बड़ी खबर LIVE: एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, बांग्लादेश को 41 रन से हराया

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंच गई है। सुपर 4 स्टेज में बुधवार को भारत का सामना बांग्लादेश से हुआ और भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हरा दिया।

फोटो सौजन्य - @ICC
i
user

नवजीवन डेस्क

24 Sep 2025, 11:37 PM

एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, बांग्लादेश को 41 रन से हराया

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंच गई है। सुपर 4 स्टेज में बुधवार को भारत का सामना बांग्लादेश से हुआ और भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हरा दिया।

24 Sep 2025, 10:48 PM

बांग्लादेश को तीसरा झटका, तौहीद आउट

एशिया कप 2025 के सुपर 4 में बुधवार को भारत का सामना बांग्लादेश से हो रहा है। बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा है। तौहीद आउट हो गए हैं।

24 Sep 2025, 10:11 PM

एशिया कप में बांग्लादेश को लगा पहला झटका, बुमराह ने लिए विकेट

एशिया कप 2025 के सुपर 4 में बुधवार को भारत का सामना बांग्लादेश से हो रहा है। बांग्लादेश का पहला विकेट गिर गया है। तंजीद हसन केवल एक रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें जसप्रीत बुमराह की बॉल पर शिवम दुबे ने कैच आउट किया। 


24 Sep 2025, 9:46 PM

एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश के सामने रखा 169 रनों का लक्ष्य

एशिया कप 2025 के सुपर 4 में बुधवार को भारत का सामना बांग्लादेश से हो रहा है। भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 168 रन बना लिए हैं। यानी बांग्लादेश को अब जीत के लिए 169 रन बनाने होंगे।

24 Sep 2025, 9:30 PM

एशिया कप में भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी, 5 विकेट गिरे

17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 141 रन है और भारत के पांच विकेट गिर चुके हैं। हार्दिक पांड्या 17 और अक्षर पटेल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। 


24 Sep 2025, 9:10 PM

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए हैं

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए हैं। उन्होंने 11 बॉल पर केवल 5 ही रन बनाए। 12 ओवर में भारत का स्कोर 114 रन है। चार विकेट के नुकसान पर।

24 Sep 2025, 8:47 PM

भारत का दूसरा विकेट गिरा

एशिया कप 2025 के सुपर 4 में बुधवार को भारत का सामना बांग्लादेश से हो रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत का दूसरा विकेट गिर गया है। शिवम दुबे को रिशाद हुसैन ने पवेलियन भेजा।


24 Sep 2025, 8:41 PM

एशिया कप 2025: शुभमन गिल को रिशाद हुसैन ने आऊट किया

एशिया कप 2025 के सुपर 4 में बुधवार को भारत का सामना बांग्लादेश से हो रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शुभमन गिल को रिशाद हुसैन ने आऊट किया है। उन्होंने 29 रन बनाए। शिवम दुबे नए बल्लेबाज हैं। अभिषेक शर्मा 46 रन बनाकर क्रीज पर। भारत का स्कोर 6.2 ओवर में 1 विकेट पर 77 रन। शिवम दुबे नए बल्लेबाज हैं।

24 Sep 2025, 8:32 PM

ओडिशा में भारी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित, मौसम विभाग का 27 तक और बारिश का पूर्वानुमान

ओडिशा में बुधवार को सभी 30 जिलों में सामान्य से लगभग 60 प्रतिशत अधिक बारिश होने से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 27 सितंबर तक और अधिक बारिश का अनुमान जताया है, जिसके कारण राज्य सरकार ने सभी जिलों को अलर्ट पर रखा है।

उन्होंने बताया कि कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण राज्य भर में पहले ही भारी बारिश हो चुकी है, लेकिन मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को एक और कम दबाव वाला क्षेत्र बनने का अनुमान जताया है, जिसकी वजह से अधिकारियों ने एहतियाती कदम उठाए हैं।


24 Sep 2025, 8:03 PM

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया

बांग्लादेश ने बुधवार को यहां एशिया कप सुपर 4 मैच में टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारतीय टीम ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए जिससे जेकर अली इस मुकाबले में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। बांग्लादेश ने अंतिम एकादश में चार बदलाव किए हैं।

24 Sep 2025, 7:30 PM

VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, "आज हमने '10 काम अति पिछड़ों के नाम' संकल्प पत्र जारी किया है

VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, "आज हमने '10 काम अति पिछड़ों के नाम' संकल्प पत्र जारी किया है। हमारी सरकार बनने के बाद हम सबसे पहले ये 10 काम हम करेंगे... महागठबंधन में हमें जितनी भी सीट मिलेंगी उसमें से आधी सीटों पर SC, ST और अति पिछड़ा समाज को चुनाव लड़ाने का काम करेंगे।"


24 Sep 2025, 6:41 PM

मुंबई के कुर्ला में झुग्गियों में आग लगी, कोई हताहत नहीं

मुंबई के कुर्ला इलाके में बुधवार को अपराह्न कुछ झुग्गियों में आग लग गई। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि आग अपराह्न लगभग 12 बजकर 15 मिनट पर कुर्ला पश्चिम में जरीमारी रोड पर स्थित सेवक नगर की झुग्गियों में लगी, जिसके बाद दमकल की कम से कम चार गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

शहर में कुछ घंटों के अंतराल में आग लगने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले उपनगरीय कांदिवली इलाके में गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण आग लग गई थी, जिसमें छह महिलाओं समेत सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे।

24 Sep 2025, 6:20 PM

अभिनेता विक्रांत मैसी ने सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त करने पर कहा, "यह बहुत अच्छा अनुभव है

अभिनेता विक्रांत मैसी ने सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त करने पर कहा, "यह बहुत अच्छा अनुभव है। सब लोग बधाई दे रहे हैं। यह एक सपने के पूरे होने जैसा है। जब मैं पुरस्कार प्राप्त कर रहा था तब मैं बहुत उत्साहित भी था और थोड़ी घबराहट भी हो रही थी।"


24 Sep 2025, 5:29 PM

बीजेपी संविधान को खत्म कर रही है, मैंने हाइड्रोजन बम की बात की थी वो आएगा: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "....बीजेपी संविधान को खत्म कर रही है। मैंने हाइड्रोजन बम की बात की थी वो आएगा... वो आएगा और फिर आपको भाजपा की सच्चाई, जो इन्होंने पूरे देश में किया है बिहार में करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन युवाओं ने इनको रोक दिया है उसकी सच्चाई सबको पता लगेगी..."

24 Sep 2025, 4:47 PM

अतिपिछड़ा न्याय संकल्प कार्यक्रम: खड़गे ने कहा- हमारी सरकार आने के बाद अतिपिछड़ों को पंचायत और नगर निकाय चुनाव में आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 25 प्रतिशत करेंगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी पटना में अतिपिछड़ा न्याय संकल्प कार्यक्रममें शामिल हुए। आगामी चुनाव को देखते हुए इंडिया गठबंधन में अतिपिछड़ों के लिए बड़ी घोषणा की।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद अतिपिछड़ों को पंचायत और नगर निकाय चुनाव में आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 25 प्रतिशत करेंगे। उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में आया नीतीश गया नीतीश सुनते सुनते जनता तंग आ चुकी है। अब इन्हें जाने दो। यह लोग मनुवाद को चलाना चाहते हैं। गरीबों का हक लूटना चाहते हैं। लेकिन, जनता इस बार उन्हें सबक सीखा कर रहेगी। 


24 Sep 2025, 4:36 PM

आजम खान ने कहा, "जहां तक मुकदमों का सवाल है उन मुकदमों में अगर कोई दम होता तो मैं आज बाहर नहीं दिखता

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कहा, "जहां तक मुकदमों का सवाल है उन मुकदमों में अगर कोई दम होता तो मैं आज बाहर नहीं दिखता। छोटी अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक मुझे इंसाफ मिलने की उम्मीद है। एक दिन मैं बेदाग हो जाऊंगा।"

24 Sep 2025, 3:29 PM

वोट चोरी से बनी सरकार जमीन चोर है, अपराधी इसे चलाते हैं: कन्हैया कुमार 

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि सदाकत आश्रम में ऐतिहासिक कार्यसमिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक का फोकस बिहार था और वोट चोरी का सवाल था। इसी बैठक से बिहार के 14 करोड़ लोगों के लिए कांग्रेस की अपील है। पहला बिंदु- देश के आजादी के आंदोलन से लेकर बिहार में पहली सरकार ने औद्योगीकरण किया, एशिया का सबसे बड़ा रेल कारखाना, खाद कारखाना, 33 से ज्यादा चीनी मिले, कालेज आदि खोले गए। बिहार के विकास का फोकस बिहार के समाज के अंतिम आदमी तक पहुंचाना था

जब आज लोकतंत्र पर हमला हो रहा है, बिहार से ही इस लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई छेड़ी जाएगी। कन्हैया कुमार ने कहा कि राहुल का संकल्प दोहराता है कि कांग्रेस वन पर्सन वन वोट के संविधान प्रदत्त हक को खत्म नहीं होने देना है। जो सरकार वोट चोरी से बनेगी वो जमीन की चोरी करेगी, वो पेपर लीक करेगी, वो देश के जल, जंगल, जमीन को दोस्तों से चुरवाएगी। वोट चोरी की सरकार जमीन चोर है।

बिहार में होने वाला एक भी एग्जाम ऐसा नहीं है जहां चोरी से ना हुआ हो। ये सरकार रोजगार चोरी है। बिहार में हर दिन कानून व्यवस्था बिगड़ रहा है। ये सुशासन नहीं है ये कुशासन है। प्रशासन लंबी छुट्टी पर चली गई है ऐसा लगता है। कन्हैया कुमार ने कहा कि वोट चोरी की सरकार को अपराधी चलाते हैं बिहार इसका उदहारण है।


24 Sep 2025, 3:25 PM

देश को पहला झटका नोटबंदी औऱ दूसरा गब्बर सिंह टैक्स ने दिया था- जयराम रमेश

जयराम रमेश ने कहा कि CWC की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। जयराम रमेश ने कहा कि आने वाले दिनों में राहुल गांधी एक के बाद एक “बम” फोड़ेंगे और इसकी शुरुआत महादेवपुरा और आलंद जैसे क्षेत्रों में हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में सुनियोजित तरीके से वोट चोरी की जा रही है और यह सिर्फ एक इत्तेफाक नहीं, बल्कि एक बड़ी साजिश का हिस्सा है।

जयराम रमेश ने कहा कि इस मुद्दे को राष्ट्रीय आंदोलन का रूप देते हुए कांग्रेस ने 15 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक देश भर में पांच करोड़ लोगों के हस्ताक्षर जुटाने का फैसला लिया है। ये हस्ताक्षर चुनाव आयोग को सौंपे जाएंगे, ताकि आयोग को जवाबदेह बनाया जा सके। जयराम रमेश ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करते हुए कहा, "आयोग अब प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की कठपुतली बन गया है।" जयराम रमेश ने भारत की विदेश नीति को लेकर भी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की कूटनीति बुरी तरह विफल रही है। पहले अमेरिका और चीन के साथ रिश्तों में खटास आई, और अब खबर आई है कि सऊदी अरब ने पाकिस्तान के साथ सुरक्षा समझौता कर लिया है। पड़ोसी देशों जैसे नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ भी भारत के संबंध पहले जैसे नहीं रह गए हैं। जयराम ने कहा कि प्रधानमंत्री जिन 'दोस्तों' पर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भरोसा करते थे, वही अब उन्हें असहज स्थिति में डाल रहे हैं।

आर्थिक मोर्चे पर बात करते हुए जयराम रमेश ने नोटबंदी और जीएसटी को देश की अर्थव्यवस्था के लिए ‘दोहरा झटका’ बताया। उन्होंने कहा कि 2017 में लागू किया गया जीएसटी बिना तैयारी के थोपा गया और इसका खामियाज़ा देश की आम जनता और राज्य सरकारों को भुगतना पड़ा। कांग्रेस लंबे समय से जीएसटी 2.0 की मांग करती रही है, लेकिन सरकार ने 8 साल तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। आज जब सरकार मजबूरी में दरें घटा रही है, तो भी आमदनी नहीं बढ़ी है और राज्यों को मुआवज़ा तक नहीं मिल रहा है। रमेश ने यह भी कहा कि जो सुधार हुए हैं ।

जयराम ने कहा कि केंद्र सरकार पिछले आठ सालों से जाति जनगणना के सवाल पर चुप रही और अब चुनावी दबाव में आकर कह रही है कि 2027 में जनगणना करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के निरंतर दबाव का ही परिणाम है। जयराम रमेश ने अंत में कहा कि यह प्रस्ताव कांग्रेस कार्यसमिति में सर्वसम्मति से पारित हुआ है और इसकी पृष्ठभूमि साफ तौर पर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता इन तमाम मुद्दों को समझे और सरकार से सवाल करे।

24 Sep 2025, 3:12 PM

पटना CWC की बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए- कांग्रेस

पटना में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए, इस बात की जानकारी पवन खेड़ा ने दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यहां CWC की बैठक हुई इसी जगह को बीजेपी ने हमला करने की कोशिश की थी। वेणुगोपाल ने कहा कि आज दो प्रस्ताव पारित किए गए। 51 लोग इस डिस्कशन का हिस्सा रहे। वेणुगोपाल ने कहा कि जो दो प्रस्ताव पारित किए गए उन्में एक राजनीतिक और दूसरा वोट चोरी को लेकर था।

बिहार में वोट चोर गद्दी छोड़ा का नारा बच्चे बच्चे के जुबान पर है। राहुल गांधी की ओर से की गई बिहार में रैली सफल रही। हमनें डिस्ट्रिक्ट लेवल में मार्च निकाला और नेशनल लेवल में भी वोट चोरी के खिलाफ कई रैलियां की। वोट चोरी को लेकर हमनें हस्ताक्षर अभियना शुरू किया और हम 5 करोड़ हस्ताक्षर को चुनाव आयोग को सौंपेंगे।


24 Sep 2025, 2:50 PM

वोट चोरी का मतलब है दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, अति पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, वंचितों और गरीबों के राशन, पेंशन, दवाइयों, बच्चों की छात्रवृत्ति और परीक्षा पत्रों की चोरी- खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र की नींव निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव हैं। हालाँकि, आज चुनाव आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर ही गंभीर सवाल उठ रहे हैं। विभिन्न राज्यों में खुलासे हुए हैं, और उन सवालों का जवाब देने के बजाय, चुनाव आयोग हमसे हलफनामे मांग रहा है। बिहार की तर्ज पर, अब पूरे देश में लाखों लोगों के वोट काटने की साज़िश रची जा रही है। वोट चोरी का मतलब है दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, अति पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, वंचितों और गरीबों के राशन, पेंशन, दवाइयों, बच्चों की छात्रवृत्ति और परीक्षा पत्रों की चोरी। "मतदाता अधिकार यात्रा" ने बिहार के लोगों में जागरूकता फैलाई है, और वे खुलकर राहुल गांधी के समर्थन में सामने आए हैं..."

24 Sep 2025, 2:50 PM

आज हमारा देश कई समस्याओं से जूझ रहा है। इन समस्याओं में आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, सामाजिक ध्रुवीकरण और स्वायत्त संवैधानिक संस्थाओं को निशाना बनाकर उन्हें कमजोर करना शामिल है- खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी महात्मा गांधी के 100 साल पुराने 'स्वदेशी' मंत्र को याद कर रहे हैं, जिसका इस्तेमाल कांग्रेस पार्टी ने अंग्रेजों को हराने के लिए किया था। इस बीच, चीन के लिए खुलेआम लाल कालीन बिछाया जा रहा है। पिछले पाँच सालों में चीन से हमारा आयात दोगुना हो गया है। आज हमारा देश कई समस्याओं से जूझ रहा है। इन समस्याओं में आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, सामाजिक ध्रुवीकरण और स्वायत्त संवैधानिक संस्थाओं को निशाना बनाकर उन्हें कमजोर करना शामिल है।


24 Sep 2025, 1:09 PM

लेह में पुलिस और छात्रों के बीच झड़प, सोनम वांगचुक के समर्थन में उतरे थे छात्र, CRPF की गाड़ी फूंकी

लद्दाख के विख्यात पर्यावरणविद और शिक्षाविद सोनम वांगचुक के समर्थन में आए छात्रों और पुलिस के बीच तीखी झड़पें हुईं, जिसके बाद हालात बिगड़ते चले गए।

24 Sep 2025, 1:04 PM

ज्ञानेश जी, हमने चोरी पकड़ी तब आपको ताला लगाना याद आया - अब चोरों को भी पकड़ेंगे- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ज्ञानेश जी, हमने चोरी पकड़ी तब आपको ताला लगाना याद आया - अब चोरों को भी पकड़ेंगे। तो बताइए, CID को सबूत कब दे रहे हैं आप?


24 Sep 2025, 12:36 PM

CWC बैठक: खड़गे ने आर्थिक हालात और विदेश नीति पर जताई गहरी चिंता, भूपेश बघेल ने पीसी कर दी जानकारी

कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक के बाद कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने आज बैठक में अपना प्रारंभिक वक्तव्य दिया। अपने संबोधन में उन्होंने वर्तमान हालातों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि चाहे वह आंतरिक मामला हो या बाह्य, हर तरफ स्थिति चिंताजनक है। देश की आर्थिक स्थिति सबसे अधिक चिंताजनक है।

एक तरफ़ किसानों की आय दोगुनी करने की बात की गई थी, लेकिन वो नहीं हो पाई। दूसरी तरफ़ MNREGA का बजट कम कर दिया गया। MSP आधारित उद्योग, जिनमें हमारे छोटे और मध्यम स्तर के उद्योग भी शामिल हैं, पूरी तरह से चरमरा गए हैं। जब GST लागू किया गया था, उस समय कांग्रेस ने इसका विरोध किया था और 4% और 8% की दो दरों का सुझाव दिया था। लेकिन सरकार ने पाँच स्लैब बनाए। उस समय प्रधानमंत्री ने इसे 'क्रांतिकारी कदम' बताया था और कहा था कि यह देश की 'दूसरी आज़ादी' है। आप प्रधानमंत्री का वह भाषण पढ़ सकते हैं।"

"विदेश नीति को लेकर खड़गे जी ने कहा कि आज हमारे सभी पड़ोसी देश चाहे श्रीलंका हो, बांग्लादेश हो, नेपाल हो या म्यांमार, सभी चीन की ओर झुक गए हैं।

24 Sep 2025, 12:28 PM

अभिनेता सोनू सूद ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश हुए

प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet मामले में पूछताछ के लिए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को तलब किया था।

 फोटो:विपिन
 फोटो:विपिन
 फोटो:विपिन
 फोटो:विपिन
 फोटो:विपिन

24 Sep 2025, 12:17 PM

आज CWC की विस्तारित बैठक देश में राजनीति की दिशा तय करेगी- करन महारा

24 Sep 2025, 12:16 PM

बिहार की भूमि बहुत ऐतिहासिक है और आज यहां कांग्रेस की विस्तारित CWC की बैठक हो रही है- प्रणिति शिंदे


24 Sep 2025, 12:15 PM

पटना CWC बैठक में खड़गे का तीखा हमला, बिहार से बजेगा बदलाव का बिगुल, मोदी सरकार की उलटी गिनती शुरू 

24 Sep 2025, 12:14 PM

मेरी संवेदनाएं कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों के लोगों के साथ हैं, जो लगातार बारिश और बाढ़ से हुई तबाही का सामना कर रहे हैं- राहुल गांधी

मेरी संवेदनाएँ कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों के लोगों के साथ हैं, जो लगातार बारिश और बाढ़ से हुई तबाही का सामना कर रहे हैं।

जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।

मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हर संभव सहयोग देने का आग्रह करता हूँ, और राज्य एवं केंद्र सरकारों से सामान्य स्थिति बहाल करने में शीघ्रता से कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूँ।


24 Sep 2025, 12:02 PM

बिहार विधानसभा चुनाव से मोदी सरकार के "भ्रष्ट शासन" की उलटी गिनती शुरू होगी : खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कथित "वोट चोरी" और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव देश के लिए मील का पत्थर साबित होगा तथा यहीं से नरेन्द्र मोदी सरकार के "भ्रष्ट शासन" की उलटी गिनती" और अंत की शुरुआत होगी।

उन्होंने पार्टी की विस्तारित कार्य समिति की बैठक में दिए अपने संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ताजा बयानों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष किया और कहा ‘‘ प्रधानमंत्री जिनको “मेरे दोस्त” बताकर ढिंढोरा पीटते हैं, वही दोस्त आज भारत को अनेकों संकट में डाल रहे हैं।’’

स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बिहार में हो रही है। राज्य में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

खड़गे ने कहा, "2025 का विधानसभा चुनाव न सिर्फ बिहार के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यहीं से मोदी सरकार के भ्रष्ट शासन की उलटी गिनती और अंत की शुरुआत होगी। "

उन्होंने दावा किया कि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की आंतरिक कलह अब खुलकर सामने आ गयी है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह दावा भी किया, "नीतीश कुमार को भाजपा ने मानसिक रूप से सेवानिवृत्त कर दिया है। भाजपा अब उन्हें बोझ मानने लगी है।"

खड़गे ने कथित "वोट चोरी" का उल्लेख करते हुए कहा कि जब मतदाता सूचियों से आधिकारिक रूप से छेड़छाड़ की जा रही है तो आवश्यक है कि लोकतंत्र की जननी बिहार में अपनी विस्तारित कार्य समिति की बैठक के माध्यम से देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाए रखने की अपनी प्रतिज्ञा को पुनः दोहराया जाए।

उन्होंने कहा ‘‘ठीक 85 साल पहले कांग्रेस के रामगढ़ अधिवेशन में पहली बार संविधान सभा का प्रस्ताव आया था। महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, बाबासाहेब आंबेडकर एवं संविधान सभा के सदस्यों ने मिलकर देश के नागरिकों को “एक व्यक्ति - एक वोट” का अधिकार दिया।"

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव लोकतंत्र का आधार हैं।

खड़गे ने दावा किया कि आज निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर ही गंभीर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने कहा, "विभिन्न राज्यों में खुलासे हुए हैं। आयोग उन सवालों के जवाब देने के बजाय हम से हलफनामा मांग रहा हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि बिहार की ही तर्ज पर अब देश भर में लाखों लोगों के वोट काटने की साजिश रची जा रही है।

उन्होंने कहा, "वोट चोरी का मतलब है- दलित, आदिवासी, पिछड़ा, अति-पिछड़ा, अल्पसंख्यक, कमजोर और गरीब के राशन की चोरी, पेंशन चोरी, दवाई चोरी, बच्चों की छात्रवृत्ति और परीक्षा की चोरी। ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की वजह से बिहार की जनता में इसके बारे में जागरूकता फैली और लोग खुलकर राहुल गांधी के समर्थन में आए।’’

उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि मोदी सरकार के साथ-साथ अन्य राज्यों की भाजपा सरकारें भी धार्मिक ध्रुवीकरण और सांप्रदायिक भावनाओं को उकसाने के मौके तलाशती रहती हैं।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

24 Sep 2025, 11:54 AM

चुनाव आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं- मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि खड़गे ने कहा कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। विभिन्न राज्यों से हुए खुलासों पर सवालों के जवाब देने के बजाय, भारत निर्वाचन आयेाग हमसे हलफनामा मांग रहा है


24 Sep 2025, 11:54 AM

CWC: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे समक्ष जो समस्याएं हैं, वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार की ‘कूटनीतिक विफलता’ का परिणाम हैं- खड़गे

बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम ऐसे समय में बैठक कर रहे हैं जब भारत अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर बेहद चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है। खड़गे ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे समक्ष जो समस्याएं हैं, वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार की ‘कूटनीतिक विफलता’ का परिणाम हैं। जिन्हें प्रधानमंत्री ‘मेरे मित्र’ कहकर शेखी बघारते हैं, वही आज भारत को कई मुसीबतों में डाल रहे हैं।

24 Sep 2025, 11:50 AM

पूर्व आप विधायक प्रकाश जारवाल ने एक डॉक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अपनी दोषसिद्धि को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है


24 Sep 2025, 11:27 AM

पश्चिम बंगाल: कोलकाता में भारी बारिश के बीच कई जगहों पर भीषण जलभराव; बल्लीगंज इलाके से तस्वीरें

24 Sep 2025, 10:39 AM

कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक पटना के सदाकत आश्रम में शुरू हुई।


24 Sep 2025, 10:38 AM

कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि यह अच्छी बात है कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बिहार में हो रही है। इससे INDIA गठबंधन को काफ़ी बढ़ावा मिलेगा। हम कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।"

बेंगलुरु की सड़कों पर गड्ढों पर अपनी टिप्पणी पर, उन्होंने कहा, "BJP कभी खुश नहीं होगी। ये सारे गड्ढे भाजपा के शासनकाल में आए हैं। कर्नाटक में सड़कों के खराब प्रबंधन के लिए वे ही ज़िम्मेदार हैं।"

24 Sep 2025, 10:38 AM

बिहार की जनता बदलाव चाहती है और हम स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएंगे- सचिन पायलट

कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "बिहार देश की राजनीति में एक महत्वपूर्ण राज्य है। मुझे खुशी है कि लंबे समय के बाद यहाँ सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है... मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी इस बैठक में शामिल होंगे। बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव पर चर्चा होगी। हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे। बिहार की जनता बदलाव चाहती है और हम स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएंगे।"

मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में उन्होंने कहा, "हम साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। चुनावों की घोषणा होने दीजिए। बाकी सारी जानकारी उसके बाद दी जाएगी..."


24 Sep 2025, 9:57 AM

बिहार: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज सीडब्ल्यूसी (कांग्रेस कार्यसमिति) की बैठक के लिए पटना हवाई अड्डे पर पहुंचे।

24 Sep 2025, 9:12 AM

कोलकाता में भारी बारिश के बीच कई जगहों पर भीषण जलभराव; बल्लीगंज इलाके से तस्वीरें


24 Sep 2025, 8:36 AM

नवरात्रि के तीसरे दिन श्री माता वैष्णो देवी में भक्त पहुंचे

24 Sep 2025, 8:00 AM

पटना में आज CWC की बैठक, राहुल गांधी दिल्ली से रवाना


24 Sep 2025, 7:58 AM

पटना में आज CWC की बैठक, कांग्रेस के कई दिग्गज रहेंगे मौजूद

बिहार के पटना में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की अहम बैठक होगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित सभी वरीय नेता शामिल होंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia