बड़ी खबर LIVE: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ POCSO का मामला बंद, कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट मंजूर की

दिल्ली की एक अदालत ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज पोक्सो मामले में पुलिस द्वारा दायर क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार कर ली है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

26 May 2025, 10:44 PM

टिहरी में कार खाई में गिरी, चार बुजुर्गों की मौत

उत्तराखंड के टिहरी जिले की कीर्तिनगर तहसील में सोमवार को एक कार के खाई में गिरने से उसमें सवार चारों बुजुर्गों की मृत्यु हो गयी । कीर्तिनगर के तहसीलदार प्रदीप कंडारी ने यहां बताया कि हादसा कीर्तिनगर-बढ़ियारगढ़ मोटर मार्ग पर देर शाम हुआ। उनके मुताबिक, चारों व्यक्ति बढ़ियारगढ़ में आयोजित एक धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर अपने गांव मालगडडी लौट रहे थे और उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर 40 मीटर नीचे खाई में गिर गयी ।उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ निवासी चारों व्यक्ति फिलहाल अपने गांव मालगडडी आए हुए थे।

अधिकारी ने बताया कि हादसे के समय कार में चार लोग सवार थे और हादसे की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन और राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीमें मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। कंडारी ने बताया कि खाई में गिरी कार से घायलों को निकालकर तत्काल श्रीकोट बेस अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। सभी बुजुर्ग एक ही क्षेत्र के निवासी थे।

उन्होंने बताया कि हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान 70 वर्षीय दर्शन सिंह असवाल, 70 वर्षीय धर्म सिंह असवाल, 65 वर्षीय कर्ण सिंह पंवार और 60 वर्षीय राजेंद्र सिंह पंवार रूप में हुई है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि, प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

26 May 2025, 10:42 PM

बंगाल: प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने दोबारा परीक्षा न देने का संकल्प लिया, दिल्ली में करेंगे आंदोलन

पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने दोबारा भर्ती परीक्षाओं में न बैठने की सोमवार को घोषणा की और कहा कि वे अपना आंदोलन राष्ट्रीय राजधानी तक ले जाएंगे। उच्चतम न्यायालय ने तीन अप्रैल को राज्य सरकार द्वारा सहायता प्राप्त विद्यालयों के 25,753 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्तियों को अमान्य करार देते हुए उनकी सेवाएं समाप्त करने का आदेश दिया था।

योग्य शिक्षक अधिकार मंच के सदस्य वृंदावन घोष ने कहा, “आने वाले दिनों में शहर में विरोध प्रदर्शन जारी रखने के अलावा हम देश को उन हजारों योग्य शिक्षकों के साथ हुए अन्याय के बारे में बताना चाहते हैं, जिन्होंने अपनी योग्यता के आधार पर 2016 में एसएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की थी।”

26 May 2025, 10:21 PM

कांग्रेस ने ट्रंप के ‘संघर्ष विराम’ कराने के दावों पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया

कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान संघर्ष को व्यापार के जरिए रुकवाने के बार-बार के दावों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी पर सोमवार को सवाल उठाया। कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी के उस हालिया बयान पर कटाक्ष किया जिसमें उन्होंने बीकानेर में कहा था कि उनकी (मोदी की) 'नसों में गर्म सिंदूर बहता है।'

सुरजेवाला ने सवाल किया, “अगर आपके रगों में सिंदूर दौड़ता है तो व्यापार के आधार पर फैसला कैसे हो सकता है। इसका जवाब हिंदुस्तान की जनता मांग रही है।” वह सीमावर्ती बाड़मेर में आयोजित "जय हिंद सभा" को संबोधित कर रहे थे। कांग्रेस की ओर से इसका आयोजन भारतीय रक्षा बलों के सम्मान में किया गया था। सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद इस महीने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था।

रैली में कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा, सेना भर्ती और विदेश नीति को लेकर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर निशाना साधा और चिंता भी जताई। सुरजेवाला ने दावा किया कि जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों को महत्वपूर्ण बढ़त हासिल थी और पाकिस्तान का मनोबल टूट रहा था तब अमेरिका ने हस्तक्षेप किया और ‘संघर्ष विराम’ करवाया। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह भारत के हितों के लिए हानिकारक था। उन्होंने पूछा, "प्रधानमंत्री ने अमेरिका के खिलाफ क्यों नहीं बोला या स्थिति में उसकी भूमिका स्पष्ट क्यों नहीं की?"


26 May 2025, 10:16 PM

ओडिशा में निर्माणाधीन रेल सुरंग के ऊपर का एक हिस्सा धंस गया

ओडिशा के बौध जिले में अदेनीगढ़ के पास निर्माणाधीन रेलवे सुरंग के ऊपर की मिट्टी का एक हिस्सा धंस गया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह घटना खुर्दारोड-बलांगीर रेललाइन खंड पर हुई लेकिन उसमें कोई घायल नहीं हुआ।

मध्य तटीय रेलवे (ईसीओआर) ने एक बयान में कहा, ‘‘खुर्दा-बलांगीर रेलवे लाइन पर सुरंग संख्या चार पर आज दोपहर मिट्टी धंसने की एक छोटी सी घटना हुई। यह घटना ढीली मिट्टी के निर्माण और क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण हुई।’’ उसने कहा कि इस घटना से किसी भी श्रमिक या मशीनरी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है तथा परियोजना की समग्र प्रगति भी अप्रभावित रहेगी।

ईसीओआर ने कहा, ‘‘सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय किये गये हैं और काम योजना के अनुसार चल रहा है।’’ अधिकारियों ने बताया कि 4,185 मीटर लंबी सुरंग बौध जिले के अदेनीगढ़ और चारिछक स्टेशनों को जोड़ेगी।

26 May 2025, 10:12 PM

मणिपुर में विरोध मार्च को सुरक्षा बल ने रोका, राज्यपाल हेलीकॉप्टर से राजभवन पहुंचे

मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला के इंफाल लौटने से पहले सोमवार को इंफाल पश्चिम जिले में छात्रों और महिलाओं द्वारा निकाली जा रही रैली को सुरक्षा बलों ने रोक दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह रैली राज्य परिवहन की बस पर से मणिपुर नाम हटाये जाने के विरोध में निकाली जा रही थी। एक अधिकारी ने बताया कि विरोध प्रदर्शनों के कारण राज्यपाल को आज दोपहर नयी दिल्ली से इंफाल पहुंचने के बाद सड़क मार्ग की बजाय सेना के हेलीकॉप्टर से राजभवन के पास स्थित कांगला फोर्ट लाया गया।

पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए।एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारी टिडिम रोड के क्वाकेथेल इलाके में इकट्ठा हुए और तीन किलोमीटर की दूरी तय कर राजभवन तक पैदल रैली निकालना चाहते थे, लेकिन उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया गया।

हालांकि, उन्होंने बताया कि छात्रों और महिलाओं ने इंफाल हवाई अड्डे से लेकर केसम्पात तक छह किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज कराया। यह जगह राजभवन से सिर्फ 200 मीटर दूर थी। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां पकड़ रखी थीं जिन पर लिखा था - 'मणिपुर की पहचान पर कोई समझौता नहीं हो सकता' और 'राज्यपाल को मणिपुर के लोगों से माफी मांगनी चाहिए'।


26 May 2025, 10:09 PM

IPL 2025: सूर्यकुमार का अर्धशतक, मुंबई इंडियन्स ने पंजाब किंग्स को 185 रन का लक्ष्य दिया

इंडियन प्रीमियर लीग के महत्वपूर्ण मुकाबले में सोमवार को सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के दम पर मुंबई इंडियन्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ सात विकेट पर 184 रन बनाए। प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी इन दोनों टीम के बीच हो रहे इस मुकाबले के विजेता का लीग चरण के बाद शीर्ष दो में रहना तय है।

सूर्यकुमार ने 39 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों से 57 रन की पारी खेली। गेंदबाजों की मददगार पिच पर मुंबई ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और रेयान रिकेल्टन (27), कप्तान हार्दिक पंड्या (26), रोहित शर्मा (24) और नमन धीर (20) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह ने 28, मार्को यानसेन ने 34 और विजय कुमार विशाख ने 44 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए।

26 May 2025, 9:09 PM

मणिपुर में सामान्य स्थिति बहाल करने में गृह मंत्री विफल, इस्तीफा देना चाहिए: कांग्रेस

कांग्रेस ने सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह पर मणिपुर में सामान्य स्थिति बहाल करने में विफल रहने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक तरफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का राजनीतिकरण करने में व्यस्त हैं और दूसरी तरफ मणिपुर की उपेक्षा जारी रखे हुए हैं।

दरअसल, मेइती समूहों के संयुक्त मंच सीओसीओएमआई का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात कर राज्य परिवहन की बस पर से मणिपुर नाम हटाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेगा।

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि राष्ट्रपति शासन से मणिपुर में कोई फर्क नहीं पड़ा है। आज राज्यपाल को अपने आवास तक पहुंचने के लिए इंफाल के हवाई अड्डे से कांगला किले तक हेलीकॉप्टर लेना पड़ा। इस बीच, प्रधानमंत्री देश के विभिन्न हिस्सों में फिल्मी संवाद बोलने और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का राजनीतिकरण करने में व्यस्त हैं, जबकि मणिपुर को नजरअंदाज करना जारी रखा है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री बुरी तरह विफल रहे हैं और उन्हें मणिपुर में सामान्य स्थिति लाने में अपनी पूरी विफलता के लिए इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि मणिपुर की स्थिति को वही संभाल रहे हैं।


26 May 2025, 9:05 PM

डीआरडीओ प्रमुख समीर वी कामत को एक वर्ष का सेवा विस्तार मिला

केंद्र सरकार ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रमुख समीर वी कामत का कार्यकाल सोमवार को एक साल के लिए बढ़ा दिया। कामत का कार्यकाल अब मई 2026 तक रहेगा। कामत को यह दूसरी बार सेवा विस्तार दिया गया है। कामत एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक हैं और उन्हें 25 अगस्त 2022 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग (डीडीआरएंडडी) के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें पिछले वर्ष 27 मई को एक साल का सेवा विस्तार दिया गया था, जो इस महीने खत्म होना वाला था।

कार्मिक मंत्रालय ने कहा कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मौलिक नियम 56 (डी) के तहत डीडीआरएंडडी सचिव और डीआरडीओ अध्यक्ष के रूप में कामत की सेवा को 1 जून 2025 से 31 मई 2026 तक या अगले आदेश तक एक साल की अवधि के लिए बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। यह नियम केंद्र सरकार को चुनिंदा पदों पर कार्यरत लोगों की सेवाएं सार्वजनिक हित में बढ़ाने की अनुमति देता है।

26 May 2025, 8:26 PM

भारत में कोविड पर पर ICMR के महानिदेशक बोले- मामले बहुत गंभीर नहीं, लेकिन लोगों को सतर्क रहना चाहिए

भारत में COVID-19 के नए वेरिएंट दर्ज मिलने पर ICMR के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने कहा, "हमने दक्षिण और पश्चिम भारत से जिन वेरिएंट का अनुक्रमण किया है, वे बहुत गंभीर नहीं हैं। 4 वेरिएंट खोजे गए हैं- LF.7 श्रृंखला, XFG श्रृंखला, JN.1 श्रृंखला और NB.1.8.1 श्रृंखला। हम और अधिक नए वेरिएंट की जांच के लिए अन्य क्षेत्रों से नमूने अनुक्रमित कर रहे हैं... मामले बहुत गंभीर नहीं हैं और लोगों को चिंता नहीं करनी चाहिए, लेकिन केवल सतर्क रहना चाहिए..."


26 May 2025, 7:35 PM

बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत, कोर्ट ने POCSO मामले में पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट मंजूर की

दिल्ली की एक अदालत ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण 1शरण सिंह के खिलाफ दर्ज पोक्सो मामले में पुलिस द्वारा दायर क्लोजर रिपोर्ट स्वीकार कर ली है। रिपोर्ट में बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक पहलवान (जब वह अवयस्क थी) द्वारा दायर मामले को रद्द करने की मांग की गई थी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश गोमती मनोचा ने कहा, ‘‘मामले को रद्द करना स्वीकार किया गया।’’

चैंबर के भीतर एक अगस्त 2023 को कार्यवाही के दौरान, ‘नाबालिग’ ने न्यायाधीश से कहा था कि वह मामले में दिल्ली पुलिस की जांच से संतुष्ट है और ‘क्लोजर रिपोर्ट ’का विरोध नहीं करती है। दिल्ली पुलिस ने 15 जून 2023 को लड़की से जुड़े मामले को रद्द करने की मांग करते हुए रिपोर्ट दायर की थी , जब उसके पिता ने जांच के बीच में चौंकाने वाला दावा किया कि उसने लड़की के साथ कथित अन्याय का बदला लेने के लिए बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायत की थी।

पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के मामले को हटाने की सिफारिश की थी लेकिन छह महिला पहलवानों द्वारा दर्ज एक अलग मामले में उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था।

पुलिस ने नाबालिग पहलवान से जुड़ी शिकायत को रद्द करने की सिफारिश करते हुए कहा था कि कोई ठोस सबूत नहीं मिला। पॉक्सो अधिनियम में न्यूनतम तीन साल की कैद का प्रावधान है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि मामला किस धारा के तहत दर्ज किया गया है। पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण ने आरोपों से लगातार इनकार किया है।

26 May 2025, 7:20 PM

IPL 2025: पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब ने बदलाव करते हुए काइल जेमीसन और विजयकुमार विशाख को एकादश में शामिल किया है। मुंबई इंडियन्स अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया।


26 May 2025, 7:19 PM

एनएसए अजीत डोभाल की मॉस्को यात्रा रद्द, सुरक्षा मुद्दों पर अहम बैठक में लेना था भाग

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की इस सप्ताह प्रस्तावित मॉस्को यात्रा रद्द कर दी गई है, क्योंकि मौसमी फ्लू के कारण उनकी तबीयत खराब है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। डोभाल को 27 से 29 मई तक मॉस्को में आयोजित होने वाली सुरक्षा मुद्दों के लिए उच्च स्तरीय प्रतिनिधियों की 13वीं अंतरराष्ट्रीय बैठक में भाग लेने जाना था। सूत्रों ने बताया कि मौसमी फ्लू संबंधी अस्वस्थता के कारण वह बैठक में भाग लेने में असमर्थ हैं। उन्होंने कहा कि एनएसए शीघ्र ही सामरिक और सुरक्षा मामलों पर रूस के साथ द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।

26 May 2025, 6:52 PM

बरेली में रोहिंग्या और बांग्लादेशी संदिग्धों की पहचान के लिए अभियान शुरू

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बरेली में संदिग्ध रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान के लिए सोमवाार को 15 दिवसीय विशेष अभियान शुरू हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने अपने कार्यालय में एक वर्चुअल बैठक के दौरान इस पहल की शुरुआत की। बैठक में जिले के सभी अपर पुलिस अधीक्षकों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों, स्थानीय अभिसूचना इकाई के अधिकारियों, थानाध्यक्षों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।

आर्य ने बताया कि अभियान के लिए जिला पुलिस ने थानावार टीम बनाई हैं। जिले भर के सभी थानाध्यक्षों को अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के निर्देश दिये गये हैं। एसएसपी ने निर्देश दिया कि अभियान के तहत जिले में अस्थायी रूप से तम्बुओं और झुग्गियों में रहने वाले लोगों की पहचान की जाएगी। उन्होंने कहा, ''इसका लक्ष्य अवैध प्रवासियों का पता लगाना और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करना है।'' आर्य ने दोहराया कि पूरी तरह से पहचान और कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की कड़ी निगरानी में विभिन्न टीम काम करेंगी।


26 May 2025, 6:51 PM

कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के तीन जजों को शीर्ष अदालत का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की

उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों - न्यायमूर्ति एन.वी. अंजारिया, न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई और न्यायमूर्ति ए.एस. चंदुरकर - को शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश की।

26 May 2025, 5:55 PM

दिल्ली हाईकोर्ट ने महिला पत्रकारों के मानहानि केस में अभिजीत अय्यर मित्रा को समन जारी किया

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मानहानि के कथित मामले में नौ महिला पत्रकारों द्वारा दर्ज किये गये एक मुकदमे पर सोमवार को टिप्पणीकार अभिजीत अय्यर मित्रा को समन जारी किया और उनसे अभिव्यक्ति के अधिकार का इस्तेमाल करते समय ‘लक्ष्मण रेखा’ का ध्यान रखने को कहा।

न्यायमूर्ति पुरुषेंद्र कुमार कौरव ने मित्रा से मीडिया हाउस ‘न्यूजलॉण्ड्री’ की पत्रकारों द्वारा दायर किये गये मामले में अपनी लिखित दलीलें रखने को कहा है तथा उनसे ‘एक्स’ पर की गयी टिप्पणी को लेकर उनका रुख भी पूछा। याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मित्रा ने ‘एक्स’ पर ‘अपमानजनक, झूठे, दुर्भावनापूर्ण और निराधार आरोप’ लगाते हुए ‘अपमानजनक शब्दों और गालियों’ का इस्तेमाल किया है।

न्यायमूर्ति कौरव ने कहा कि न्यायालय द्वारा पिछले सप्ताह की गई कुछ टिप्पणियों के बाद मित्रा ने कथित अपमानजनक सामग्री हटा दी थी, लेकिन अब याचिकाकर्ताओं ने अदालत से उन्हें (मित्रा को) संयमित रहने का निर्देश देने का अनुरोध किया था।

न्यायालय ने कहा, ‘‘वादियों की दलीलों की प्रकृति पर विचार करने के बाद, न्यायालय प्रतिवादियों को सम्मन जारी करने का निर्देश देना उचित समझता है।’’


26 May 2025, 5:51 PM

कांग्रेस ने लोकसभा सदस्य गौरव गोगोई को असम कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति की है। प्रेस रीलीज के अनुसार, पार्टी ने गौरव गोगोई को असम कांग्रेस का अध्यक्ष, जाकिर हुसैन सिकदर, रोजलिना तिर्की और प्रदीप सरकार को - श्री कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है।

26 May 2025, 5:09 PM

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय स्वास्थ्य भवन को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद बम निरोधक और श्वान दस्तों के साथ पुलिसकर्मियों की एक बड़ी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य भवन सॉल्ट लेक पर स्थित है। अधिकारी के अनुसार, यह ईमेल सोमवार तड़के स्वास्थ्य सेवा विभाग के एक उपनिदेशक को मिला, ईमेल में लिखा था कि अपराह्न एक बजकर 13 मिनट पर इमारत में चार बम विस्फोट होंगे।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, "स्वास्थ्य सेवाओं के उपनिदेशक को तड़के चार बजकर 18 मिनट पर यह मेल प्राप्त हुआ, जिसके बाद उन्होंने (उपनिदेशक ने) कार्यालय आकर बिधाननगर पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया।" उन्होंने कहा, "फिलहाल ऐसा प्रतीत होता है कि यह एक फर्जी धमकी थी। हम ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।"


26 May 2025, 5:02 PM

छत्तीसगढ़: अनावरण से पहले गौरेला में अजीत जोगी की प्रतिमा गायब, बाद में बरामद

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के गौरेला शहर के तिराहे में अनावरण के लिए रखी गई पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की आदमकद प्रतिमा को कुछ लोगों ने वहां से हटाकर अन्य स्थान पर फेंक दिया था जिसे बाद में बरामद कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने प्रतिमा को गौरेला नगर पालिका कार्यालय के परिसर से बरामद किया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि जोगी की प्रतिमा को कुछ दिनों पहले गौरेला शहर के ज्योतिपुर चौराहे पर सड़क किनारे एक मंच पर स्थापित किया गया था। प्रतिमा का अनावरण 29 मई को जोगी की पुण्यतिथि पर किया जाना था। अधिकारियों ने बताया कि 22 मई को गौरेला नगर पालिका परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने मंच (प्रतिमा के लिए) बनाने वाली निर्माण कंपनी को नोटिस जारी कर जोगी की प्रतिमा को तत्काल हटाने को कहा था।

गौरेला थाने के प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि प्रतिमा को रात करीब 2.30 बजे मशीन का इस्तेमाल कर हटाया गया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने प्रतिमा को हटाने के लिए इस्तेमाल की गई जेसीबी मशीन का भी पता लगा लिया है तथा उसे जब्त करने के लिए एक दल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह पूछे जाने पर कि क्या नगर पालिका ने प्रतिमा हटाई है, तब गौरेला की अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) ऋचा चंद्राकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। बाद में अधिकारियों द्वारा प्रतिमा को वापस उसी स्थान पर रखा गया, जहां उसे स्थापित किया जाना था।

26 May 2025, 5:01 PM

कोलकाता, दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्सों में बारिश, 28 मई से भारी बारिश का अनुमान

षा) कोलकाता शहर और दक्षिण बंगाल के कुछ हिस्सों में सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसे भारतीय मौसम विभाग ने उस दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन से पहले की वर्षा बताया, जो वर्तमान में पूर्वोत्तर क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, 27 मई के आसपास बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तरी भाग में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इसके प्रभाव से 28 मई से राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।


26 May 2025, 4:17 PM

पाकिस्तान किस तरह आतंकवाद को पनाह दे रहा है, दुनिया को ध्यान देने की जरूरत: अभिषेक बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को चेतावनी दी कि दुनिया को इस बात को लेकर बहुत सावधान और सचेत रहने की जरूरत है कि पाकिस्तान किस तरह से आतंकवाद को पनाह दे रहा है। बनर्जी, दक्षिण कोरिया की यात्रा पर पहुंचे सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं।

बनर्जी ने सियोल में कोरियाई ‘थिंक टैंक’ के साथ एक उच्च स्तरीय वार्ता में कहा, “पीठ पीछे सांप पालना और उम्मीद करना कि वह सिर्फ आपके पड़ोसी को ही डसे, यह आखिरी चीज है जिसके बारे में सोचना चाहिए।”

26 May 2025, 4:10 PM

मीठी नदी से गाद निकालने के घोटाले को लेकर गिरफ्तार व्यक्तियों के साथ संबंध पर डिनो मोरिया से पूछताछ

महाराष्ट्र पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने मीठी नदी से गाद निकालने के घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार दो बिचौलियों के साथ कथित संबंधों को लेकर बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया से सोमवार को पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता आज दक्षिण मुंबई में मुंबई पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर स्थित आर्थिक अपराध शाखा कार्यालय पहुंचे।

उन्होंने कहा कि मोरिया से 65 करोड़ रुपये के गाद निकासी घोटाले में गिरफ्तार दो बिचौलियों के साथ उनके कथित संबंधों को लेकर पूछताछ की जा रही है।


26 May 2025, 3:35 PM

एनआईए ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने पर एक सीआरपीएफ कर्मी को किया गिरफ्तार

 राष्ट्रीय अन्वेषण अभिरकण (एनआईए) ने पाकिस्तानी के लिए कथित रूप से जासूसी करने को लेकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मोती राम जाट जासूसी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल था और 2023 से राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित गोपनीय जानकारी पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों (पीआईओ) को पहुंचा रहा था।

26 May 2025, 3:12 PM

महाराष्ट्र: दक्षिण-पश्चिम मानसून का महाराष्ट्र में आगमन, नवी मुंबई के कई इलाकों में बारिश हुई


26 May 2025, 2:50 PM

ओडिशा: पुरी के समुद्र में स्पीडबोट पलटी, सौरव गांगुली के भाई और भाभी बाल-बाल बचे

पुरी के समुद्र में जलक्रीड़ा का आनंद लेते समय भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता की ‘स्पीडबोट’ पलट गई लेकिन दोनों बाल-बाल बच गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह घटना शनिवार शाम को ‘लाइटहाउस’ के पास हुई जब दंपति ‘स्पीडबोट’ सवारी का आनंद ले रहे थे।

26 May 2025, 2:29 PM

मुंबई: लगातार तेज बारिश के चलते मुंबई के बांद्रा स्टेशन की पटरियों पर जलभराव की स्थिति बन गई है


26 May 2025, 1:57 PM

महाराष्ट्र के आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन ने मुंबई में भारी बारिश के मद्देनजर BMC के आपदा प्रबंधन विभाग का दौरा किया

26 May 2025, 1:11 PM

मुंबई के कई हिस्सों में तेज़ बारिश के कारण जलभराव हुआ 


26 May 2025, 12:39 PM

फिर डराने लगा कोरोना! तेजी से बढ़ रहे मामले, देश में संक्रमितों की संख्या 1 हजार के पार

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस डराने लगा है। दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में उछाल देखने को मिला है। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में वर्तमान में कोरोना के 104 सक्रिय केस हैं। बीते एक हफ्ते में 99 नए मामले सामने आए हैं जो स्वास्थ्य प्रशासन और नागरिकों के लिए चिंता का विषय बन गया है। वहीं, अब पूरे देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 1 हजार के पार पहुंच गई है।

26 May 2025, 12:07 PM

मुंबई के तटीय क्षेत्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं


26 May 2025, 10:57 AM

सीतापुर: वन विभाग की टीम ने एक बाघ को रेस्क्यू किया

26 May 2025, 10:28 AM

मुंबई शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है


26 May 2025, 10:12 AM

मुंबई के कई हिस्सों में बारिश के बाद जलभराव

26 May 2025, 9:34 AM

अयोध्या: सोमवती अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं ने क्षीरेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया और पूजा-अर्चना की


26 May 2025, 7:56 AM

महाराष्ट्र के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, राहत कार्य में जुटी NDRF की टीमें

मॉनसून की दस्तक के साथ ही महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। मूसलाधार बारिश में कई जिलों में आमजन और खेतों को नुकसान पहुंचा है। लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा है।

बारामती और दौंड में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मूसलधार बारिश की वजह से बारामती में नीरा डावा नहर टूट गई। इसका पानी पालखी हाईवे पर फैल गया, जिससे काटेवाड़ी-भवानीनगर मार्ग बंद करना पड़ा। बारामती के 150 से ज्यादा घरों में पानी घुस गया है। फिलहाल, प्रशासन अलर्ट मोड पर है और NDRF की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं।

पुणे जिले में रविवार को कुल 22.5 मिमी बारिश हुई। इंदापुर और बारामती तहसील के कई गांवों में भारी बारिश के कारण घरों में पानी घुस गया। नीरा डावा नहर टूटने से पानी पालखी हाईवे पर फैला और काटेवाडी-भवानीनगर रोड बंद करनी पड़ी। यह नहर पिंपळी इलाके में फूटी है, जिससे आसपास की खेती को भारी नुकसान हुआ है।

पुणे-सोलापुर हाईवे भी पानी में डूब गया है। तेज प्रवाह के कारण एक इनोवा कार बह गई। हालांकि, राहत की खबर रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। बारामती के पेन्सिल चौक के पास स्थित दो जर्जर इमारतों में रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia