बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में 'दमघोंटू' हवा की मार जारी, आज भी कई इलाकों में AQI 400 के करीब, सांस लेना मुश्किल

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की मार जारी है। आज सुबह सड़कों पर धुंध दिखाई दी। वाहन चलाने वाले लोगों ने आंखों में जलन और घुटन जैसी समस्या हुईं। दिल्ली के अधिकतर मॉनिटरिंग स्टेशनों पर AQI 300 से 380 के बीच रिकॉर्ड किया गया।

फाइल फोटो: विपिन
i
user

नवजीवन डेस्क

26 Nov 2025, 7:34 AM

दिल्ली में 'दमघोंटू' हवा की मार जारी, आज भी कई इलाकों में AQI 400 के करीब, सांस लेना मुश्किल

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की मार जारी है। आज सुबह सड़कों पर धुंध दिखाई दी। वाहन चलाने वाले लोगों ने आंखों में जलन और घुटन जैसी समस्या हुईं। दिल्ली के अधिकतर मॉनिटरिंग स्टेशनों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 से 380 के बीच रिकॉर्ड किया गया, जहां की हवा की गुणवत्ता बेहद खतरनाक श्रेणी में है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia