटिंग जारी

पंजाब की लुधियान वेस्ट समेत चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है. चुनाव आयोग (ECI) ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है और सुचारू मतगणना प्रक्रिया के लिए व्यापक व्यवस्था की है.

23 Jun 2025, 7:48 AM

इजरायली हमलों में ईरान में 950 लोगों की मौत

इजरायली हमलों में ईरान में कम से कम 950 लोगों की मौत हुई है और 3,450 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. यह जानकारी एक मानवाधिकार संगठन ने दी है, जिसे AP ने रिपोर्ट किया है।


23 Jun 2025, 7:45 AM

दुनिया भर के अमेरिकी नागरिकों को अधिक सावधानी बरतने की सलाह

अमेरिकी विदेश विभाग के वाणिज्य दूतावास मामलों के विभाग ने ट्वीट किया, विश्वव्यापी सावधानी: इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष के कारण मध्य पूर्व में यात्रा में व्यवधान उत्पन्न हुआ है और हवाई क्षेत्र को समय-समय पर बंद किया गया है। विदेशों में अमेरिकी नागरिकों और हितों के खिलाफ़ प्रदर्शनों की संभावना है। विदेश विभाग दुनिया भर के अमेरिकी नागरिकों को अधिक सावधानी बरतने की सलाह देता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia