बड़ी खबर LIVE: 'भारत को अंतरराष्ट्रीय संकट में डाल रही है मोदी सरकार की कूटनीतिक विफलता', पटना में CWC की बैठक में बोले खड़गे
पटना के सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल समेत कई दिग्गज मौजूद हैं।

चुनाव आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं- मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि खड़गे ने कहा कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। विभिन्न राज्यों से हुए खुलासों पर सवालों के जवाब देने के बजाय, भारत निर्वाचन आयेाग हमसे हलफनामा मांग रहा है
CWC: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे समक्ष जो समस्याएं हैं, वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार की ‘कूटनीतिक विफलता’ का परिणाम हैं- खड़गे
बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम ऐसे समय में बैठक कर रहे हैं जब भारत अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर बेहद चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है। खड़गे ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे समक्ष जो समस्याएं हैं, वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार की ‘कूटनीतिक विफलता’ का परिणाम हैं। जिन्हें प्रधानमंत्री ‘मेरे मित्र’ कहकर शेखी बघारते हैं, वही आज भारत को कई मुसीबतों में डाल रहे हैं।
पूर्व आप विधायक प्रकाश जारवाल ने एक डॉक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अपनी दोषसिद्धि को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है
पश्चिम बंगाल: कोलकाता में भारी बारिश के बीच कई जगहों पर भीषण जलभराव; बल्लीगंज इलाके से तस्वीरें
कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक पटना के सदाकत आश्रम में शुरू हुई।
कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि यह अच्छी बात है कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बिहार में हो रही है। इससे INDIA गठबंधन को काफ़ी बढ़ावा मिलेगा। हम कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।"
बेंगलुरु की सड़कों पर गड्ढों पर अपनी टिप्पणी पर, उन्होंने कहा, "BJP कभी खुश नहीं होगी। ये सारे गड्ढे भाजपा के शासनकाल में आए हैं। कर्नाटक में सड़कों के खराब प्रबंधन के लिए वे ही ज़िम्मेदार हैं।"
बिहार की जनता बदलाव चाहती है और हम स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएंगे- सचिन पायलट
कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "बिहार देश की राजनीति में एक महत्वपूर्ण राज्य है। मुझे खुशी है कि लंबे समय के बाद यहाँ सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है... मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी इस बैठक में शामिल होंगे। बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव पर चर्चा होगी। हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे। बिहार की जनता बदलाव चाहती है और हम स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएंगे।"
मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में उन्होंने कहा, "हम साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। चुनावों की घोषणा होने दीजिए। बाकी सारी जानकारी उसके बाद दी जाएगी..."
बिहार: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज सीडब्ल्यूसी (कांग्रेस कार्यसमिति) की बैठक के लिए पटना हवाई अड्डे पर पहुंचे।
कोलकाता में भारी बारिश के बीच कई जगहों पर भीषण जलभराव; बल्लीगंज इलाके से तस्वीरें
नवरात्रि के तीसरे दिन श्री माता वैष्णो देवी में भक्त पहुंचे
पटना में आज CWC की बैठक, राहुल गांधी दिल्ली से रवाना
पटना में आज CWC की बैठक, कांग्रेस के कई दिग्गज रहेंगे मौजूद
बिहार के पटना में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की अहम बैठक होगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित सभी वरीय नेता शामिल होंगे।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia