बड़ी खबर LIVE: बिहार चुनाव में तेजस्वी का ऐलान, 'सरकार बनी तो पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन, 50 लाख का बीमा और 5 लाख की...'

तेजस्वी यादव ने पंचायत का प्रतिनिधियों को लेकर नया वादा किया है। उन्होंने कहा, 'त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के लिए पेंशन योजना लागू करेंगे। 50 लाख का बीमा भी मिलेगा। PDS वितरकों को मानदेय देंगे, प्रति क्विंटल मार्जिन मनी भी बढ़ाई जाएगी।

फोटोः IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

26 Oct 2025, 11:04 AM

बिहार चुनाव में तेजस्वी का बड़ा ऐलान, 'सरकार बनी तो पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन, 50 लाख का बीमा और 5 लाख की...'

बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है। इस बीच तेजस्वी यदाव ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंचायत प्रतिनिधियों के लिए पेंशन योजना लागू करने बड़ा ऐलान किया है। साथ ही आरजेडी नेता ने मेहनतकश लोगों जैसे- कुम्हार, लोहार, बढ़ई जैसे तबके के लिए हम सरकार में आए तो 5 लाख की ब्याज मुक्त आर्थिक मदद देने की भी घोषणा की है।

तेजस्वी यादव ने पंचायत का प्रतिनिधियों को लेकर नया वादा किया है। उन्होंने कहा, 'त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के लिए पेंशन योजना लागू करेंगे। 50 लाख का बीमा भी मिलेगा। PDS वितरकों को मानदेय देंगे, प्रति क्विंटल मार्जिन मनी भी बढ़ाई जाएगी।

26 Oct 2025, 9:06 AM

दिल्ली के अलीपुर में वैवाहिक विवाद को लेकर परिवार के तीन सदस्यों पर चाकू से हमला 

दिल्ली के अलीपुर में वैवाहिक विवाद को लेकर परिवार के तीन सदस्यों पर चाकू से हमला हुआ है।

पुलिस ने बताया कि शनिवार को दिल्ली के अलीपुर में एक व्यक्ति और उसके परिवार के दो सदस्य उसके साले द्वारा चाकू से हमला किए जाने से घायल हो गए। पीड़ितों की पहचान फरियाद (62) और उसके बेटों साबिर (40) और इमरान (36) के रूप में हुई है।

26 Oct 2025, 8:49 AM

उत्तराखंड में दिसंबर से दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों पर ग्रीन टैक्स लगेगा


26 Oct 2025, 8:22 AM

दिल्ली: आश्रम, महारानी बाग के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया

26 Oct 2025, 7:57 AM

ट्रंप ने कनाडा पर फिर फोड़ा 'टैरिफ बम', रीगन Ad विवाद के बीच लगाया 10% और शुल्क

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर लगाए गए टैरिफ में अतिरिक्त 10 फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया। उन्होंने ताजा फैसला उस विज्ञापन को लेकर किया है, जिसे कनाडा के ओंटारियो प्रांत ने प्रकाशित किया था। ट्रंप के ताजा ऐलान के बाद अब कनाडा पर कुल टैरिफ 45 फीसदी पहुंच गया है।

इस विज्ञापन में पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन आइकन रॉनाल्ड रीगन की एक वीडियो क्लिप दिखाई गई, जिसमें उन्होंने कहा था कि टैरिफ व्यापार युद्धों और आर्थिक संकट का कारण बनते हैं। ट्रंप ने इसे "गलत और भ्रामक" बताया और इसके जवाब में बड़ा कदम उठाया।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia