बड़ी खबर LIVE: पूर्व मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन LNJP अस्पताल के ICU में भर्ती, तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए थे

दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से एलएनजेपी अस्पताल में रेफर किए जाने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। जैन ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। उन्हें आज पहले दीन दयाल अस्पताल ले जाया गया जब वह तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

25 May 2023, 11:02 PM

अभिनेता सलमान खान अबू धाबी में IIFA अवॉर्ड्स से पहले एक कार्यक्रम में शामिल हुए

25 May 2023, 10:52 PM

इंदौर में RSS और बजरंग दल के खिलाफ लोगों के एक समूह को कथित तौर पर पर्चे बांटते देखे जाने पर प्राथमिकी दर्ज

25 May 2023, 10:23 PM

राजस्थान सरकार ने हमोगार्ड्स को दी सौगात, अनुबंध अवधि को 5 साल से बढ़ाकर 15 साल किया

जयपुर के विद्याधर नगर में होमगार्ड मुख्यालय का उद्घाटन करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि होमगार्ड के अनुबंध का हर पांच साल में नवीनीकरण किया जाता है। पांच साल की इस अवधि को अब बढ़ाकर 15 साल किया जा रहा है।


25 May 2023, 10:20 PM

नई संसद के उद्घाटन में राष्ट्रपति को नहीं बुलाना पद का अपमानः दिग्विजय सिंह

नई संसद के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति को नहीं बुलाए जाने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह राष्ट्रपति पद का अपमान है। हमारे पास अभी भी समय है, उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए।

25 May 2023, 9:42 PM

मुंबई से दिल्ली जा रही विस्तारा की फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, देर शाम अचानक तेज बारिश से राजधानी का मौसम बदला

मुंबई से दिल्ली जा रही विस्तारा की फ्लाइट UK996 को दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण जयपुर डायवर्ट करना पड़ा है। दिल्ली में आज शाम अचानक तेज बारिश और बिजली गिरने के साथ मौसम में अचानक बदलाव देखा गया।


25 May 2023, 9:36 PM

ब्रिटेन में पीएम आवास के गेट से टकराई कार, ड्राइवर गिरफ्तार

25 May 2023, 9:20 PM

नए संसद भवन के उद्घाटन विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई, देश के राष्ट्रपति से कराए जाने की मांग की गई है


25 May 2023, 9:15 PM

राजधानी दिल्ली में बदला मौसम, तेज हवा के साथ भारी बारिश

25 May 2023, 8:34 PM

राष्ट्रपति को नए संसद के उद्घाटन से दूर रखना बेहद नासमझीः शशि थरूर

विपक्षी दलों द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि राष्ट्रपति से संसद का उद्घाटन नहीं करवाना बेहद नासमझी होगी, जिसे हम अगले 100 वर्षों के लिए बना रहे हैं।


25 May 2023, 8:16 PM

नोएडा: सट्टा खिलाने वाले 7 गिरफ्तार, मुबंई और लखनऊ के मैचे में लगावा रहे थे सट्टा, 4.5 लाख कैश मिला

आईपीएल में मुबंई और लखनऊ के बीच चल रहे मैच में सट्टा लगाने वाले 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से सट्टे में प्रयोग किये जा रहे इलेक्ट्रिॉनिक डिवाइस, भारी मात्रा में नगदी व अन्य सामान बरामद किया है। ये लोग क्रिकेट लाइन लाइन एप के जरिए सट्टा खिलवाते थे। ये एप गूगल प्ले और आईओएस दोनों पर है। इससे ये लोग रेट देखते थे। इसके बाद आगे सट्टा खिलवाते थे।

25 May 2023, 8:16 PM

ग्रेटर नोएडा : 50 बड़े डिफॉल्टरों का आवंटन निरस्त करने का फैसला, आवासीय समाप्ति विभाग पर है 800 करोड़ से ज्यादा का बकाया

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की विगत भूखंड योजना के जिन सफल आवंटियों ने अभी तक आवंटन धनराशि भी जमा नहीं की है, उनके आवंटन जल्द ही रद्द किए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बृहस्पतिवार को आवासीय संपत्ति विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।


25 May 2023, 7:51 PM

झारखंड के खूंटी में नक्सली संगठन पीएलएफआई के ठिकाने से हथियारों का जखीरा बरामद

 झारखंड में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के खिलाफ जारी पुलिस की कार्रवाई में बड़ा मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं। झारखंड पुलिस और एनआईए ने तीन दिन पहले ही इस संगठन के सुप्रीमो 30 लाख के इनामी दिनेश गोप को नेपाल से गिरफ्तार किया था। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

25 May 2023, 7:51 PM

झारखंड में एक करोड़ के नशीले पदार्थों के साथ तीन गिरफ्तार

झारखंड के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड ने एक करोड़ रुपए मूल्य के ब्राउन शुगर, हेरोइन और अन्य नशीले पदार्थों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें दो पुरुष और एक महिला हैं। इन्हें बरकाकाना जंक्शन पर जीआरपी की मदद से पकड़ा गया। इनके पास से लगभग 1140 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया है।


25 May 2023, 7:44 PM

पुंछ में एलओसी के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, चरवाहा घायल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गुरुवार को गलती से एक चरवाहे का पांव बारूदी सुरंग पर रखा गया। इस दौरान हुए विस्फोट में वह घायल हो गया। अधिकारियों ने कहा कि चरवाहा 25 वर्षीय मुहम्मद जावेद एक वन क्षेत्र में एलओसी बाड़ के पास अपनी बकरियों के झुंड को चरा रहा था, तभी गलती से उसका पैर एक बारूदी सुरंग पर रखा गया।

25 May 2023, 7:41 PM

बेंगलुरु: डॉ आलोक मोहन ने कर्नाटक डीजीपी के रूप में कार्यभार संभाला 


25 May 2023, 7:05 PM

देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी से नए संसद भवन का उद्घाटन नहीं करवाना लोकतंत्र का अपमान: कांग्रेस नेता 

25 May 2023, 7:00 PM

छत्तीसगढ़: झीरम घाटी नक्सली हमले के 10 साल, राहुल गांधी ने शहीद हुए सेना के जवानों और कांग्रेस नेताओं को किया नमन


25 May 2023, 6:44 PM

छत्तीसगढ़: झीरम घाटी में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों और नेताओं के कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने श्रद्धांजलि दी

25 May 2023, 6:42 PM

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को नो-फ्लाई लिस्ट में डाला गया: पाक मीडिया


25 May 2023, 6:21 PM

कूनो नेशनल पार्क में दो और चीता शावकों की मौत, अब तक छह की मौत

भारत में चीतों की वंश वृद्धि के लिए चल रही कोशिशों को गुरुवार को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि दो और शावक की मौत हो गई है। अब तक कुल छह चीतों की मौत हुई है कूनो नेशनल पार्क में।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर दक्षिण अफ्रीका के नामीबिया से लाए गए चीतों के पहले दल को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था। उसके बाद दूसरे दल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में छोड़ा गया था। यहां चीतों की कुल संख्या 20 थी, वहीं ज्वाला नामक माता चीता ने चार शावकों को जन्म दिया था और संख्या बढ़कर 24 हो गई थी।

25 May 2023, 6:08 PM

दिल्ली : ट्रक ने खड़े वाहन में मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत और 4 घायल

 राष्ट्रीय राजधानी के वेलकम इलाके में गुरुवार को एक ट्रक ने दूसरे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मृतकों की पहचान रवि किशन और सतीश कुमार के रूप में हुई है। घायल व्यक्तियों में दोजे, महेश, नौरंग और सुनील के रूप में हुई है। सभी को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


25 May 2023, 6:06 PM

आईएनएस विक्रांत पर 'मिग-29के' फाइटर जेट ने की नाइट लैंडिंग

भारतीय नौसेना ने एक और मील का पत्थर हासिल किया है। नौसेना के आईएनएस विक्रांत पर पहले 'मिग-29के' फाइटर जेट ने नाइट लैंडिंग की है। नौसेना का कहना है कि यह रक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। भारतीय नौसेना के मुताबिक, भारत के स्वदेशी आईएनएस विक्रांत युद्धपोत पर 'मिग-29के' को रात में सफलतापूर्वक लैंडिंग कराई गई है। नौसेना की यह उपलब्धि आत्मनिर्भर भारत की बढ़ती ताकत की ओर बड़ा कदम है।

25 May 2023, 6:05 PM

सिद्दारमैया, शिवकुमार मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मिले

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के साथ उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने गुरुवार को राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। सिद्दारमैया और शिवकुमार बुधवार की शाम अलग-अलग विमानों से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे।


25 May 2023, 5:51 PM

उत्तराखंड: देहरादून में आज तेज आंधी के साथ बारिश हुई

25 May 2023, 5:30 PM

जापान में गोलीबारी और छुरा घोंपने की घटना में तीन लोगों की मौत 


25 May 2023, 5:22 PM

जम्मू-कश्मीर: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में ओलावृष्टि हुई

25 May 2023, 5:12 PM

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद ने सीबीआई के नए निदेशक का पदभार संभाला: अधिकारी  


25 May 2023, 4:59 PM

मध्य प्रदेश में कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ज्वाला के दो ओर शावकों की मौत 

मध्य प्रदेश में कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ज्वाला के दो ओर शावकों की मौत हुई। उसके एक शावक की पहले ही मौत हो गई थी। सभी चीता शावक कमजोर, सामान्य से कम वजन एवं अत्यधिक डिहाइड्रेटेड पाए गए। एक शावक शेष बचा है जिसकी हालत गंभीर है।

25 May 2023, 4:36 PM

मुबंई में NCP प्रमुख शरद पवार के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

मुबंई में NCP प्रमुख शरद पवार के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शरद पवार ने हमें आश्वासन दिया है कि जब ये (दिल्ली सरकार के खिलाफ केंद्र के अध्यादेश को बदलने वाला) बिल राज्यसभा में आएगा तो इस बिल को वहां पास नहीं होने देंगे। ये दिल्ली की लड़ाई नहीं है, ये पूरे संघीय संरचना की लड़ाई है।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि देश में संकट है और यह दिल्ली तक सीमित मुद्दा नहीं है। एनसीपी और महाराष्ट्र की जनता केजरीवाल का समर्थन करेगी। हम केजरीवाल का समर्थन करने के लिए अन्य नेताओं से भी बात करेंगे। हमें सभी गैर-बीजेपी पार्टियों को एक साथ लाने पर ध्यान देना चाहिए।


25 May 2023, 4:13 PM

तमिलनाडु में ट्रक ने बस को टक्कर मारी, 30 लोग घायल

तमिलनाडु के श्रीपेरंबदुर में गुरुवार को एक ट्रक ने निजी बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में कम से कम 30 लोग घायल हो गए है।

25 May 2023, 3:54 PM

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में गुरुवार को रोड एक्सीडेंट में 11 लोग घायल हो गए

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में गुरुवार को रोड एक्सीडेंट में 11 लोग घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, कठुआ जिले के लखनपुर इलाके में यात्रियों को ले जा रही एक बस की टक्कर ट्रक से हो गई। इस हादसे में बस में सवार 11 यात्री घायल हो गए।

सभी घायलों को इलाज के लिए कठुआ शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है। फिलहाल, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।


25 May 2023, 3:47 PM

चंडीगढ़ में मौसम में अचानक बदलाव देखा गया

चंडीगढ़ में मौसम में अचानक बदलाव देखा गया। शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई।

25 May 2023, 3:25 PM

स्कूलों को अपनी वर्दी तय करने का अधिकार, वे किसी व्यक्ति पर कोई प्रतिबंध नहीं लगा रहे हैं, स्कूलों में हिजाब पर केरल के राज्यपाल


25 May 2023, 3:06 PM

हैदराबाद में एक अपार्टमेंट की पार्किंग में कार की चपेट में आने से 2 साल की बच्ची की मौत 

25 May 2023, 2:49 PM

ईश्वर से सत्येंद्र जी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं-  सीएम केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कह, “जो इंसान जनता को अच्छा इलाज और अच्छी सेहत देने के लिए दिन-रात काम कर रहा था, आज उस भले इंसान को एक तानाशाह मारने पर तुला है।  उस तानाशाह की एक ही सोच है - सबको ख़त्म कर देने की, वो सिर्फ़ “मैं” में ही जीता है। वो सिर्फ़ खुद को ही देखना चाहता है। भगवान सब देख रहे हैं, वो सबके साथ न्याय करेंगे। ईश्वर से सत्येंद्र जी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। भगवान उन्हें इन विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की शक्ति दें।"


25 May 2023, 2:28 PM

पूर्व मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन LNJP अस्पताल के ICU में भर्ती, तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए थे

दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से एलएनजेपी अस्पताल में रेफर किए जाने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। जैन ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। उन्हें आज पहले दीन दयाल अस्पताल ले जाया गया जब उन्हें चक्कर आया और तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने आम आदमी पार्टी के नेताओं के सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

25 May 2023, 2:27 PM

गवर्नर के मुताबिक, क्रीमिया में छह ड्रोन मार गिराए गए हैं


25 May 2023, 1:54 PM

इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली शूटर दर्शना राठौड़ ने कहा- मुझे खुशी है कि मैं देश के लिए पदक जीत सकी

25 May 2023, 1:28 PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुवाहाटी पहुंचे


25 May 2023, 1:22 PM

दिल्ली: सत्येंद्र जैन को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (डीडीयू) अस्पताल से लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा

दिल्ली के पूर्व मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (डीडीयू) अस्पताल से लोकनायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। तस्वीर डीडीयू से है।

25 May 2023, 1:18 PM

सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर, यह निर्देश देने की मांग की गई है कि नई संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए


25 May 2023, 1:14 PM

उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे जारी, 10वीं में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी, 12वीं कक्षा में जसपुर की तनु चौहान ने किया टॉप

उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र परिणाम आधिकारिक वेबसाइट्स uaresults.nic.in और ubse.uk.gov.in पर देख सकते हैं। राज्य की माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी किया। इस साल उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने 99 फीसदी मार्क्स हासिल कर टॉप किया। वहीं, 12वीं क्लास में जसपुर की तनु चौहान ने टॉप किया।

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं क्लास की परीक्षा 15 मार्च को शुरू हुई थीं जबकि 12वीं क्लास की परीक्षा 16 मार्च से प्रारंभ हुईं थीं। दोनों ही कक्षाओं का अंतिम एग्जाम 6 अप्रैल को हुई।

25 May 2023, 12:43 PM

CSDS-NDTV के सर्वे में FAIL मोदी सरकार- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “CSDS-NDTV के सर्वे में FAIL मोदी सरकार

57% लोगों ने कहा- महंगाई को काबू करने में मोदी सरकार फेल

• नहीं आए 'अच्छे दिन'

42% लोगों ने कहा- आर्थिक स्थिति नहीं बदली

22% लोगों ने कहा- आर्थिक स्थिति और खराब हुई

• अमीरों की सरकार

36% लोगों ने कहा- विकास सिर्फ अमीरों का हुआ

18% लोगों ने कहा- विकास किसी का नहीं हुआ

• चीन से निपटने में नाकाम

28% लोगों ने कहा- चीन से अच्छी तरह नहीं निपटा

13% लोगों ने कहा- सरकार ने औसत काम किया।”


25 May 2023, 12:42 PM

मोदी जी, 140 करोड़ भारतीय जानना चाहते हैं, राष्ट्रपति से संसद भवन उद्घाटन का हक छीनकर क्या जताना चाहते हैं- खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा, “मोदी जी, संसद, जनता द्वारा स्थापित लोकतंत्र का मंदिर है।महामहिम राष्ट्रपति का पद संसद का प्रथम अंग है। आपकी सरकार के अहंकार ने संसदीय प्रणाली को ध्वस्त कर दिया है। 140 Cr भारतीय जानना चाहते हैं कि भारत के राष्ट्रपति से संसद भवन के उद्घाटन का हक छीनकर आप क्या जताना चाहते हैं?”

25 May 2023, 12:04 PM

महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित, लड़कियों का रिजल्‍ट लड़कों से बेहतर रहा

महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। लड़कियों का रिजल्‍ट लड़कों से बेहतर रहा है। ऑनलाइन मार्कशीट दोपहर 2 बजे से उपलब्‍ध होगी। छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.in पर अपना रिजल्‍ट देख सकेंगे।


25 May 2023, 11:59 AM

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार दिल्ली में कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल के आवास पर पहुंचे

25 May 2023, 11:59 AM

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया दिल्ली में कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल के आवास पर पहुंचे


25 May 2023, 11:31 AM

डब्ल्यूटीसी फाइनल: रवि शास्त्री, दिनेश कार्तिक ने भारत के विकेटकीपर के बारे में दिए सुझाव 

25 May 2023, 11:29 AM

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया


25 May 2023, 10:53 AM

कर्नाटक में हिजाब पर लगे प्रतिबंध को वापस लेने की मांग पर कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे का बयान

कर्नाटक में हिजाब पर लगे प्रतिबंध को वापस लेने की मांग पर कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने कहा कि हम अपने स्टैंड पर स्पष्ट हैं हम ऐसे किसी भी कार्यकारी आदेश की समीक्षा करेंगे, हम किसी भी विधेयक की समीक्षा करेंगे जो कर्नाटक की आर्थिक नीतियों के लिए प्रतिगामी है, कोई भी विधेयक जो राज्य की खराब छवि लाता है, कोई भी विधेयक जो आर्थिक गतिविधियों के लिए उपयोग नहीं किया जाता है , कोई भी विधेयक जो रोजगार पैदा नहीं करता है, कोई भी विधेयक जो किसी व्यक्ति के अधिकारों का उल्लंघन करता है, कोई भी विधेयक जो असंवैधानिक है तो उसकी समीक्षा की जाएगी और यदि आवश्यक हो तो खारिज कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने जीभ और दिमाग के बीच का संपर्क खो दी है वे बोलने से पहले नहीं सोचते और ये उनकी आदत हो गई है और उन्हें लगता है कि वे इससे बच सकते हैं। कर्नाटक में अब ऐसा नहीं होने वाला। लोगों को अपनी बात को लेकर बहुत सावधान रहने की जरूरत है। जब तक वे अपने अधिकारों के साथ ठीक हैं, हमें कोई समस्या नहीं है, लेकिन आप मुख्यमंत्री के कार्यालय या स्वयं मुख्यमंत्री को नीचा नहीं दिखा सकते हैं और इससे बच सकते हैं।

25 May 2023, 10:52 AM

हैदराबाद में एक 45 वर्षीय व्यक्ति, चंद्र मोहन, एक 55 वर्षीय महिला, यारम अनुराधा रेड्डी की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार


25 May 2023, 10:26 AM

नए संसद के उद्घाटन पर समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव की प्रतिक्रिया

नए संसद के उद्घाटन पर समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि विपक्ष बिल्कुल सही कह रहा है क्योंकि संसद का अर्थ है राष्ट्रपति, राज्यसभा और लोकसभा। विधानमंडल का प्रधान राष्ट्रपति होता है। जिसके बिना संसद की परिभाषा ही अधूरी है अगर उसके द्वारा उद्घाटन नहीं होगा या वो उद्घाटन में आमंत्रित भी नहीं होगा तो ये गलत है और ये गलत परंपरा की शुरुआत है। संसद का उद्घाटन तो राष्ट्रपति को ही करना चाहिए।

25 May 2023, 10:25 AM

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद AAP नेता सत्येंद्र जैन कल रात तिहाड़ जेल के बाथरूम में फिसलकर गिरे, DDU अस्पताल में भर्ती

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद AAP नेता सत्येंद्र जैन कल रात तिहाड़ जेल के बाथरूम में फिसलकर गिर गए जिसके बाद उन्हें मामूली चोटें आई हैं जिसके लिए उन्हें चेकअप के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल लाया गया है


25 May 2023, 9:53 AM

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ जिले के केशवान जंगल के भलना इलाके में खानाबदोश परिवार के टेंट पर पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के केशवान जंगल के भलना इलाके में बीती देर रात एक खानाबदोश परिवार के टेंट पर पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस टीम मौके पर मौजूद है।

25 May 2023, 9:04 AM

कर्नाटक के पूर्व मंत्री और बीजेपी MLA सीएन अश्वथ नारायण के खिलाफ मैसूर के देवराजा पुलिस स्टेशन में कथित बयान के लिए प्राथमिकी दर्ज

कर्नाटक के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक सीएन अश्वथ नारायण के खिलाफ मैसूर के देवराजा पुलिस स्टेशन में उनके कथित बयान के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि टीपू सुल्तान की तरह सिद्धारमैया को हराओ। कर्नाटक कांग्रेस के नेता भी अश्वथ नारायण की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।


25 May 2023, 8:53 AM

उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर में 3 दिवसीय G-20 बैठक में शामिल होने पहुंचे विदेशी प्रतिनिधियों का जौलीग्रांट हवाईअड्डे पर स्वागत

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर में तीन दिवसीय जी20 बैठक में शामिल होने पहुंचे विदेशी प्रतिनिधियों का जौलीग्रांट हवाईअड्डे पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। विदेशी प्रतिनिधि स्थानीय कलाकारों के साथ डांस करते दिखे।

25 May 2023, 8:10 AM

महाराष्ट्र: पुणे शहर के भवानी पेठ इलाके में एक फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग

महाराष्ट्र के पुणे शहर के भवानी पेठ इलाके में आज सुबह करीब 4 बजे एक फर्नीचर गोदाम में भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की कुल 18 गाड़ियां मौजूद हैं। आग बुझाने का काम जारी है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।


25 May 2023, 8:07 AM

यूपी के इत्र कारोबारी के घर से 23 किलोग्राम सोना जब्त, इससे पहले 196 करोड़ रुपये कैश हुए थे बरामद

उत्तर प्रदेश के कन्नौज के जिस इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से पहले करीब 196 करोड़ रुपये से ज्यादा के कैश बरामद किए गए थे अब उनके घर से 23 किलोग्राम विदेशी सोना जब्त  किया गया है। डीआरआई की ओर से की गई कार्रवाई में सोना जब्त किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia