बड़ी खबर LIVE: दिल्ली मेट्रो में आज से सफर करना हुआ महंगा, इतना बढ़ गया किराया
दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। डीएमआरसी ने मेट्रो के किराए को बढ़ाने का ऐलान किया है। आज यानी 25 अगस्त 2025 से किराए बढ़ रहे हैं।

बिहार में 'इंडिया’ गठबंधन तय करेगा मुख्यमंत्री का चेहरा : धर्मेन्द्र यादव
आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी (एसपी) के सांसद एवं लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन तय करेगा। यादव ने यह भी कहा कि प्रमुख दल होने के नाते वहां राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का दावा बनता है।
सपा सांसद यादव ने रविवार रात संवाददाताओं से कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री को लेकर फैसला ‘इंडिया’ गठबंधन द्वारा लिया जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, तो यादव ने कहा, ‘‘इंडिया गठबंधन के लोग निर्णय लेंगे।’’
गगनयान मिशन: इसरो ने श्रीहरिकोटा के निकट आईएडीटी-01 का सफल परीक्षण किया
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने श्रीहरिकोटा के निकट रविवार को इंटीग्रेटेड एयर ड्रॉप टेस्ट (आईएडीटी-01) का सफल परीक्षण किया जो गगनयान कार्यक्रम के लिए पैराशूट-आधारित मंदन प्रणाली की प्रणाली-स्तरीय योग्यता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इसरो ने कहा कि श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) में किए गए इस परीक्षण में ‘‘एक विशिष्ट मिशन परिदृश्य में गगनयान मिशन के लिए क्रू मॉड्यूल की महत्वपूर्ण पैराशूट-आधारित मंदन प्रणाली को सफलतापूर्वक दर्शाया गया।’’
इसरो ने इस परीक्षण को ‘‘पैराशूट-आधारित मंदन प्रणाली का प्रणाली-स्तरीय मूल्यांकन’’ का हिस्सा बताया, जिसमें मंदन प्रणाली को शामिल करते हुए एक कृत्रिम क्रू मॉड्यूल (सीएम) को एक हेलीकॉप्टर का उपयोग करके उतारा जाता है।
तमिलनाडु: विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी चेन्नई में नेताओं से मुलाकात के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए
लखनऊ: सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) में अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का शानदार स्वागत
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, पांच जिलों में स्कूल बंद
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण 12 में से पांच जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं, जबकि दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 484 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं।
शिमला मौसम कार्यालय ने 30 अगस्त तक राज्य के दो से सात जिलों के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।
अधिकारियों ने बताया कि ‘येलो अलर्ट’ के मद्देनजर बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, ऊना और सोलन जिलों में आवासीय संस्थानों को छोड़कर सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं।
हमीरपुर और ऊना जिलों में रविवार देर रात आदेश जारी किए गए। बिलासपुर, मंडी और सोलन में प्रशासन के फैसले की जानकारी सोमवार सुबह अभिभावकों को दी गई।
सरकार ने दिल्ली की मुख्यमंत्री की सुरक्षा से सीआरपीएफ को हटाया, दिल्ली पुलिस देगी सुरक्षा
केंद्र ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को दी गई केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली है। कुछ दिन पहले ही गुप्ता पर हुए हमले के बाद उन्हें यह सुरक्षा प्रदान की गई थी। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ग्रेटर नोएडा दहेज हत्या मामला- मृतक निक्की के जेठ को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर लैंडस्लाइड
कल उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बलिनल्लाह के निकट बारिश के कारण भारी भूस्खलन हुआ, जिसके मलबे में एक पेट्रोल पंप दब गया।
दिल्ली के कई हिस्सों में फिर से बारिश हुई, आईटीओ से दृश्य
दिल्ली मेट्रो में आज से सफर करना हुआ महंगा, इतना बढ़ गया किराया
दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए बड़ा बदलाव हुआ है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एक बार फिर लंबे समय के बाद अपने किराए में बढ़ोतरी की है। ये आज यानी 25 अगस्त से लागू हो गई है। सभी लाइनों पर 1 रुपये से 4 रुपये तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 1 रुपये से 5 रुपये तक की वृद्धि की गई है। डीएमआरसी के अनुसार, अब दिल्ली मेट्रो का न्यूनतम किराया 11 रुपये और अधिकतम किराया 64 रुपये होगा। यह बदलाव 8 साल बाद किया गया है, जिससे लाखों यात्रियों के खर्च पर असर पड़ेगा। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर किराया बढ़कर 5 रुपये तक महंगा हुआ है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia