बड़ी खबर LIVE: तेज प्रताप यादव बोले- सम्राट चौधरी को सभ्य भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए, नहीं तो जनता सबक सिखाएगी
बिहार विधानसभा के अंदर हुए हंगामे पर पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, "...पूरे देश ने देखा कि किस तरह उन्होंने गुंडागर्दी का सहारा लिया...बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सभ्य भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए, नहीं तो जनता उन्हें सबक सिखाएगी..."

हिमाचल प्रदेश में 2018 से बादल फटने की 148 और भूस्खलन की 5000 से ज्यादा घटनाएं हुईं: अधिकारी
साल 2018 से अब तक हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की 148, अचानक बाढ़ आने की 294 और भूस्खलन की 5,000 से अधिक घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं के लिए कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और मंडी अत्यधिक संवेदनशील हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
विशेष सचिव (राजस्व-आपदा प्रबंधन) डी. सी. राणा ने बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम (एमएससीटी) के समक्ष प्रस्तुति देते हुए आंकड़े साझा किए।
पश्चिम बंगाल के दो जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा और पूर्व बर्धमान जिलों में बृहस्पतिवार को आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बांकुड़ा के पुलिस अधीक्षक वैभव तिवारी ने बताया कि जिले के विभिन्न हिस्सों में आंधी-तूफान के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि ओंडा में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कोटुलपुर, जॉयपुर, पतरासेयर और इंदास पुलिस थाना क्षेत्रों में एक-एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई।
हिमाचल प्रदेश: शिमला जिले के रामपुर में भारी बारिश के बीच सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ा
पटना: होटल में लड़की से गैंगरेप, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, लूटे आभूषण
बिहार की राजधानी पटना में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह पूरा मामला पुलिस के सामने 22 जुलाई को आया, जब पीड़िता की मां ने दानापुर थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी के साथ चार लड़कों ने दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए सोने के जेवरात भी हड़प लिए।
गुरुजी यह जंग भी जीतेंगे: हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को विश्वास जताया कि उनके पिता और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक शिबू सोरेन अपने स्वास्थ्य की जंग भी जीतेंगे, जिस प्रकार उन्होंने जीवन में कई लड़ाइयां लड़ी और जीती हैं।
शिबू सोरेन पिछले एक महीने से दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं।
चुनाव बहिष्कार संबंधी तेजस्वी के बयान पर कांग्रेस ने कहा: सारे विकल्प खुले हुए हैं
कांग्रेस ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव के बिहार विधानसभा चुनाव के बहिष्कार से संबंधित बयान को लेकर बृहस्पतिवार को कहा कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की ‘‘तुगलकी प्रक्रिया’’ को स्वीकार नहीं किया जाएगा तथा सभी विकल्प खुले हुए हैं।
पार्टी के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने यह भी कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से सामूहिक रूप से कोई निर्णय लिया जाएगा।
तेज प्रताप यादव बोले- सम्राट चौधरी को सभ्य भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए, नहीं तो जनता सबक सिखाएगी
बिहार विधानसभा के अंदर हुए हंगामे पर पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, "...पूरे देश ने देखा कि किस तरह उन्होंने गुंडागर्दी का सहारा लिया...बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सभ्य भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए, नहीं तो जनता उन्हें सबक सिखाएगी..."
बीसीसीआई यूएई में एशिया कप की मेजबानी के लिए तैयार, भारत-पाकिस्तान मैच की संभावना
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आगामी एशिया कप टी20 टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार है और इसकी औपचारिक घोषणा कुछ ही दिनों में होने की उम्मीद है। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एसीसी की बैठक के बाद यह फैसला हुआ जिसमें सभी 25 सदस्य देशों ने आयोजन स्थल पर चर्चा के लिए हिस्सा लिया। बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व इसके उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने वर्चुअली किया।
एसीसी के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘बीसीसीआई यूएई में एशिया कप की मेजबानी करेगा। भारत के अपने सभी मैच दुबई में खेलने की संभावना है। कार्यक्रम पर अब भी विचार-विमर्श चल रहा है। ’’
उत्तर प्रदेश: बदायूं मंदिर-मस्जिद विवाद पर सुनवाई टली
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की एक अदालत में जारी नीलकंठ महादेव मंदिर बनाम शम्सी जामा मस्जिद के मुकदमे की सुनवाई बृहस्पतिवार को 30 अगस्त के लिए स्थगित कर दी गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि दीवानी न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन) सुमन तिवारी के मातृत्व अवकाश पर जाने की वजह से सुनवाई स्थगित कर दी गई।
अनिल अंबानी समूह की कंपनियों के खिलाफ 3,000 करोड़ रुपये के ऋण ‘घोटाले’ में ईडी के छापे
प्रवर्तन निदेशालय ने रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी की कंपनियों के खिलाफ 3,000 करोड़ रुपये के कथित ऋण ‘‘घोटाले’’ से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को कई जगह छापेमारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
बिहार एसआईआर मुद्दे पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, "जिस तरह से चुनाव आयोग पक्षपात कर रहा है और मतदाताओं के नाम हटा रहा है, उस पर विचार किया जाना चाहिए
बिहार के एसआईआर मुद्दे पर संसद में आज भी हंगामा, कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित
संसद के मानसून सत्र के दौरान आज भी सदन में विपक्ष का भारी हंगामा देखने को मिला। विपक्ष लगातार बिहार के SIR मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है। जिसके बाद स्पीकर ने पहले दो बजे और फिर पूरे दिन के लिए कार्यवाही को स्थगित कर दिया।
पटना, बिहार: पुलिस ने एसआईआर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार की और उन्हें हिरासत में लिया
हम (महागठबंधन में सभी दल) चुनाव का बहिष्कार कर सकते हैं। हमारे पास यह विकल्प है- तेजस्वी यादव
'आप बच नहीं सकते', बिहार SIR पर चुनाव आयोग को राहुल गांधी का संदेश
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने SIR मुद्दे पर कहा, "मैं चुनाव आयोग को संदेश देना चाहता हूं कि अगर आपको लगता है कि आप बच निकलेंगे, तो आप गलत हैं। हम आपके पीछे पड़ेंगे।
बॉम्बे उच्च न्यायालय ने प्राकृतिक जल निकायों में 6 फीट से ऊंची गणेश मूर्तियों के विसर्जन की अनुमति दे दी है
रूस के सुदूर पूर्व में लगभग 50 लोगों को ले जा रहे एक एएन-24 यात्री विमान से हवाई यातायात नियंत्रकों का संपर्क टूट गया
थाईलैंड की कंबोडिया पर एयर स्ट्राइक, 2 सैन्य ठिकानों पर जवाबी हमला किया
'2006 मुंबई ट्रेन ब्लास्ट मामले में बरी 12 आरोपियों की नहीं होगी गिरफ्तारी- सुप्रीम कोर्ट
2006 के मुंबई ट्रेन ब्लास्ट मामले में बरी किए गए दोषियों को बरी करने के मुंबई हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने नहीं लगाई रोक। हालाकि सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के द्वारा मकोका और अन्य मामलो पर दी फाइंडिंग पर सुप्रीम कोर्ट की रोक लगाते हुए कहा कि इस आदेश को नजीर के रूप में नहीं लिया जाएगा
साल 2006 के मुंबई ट्रेन ब्लास्ट मामले में बरी किए गए 12 आरोपियों को फिर से जेल नहीं भेजा जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (24 जुलाई, 2025) को बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई की।
बिहार SIR मुद्दे पर मानसून सत्र के चौथे दिन भी संसद में हंगामा, लोकसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित
आज संसद के मानसून सत्र का चौथा दिन है। लोकसभा और राज्यसभा में आज भी विपक्ष का हंगामा जारी रहने की आशंका है। फिलहाल लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
विपक्षी दलों के गठबंधन- इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया
संसद के मानसून सत्र के चौथे दिन विपक्षी दलों के गठबंधन- इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। सभी दल बिहार विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग की तरफ से कराए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध कर रहे हैं
मानसून सत्र का आज चौथा दिन, विपक्ष की बिहार में SIR पर चर्चा की मांग
मानसून सत्र का आज चौथा दिन है, आज भी सदन में हंगामे के आसार हैं।
पुंछ- मंडी सेक्टर में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश के बाद बेदार गांव में घर तबाह हो गया
RSS प्रमुख मोहन भागवत दिल्ली स्थित हरियाणा भवन पहुंचे
लखनऊ: राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य की कांवड़ियों पर टिप्पणी के बाद उनके घर के बाहर पुलिस तैनात
लखनऊ में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य की कांवड़ियों पर टिप्पणी के बाद उनके घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है।
विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने उनके बयान के विरोध में उनके आवास पर जलाभिषेक करने का आह्वान किया है।
दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ा
महाराष्ट्र के पुणे के दौंड में हुई गोलीबारी की घटना पर पुणे ग्रामीण के ASP गणेश बिरादर का बयान
महाराष्ट्र के पुणे के दौंड में हुई गोलीबारी की घटना पर पुणे ग्रामीण के ASP गणेश बिरादर ने कहा, "21 जुलाई की रात 10.30 से 11.30 बजे के बीच अंबिका कला केंद्र में 4 लोग पार्टी के लिए बैठे थे। जब पार्टी खत्म होने वाली थी, तब उन्होंने हवा में गोलियां चलाई। पूछताछ के बाद इन लोगों को हिरासत में ले लिया गया। FIR दर्ज कर ली गई है। FIR में 4 लोगों के नाम हैं- बाबा साहेब मांडेकर, गणपत जगताप, चंद्रकांत मार्मिक और एक अज्ञात व्यक्ति। आगे की जांच जारी है।"
AAP सांसद संजय सिंह ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया
AAP सांसद संजय सिंह ने नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया है और बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के संवैधानिक और चुनावी निहितार्थ पर चर्चा की मांग की है।
मैनचेस्टर टेस्ट: बल्लेबाजी करते समय ऋषभ पंत के दाहिने पैर में चोट लगी, उन्हें स्टेडियम से स्कैन के लिए ले जाया गया
BCCI ने ट्वीट किया, "मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते समय ऋषभ पंत के दाहिने पैर में चोट लग गई। उन्हें स्टेडियम से स्कैन के लिए ले जाया गया। BCCI की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नज़र रख रही है।"
इस्तांबुल में रूस-यूक्रेन शांति वार्ता, समाधान की ओर एक नई पहल
रूस और यूक्रेन के वार्ताकारों ने 7 हफ्ते के अंतराल के बाद बुधवार को इस्तांबुल में शांति वार्ता की। यह अहम बातचीत ऐसे समय में हुई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मॉस्को पर गंभीर दबाव बनाया है कि वह जल्द कोई समझौता करे, अन्यथा उसे नए और कड़े प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा।
यूक्रेन इस वार्ता को एक बड़े कूटनीतिक अवसर के रूप में देख रहा है और चाहता है कि यह प्रक्रिया दोनों देशों के राष्ट्रपतियों, वलोदिमीर जेलेंस्की और व्लादिमीर पुतिन, के बीच प्रत्यक्ष शिखर वार्ता का मार्ग प्रशस्त करे। कीव का मानना है कि किसी भी ठोस और दीर्घकालिक समाधान की चाबी शीर्ष स्तर की बातचीत में ही निहित है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia