बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में दम घोंटू हवा का कहर जारी, 5 इलाकों में रेड और 28 जगह ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति शनिवार को भी चिंताजनक बनी हुई है। बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है।

फोटोः IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

25 Oct 2025, 8:45 AM

IND vs AUS: भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया 

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया

25 Oct 2025, 8:33 AM

नांगलोई इलाके में दिल्ली पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें तीन अपराधी घायल हो गए: डीसीपी आउटर सचिन शर्मा

25 Oct 2025, 7:59 AM

दिल्ली में दम घोंटू हवा का कहर जारी, 5 इलाकों में रेड और 28 जगह ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति शनिवार को भी चिंताजनक बनी हुई है। बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। वहीं, आनंद विहार का AQI सबसे ज्यादा 400 पार दर्ज किया गया है, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है। GRAP-2 के तहत दिल्ली में जगह-जगह स्प्रिंकलर मशीन के जरिए पानी का छिड़काव किया गया है। वहीं, पांच इलाकों में प्रदूषण का रेड अलर्ट घोषित किया गया है, जहां AQI 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया है।

इन इलाकों में सबसे ज्यादा शादीपुर-328, बवाना-318, वजीरपुर-314, चांदनी चौक-304 और पंजाबी बाग में 301 AQI रिकॉर्ड किया गया है। इलाके अलावा, 28 इलाकों में प्रदूषण का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो कि AQI के बहुत खराब श्रेणी में आता है। इन इलाकों में अलीपुर का AQI-289, NSIT द्वारका का AQI-212 और ITO का AQI-252 दर्ज किया गया है।