बड़ी खबर LIVE: अमृतसर से सहरसा आ रही जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में लगी आग, मची अफरा तफरी
बिहार के सहरसा में शुक्रवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टल गया। अमृतसर से सहरसा आ रही जनसेवा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14618) की एक बोगी में अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।

बिहार के सहरसा में शुक्रवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टल गया। अमृतसर से सहरसा आ रही जनसेवा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14618) की एक बोगी में अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
महिला चिकित्सक ने ‘खुदकुशी’ की, हथेली पर लिखे ‘सुसाइड नोट’ में पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया
महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत महिला चिकित्सक ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि महिला चिकित्सक ने अपनी हथेली पर एक ‘सुसाइड नोट’ छोड़ा है, जिसमें उसने एक पुलिसकर्मी पर बलात्कार और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना का संज्ञान लेते हुए सतारा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) तुषार दोशी से फोन पर बात की और ‘सुसाइड नोट’ में जिस पुलिस उपनिरीक्षक का जिक्र किया गया है, उसे तत्काल बर्खास्त करने का आदेश दिया।
बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने कहा, "यह पहले से ही तय था कि तेजस्वी (यादव) सीएम उम्मीदवार होंगे
बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने कहा, "यह पहले से ही तय था कि तेजस्वी (यादव) सीएम उम्मीदवार होंगे, लेकिन सभी की सहमति आवश्यक थी, और वह प्राप्त की गई।"
तमिलनाडु: भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला।
हिमाचल प्रदेश: शिकारी देवी मंदिर में दर्शन गए 9 लोग जंगल में फंसे, एसडीआरएफ ने सभी को सुरक्षित निकाला
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित शिकारी देवी मंदिर में दर्शन करने गए 9 लोग जंगल में फंस गए। इनमें तीन छोटे बच्चे भी शामिल थे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला है।
जानकारी सामने आई कि ये लोग सुंदरनगर, बल्ह और बग्गी के रहने वाले हैं। बताया गया कि पिछले दिन माता शिकारी देवी के दर्शन के बाद दोपहर में मौसम खराब हो गया। इसके बाद ये लोग जंगल के रास्ते शॉर्टकट से नीचे उतरने लगे, लेकिन रास्ता भटक गए और एक नाले के पास फंस गए। जब ये लोग वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुईं।
यूपी: मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 10 महिलाएं घायल
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को अकबरपुर गांव के पास चरथावल-थानाभवन मार्ग पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से 10 महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
तेज प्रताप यादव ने कहा- बिहार की जनता क्या मूड है ये तो समय बताएगा
जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने कहा, "बिहार की जनता क्या मूड है ये तो समय बताएगा। 14 तारीख को तय होगा कौन कहां जाएगा.."
कुरनूल बस हादसे में तेलंगाना सरकार ने सहायता राशि का किया ऐलान
तेलंगाना सरकार ने कुरनूल बस दुर्घटना के पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है। मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपए और घायलों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। राज्य के परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने कहा कि घायलों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।
कुरनूल बस अग्निकांड पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "यह बहुत दुखद घटना है। अपनी पार्टी की ओर से मैं संवेदना व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि घायल लोग जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, देखें तस्वीर
आज बिहार पलायन, बाढ़, बेरोजगारी और औद्योगिक गिरावट सहित गंभीर मुद्दों से जूझ रहा है, ये समस्याएं पिछले बीस वर्षों से बनी हुई हैं। यह सरकार इनका समाधान करने में विफल रही है-अजय लल्लू
कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रधानमंत्री चुनावों के कारण कर्पूरी ठाकुर को याद कर रहे हैं। बिहार के दलित समुदाय के लिए ठाकुर का योगदान महत्वपूर्ण है और आज उन्हें दलितों के लिए आरक्षण हासिल करने के उनके प्रयासों के लिए याद किया जाता है। जब मंडल आयोग लागू किया गया था, तो इन लोगों ने अपना समर्थन वापस ले लिया था। भाजपा और आरएसएस ने हमेशा आरक्षण का विरोध किया है... आज बिहार पलायन, बाढ़, बेरोजगारी और औद्योगिक गिरावट सहित गंभीर मुद्दों से जूझ रहा है। ये समस्याएं पिछले बीस वर्षों से बनी हुई हैं। यह सरकार इनका समाधान करने में विफल रही है। महागठबंधन राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनाने जा रहा है।
मुकेश सहनी उपमुख्यमंत्री बनेंगे और अत्यंत पिछड़े वर्गों के लोगों की आवाज उठाएंगे-तेजस्वी यादव
एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, तेजस्वी यादव ने कहा, "...मुकेश सहनी उपमुख्यमंत्री बनेंगे और अत्यंत पिछड़े वर्गों के लोगों की आवाज उठाएंगे...हम अन्य धर्मों और समाज के वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले और अधिक उपमुख्यमंत्री भी बनाएंगे।
एड गुरु पीयूष पांडे का निधन, 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' जैसे कई सफल विज्ञापन कैंपेन से जुड़े थे
इंडियन एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री के मशहूर नाम पीयूष पांडे का गुरुवार को निधन हो गया। उन्होंने चार दशकों से ज्यादा वक्त तक ओगिल्वी इंडिया के साथ काम किया. पीयूष पांडे 1982 में ओगिल्वी से जुड़े थे। उन्होंने 27 साल की उम्र में अंग्रेजी-प्रभुत्व वाले विज्ञापन उद्योग में प्रवेश किया और इसे हमेशा के लिए बदल दिया।
ISIS के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है, दो संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं, इनमें से एक दिल्ली का रहने वाला है- दिल्ली पुलिस
हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बाइक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 20 लोगों की मौत
हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। कर्नूल जिले के कल्लूर मंडल के चिन्णाटेकपुर इलाके में एक बस में भीषण आग लग गई, जिससे अबतक 20 लोगों की मौत की आशंका है।
सीपीसीबी के अनुसार अक्षरधाम, इंडिया गेट, धौलाकुआं और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 403 दर्ज किया गया जो 'गंभीर' श्रेणी में है।
कुर्नूल बस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक, कहा- यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण
हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर दर्दनाक हादसा, बाइक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 11 लोगों की मौत
हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। कर्नूल जिले के कल्लूर मंडल के चिन्णाटेकपुर इलाके में एक बस में भीषण आग लग गई, जिससे 11 लोगों की मौत की आशंका है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia