बड़ी खबर LIVE: यूपी के शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में गैस रिसाव होने से मची भगदड़
यूपी के शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में गैस रिसाव होने से भगदड़ जैसी स्थिति होने की खबर सामने आई है. गैस रिसाव होने से मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिससे बाद उन्हें बाहर निकाला गया।

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "...पाकिस्तान एक हमलावर है, पीड़ित नहीं।
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "...पाकिस्तान एक हमलावर है, पीड़ित नहीं।" उन्होंने कहा, "...आज की बैठक में हमने भारत का पक्ष रखा। हमने उन्हें बताया कि कई सालों से पाकिस्तान द्वारा सहायता प्राप्त और प्रशिक्षित आतंकवादी भारत में आतंकी हमले कर रहे हैं और कई लोगों की जान जा चुकी है। हमने उन्हें सारा डेटा दिया। चाहे वह मुंबई धमाका हो, ट्रेन धमाका हो, जम्मू-कश्मीर विधानसभा के सामने आत्मघाती हमला हो, पुलवामा हो, पठानकोट हमला हो...हमने दिसंबर 2023 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा कि आप TRF पर प्रतिबंध लगाएं, यह भारत में कुछ गलत कर सकता है...हमने 15 अप्रैल को असीम मुनीर के भाषण के बारे में भी बात की, उन्होंने कश्मीर के बारे में क्या कहा। पाकिस्तान की संलिप्तता इस बात से भी साबित होती है कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद TRF संगठन ने 2 बार इसे स्वीकार किया। भारत सरकार, हमारे साइबर विशेषज्ञों ने पाया कि उन्होंने इसे पाकिस्तानी सैन्य छावनी के पास से इंटरनेट पर अपलोड किया था..."
नेपाल में बाढ़ से बचे लोगों के लिए समय से पहले मानसून आने से नई आशंकाएं पैदा हो गई हैं
नेपाल में बाढ़ से बचे लोगों के लिए समय से पहले मानसून आने से नई आशंकाएं पैदा हो गई हैं, क्योंकि देश में औसत से अधिक बारिश होने की आशंका है। सितंबर 2024 में हिमालयी देश में आई बाढ़ आपदा के 8 महीने बाद, बाढ़ से बचे लोग कावरेपालनचोक जिले में बीपी हाईवे के किनारे नार्के में सामान्य जीवन जीने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो ड्रोन से ली गई है।
अगले 4-5 दिनों में पूरे उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान जारी रह सकता है: भारत मौसम विज्ञान विभाग
भारत मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ. मनीष आर. रानालकर ने कहा, "हमारे विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया था कि कुछ दिनों में पश्चिमी और उत्तरी उत्तर प्रदेश में तेज आंधी-तूफान का जो मौसम अनुमान दिया गया था, वह सटीक आया। हमने पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में पृथक वर्षा का पूर्वानुमान दिया है... हम कह सकते हैं कि अगले 4-5 दिनों में पूरे उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान जारी रह सकता है..."
यूपी के शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में गैस रिसाव होने से मची भगदड़
यूपी के शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में गैस रिसाव होने से भगदड़ जैसी स्थिति होने की खबर सामने आई है। गैस रिसाव होने से मरीजों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिससे बाद उन्हें बाहर निकाला गया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रामा सेन्टर में स्थित ओटी से पर्मलीन की स्मैल आने से मरीजों को दिक्कत हुई।
केरल तट के पास लाइबेरियाई जहाज डूबा, चालक दल के सभी 24 सदस्य बचाए गए,तेल रिसाव की आशंका
केरल अपतटीय क्षेत्र में 640 कंटेनर ले जा रहा लाइबेरियाई मालवाहक जहाज समुद्र में पलटकर डूब गया है, जिससे संभावित तेल रिसाव की आशंका पैदा हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि जहाज पर कुल 640 कंटेनर लदे थे जिनमें से 13 में खतरनाक सामग्री थी।
अधिकारियों ने बताया कि मालवाहक जहाज से चालक दल के सभी 24 सदस्यों को बचा लिया गया है।
रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि अभी तक किसी तेल रिसाव की सूचना नहीं मिली है, क्योंकि भारतीय तटरक्षक बल ने प्रदूषण से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है, तटरक्षक बल भारतीय नौसेना के साथ मिलकर स्थिति पर नजर रख रहा है।
बिहार के प्रति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंभीर नहीं: तेजस्वी यादव
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "वे(बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार) 2 दिन के दौरे पर दिल्ली गए हैं। कल नीति आयोग की बैठक हुई थी जिसमें सभी मुख्यमंत्री दिखे लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नहीं दिखे। आज NDA की राजनीतिक बैठक हो रही है जिसमें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मिल रहे हैं उसमें वे जाते हैं। इससे पता चलता है कि वे बिहार और बिहारियों के प्रति वे कितने गंभीर हैं।"
लालू यादव ने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को 'गैरजिम्मेदाराना व्यवहार' को लेकर पार्टी से निष्कासित किया
आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। ऐसे में उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।"
उन्होंने आगे कहा, "अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है। धन्यवाद।"
तेज प्रताप यादव का अपनी महिला मित्र के साथ वीडियो वायरल हुआ था, संभवत: उसे देखते हुए ही लालू यादव ने यह फैसला लिया है।
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हमें ये सब अच्छा नहीं लगता है ना हम इसे बर्दाश्त करते हैं। हम बिहार की जनता के लिए काम कर रहे हैं, जनता के सुख-दुख में हम भाग ले रहे हैं। जहां तक मेरे बड़े भाई की बात है, राजनीतिक और निजी जीवन अलग होता है। निजी जीवन के निर्णय लेने का उनका अधिकार है। राष्ट्रीय अध्यक्ष दल के नेता है, उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से अपनी भावनाएं स्पष्ट कर दी है। हम ऐसी चीजों को पसंद नहीं करते हैं।"
नीति आयोग की रिपोर्ट पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने नीति आयोग की रिपोर्ट पर कहा, "प्रति व्यक्ति आय पर बात कीजिए, अमीर और गरीब के बीच बढ़ती खाई की बात करें, मध्यम वर्ग जो EMI देने के संघर्ष से जूझ रहा है उसकी बात करें, MSME सेक्टर की बात करें या 45 साल का जो बेरोजगारी का रिकॉर्ड टूटा है उसकी बात करें, तो फिर हमें समझ में आएगा कि आपके चमक-धमक वाले आंकड़ों का प्रभाव आम व्यक्ति पर भी पड़ रहा है। आम व्यक्ति के जीवन पर चर्चा तो कीजिए। यह कहना तो ठीक है कि हम इस देश से या उस देश से आगे बढ़ गए लेकिन देशवासियों से तो पूछिए कि वे कितना आगे बढ़े हैं।"
ओ.पी. चौधरी से पूछना चाहता हूं कि विकास बहुत तेजी से हुआ है तो 80 करोड़ लोग 5 किलो अनाज पर आश्रित क्यों हैं?: कांग्रेस नेता भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "जब हम नीति आयोग की पहली बैठक में गए थे तब प्रधानमंत्री ने कहा था कि हम 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाएंगे। आप देख रहे हैं कि यह हासिल हुआ है या नहीं। मैं ओ.पी. चौधरी से पूछना चाहता हूं कि अगर विकास बहुत तेजी से हुआ है तो 80 करोड़ लोग 5 किलो अनाज से खुश क्यों हैं, उसपर आश्रित क्यों हैं?"
जब तक हमारे देश का एक-एक व्यक्ति संपन्न ना हो जाए तब तक मैं नीति आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार नहीं करता- सांसद अवधेश प्रसाद
उत्तर प्रदेश के अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने नीति आयोग की बैठक पर कहा, "आजादी को इतना समय बीत चुका है लेकिन आज अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे कई देशवासी ऐसे हैं जिनके पास रहने के लिए आवास, खाने के लिए भोजन नहीं है। जब तक हमारे देश का एक-एक व्यक्ति संपन्न ना हो जाए तब तक मैं नीति आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार नहीं करता। बीजेपी के शासनकाल में हमारी अर्थव्यवस्था में जो अपेक्षित सुधार होना चाहिए था वह नहीं हुआ।"
JDU सांसद संजय झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के समूह 3 ने सियोल स्थित भारतीय दूतावास में कोरिया में भारत के राजदूत अमित कुमार के साथ बैठक की
दिल्ली: भारी बारिश के कारण कैंट इलाके में एक बस और एक कार पानी में डूबीं
दिल्ली-NCR में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें, सड़कों पर भरा पानी, करीब 100 उड़ानों पर असर
दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह आंधी और भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया है। दिल्ली के मोतीबाग, मिंटो रोड, एयरपोर्ट टर्मिनल 1 के पास जलभराव से मुश्किलें बढ़ गई हैं। वाहनों को निकलने में दिक्कतें हो रही हैं। दिल्ली के मिंटो रोड पर भारी जलभराव के कारण एक कार डूबी हुई देखी गई।
रविवार तड़के राजधानी दिल्ली और उससे सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में तेज बारिश शुरू हुई। इससे लोगों को लंबे समय बाद चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली। हालांकि, बारिश की वजह से दिल्ली के कई हिस्सों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे आवाजाही में भारी दिक्कतें हुईं।
दिल्ली हवाई अड्डे पर करीब 100 उड़ानों पर बारिश का असर देखने को मिला है। 25 से ज्यादा फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia