बड़ी खबर LIVE: जहरीली हवा को लेकर CJI बोले- दिल्ली में वायु प्रदूषण ने बाहर टहलना भी मुश्किल कर दिया
सीजेआई सूर्यकांत ने बुधवार को टिप्पणी की कि दिल्ली में वायु प्रदूषण ने बाहर टहलना भी मुश्किल कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले दिन 55 मिनट टहलने के बाद उन्हें काफी असुविधा का अनुभव हुआ।

गहलोत ने एसआईआर प्रक्रिया को लेकर सरकार पर निशाना साधा
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए प्रक्रिया में प्रबंधन की खामियों और स्थानीय कर्मचारियों, विशेषकर बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) पर अत्यधिक दबाव का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि कई राज्यों में बीएलओ की मौतें इस काम के तनाव को दर्शाती हैं और इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए।
सीकर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान गहलोत ने इस पूरी प्रक्रिया में दिखाई जा रही जल्दबाजी पर भी सवाल उठाया।
गुजरात: गिर सोमनाथ जिले में एक शेरनी के हमले से दो साल की बच्ची की मौत
गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के गिर गढडा तालुका में बुधवार सुबह एक शेरनी के हमले से दो साल की बच्ची की मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि बाद में लड़की का शव बरामद कर लिया गया, जिसे शेरनी ने आधा खा लिया था। वहीं शेरनी को भी पकड़ लिया गया। यह जिला गिर राष्ट्रीय उद्यान का घर है, जो एशियाई शेरों का एकमात्र निवास स्थान है।
रेंज वन अधिकारी बी. बी. वाला ने बताया कि यह घटना गिर वन सीमा के पास स्थित हरसुखभाई मकवाना के घर के पास हुई।
उन्होंने बताया कि बच्ची सुबह करीब 10 बजे अपनी मां के साथ बरामदे में खेल रही थी, तभी अचानक जंगल से एक शेरनी निकली और बच्ची को उठाकर करीब एक किलोमीटर जंगल में ले गई।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर साधा निशाना, कहा- विपक्षी नेता तनाव में रहते हैं
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयान पर कहा, "विपक्षी नेता तनाव में रहते हैं, वे सत्ता पक्ष के बारे में ज्यादा भविष्यवाणी करते हैं... जनता जानती है कि हम प्रदेश के हित में कार्य कर रहे हैं, हमारी सरकार लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती है...हम हर आरोपों का जवाब देने के लिए तैयार हैं लेकिन कोई तथ्य तो बताइए, आपदा के बाद हम जश्न नहीं मना रहे। 11 दिसंबर को हमारी सरकार का दृष्टिकोण दिखाया जाएगा कि 3 साल में व्यवस्था परिवर्तन के बाद हम कैसे आत्मनिर्भरता की ओर बढ़े हैं..."
वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार के बीच दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 के प्रतिबंध हटाए गए
पिछले तीन दिनों से वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार के बाद, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना (ग्रैप)-3 के तहत लागू सभी प्रतिबंध हटा दिए।
दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुधवार को 327 रहा और भारत मौसम विभाग (आईएमडी) तथा भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के पूर्वानुमान के अनुसार हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रहने की आशंका है।
जहरीली हवा को लेकर CJI बोले- दिल्ली में वायु प्रदूषण ने बाहर टहलना भी मुश्किल कर दिया
सीजेआई सूर्यकांत ने बुधवार को टिप्पणी की कि दिल्ली में वायु प्रदूषण ने बाहर टहलना भी मुश्किल कर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले दिन 55 मिनट टहलने के बाद उन्हें काफी असुविधा का अनुभव हुआ।
मेरे भविष्य का फैसला बीसीसीआई को करना है, लेकिन मेरी सफलताओं को मत भूलना: गंभीर
आलोचनाओं से घिरे भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बुधवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में मिली करारी हार के बाद उनके भविष्य पर फैसला भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को करना है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने याद दिलाया कि उनके कार्यकाल में टीम ने कितनी सफलता हासिल की है।
गंभीर बुधवार को यहां दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 408 रन से मिली शर्मनाक हार के बाद बोल रहे थे, जिससे मेहमान टीम ने श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली।
गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मेरे भविष्य का फैसला बीसीसीआई को करना है। मैने अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में भी कहा था जब मैं मुख्य कोच बना था । भारतीय क्रिकेट अहम है, मैं नहीं । आज भी मैं वही बात कह रहा हूं ।’’
उन्होंने कहा,‘‘ लोग भूल जाते हैं लेकिन मैं वही व्यक्ति हूं जिसने युवा टीम के साथ इंग्लैंड में आपको अनुकूल परिणाम दिलाए । मुझे यकीन है कि आप जल्दी ही भूल जाओगे क्योंकि अधिकांश लोग न्यूजीलैंड (पिछले महीने भारत में 0 . 3 से मिली हार) के बारे में बात करते रहते हैं । मैने चैम्पियंस ट्रॉफी और एशिया कप में भी जीत दिलाई है ।’’
गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका से 0-2 से मिली हार के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘दोष सभी का है और इसकी शुरुआत मुझसे होती है। हमें बेहतर खेल दिखाना होगा। पहली पारी में एक समय हमारा स्कोर एक विकेट पर 95 रन था जो सात विकेट पर 122 रन हो गया। यह स्वीकार्य नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आप किसी एक व्यक्ति या किसी ख़ास शॉट को दोष नहीं दे सकते। दोष सबका है। मैंने कभी किसी एक व्यक्ति को दोष नहीं दिया और आगे भी ऐसा नहीं करूंगा। हमें बेहतर खेलना होगा । एक विकेट पर 95 रन से सात विकेट पर 122 रन स्वीकार्य नहीं है ।’’
संसद में ‘जय हिंद’ और ‘वंदे मातरम’ नारों पर रोक की खबरों पर ममता ने जताई चिंता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को इन खबरों पर चिंता जताई कि सांसदों को संसद के अंदर ‘जय हिंद’ और ‘वंदे मातरम’ कहने से कथित तौर पर रोका जा रहा है, और पूछा कि क्या पश्चिम बंगाल की पहचान को कमजोर करने के लिए ऐसा किया जाता है। बनर्जी ने कहा कि उन्हें खबरें मिली हैं जिनमें दावा किया गया है कि सदन में देशभक्ति के नारे लगाने की इजाजत नहीं है।
कोलकाता में रेड रोड पर बीआर आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद बनर्जी ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि यह सच है या नहीं, और मैं सांसदों से पूछूंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘'जय हिंद' और 'वंदे मातरम' संसद में नहीं कहा जा सकता। हमें याद रखना चाहिए कि 'वंदे मातरम' हमारा राष्ट्रगीत है। हमारे सभी नारे 'वंदे मातरम' हैं। यह स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला इंकलाब का नारा होता था। इसे कैसे भुलाया जा सकता है? क्या वे बंगाल की पहचान को खत्म करना चाहते हैं?’’
एसआईआर के पीछे असली मंशा एनआरसी लागू करने की हैः ममता ने लगाया आरोप
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के पीछे असली मंशा पिछले दरवाजे से राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू करने और आम आदमी में डर पैदा करने की है। संविधान दिवस के अवसर पर रेड रोड स्थित बी. आर. आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में बनर्जी ने कहा कि मौलिक अधिकारों पर खतरा है।
उन्होंने अपने हाथ में संविधान की प्रति लिए हुए कहा, ‘‘मैं दुख के साथ यह देख रही हूं कि लोगों के मताधिकार छीने जा रहे हैं, उनके धार्मिक अधिकार छीने जा रहे हैं। गंदी भाषा का इस्तेमाल करके हमले किए जा रहे हैं, और किसी को भी नहीं बख्शा जा रहा है, यहां तक कि दलितों, अल्पसंख्यकों या आम हिंदू मतदाताओं को भी नहीं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसके पीछे असली मंशा एनआरसी लागू करने की है। हम स्तब्ध और दुखी हैं। इसलिए मैं आज यहां भारत के लोकतंत्र की रक्षा का संकल्प लेती हूं।’’ बनर्जी ने आरोप लगाया कि वर्षों तक इस देश की मिट्टी को सिंचित करने वालों से भारत में उनके रहने के अधिकार को साबित करने को कहा जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘नागरिकता के अधिकार के नाम पर डर का माहौल बनाया जा रहा है।’’
गुजरात के साबरकांठा में ट्रक ने रोड रोलर को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत
गुजरात के साबरकांठा जिले में बुधवार आधी रात के बाद तेज रफ्तार ट्रक ने रोड रोलर को टक्कर मार दी जिससे तीन मजदूरों और एक इंजीनियर की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मोतीपुरा औद्योगिक क्षेत्र के पास एक होटल के सामने हुई। ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया।
ए डिवीजन थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, ट्रक ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरम्मत कार्य में लगे एक रोड रोलर को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पहचान पश्चिम बंगाल निवासी इंजीनियर असीम मजमुदार और गुजरात के महिसागर जिले के निवासी संविदा कर्मचारी सोमाभाई नायक, भेमाभाई नायक और रघुभाई नायक के रूप में हुई है।
प्राथमिकी के अनुसार, रोलर का चालक साहद बाबूलाल दुर्घटना में घायल हो गया। सोमाभाई नायक के बेटे ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि उनका परिवार पिछले एक साल से उदयपुर-अहमदाबाद राजमार्ग पर मजदूर के रूप में काम कर रहा था।
क्या पूर्व PM इमरान खान की हत्या हुई? आदियाला जेल में बहन को घसीटकर भगाया गया, हजारों कार्यकर्ता जुटे
पाकिस्तान के रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की खबर फैल गई है। पाकिस्तान की सेना और सरकार पर जेल में उन्हें टॉर्चर करने का आरोप है। जबकि उनसे किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा, जिससे अफवाह को बल मिल रहा है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार रात (25 नवंबर) इमरान खान की बहनें नोरीन खान, अलीमा खान और उजमा खान को जेल के बाहर से घसीटकर भगा दिया गया। उनके साथ मारपीट भी की गई। पीटीआई कार्यकर्ताओं की मांग है कि उन्हें किसी भी हाल में इमरान खान से मिलना है, जबकि पाकिस्तान सरकार उनकी मौत की रिपोर्ट को अफवाह बता रही है।
हैदराबाद: नवीन यादव ने जुबली हिल्स MLA के तौर पर शपथ ली
हैदराबाद में इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में आग लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हुई
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने संविधान दिवस के मौके पर डॉ. बी.आर. अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संविधान दिवस पर बात की
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संविधान दिवस पर बात की। उन्होंने कहा, "बाबासाहेब डॉ. बी.आर. अंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू और राजेंद्र प्रसाद जी ने संविधान बनाया और एक नए भारत की नींव रखी, जहां लोकतंत्र सबसे ऊपर है। न्याय, समानता, स्वतंत्रता, भाईचारा, सेक्युलरिज्म और समाजवाद भारत की पहचान बन गए हैं, लेकिन आज यह पहचान खतरे में है। जब संविधान लागू हुआ, तो RSS ने खुले तौर पर कहा कि यह पश्चिमी मूल्यों पर आधारित है और इसका आदर्श मनुस्मृति है।"
26/11 मुंबई आतंकी हमले की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई
एयर पॉल्यूशन से डायबिटीज का खतरा और ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है, डॉ. अनिल गोम्बर ने चेतावनी दी
टीम इंडिया की गुवाहाटी में बड़ी हार, 408 रनों से जीता साउथ अफ्रीका
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया दूसरा टेस्ट भी साउथ अफ्रीका की टीम ने जीत लिया है। भारत के सामने 549 रनों का टारगेट था। लेकिन टीम इंडिया मैच के 5वें दिन महज 140 रनों पर ऑल आउट हो गई।
संविधान की पवित्रता बनाए रखने के लिए बार जरूरी है: CJI सूर्यकांत
दिल्ली: आने वाले MCD उपचुनाव के मद्देनजर बढ़ाई गई पेट्रोलिंग के दौरान ओखला में 108 बोतल गैर-कानूनी शराब जब्त की गई
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के सुकली गांव में एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के सुकली गांव में एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। यह हादसा एक SUV और ट्रक की आमने-सामने टक्कर के कारण हुआ। आगे की जांच जारी है। ASP उमेश कश्यप ने यह जानकारी दी।
जम्मू-कश्मीर: सर्दियों के मौसम में श्रीनगर की डल झील से सुंदर दृश्य
मुरादाबाद: शहर में घने कोहरे की चादर छाई, IMD के अनुसार, मुरादाबाद में न्यूनतम तापमान 12°C है
तमिलनाडु: पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण थूथुकुडी के कई हिस्सों में जलभराव देखा गया
उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी में ढखेरवा गिरिजापुरी हाईवे पर एक कार के नहर में गिरने से 5 लोगों की मौत, एक घायल
दिल्ली में 'दमघोंटू' हवा की मार जारी, आज भी कई इलाकों में AQI 400 के करीब, सांस लेना मुश्किल
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की मार जारी है। आज सुबह सड़कों पर धुंध दिखाई दी। वाहन चलाने वाले लोगों ने आंखों में जलन और घुटन जैसी समस्या हुईं। दिल्ली के अधिकतर मॉनिटरिंग स्टेशनों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 से 380 के बीच रिकॉर्ड किया गया, जहां की हवा की गुणवत्ता बेहद खतरनाक श्रेणी में है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia