बड़ी खबर LIVE: वायुसेना का विमान नेपाल में सड़क दुर्घटना में मारे गए 25 भारतीयों के शव लेकर महाराष्ट्र पहुंचा
भारतीय वायुसेना का एक सैन्य परिवहन विमान शनिवार को नेपाल के भरतपुर से 25 भारतीय तीर्थयात्रियों के शव लेकर महाराष्ट्र के जलगांव पहुंचा। काठमांडू से लगभग 115 किलोमीटर दूर नेपाल के तनहुन जिले में शुक्रवार को एक बस दुर्घटना में इन भारतीयों की मौत हो गई थी।
वायुसेना का विमान नेपाल में सड़क दुर्घटना में मारे गए 25 भारतीयों के शव लेकर महाराष्ट्र पहुंचा
भारतीय वायुसेना का एक सैन्य परिवहन विमान शनिवार को नेपाल के भरतपुर से 25 भारतीय तीर्थयात्रियों के शव लेकर महाराष्ट्र के जलगांव पहुंचा।
काठमांडू से लगभग 115 किलोमीटर दूर नेपाल के तनहुन जिले में शुक्रवार को एक बस दुर्घटना में इन भारतीयों की मौत हो गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में 27 भारतीयों की मौत हो गई तथा दो लोगों के शव उत्तर प्रदेश के महाराजगंज ले जाये जायेंगे।
भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन पाकिस्तान ने लाहौर में राजगुरु की 116वीं जयंती मनाई
भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन पाकिस्तान ने शनिवार को लाहौर में स्वतंत्रता संग्राम के नायक शहीद राजगुरु की 116वीं जयंती मनाई।
फाउंडेशन ने कई वकीलों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में लाहौर उच्च न्यायालय परिसर में जिन्ना हॉल में केक काटने का समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने राजगुरु और उनके साथियों-भगत सिंह तथा सुखदेव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
बिहार में गंडक नदी में नौका डूबी, छह लोगों को बचाया गया
बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में शनिवार को गंडक नदी में एक नाव पलट गयी जिससे इस घटना के बाद उसमें सवार छह लोगों को बचा लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि मोटर नौका पलटने की यह घटना बागहा में चंद्रपुर गांव में हुई।
पश्चिमी चंपारण के जिला मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “दुर्घटना सुबह के समय हुई। प्रशासन को नाव पलटने की सूचना मिलते ही बचाव अभियान शुरू किया गया और सभी छह लोगों को बचा लिया गया।”
नेपाल हादसे के शिकार 48 लोग पहुंचे, दो शव भी लाये गये
महाराष्ट्र से नेपाल गए और बस दुर्घटना का शिकार हुए 48 लोग शनिवार शाम को यहां पहुंचे।अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए वाहन चालक और सह-चालक के शव भी देर शाम यहां पहुंच गये।
जिले के अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों को पुलिस सुरक्षा और अपर जिला मजिस्ट्रेट की निगरानी में गोरखपुर ले जाया गया।
पड़ोसी देश नेपाल में एक भारतीय पर्यटक बस के पलटकर 150 मीटर नीचे मर्स्यांगदी नदी में गिर जाने से जान गंवाने वाले बस चालक और सह-चालक के शव शनिवार देर शाम यहां पहुंच गये ।
अपर जिला मजिस्ट्रेट पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि नेपाल से दो शव भी आ गए हैं और इन शवों को गोरखपुर और कुशीनगर जिलों में भेजा गया है।
दिल्ली की अदालत ने बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत 13 सितंबर तक बढ़ाई
दिल्ली की एक अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहायक बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत शनिवार को 13 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी। कुमार के ऊपर आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल पर 13 मई को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हमला करने के आरोप है।
कुमार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किया गया था जिसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने उसकी हिरासत की अवधि बढ़ा दी।
किसानों और मजदूरों के बारे में बात नहीं करता है मीडिया: राहुल गांधी
UP में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैंने मिस इंडिया की सूची देखी कि क्या इसमें कोई दलित या आदिवासी महिला होगी, लेकिन दलित, आदिवासी या ओबीसी से कोई महिला नहीं थी। फिर भी मीडिया नृत्य, संगीत, क्रिकेट, बॉलीवुड के बारे में बात करता है, लेकिन किसानों और मजदूरों के बारे में बात नहीं करता है।
उत्तर प्रदेश: कृष्ण जन्माष्टमी से पहले तैयारियां जोरों पर, वाराणसी के बाजारों में उमड़ी भीड़
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 20 गिरफ्तार
हरियाणा में गुरुग्राम के सोहना रोड स्थित फ्लोरा एवेन्यू 33 सोसायटी के तीन फ्लैट से संचालित एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर चार महिलाओं सहित 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ऑनलाइन तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने का झांसा देकर विदेशी नागरिकों को ठगते थे। उनके कब्जे से 25 मोबाइल फोन, 16 लैपटॉप और 50,000 रुपये नकद बरामद किए गए।
पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि फ्लोरा एवेन्यू 33 सोसायटी के फ्लैट ए-20, 21 और 22 में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है, जिसमें ऑनलाइन तकनीकी सहायता का झांसा देकर विदेशी नागरिकों से ठगी की जा रही है।
सरकार की युवा विरोधी नीतियों के चलते BJP को विधानसभा चुनावों में सबक जरूर मिलेगा: खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की युवा विरोधी नीतियों के चलते देश में नौकरियों का अकाल पड़ गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इसका सबक ज़रूर मिलेगा।
खड़गे ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "सरकार की युवा विरोधी नीतियों के चलते देश में नौकरियों का अकाल पड़ गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा की ताज़ा रिपोर्ट बताती है कि केवल 2022-23 में ही देश की 375 कंपनियों में 2.43 लाख नौकरियां घट गईं।"
इन्होंने दावा किया कि युवा कुछ मुट्ठीभर नौकरियां पाने के लिए लाखों की तादाद में चक्कर काट रहे हैं।
प्रयागराज में राहुल गांधी बोले- जातीय जनगणना से बच रही बीजेपी, हमारा लक्ष्य संविधान बचाना
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रयागराज में एक सभा को संबोधित करते हुएि कहा कि बीजेपी जातीय जनगणना नहीं करना चाहती है। उन्होंने कहा कि हमने जातिगत जनगणना की बात इसलिए उठाई है, ताकि लोगों को उनकी भागीदारी मिल सके।
अगरतला: त्रिपुरा में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ से हालत खराब, बाढ़ पीड़ितों ने राज्य भर में राहत शिविरों में शरण ली
पश्चिम बंगाल: कोलकाता में भारी बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव
उत्तर प्रदेश: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी प्रयागराज पहुंचे
दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर 'तार चुराने की कोशिश' के कारण सेवाएं प्रभावित : डीएमआरसी
दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर शनिवार सुबह ‘‘केबल चुराने की कोशिश’’ के कारण दिलशाद गार्डन और शाहदरा के बीच सेवाओं में विलंब हुआ। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने यह जानकारी दी।
दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन राष्ट्रीय राजधानी के रिठाला को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में न्यू बस अड्डा से जोड़ती है। डीएमआरसी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा,‘‘दिलशाद गार्डन और शाहदरा के बीच सेवाएं प्रभावित हुईं। अन्य सभी लाइन पर सेवाएं सामान्य हैं।’’
महाराष्ट्र के जालना में इस्पात कारखाने में बॉयलर विस्फोट में 22 श्रमिक घायल
महाराष्ट्र के जालना शहर के एमआईडीसी इलाके में शनिवार को एक इस्पात कारखाने में बॉयलर विस्फोट में 22 से अधिक श्रमिक घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार बंसल ने बताया कि तीन श्रमिकों की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि गज केसरी स्टील मिल में दोपहर के समय विस्फोट हुआ, जिसके परिणामस्वरूप पिघला हुआ लोहा श्रमिकों पर गिर गया।
तीन श्रमिकों को गंभीर हालत में छत्रपति संभाजीनगर शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रयागराज: जब से BJP सत्ता में आई है, वे संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट कर रहे हैं- प्रमोद तिवारी
पुलिस हिरासत में एक आदिवासी के आत्महत्या करने पर मध्यप्रदेश के चार पुलिसकर्मी निलंबित
मध्यप्रदेश के खंडवा में 32 वर्षीय एक आदिवासी ने पुलिस हिरासत में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। शनिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
खंडवा के पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया कि धर्मेंद्र को शुक्रवार को पंधाना पुलिस ने हिरासत में लिया था क्योंकि उसके पास से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल जब्त की गई थी।
दिल्ली: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी प्रयागराज के लिए रवाना
बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध में बिहार नंबर 1 है- तेजस्वी यादव
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध में बिहार नंबर 1 है, ये आंकड़े हमारे नहीं हैं। यह स्पष्ट रूप से नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल है। आंकड़े सार्वजनिक हो गए हैं, कोई कुछ भी कह सकता है लेकिन आंकड़ों को नकारा नहीं जा सकता। हमने बार-बार कहा है कि इनसे(नीतीश कुमार) बिहार चलने वाला नहीं है, मुख्यमंत्री थक चुके हैं और भाजपा के लोग सत्ता के भूखे हैं, उन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं है।"
मध्य प्रदेश: जल स्तर बढ़ने से उज्जैन में शिप्रा नदी के राम घाट पर स्थित कई मंदिर जलमग्न
नेपाल बस दुर्घटना पर नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक की प्रतिक्रिया
नेपाल बस दुर्घटना पर नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने कहा, "घायलों का इलाज यहीं किया जा रहा है। यहां अस्पताल में उन्हें अच्छा इलाज और देखभाल दी जा रही है। भारत की मंत्री भी यहां अपडेट लेने आईं हैं। उन्होंने अपडेट लिया और घायलों से मुलाकात की।"
कोलकाता रेप-मर्डर केस में CBI के हाथ लगा बड़ा सबूत! क्राइम सीन पर दिखा मुख्य आरोपी संजय रॉय
कोलकाता रेड-मर्डर केस की जांच कर रही सीबीआई के हाथ अहम सुराग लगा है। मुख्य आरोपी संजय रॉय ईयरफोन के साथ क्राइम सीन पर दिखा है। सीबीआई को यह सीसीटीवी फुटेज मिल गई है। संजय रॉय की यह फुटेज सेमिनार रूम के पास की है। आरोपी के गले में ब्लूटुथ ईयरफोन भी नजर आ रहा है।
गुजरात: भारी बारिश के कारण अहमदाबाद शहर के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला
मुंबई: शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई
कोलकाता रेप-मर्डर केस में मुख्य आरोपी संजय रॉय और पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट जारी
आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू हो गया है. सीबीआई के कोलकाता ऑफिस में आरोपी संजय रॉय, आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष, चार डॉक्टर जो वारदात की रात पीड़िता के साथ थे उनके पॉलीग्राफ टेस्ट किए जा रहे हैं। साथ ही एक वालंटियर का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा रहा है।
बदलापुर कांड के विरोध में MVA द्वारा विरोध प्रदर्शन पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की प्रतिक्रिया
बदलापुर कांड के विरोध में MVA द्वारा विरोध प्रदर्शन पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "जो घटना सामने आ रही है। बाल आयोग के माध्यम से सामने आया है कि 15 लड़कियों पर अत्याचार चल रहा था। संचालक मंडल बीजेपी और RSS का है, उन्हें बचाने की कोशिश सरकार कर रही थी, ये स्पष्ट हो गया है। ये सरकार फेल हो चुकी है। सरकार और मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।"
महिलाओं बेटियों के खिलाफ जो अत्याचार हो रहे हैं, 10 दिन में 12 घटनाएं हो गई हैं- शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "महिलाओं बेटियों के खिलाफ जो अत्याचार हो रहे हैं, 10 दिन में 12 घटनाएं हो गई हैं, ठाणे में POCSO एक्ट के अंतर्गत हर दिन एक केस दर्ज हुए हैं, इन सबके खिलाफ हम प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बाद महाराष्ट्र में जग्य अपराध हो रहे हैं। महाराष्ट्र की महिलाएं शक्ति कानून के बारे में पूछ रही हैं।"
पुणे: एनसीपी-एससीपी कार्यकर्ताओं ने बदलापुर घटना के खिलाफ किया मौन प्रदर्शन, एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार हुए शामिल
SIT ने आरजी कर में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित सभी दस्तावेज CBI को सौंपे
कोलकाता पुलिस ने बताया कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले में अदालत के आदेश के अनुसार, आरजी कर में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित सभी दस्तावेज आज SIT द्वारा CBI को सौंप दिए गए हैं।
झांसी: ललितपुर गांव के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सरकारी योजनाओं की सहायता से कैंटीन शुरू की
जम्मू-कश्मीर चुनाव पर जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी पीके पोले की प्रतिक्रिया
जम्मू-कश्मीर चुनाव पर जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी पीके पोले ने कहा, "आयोग ने 16 तारीख कार्यक्रम घोषित किया है। जम्मू-कश्मीर में तीन चरण में चुनाव होंगे, जिसमें पहले चरण में सात जिले, दूसरे चरण में छ: जिले और आखिरी चरण में सात जिलों में मतदान होंगे। पहला चरण साउथ कश्मीर के चार जिलों और डोडा के तीन जिलों में होगा, 18 तारीख को मतदान होंगे। सभी पोलिंग बूथ पर बुनियादी न्यूनतम सुविधाएं की है। 209 नए पोलिंग स्टेशन बने हैं और 200 के करीब पोलिंग बूथ की लोकेशन बदली गई है। महिला-पुरुष के लिए अलग कतारें होंगी। बुजुर्गों के लिए अलग व्यवस्था होगी। हर पोलिंग बूथ पर वेब कास्टिंग होगी। तकरीबन 88 लाख वोटर हैं जिसमें 44.89 पुरुष और 43.83 लाख महिला वोटर हैं, 163 ट्रांसजेंडर वोटर हैं।"
कानपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के दूसरे दिन अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पहुंचे
असम के नागांव जिले में धींग सामूहिक बलात्कार की घटना के मुख्य आरोपी का शव एक तालाब से बरामद किया गया
शिखर धवन ने क्रिकेट से लिया संन्यास, फैंस के नाम जारी किया भावुक संदेश
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किर दिया है। शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया और कहा और अपने फैसले के बारे में बताया।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia