बड़ी खबर LIVE: राजा रघुवंशी हत्याकांड में तीनों आरोपियों को आज शिलांग की अदालत में पेश, 6 दिन की हिरासत में भेज गया
राजा रघुवंशी हत्याकांड में तीनों आरोपियों को आज शिलांग की अदालत में पेश किया गया। पक्षों की सुनवाई के बाद अदालत ने आरोपियों को 6 दिन की हिरासत में भेज दिया है।

राजस्थान के झालावाड़ में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत
राजस्थान के झालावाड़ जिले में बृहस्पतिवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जिले के अकलेरा क्षेत्र में प्रेमचंद मीना और कैलाश तंवर की उस समय आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई जब वे अपने खेतों में काम कर रहे थे।
राजपुरा गांव में संतोष बाई नामक महिला खेत में थी तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
असम कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई ने मतदाता सूची में छेड़छाड़ का आरोप लगाया
असम कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि राज्य में मतदाता सूची निष्पक्ष नहीं है। गोगोई ने कहा कि सही मतदाता सूची लोकतंत्र में ‘‘मुख्य हथियार’’ है।
उन्होंने कहा कि समय उनकी पार्टी के लिए ‘‘दुश्मन’’ है क्योंकि उसे कम समय में मौजूदा भाजपा सरकार को हटाने के लिए तैयार रहना है।
गोगोई ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘मतदाता सूची लोकतंत्र में मुख्य हथियार है। यह बहुत महत्वपूर्ण है...लेकिन आज अघोषित आपातकाल है, जहां हमारे पास निष्पक्ष चुनाव आयोग या मतदाता सूची नहीं है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने मतदाता सूची में ‘छेड़छाड़’ की है। उन्होंने कहा, ‘‘जिन युवाओं ने लोकसभा चुनाव के दौरान एक निश्चित क्षेत्र या मतदान केंद्र पर मतदान किया था, उन्हें बाद में विधानसभा उपचुनाव या पंचायत चुनावों में उसी स्थान पर अपना नाम नहीं मिला।"
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में गोगोई ने कहा कि पार्टी इस समयावधि में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड: आरोपियों को 6 दिन की हिरासत में भेजा गया
शिलांग, मेघालय: सहायक लोक अभियोजक तुषार चंद्र ने कहा, "तीनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया... पक्षों की सुनवाई के बाद अदालत ने उन्हें 6 दिन की हिरासत में दे दिया।"
निर्वाचन आयोग पिछले दरवाजे से एनआरसी लागू करने की कोशिश कर रहा: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को भारत निर्वाचन आयोग पर जुलाई 1987 से दिसंबर 2004 के बीच जन्मे मतदाताओं को अलग-थलग करने और ‘मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण’ के नाम पर उनकी नागरिकता के दस्तावेजी सबूत मांगने के लिए निशाना साधा।
ममता बनर्जी ने आयोग पर भारतीय जनता पार्टी की कठपुतली की तरह काम करने का आरोप लगाते हुए पूछा कि क्या यह कदम राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को पिछले दरवाजे से लागू करने का प्रयास तो नहीं है।
मुख्यमंत्री पूर्वी मेदिनीपुर जिले के तटीय शहर दीघा में संवाददाताओं को संबोधित कर रही थीं।ममता बनर्जी दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में भाग लेने के लिए यहां हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 24 नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 24 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,449 हो गई। राज्य में इस वायरस के संक्रमण से अभी और किसी व्यक्ति के मौत की खबर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
विभाग ने एक बयान में कहा है कि नए मामले मुंबई (सात), पुणे (छह), छत्रपति संभाजीनगर (तीन), पिंपरी-चिंचवाड़ (एक), पनवेल (एक), नागपुर (एक), नवी मुंबई (एक), सतारा (दो), रायगढ़ (एक) और कोल्हापुर (एक) जिले में सामने आए।
राहुल गांधी ने देशभर से आए विश्वकर्मा समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक और चर्चा की।
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देशभर से आए विश्वकर्मा समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक और चर्चा की।
राजस्थान के अलवर में सेल्फी लेते समय बांध में गिरने से युवक की मौत
राजस्थान में अलवर जिले के टहला इलाके में सरसा माता बांध पर सेल्फी लेते समय एक युवक बांध में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार 12 घंटे के तलाशी अभियान के बाद युवक का शव बरामद किया गया।
मृतक की पहचान निहाल गुर्जर(25) के रूप में हुई है। निहाल सेवानिवृत्त लोको पायलट का बेटा था और दौसा जिले के बांदीकुई के सियालाबास का रहने वाला था।
टहला के थाना प्रभारी रामस्वरूप ने बताया कि बुधवार शाम को वह अपने दोस्तों के साथ बांध पर गया था, तभी यह हादसा हुआ।
जम्मू के कई इलाकों में अचानक आई बाढ़ से तीन लोग डूबे, चार को बचाया गया
जम्मू-कश्मीर के राजौरी, पुंछ, डोडा और कठुआ जिले के विभिन्न इलाकों में बृहस्पतिवार को बादल फटने और भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोगों को बचा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राजौरी के कालाकोट उपमंडल के सियालसुई मौ गांव में एक नदी में अचानक आई बाढ़ के कारण शकफत अली (14) और उसकी चचेरी बहन सफीना कौसर (11) डूब गए।
अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ में फंसी साइमा (10) को स्थानीय स्वयंसेवकों ने बचा लिया और अस्पताल में भर्ती कराया।
उन्होंने बताया कि बच्चे मवेशी चरा रहे थे कि तभी बादल फटने के कारण आई बाढ़ में वे बह गए।
जम्मू कश्मीर के राज्य के दर्जे की बहाली पर चर्चा जल्द पूरी होनी चाहिए: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के राज्य के दर्जे की बहाली पर चर्चा जल्द पूरी होनी चाहिए ताकि लोगों वह मिल सके जिसकी वे मांग कर रहे हैं।
शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, "हमें बहुत खुशी है। सफल डॉकिंग हुई है इसके लिए हम भगवान का धन्यवाद करते हैं
शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, "हमें बहुत खुशी है। सफल डॉकिंग हुई है इसके लिए हम भगवान का धन्यवाद करते हैं। हमें ये देख कर बहुत अच्छा लगा। हमें अपने बच्चे पर गर्व है।"
सत्ता हासिल करने के लिए संविधान का इस्तेमाल करती है भाजपा : अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता हासिल करने के लिए संविधान का इस्तेमाल करती है, लेकिन जैसे ही वह सत्ता प्राप्त कर लेती है, संविधान का सम्मान करना भूल जाती है।
यादव ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा सत्ता में आने के लिए संविधान का इस्तेमाल करती है। वह सत्ता में आने तक संविधान की चर्चा करती है और इसका अनुपालन करने की बात करती है। लेकिन जैसे ही वह सत्ता प्राप्त कर लेती है, संविधान का सम्मान नहीं करती।”
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान को बनाए रखने की कसम खाते हैं, लेकिन अपने कार्यों में कहीं भी संविधान के प्रति निष्ठा नहीं दिखाते।
सपा प्रमुख ने कहा कि उन्हें भाजपा के बयानों में विरोधाभास दिखाई देता है।
रुद्रप्रयाग: बस हादसे मामले में एक और मौत, श्रीनगर डैम के पास मिली बॉडी
इटावा के दांदरपुर में बवाल! लोगों की पुलिस से झड़प, पत्थरबाजी-फायरिंग
यूपी के इटावा में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। यादव कथावाचकों से बदसलूकी के मामले में लोग भारी संख्या में दांदरपुर गांव पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो भीड़ ने उनपर पथराव कर दिया. जिसके चलते पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा
अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त विमान के ब्लैक बॉक्स से डेटा निकाल रहे हैं : सरकार
सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (एएआईबी) प्रमुख के नेतृत्व में एक विशेषज्ञ टीम अहमदाबाद विमान दुर्घटना की जांच कर रही है और विमान के ब्लैक बॉक्स से डेटा निकाला जा रहा है।
लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाला एअर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान 12 जून को अहमदाबाद में उड़ान भरने के तुरंत बाद एक मेडिकल हॉस्टल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें विमान में सवार 241 यात्रियों समेत 270 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया था।
NHAI के टोल पर टू व्हीलर्स के लिए भी टोल टैक्स
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के टोल पर अगले महीने 15 जुलाई से टू व्हीलर्स को भी टोल टैक्स देना होगा.
रुद्रप्रयाग में मिनी बस दुर्घटना में घायल यात्रियों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है
एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक 11 जुलाई, 2025 को नई दिल्ली स्थित संसद भवन एनेक्सी में होगी
कांग्रेस ने चुनाव आयोग को राहुल गांधी को लिखे पत्र के जवाब में पत्र लिखा, महाराष्ट्र चुनाव के बारे में उठाए गए मुद्दों पर चर्चा करने और मिलने की पेशकश की है
रुद्रप्रयाग जिले के घोलथिर में 18 सीटों वाली बस के अलकनंदा नदी में गिरने से 3 व्यक्ति की मौत हो गई, सात घायल हो गए
पुरी कल से शुरू होने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 के लिए पूरी तरह तैयार है
उत्तराखंड में बड़ा हादसा, रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस
रुद्रप्रयाग -बद्रीनाथ हाईवे पर घोलतीर में भीषड़ सड़क हादसे की जानकारी सामने आई है।जानकारी के मुताबिक, एक बस अलकनंदा नदी में गिर गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। मौके के पर बचाव अभियान शुरू करने के लिए रेस्क्यू टीम रवाना हुई है।
बातचीत और सहयोग से ही क्षेत्र में शांति संभव- SCO में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
चीन के किंगदाओ में SCO रक्षा मंत्रियों की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बातचीत और सहयोग से ही क्षेत्र में शांति संभव है. आतंकवाद और शांति एक साथ नहीं रह सकते. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के प्रायोजकों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
मैक्सिको में पार्टी के दौरान गोलीबारी, 20 लोगों को लगी गोली, 12 की मौत
मेक्सिको में जश्न की एक शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गई. यहां लोग जश्न मना रहे थे. तभी बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में 12 लोग मारे गए हैं. मरने वालों में एक नाबालिग भी शामिल है
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia