बड़ी खबर LIVE: कटिहार में तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, कहा-सत्ता में आते ही वक्फ कानून को कूड़े में फेंक देंगे

बिहार चुनाव के बीच आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कटिहार में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी, तो केंद्र सरकार द्वारा पारित वक्फ (संशोधन) अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

26 Oct 2025, 11:05 PM

यूपी के सहारनपुर में फैक्टरी में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत, पांच श्रमिक जख्मी

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में रविवार को शेखपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी में बॉयलर फटने से लगी आग में दो मजदूरों की मौत हो गयी और पांच अन्य श्रमिक घायल हो गये। अपर पुलिस अधीक्षक व्योम बिंदल ने बताया कि शेखपुरा औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्टरी का बॉयलर अचानक फट गया, जिसकी चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि घटना में घायल पांच अन्य मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारी ने बताया कि बॉयलर के धमाके की आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी और धमाके के बाद आग की लपटें व धुएं का गुबार दिखाई दिया। बिंदल ने बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिये गये और फैक्टरी परिसर को सील कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस फैक्टरी का उद्घाटन 19 अक्टूबर को किया गया था और इसका मालिक ब्रजेश प्रजापति नाम का व्यक्ति है।

26 Oct 2025, 11:04 PM

महिला विश्व कप: भारत और बांग्लादेश का मैच बारिश की भेंट चढ़ा

भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को यहां खेल जा रहा आईसीसी महिला विश्व कप मैच लगातार बारिश की आंख मिचौली के बीच रद्द करना पड़ा। बारिश के कारण दो बार मिलाकर चार घंटे से अधिक समय तक खेल रुका रहा जिसके कारण पहले इसे 43 और फिर 27 ओवर का कर दिया गया। भारतीय पारी के दौरान जब तीसरी बार बारिश के कारण खेल रुका तो फिर शुरू नहीं हो पाया।

डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत बांग्लादेश के 126 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने महज औपचारिकता के इस मैच में 8.4 ओवर में बिना विकेट खोए 57 रन बना लिए थे। बारिश के कारण जब मैच रद्द किया गया तब स्मृति मंधाना 34 जबकि अमनजोत कौर 15 रन बनाकर खेल रहीं थी। भारत पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका था और उसका चौथे स्थान पर रहना तय था जबकि बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। भारत सेमीफाइनल में बृहस्पतिवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।

26 Oct 2025, 10:11 PM

राजधानी दिल्ली में युवक ने छात्रा पर तेजाब फेंका, दोनों हाथ झुलसे, कॉलेज जाते समय दिया घटना को अंजाम

राजधानी दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। एक लड़की पर एसिड अटैक हुआ है। घटना के बाद पीड़िता को दीप चंद बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में भारत नगर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस के अनुसार रविवार को दीप चंद बंधु अस्पताल से एक युवती पर एसिड अटैक होने की सूचना मिली थी। हमले के बाद लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लड़की दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके की रहने वाली बताई जा रही है।

पूछताछ करने पर पीड़िता ने बताया कि वह द्वितीय वर्ष की छात्रा है और अशोक विहार स्थित लक्ष्मी बाई कॉलेज में एक्स्ट्रा क्लास के लिए गई थी। जब वह कॉलेज की ओर जा रही थी, तभी उसका परिचित जितेंद्र अपने साथियों ईशान और अरमान के साथ मोटरसाइकिल पर आया। ईशान ने अरमान को एक बोतल दी, जिसने उस पर एसिड फेंक दिया। पीड़िता ने अपना चेहरा बचाने की कोशिश की, लेकिन उसके दोनों हाथ झुलस गए। आरोपी मौके से फरार हो गए।

छात्रा ने बताया कि जितेंद्र उसके ही इलाके का रहने वाला है और काफी दिन से उसका पीछा कर रहा था। लगभग एक महीने पहले उनके बीच तीखी बहस भी हुई थी। भारत नगर पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़िता के बयान और चोटों की प्रकृति के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

इससे पहले दिल्ली के त्रिनगर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। गणेशपुरा इलाके में एक व्यक्ति ने पत्नी के झगड़े से परेशान शख्स ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद पुलिस को कॉल कर बुला लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीसीआर कॉल के जरिए पुलिस को घटना की सूचना मिली। कॉल करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि चौथी मंजिल के कमरे में उसकी पत्नी गले में फंदा लगाकर मर गई है और कमरे का गेट बंद है।

पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआई विनय को भेजा। मौके पर पुलिस ने पाया कि हत्या चार मंजिला घर की चौथी मंजिल पर हुई थी। घर का क्षेत्रफल लगभग 20-22 स्क्वायर गज है और इसमें एक सिंगल रूम और किचन है। कमरे में 40 वर्षीय सुषमा शर्मा फर्श पर पड़ी हुई मिली। महिला के शरीर पर किसी भी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं थे। कमरे में उनकी 11 वर्षीय बेटी बिस्तर पर सोती मिली। -


26 Oct 2025, 10:02 PM

गुजरात में बारिश के बाद सूरत के विभिन्न हिस्सों में भीषण जलभराव

26 Oct 2025, 10:01 PM

नीतीश अस्वस्थ हैं, इसलिए उन्हें पूरे राज्य की जनता की जिम्मेदारी नहीं दी जा सकतीः मुकेश सहनी

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा, "पूरे राज्य में बदलाव की लहर है। 2005 में लोगों को लगा कि उन्हें मौका दिया जाना चाहिए... 2010 में उन्होंने वाकई राज्य में विकास किया। 2015 में वह लालू यादव के समर्थन से सीएम बने क्योंकि उनके पास अपना कुछ नहीं था। 2020 में वह किसी तरह भाजपा और वीआईपी के समर्थन से सीएम बने... हमें उनसे कोई शिकायत नहीं है, लेकिन चूंकि वह अस्वस्थ हैं, इसलिए उन्हें पूरे राज्य की जनता की जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती।"


26 Oct 2025, 9:44 PM

बिहार चुनाव के लिए CPI-ML ने जारी किया घोषणापत्र, भूमिहीनों को न्याय, 65 फीसदी आरक्षण सहित कई वादे

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) मार्क्सवादी-लेनिनवादी (माले)-लिबरेशन ने रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। घोषणापत्र में भूमिहीनों के लिए न्याय, लगभग 21 लाख एकड़ भूमि का पुनर्वितरण, किसानों व ग्रामीण मजदूरों के लिए कर्ज माफी और वंचित समुदायों को 65 प्रतिशत आरक्षण सहित कई वादे किए गए हैं।

भोजपुर में दलित नेता राम नरेश राम (परसजी) की 15वीं पुण्यतिथि पर निकाली गई ‘संकल्प यात्रा’ के बाद यह घोषणा पत्र जारी किया गया। पार्टी ने भूमिहीनों को न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर भूमिहीन व बेघर परिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में पांच डिसमिल और शहरी क्षेत्रों में तीन डिसमिल जमीन तथा एक पक्का घर देने का वादा किया। एक डिसमिल 435.6 वर्ग फुट के बराबर होता है।

पार्टी ने बंद्योपाध्याय आयोग की सिफारिशों को लागू करते हुए करीब 21 लाख एकड़ भूमि के पुनर्वितरण का वादा किया। वर्ष 2006 में डी. बंद्योपाध्याय की अध्यक्षता में गठित बिहार राज्य आयोग ने व्यापक भू-सुधार की सिफारिश की थी। भाकपा (माले) ने पुनर्वास के बिना किसी गरीब को विस्थापित न करने का भी वादा किया।

पार्टी ने किसानों और बटाईदारों के लिए सभी फसलों की सरकारी खरीद, लाभकारी मूल्य की गारंटी, किसानों व ग्रामीण मजदूरों का कर्ज माफ, कृषि के लिए मुफ्त बिजली, हर खेत तक पानी, नहरों का आधुनिकीकरण, पहचान पत्र व अधिकारों की गारंटी, बटाईदारों की बेदखली पर रोक, कृषि उपज विपणन समिति ,( एपीएमसी कानून की बहाली सहित कई प्रावधानों का वादा किया है।

पार्टी ने महागठबंधन के वंचित समुदायों को 65 फीसदी आरक्षण देने व इसे नौवीं अनुसूची में शामिल करने के वादे को दोहराया।

26 Oct 2025, 9:29 PM

बिहारः बीजेपी नेता संजय जायसवाल को रंगदारी कॉल मामले में एक गिरफ्तार

लोकसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक और पश्चिम चंपारण से सांसद संजय जायसवाल से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और उनके बेटे की हत्या की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बेतिया के पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर इस मामले का खुलासा कर लिया गया।

जायसवाल बीजेपी की बिहार इकाई के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं। उन्हें शुक्रवार दोपहर कुछ ही मिनटों के अंतराल पर धमकी भरे दो फोन कॉल आए। जायसवाल ने शनिवार को इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद टाउन थाना में मामला दर्ज किया गया। सुमन ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया, जिसने तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘इससे हमें उस मोबाइल फोन के मालिक तक पहुंचने में मदद मिली, जिससे कॉल किया गया था। फोन के असली मालिक को कल पकड़ा गया। उसने बताया कि तीन महीने पहले यह फोन चोरी हो गया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आगे की जांच में एक आरोपी अशोक को गिरफ्तार किया गया। कॉल करने में इस्तेमाल मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद कर लिए गए हैं, जिन्हें नष्ट करने की कोशिश की गई थी।’’ एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएसएस की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।


26 Oct 2025, 8:33 PM

सतीश शाह का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन, सिनेजगत की हस्तियों ने भावनभीनी अंतिम विदाई दी

भिनेता सतीश शाह को रविवार को परिवार के सदस्यों, मित्रों और फिल्म एवं टेलीविजन उद्योग के सहकर्मियों ने अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी। उनका दोपहर में विले पार्ले के श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार किया गया। शाह की अंतिम यात्रा में अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और उनकी पत्नी रत्ना पाठक शाह, प्रशंसक और फिल्म उद्योग के अन्य लोग शामिल हुए। रत्ना पाठक ने ‘‘साराभाई वर्सेस साराभाई’’ में सतीश शाह के साथ काम किया था।

सतीश शाह का शनिवार को 74 वर्ष की आयु में गुर्दे की बीमारी के कारण निधन हो गया था। उनके परिवार में पत्नी मधु शाह हैं जो पेशे से डिजाइनर रही हैं। शाह के पार्थिव शरीर को रविवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे एम्बुलेंस से बांद्रा (पूर्व) स्थित उनके घर लाया गया। बाद में उसी एम्बुलेंस को गेंदे के फूलों से सजाया गया और वाहन के आगे और पीछे अभिनेता की दो तस्वीरें लगाई गईं। बाद में पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि ले जाया गया। अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी शाह के निजी सहायक रमेश कडातला ने निभाई।

26 Oct 2025, 8:31 PM

दिल्ली के त्रिनगर में मंदिर के पुजारी ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या की

उत्तरी दिल्ली के त्रिनगर इलाके में बीती रात घरेलू कलह के चलते 40 वर्षीय एक महिला की उसके पति ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया घटना की सूचना देर रात 1.05 बजे मिली।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि मौके पर पहुंची टीम को सुषमा शर्मा घर की चौथी मंजिल पर एक कमरे में बेसुध मिलीं। अधिकारी ने कहा, ‘‘उसके पति, दिनेश शर्मा (कन्हैया नगर स्थित शिव मंदिर में पुजारी) ने गमछे से उसका गला घोंटने और उसके चेहरे को तकिया से दबाने की बात स्वीकार की है।’’ पुलिस ने कहा कि घटना की वजह पारिवारिक कलह हो सकती है।


26 Oct 2025, 8:31 PM

बेमौसम बारिश को लेकर नांदेड़ में 26 से 29 अक्टूबर के लिए 'येलो' अलर्ट जारी

मुंबई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 26 से 29 अक्टूबर के बीच नांदेड़ में हल्की से मध्यम वर्षा, गरज के साथ हल्की बारिश होने तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान किया है और इस संबंध में 'येलो' अलर्ट जारी किया।

अधिकारियों ने यहां के निवासियों से इस दौरान सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने को कहा है। एक अधिकारी ने कहा कि बिजली गिरने के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहना चाहिए, ताकि उन्हें कोई नुकसान न हो।

26 Oct 2025, 8:27 PM

कटिहार में तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, कहा-सत्ता में आते ही वक्फ कानून को कूड़े में फेंक देंगे

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कटिहार में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी, तो केंद्र सरकार द्वारा पारित वक्फ (संशोधन) अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा। तेजस्वी यादव का यह बयान कटिहार में आयोजित चुनावी सभा के दौरान आया, जहां उन्होंने केंद्र की नीतियों और राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे पर हमला किया।


26 Oct 2025, 7:07 PM

तेजस्वी को मोदी से सवाल- आपने 11 साल में गुजरात को क्या दिया और बिहार को क्या दिया?

महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "पीएम मोदी बिहार को ठगने आ रहे हैं। यह सबको पता है। हम प्रधानमंत्री से बस यही जानना चाहते हैं कि आपने 11 साल में गुजरात को क्या दिया और बिहार को क्या दिया? बस हमें इसका हिसाब दिखाइए।"

26 Oct 2025, 7:02 PM

नेपाल की अंतरिम सरकार में दो नये मंत्रियों को शामिल किया गया

नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने सितंबर में पदभार संभालने के बाद तीसरी बार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। रविवार को सरकार में दो नये मंत्रियों को शामिल किया गया। राष्ट्रपति कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने प्रधानमंत्री की सलाह के बाद एक विशेष समारोह में बबलू गुप्ता और सुधा गौतम को पद की शपथ दिलाई। गुप्ता को युवा एवं खेल विभाग, जबकि गौतम को स्वास्थ्य एवं जनसंख्या विभाग दिया गया है। मंत्रिमंडल में अब 10 मंत्री हैं।

नेपाल में आठ और नौ सितंबर को दो दिन तक चले ‘जेन जेड’ के आंदोलन के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा और 12 सितंबर को कार्की को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था। ‘जेन जेड’ उस पीढ़ी को कहा जाता है जो 1997 से 2012 के बीच पैदा हुई है। कार्की अगले आम चुनाव तक अंतरिम प्रधानमंत्री रहेंगी। आम चुनाव अगले साल पांच मार्च को होंगे।


26 Oct 2025, 5:58 PM

आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान मोंथा, अत्यधिक भारी वर्षा और तेज हवाएं चलने की संभावना

आईएमडी के वैज्ञानिक एस जगन्नाथ कुमार ने कहा, "बंगाल की खाड़ी में एक भयंकर चक्रवाती तूफान बनने और उसके तट से टकराने की आशंका है... इस तूफान के कारण भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है, अलग-अलग क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा और तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है... खगोलीय ज्वार से 1 मीटर ऊपर तक की तूफानी लहरें उठने की भी आशंका है... काकीनाडा, कोनासीमा, पश्चिम गोदावरी, कृष्णा, बापटला, प्रकाशम और नेल्लोर सहित कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मछुआरों को अगले पांच दिनों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है और जिला अधिकारियों को गंभीर मौसम की स्थिति के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई है।

26 Oct 2025, 5:47 PM

चुनाव आयोग के खिलाफ विपक्ष के मार्च से पहले संजय राउत ने शरद पवार से मुलाकात की

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं को लेकर निर्वाचन आयोग के खिलाफ विपक्षी दलों के संयुक्त मार्च से पहले रविवार को एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। राउत ने पवार से यहां उनके सिल्वर ओक स्थित आवास पर मुलाकात की।

इससे पहले पत्रकारों के साथ बातचीत में राउत ने कहा कि उन्होंने एक नवंबर के विरोध-प्रदर्शन के बारे में कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल, महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला और मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ से भी बात की है। शिवसेना (यूबीटी), महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, एनसीपी (एसपी) और अन्य विपक्षी दल मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं के विरोध में मार्च निकालेंगे।


26 Oct 2025, 5:13 PM

कांदिवली की बहुमंजिला इमारत में आग लगी, आठ लोगों को बचाया गया, तीन आईसीयू में भर्ती

मुंबई के कांदिवली पश्चिम क्षेत्र में रविवार को एक बहुमंजिला इमारत के फ्लैट में आग लगने के बाद आठ लोगों को बचा लिया गया, जिनमें से तीन को धुएं के कारण दम घुटने के बाद आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। शंकर लेन स्थित 16 मंजिला इमारत अग्रवाल रेजीडेंसी की दूसरी मंजिल के एक कमरे में सुबह करीब 7.45 बजे आग लग गई।

अधिकारी ने बताया कि आग फ्लैट के हॉल में बिजली के तारों, उपकरणों और लकड़ी के फर्नीचर तक ही सीमित थी और आग को सुबह 8.05 बजे तक बुझा दिया गया था। दमकल कर्मियों ने इमारत से आठ निवासियों को बचाया, जिनमें दो वयस्क पुरुष, तीन वयस्क महिलाएं और तीन बच्चे शामिल थे।"

उन्होंने बताया, "इनमें से चिंतन अभय कोठारी (45), ख्याति चिंतन कोठारी (42) और ज्योति अभय कोठारी (66) का धुएं के कारण दम घुटने लगा और उन्हें मलाड पश्चिम के तुंगा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत स्थिर है।"

26 Oct 2025, 5:00 PM

बिहार में बहुत मजबूती से चुनाव लड़ रहा है महागठबंधन, पूरे देश के लिए बहुत ही आशाजनक नतीजे आएंगेः डिंपल यादव

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने आज कहा कि बिहार में महागठबंधन बहुत मजबूती से चुनाव लड़ रहा है, और जब नतीजे आएंगे, तो आप देखेंगे कि नतीजे बहुत ही आशाजनक होंगे। पूरे देश के लिए बहुत ही आशाजनक नतीजे आएंगे।


26 Oct 2025, 4:14 PM

अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद बिहार चुनाव में करेंगे प्रचार, महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए मांगेंगे वोट  

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "समाजवादी पार्टी की तरफ से करीब 20 नेताओं को बिहार जाने के लिए सूची जारी की गई है। जिसमें मेरा भी नाम है तो मैं वहां के नेताओं से आज-कल में बातचीत कर रहा हूं। हमारी कहां उपयोगिता है, हमारी कहां सभाएं लगाई जाएंगी और हम अपनी बात जनता को पहुंचा सके। जैसे ही वहां का कार्यक्रम मेरे पास आएगा मैं उस आधार पर बिहार पहुंच जाऊंगा।"

26 Oct 2025, 3:56 PM

ट्रंप का दावा, 'हर महीने रुकवाई एक जंग, अब जल्द सुलझा दूंगा पाकिस्तान-अफगानिस्तान विवाद'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को दावा किया कि वे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रहे तनाव को बहुत जल्द खत्म कर सकते हैं। ट्रंप ने यह बात मलेशिया में आयोजित कंबोडिया-थाईलैंड शांति समझौते के हस्ताक्षर समारोह के दौरान कही।

ट्रंप ने कहा, "जैसा कि आप जानते हैं, मेरी सरकार ने सिर्फ आठ महीनों में आठ युद्ध खत्म किए हैं। हम हर महीने एक युद्ध खत्म कर रहे हैं। अब सिर्फ एक बचा है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान का विवाद, लेकिन मैं उसे भी बहुत जल्दी सुलझा लूंगा।"


26 Oct 2025, 2:43 PM

कर्नाटक: दीपोत्सव कार्यक्रम में 'घृणास्पद भाषण' देने पर आरएसएस नेता के खिलाफ मामला दर्ज

कर्नाटक में दीपोत्सव कार्यक्रम में 'घृणास्पद भाषण' देने पर आरएसएस नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने पुत्तूर तालुक के एक निवासी की शिकायत पर उप्पलिगे में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम के आयोजकों और आरएसएस नेता कल्लडका प्रभाकर भट के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

26 Oct 2025, 2:13 PM

विशाखापत्तनम में महिला वनडे विश्व कप मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 168 रन पर आउट किया


26 Oct 2025, 1:39 PM

सतारा में महिला डॉक्टर की मौत आत्महत्या नहीं, संस्थागत हत्या है: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “महाराष्ट्र के सतारा में बलात्कार और उत्पीड़न से तंग आकर डॉ. संपदा मुंडे की आत्महत्या किसी भी सभ्य समाज की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली त्रासदी है।”

उन्होंने कहा, “एक होनहार डॉक्टर बेटी, जो दूसरों का दर्द मिटाने की आकांक्षा रखती थी, भ्रष्ट सत्ता और तंत्र में बैठे अपराधियों की प्रताड़ना का शिकार बन गई। जिसे अपराधियों से जनता की रक्षा की ज़िम्मेदारी दी गई थी, उसी ने इस मासूम के खिलाफ़ सबसे घिनौना अपराध किया - उसके साथ बलात्कार और शोषण किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, BJP से जुड़े कुछ प्रभावशाली लोगों ने उस पर भ्रष्टाचार का दबाव डालने की कोशिश भी की।”

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, सत्ता संरक्षित आपराधिक विचारधारा का ये सबसे घिनौना उदाहरण है। यह आत्महत्या नहीं - संस्थागत हत्या है। जब सत्ता अपराधियों की ढाल बन जाए, तो न्याय की उम्मीद किससे की जाए? डॉ. संपदा की मौत इस BJP सरकार के अमानवीय और संवेदनहीन चेहरे को उजागर करती है। हम न्याय की इस लड़ाई में पीड़ित परिवार के साथ मज़बूती से खड़े हैं। भारत की हर बेटी के लिए - अब डर नहीं, न्याय चाहिए।

26 Oct 2025, 1:15 PM

बिहार विधानसभा चुनाव: महागठबंधन को मैदान से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है- कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल

बिहार विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा,"महागठबंधन को मैदान से बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। लोग मौजूदा व्यवस्था से तंग आ चुके हैं। छठ पूजा के बाद हमारा अभियान शुरू होगा।"


26 Oct 2025, 12:41 PM

दिल्ली: त्रिलोकपुरी में नहर में पानी की कमी के खिलाफ लोगों ने छठ पूजा 2025 मनाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया

26 Oct 2025, 11:57 AM

महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की एनडीए के चुनावी वादों पर प्रतिक्रिया 

महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए के चुनावी वादों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हम जो कहते हैं, वो करते हैं। दो करोड़ रोजगार, पंद्रह लाख, नोटबंदी, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया - इन सबका क्या हुआ? एनडीए सिर्फ गाली-गलौज और नकारात्मकता फैलाता है, जबकि हमारा ध्यान काम पर है। 20 साल के सुस्त शासन के बाद बिहार की जनता बदलाव के लिए आतुर है। हम अगले पाँच सालों की अपनी योजनाओं से जनता को अवगत कराने के लिए पूरे राज्य में यात्रा कर रहे हैं। एनडीए को पहले अपना सीएम चेहरा बताना चाहिए।"


26 Oct 2025, 11:04 AM

बिहार चुनाव में तेजस्वी का बड़ा ऐलान, 'सरकार बनी तो पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन, 50 लाख का बीमा और 5 लाख की...'

बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है। इस बीच तेजस्वी यदाव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंचायत प्रतिनिधियों के लिए पेंशन योजना लागू करने बड़ा ऐलान किया है। साथ ही आरजेडी नेता ने मेहनतकश लोगों जैसे- कुम्हार, लोहार, बढ़ई जैसे तबके के लिए हम सरकार में आए तो 5 लाख की ब्याज मुक्त आर्थिक मदद देने की भी घोषणा की है।

तेजस्वी यादव ने पंचायत का प्रतिनिधियों को लेकर नया वादा किया है। उन्होंने कहा, 'त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के लिए पेंशन योजना लागू करेंगे। 50 लाख का बीमा भी मिलेगा। PDS वितरकों को मानदेय देंगे, प्रति क्विंटल मार्जिन मनी भी बढ़ाई जाएगी।

26 Oct 2025, 9:06 AM

दिल्ली के अलीपुर में वैवाहिक विवाद को लेकर परिवार के तीन सदस्यों पर चाकू से हमला 

दिल्ली के अलीपुर में वैवाहिक विवाद को लेकर परिवार के तीन सदस्यों पर चाकू से हमला हुआ है।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को दिल्ली के अलीपुर में एक व्यक्ति और उसके परिवार के दो सदस्य उसके साले द्वारा चाकू से हमला किए जाने से घायल हो गए। पीड़ितों की पहचान फरियाद (62) और उसके बेटों साबिर (40) और इमरान (36) के रूप में हुई है।


26 Oct 2025, 8:49 AM

उत्तराखंड में दिसंबर से दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगेगा

26 Oct 2025, 8:22 AM

दिल्ली: आश्रम, महारानी बाग के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया


26 Oct 2025, 7:57 AM

ट्रंप ने कनाडा पर फिर फोड़ा 'टैरिफ बम', रीगन Ad विवाद के बीच लगाया 10% और शुल्क

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर लगाए गए टैरिफ में अतिरिक्त 10 फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया। उन्होंने ताजा फैसला उस विज्ञापन को लेकर किया है, जिसे कनाडा के ओंटारियो प्रांत ने प्रकाशित किया था। ट्रंप के ताजा ऐलान के बाद अब कनाडा पर कुल टैरिफ 45 फीसदी पहुंच गया है।

इस विज्ञापन में पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन आइकन रॉनाल्ड रीगन की एक वीडियो क्लिप दिखाई गई, जिसमें उन्होंने कहा था कि टैरिफ व्यापार युद्धों और आर्थिक संकट का कारण बनते हैं। ट्रंप ने इसे "गलत और भ्रामक" बताया और इसके जवाब में बड़ा कदम उठाया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia