बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक इमारत ढही, 10 लोगों को मलबे से निकाला गया, कई लोग अभी भी फंसे
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक इमारत ढह गई है। उत्तरी दिल्ली के डीसीपी राजा बंथिया ने बताया कि अब तक 10 लोगों को बचाया गया है और हमें उम्मीद है कि करीब 12-15 लोग फंसे हुए हैं। फिलहाल बचाव अभियान जारी है। पुलिस, दमकल, डीडीएमए और एनडीआरएफ मौके पर हैं।

बुराड़ी में इमारत ढहने की घटना में करीब 20 श्रमिकों के फंसे होने की आशंका, घायल श्रमिकों में से एक की रिश्तेदार ने किया दावा
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में इमारत ढहने की घटना में घायल श्रमिकों में से एक के रिश्तेदार ने बताया कि छह श्रमिकों को यहां के अस्पताल में लाया गया है और लगभग 20 श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है।
यमुना के पानी में जहर मिलाने के आरोप पर केजरीवाल पर मुकदमा दायर करेगी हरियाणा सरकार
हरियाणा सरकार आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल पर उनके इस आरोप के लिए मुकदमा दायर करेगी कि राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) यमुना के पानी में "जहर" मिला रही है। बीजेपी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी निर्वाचन आयोग का भी दरवाजा खटखटाएगी।
केजरीवाल ने इससे पहले आरोप लगाया था कि बीजेपी 'गंदी राजनीति' करके दिल्ली के लोगों को प्यासा रखने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, "हरियाणा में बीजेपी के लोग पानी में जहर मिला रहे हैं और इसे दिल्ली भेज रहे हैं। अगर दिल्ली के लोग यह पानी पीएंगे तो कई लोग मर जाएंगे। क्या इससे ज्यादा घिनौना कुछ हो सकता है?" वह दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के इस आरोप के बार टिप्पणी कर रहे थे कि हरियाणा सरकार "जानबूझकर" औद्योगिक अपशिष्ट को यमुना में बहा रही है, जहां से राष्ट्रीय राजधानी अपना पानी लेती है।
आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "हरियाणा सरकार निश्चित रूप से केजरीवाल को अदालत में ले जाएगी। हम मंगलवार को उनके और उनकी पार्टी के खिलाफ निर्वाचन आयोग का दरवाजा भी खटखटाएंगे।" हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा कि निराधार आरोप लगाना और दूसरों पर दोष मढ़ना उनकी आदत है।
सड़क दुर्घटना में महाकुंभ से लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दिल्ली निवासी एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि यह हादसा आगरा जिले के फतेहाबाद क्षेत्र में तब हुआ जब दिल्ली के उत्तम नगर निवासी एक परिवार की कार कथित तौर पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और फिर सामने से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गई।
पुलिस ने बताया कि हादसे में पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की मौत हो गई जो महाकुंभ में स्नान के बाद दिल्ली लौट रहे थे। सूचना मिलने पर थाना फतेहाबाद प्रभारी डीपी तिवारी अन्य पुलिसकमियों के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया कि कार में चारों मृतकों के शव फंसे हुए हैं।पुलिस ने कटर से कार के दरवाजे को कटवाकर शवों को बाहर निकाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए डॉ.सरोजनी नायडू मेडिकल अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने कहा कि कार में मिले कागजात के आधार पर मृतकों की पहचान की गई। मृतकों की पहचान दिल्ली में उत्तम नगर के सुभाष पार्क के गली नंबर तीन के निवासी 41 वर्षीय ओम प्रकाश, उनकी पत्नी पूर्णिमा, नौ साल की बेटी अहाना, दो साल के बेटे विनायक के रूप में हुई है। ओमप्रकाश पेशे से अधिवक्ता बताए गए हैं।
कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू होगी, दोनों देशों ने लिया फैसला
भारत और चीन ने सोमवार को संयुक्त रूप से कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। यह फैसला दोनों देशों के बीच अच्छे द्विपक्षीय संबंधों और श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने 2025 की गर्मियों में कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू करने का फैसला किया, संबंधित तंत्र मौजूदा समझौतों के अनुसार ऐसा करने के तौर-तरीकों पर चर्चा करेगा। उन्होंने हाइड्रोलॉजिकल डेटा के प्रावधान और सीमा पार नदियों से संबंधित अन्य सहयोग को फिर से शुरू करने पर चर्चा करने के लिए भारत-चीन विशेषज्ञ स्तरीय तंत्र की प्रारंभिक बैठक आयोजित करने पर भी सहमति व्यक्त की। बता दें कि साल 2020 में भारत और चीन के बीच डोकलाम में हुए विवाद के बाद इस यात्रा को रोक दिया गया था। लेकिन, अब दोनों देशों के विदेश सचिवों के बीच दो दिन तक चली बातचीत के बाद यात्रा को एक बार फिर शुरू करने का फैसला लिया गया।
दिल्ली के बुराड़ी में गिरी इमारत के मलबे में दबे 10 लोगों को बचाया गया, 12-15 लोगो के फंसे होने की आशंका
उत्तरी दिल्ली के डीसीपी राजा बंथिया ने बताया कि बुराड़ी के कौशिक एन्क्लेव में 200 वर्ग गज क्षेत्र में बनी एक नवनिर्मित चार मंजिला इमारत ढह गई है। पुलिस और दमकल की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। हमें सूचना मिली थी कि इमारत के अंदर मजदूर फंसे हुए हैं। अब तक 10 लोगों को बचाया गया है और हमें उम्मीद है कि करीब 12-15 लोग फंसे हुए हैं। फिलहाल बचाव अभियान जारी है। पुलिस, दमकल, डीडीएमए और एनडीआरएफ मौके पर हैं।"
बाड़मेर सांसद ने गणतंत्र दिवस पर भगवा ध्वज फहराने का आरोप लगाया, स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की
राजस्थान के बाड़मेर से सांसद राजकुमार रोत ने गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ भगवा ध्वज फहराने का आरोप लगाते हुए डूंगरपुर जिले के स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। रोत ने ‘एक्स’ पर एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, "डूंगरपुर जिले के सरकारी विद्यालय में आज गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रीय ध्वज फहराने की जगह दूसरा झंडा फहराया गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दिखावे के लिये राष्ट्रीय ध्वज को पीछे लगाया गया है।’’ सांसद ने कहा, ‘‘गणतंत्र दिवस पर यह कृत्य देश को शर्मसार करने वाला है। प्रशासन से हम उक्त घटना में सम्मिलित संविधान विरोधी मानसिकता वाले विद्यालय प्रशासन पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग करते हैं।’’
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक इमारत ढही, कई मजदूर मलबे में दबे, बचाव कार्य जारी
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक चार मंजिला इमारत गिरने से हड़कंप मच गया है। मलबे में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना शाम करीब 7 बजे हुई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। हादसे की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में राहत और बचाव कर्मियों के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही घटनास्थल पर तुरंत दमकल की कई गाड़ियां बचाव कार्य के लिए बुलाई गईं। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
इस ऑपरेशन के दौरान खबर लिखे जाने तक 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, मलबे में और भी लोगों के फंसे होने की संभावना है, जिन्हें बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान लगातार जारी है। बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की विशेष मशीनें भी मंगवाई गई, ताकि मलबे में दबे लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके। इस हादसे ने इलाके में दहशत पैदा कर दी है और प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि यह इमारत कैसे गिरी। फिलहाल, हमारी प्राथमिकता लोगों को जल्दी से जल्दी बाहर निकालने की है। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर दुख जाहिर किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, "ये घटना बेहद दुखद है। बुराड़ी से हमारे विधायक संजीव झा को निर्देश दिया है कि तुरंत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वहां जाकर राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें। स्थानीय लोगों की भी हरसंभव सहायता करें।"
आशा है नए सेबी प्रमुख में अडानी समूह के खिलाफ 'खुलासे' से निपटने का साहस होगा: कांग्रेस
केंद्र सरकार द्वारा नए सेबी प्रमुख की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू किए जाने के साथ ही कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि नए अध्यक्ष ‘‘मध्यम वर्ग के करोड़ों निवेशकों के हितों की रक्षा करेंगे’’ और वह बिना किसी डर के अदाणी समूह के लेन-देन से संबंधित सभी खुलासों से निपटेंगे।
कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सरकार द्वारा भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के नए अध्यक्ष पद के लिए आवेदन आमंत्रित करना ‘‘कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार चलाए जा रहे तथ्य आधारित अभियान की पुष्टि है, जिसमें हमने ‘हाईलाइट’ (उजागर) किया कि मौजूदा (सेबी) अध्यक्ष ने कितने गंभीर समझौते कर रखे हैं।’’
रमेश ने कहा, ‘‘कांग्रेस आशा करती है कि नए अध्यक्ष पूंजी बाजार में मध्यम वर्ग के करोड़ों निवेशकों के हितों की रक्षा करेंगे, ‘मोदाणी’ की कंपनियों के खिलाफ खड़े होने का साहस जुटाएंगे और बिना किसी डर या पक्षपात के अदाणी समूह के लेन-देन से संबंधित सभी खुलासों से बिना किसी डर या पक्षपात के निपटेंगे।’’
संसदीय समितियों पर चीजें थोपी जा रही हैंः गौरव गोगोई
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने सोमवार को कहा कि वक्फ विधेयक पर विचार कर रही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) ‘‘सरकार के लिए रबर स्टैम्प’’ बन गई है क्योंकि उसने सत्तारूढ़ सदस्यों द्वारा प्रस्तावित सभी संशोधनों को स्वीकार कर लिया जबकि विपक्षी सांसदों के संशोधनों को नकार दिया है। लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई ने आरोप लगाया कि विपक्षी सदस्यों के प्रस्तावों को खारिज करना यह दर्शाता है कि संसदीय समितियों पर चीजें थोपी जा रही हैं।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एक संयुक्त संसदीय समिति में सत्तारूढ़ पार्टी के सांसदों द्वारा सुझाए गए सभी संशोधनों को स्वीकार कर लिया जाना, जबकि विपक्ष द्वारा प्रस्तावित सभी संशोधनों को खारिज कर दिया जाना, यह दर्शाता है कि संसदीय समितियों पर चीजें थोपी जा रही हैं। समिति छानबीन के अपने संवैधानिक कर्तव्य से बच रही है और सरकार के लिए रबर स्टैम्प बन गई है।’’
सूत्रों ने बताया कि समिति में शामिल विपक्षी सदस्यों ने वक्फ (संशोधन) विधेयक के सभी 44 प्रावधानों में संशोधन का प्रस्ताव रखा था और उन्होंने दावा किया कि समिति की ओर से प्रस्तावित कानून विधेयक के ‘दमनकारी’ चरित्र को बरकरार रखेगा और मुस्लिमों के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करने का प्रयास करेगा। सोमवार को बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली संयुक्त समिति की बैठक में विपक्षी सदस्यों ने एक बार फिर जोरदार विरोध किया और पाल पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को ‘चोट’ पहुंचाने का आरोप लगाया।
ओडिशा में विषैला फल खाने के बाद 10 आदिवासी बच्चे बीमार
ओडिशा के जाजपुर जिले में रविवार को कथित तौर पर विषैला फल खाने से कम से कम 10 आदिवासी बच्चे बीमार पड़ गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पांच से ग्यारह वर्ष आयुवर्ग के ये बच्चे धर्मशाला पुलिस सीमा के अंतर्गत स्थित अरुहा हतासाही में खेल रहे थे तभी उनकी नजर एक पेड़ पर पड़ी जिसमें फल लगे हुए थे। बच्चों ने फल खा लिए और कुछ देर में घर लौट आए। घर लौटने के बाद सभी बच्चों को उल्टियां होने लगी और पेट में दर्द भी होने लगा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चों को पहले धर्मशाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिस फल को खा कर बच्चे बीमार हुए हैं उसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है। बच्चे अब भी बीमार हैं और वे चिकित्सकों को फल के बारे में ठीक से जानकारी नहीं दे पाए हैं।
घटना के बाद एक सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाह जारी की गई है, जिसमें लोगों से अपरिचित फलों का सेवन करने से बचने और विषाक्तता का कोई भी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लेने का आग्रह किया गया है। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, ‘‘ बच्चों की तबीयत धीरे-धीरे ठीक हो रही है लेकिन वे यह बताने में असमर्थ हैं कि उन्होंने कौन सा फल खाया है।’’
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक इमारत गिरी, दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं
वक्फ पर JPC की कार्रवाई पर इमरान मसूद बोले- हम लड़ते रहेंगे, सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
कांग्रेस सांसद और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के सदस्य इमरान मसूद ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पर कहा, "जिस तरह से आज कार्यवाही हुई, इतिहास उसे याद रखेगा। वे वक्फ को नष्ट करने के लिए एक कानून ला रहे हैं... यदि आप दुनिया के प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए कुछ लाते, तो देश उसका स्वागत करता, लेकिन आप वक्फ को नष्ट करने के लिए कानून ला रहे हैं... हम लड़ते रहेंगे - हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। जिस तरह से आज टीडीपी और जेडी(यू) का पर्दाफाश हुआ, उसी तरह से सभी का पर्दाफाश होगा।"
बीजेपी 44 भाषाओं, संविधान और वसुधैव कुटुंबकम के लिए खतरा बन गई है, सत्ता के लिए कोई भी कुकृत्य कर सकती हैः पप्पू यादव
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने पर बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "उन्हें (बीजेपी) किसान, रोजगार, पर्यटक, स्वास्थ्य का अधिकार, शिक्षा का अधिकार याद नहीं है... यह गांधी के विचारों और अंबेडकर के संविधान पर हमला है। बीजेपी मजबूत लोकतंत्र के लिए नहीं जानी जाती है, जैसे अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लिए खतरा बन गए हैं, वैसे ही बीजेपी 44 भाषाओं, संविधान और वसुधैव कुटुंबकम के लिए खतरा बन गई है।इनके फैसले सत्ता और पद के आधार पर होते हैं। जब भी चुनाव आते हैं, ये बहस का मुद्दा चुनते हैं। इनसे युवा, महिला, किसान, विकास, मजदूर, संविधान, जाति जनगणना, आरक्षण पर बात मत कीजिए। सत्ता के लिए ये कोई भी कुकृत्य कर सकते हैं।"
वक्फ बोर्ड पर JPC अध्यक्ष ने सदस्यों को अपने संशोधन पेश करने की भी अनुमति नहीं दीः ओवैसी
वक्फ बोर्ड पर संयुक्त संसदीय समिति के बारे में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "चेयरमैन ने सदस्यों को अपने संशोधन पेश करने की भी अनुमति नहीं दी। अगर आप देखें तो बीजेपी और उसके सहयोगियों द्वारा पेश किए गए संशोधन घृणित हैं। वे वक्फ संपत्तियों को बचाने के लिए नहीं हैं। अभी वे अपना राजनीतिक हनीमून मना रहे हैं, लेकिन हमारे महान देश में कई राजनीतिक हनीमून हुए हैं। फिर राजनीतिक चंद्र और सूर्य ग्रहण हैं। आज जो कुछ भी हुआ है, हम उसे अस्वीकार करते हैं। पिछले 6 महीनों में जो कुछ भी हुआ है, वह लोकतंत्र में बिल्कुल भी अच्छा और अनुचित नहीं है। अगर यह विधेयक कानून बन जाता है, तो यह मुसलमानों के पर्सनल लॉ में हस्तक्षेप होगा, यह हमारे देश की बहुलता और विविधता को कमजोर करेगा। यह संविधान के अनुच्छेद 26 पर एक बड़ा हमला होगा।"
महू में खड़गे और राहुल गांधी आंबेडकर स्मारक पहुंचे, संविधान निर्माता को किया नमन
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को महू में डॉ. बीआर आंबेडकर की जन्मस्थली पर बने उनके स्मारक पहुंचे और संविधान निर्माता को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इंदौर से करीब 25 किलोमीटर दूर महू में कांग्रेस की ‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ रैली में शामिल होने के बाद खड़गे और राहुल गांधी कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ आंबेडकर स्मारक पहुंचे।
डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर मेमोरियल सोसायटी के सचिव राजेश वानखेड़े ने बताया, ‘‘आंबेडकर स्मारक स्थल पर खड़गे, राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और अन्य कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी के वक्त भगवान बुद्ध की वंदना की गई। कांग्रेस नेताओं ने स्मारक में आंबेडकर की प्रतिमा को नमन किया।" वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि ये कांग्रेस नेता करीब 15 मिनट तक आंबेडकर स्मारक में रहे और प्रार्थना की।
कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने अमृतसर में अंबेडकर की मूर्ति के साथ हुई तोड़फोड़ पर आप सरकार को घेरा
पंजाब के अमृतसर में 26 जनवरी को बीआर अंबेडकर की मूर्ति के साथ हुई तोड़फोड़ पर कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने कहा, "कल गणतंत्र दिवस था और ऐसे दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होती है और ऐसी घटना हो जाती है। उस घटना को हुए 24 घंटे हो चुके हैं और अभी भी आप सरकार चुप है। दिल्ली में उन्होंने (आप ने) दिल्ली में कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाया और इसका दोष गृह मंत्रालय और गृह मंत्री अमित शाह पर मढ़ दिया। पंजाब के बारे में क्या, जहां आपकी सरकार है? कानून-व्यवस्था बनाए रखना आपकी जिम्मेदारी है। डॉ. बीआर अंबेडकर और दलितों का अपमान किया गया है। घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। लेकिन वे इस पर चुप क्यों हैं।"
उत्तराखंड में लागू समान नागरिक संहिता न तो समान है, न ही नागरिक संहिता हैः बृंदा करात
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू किए जाने पर सीपीआईएम नेता बृंदा करात ने कहा, "यह न तो समान है, न ही यह नागरिक संहिता है। यह सबसे असभ्य संहिता है। यह संविधान के अनुच्छेद 44 के तहत नीति निर्देशक सिद्धांतों की समझ के खिलाफ है, जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। एक बार जब हर राज्य को अधिकार दे दिया जाता है, तो यह एकरूप नहीं रह जाता है, बल्कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है। इस विधेयक का महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है और इसका सब कुछ बीजेपी-आरएसएस के संकीर्ण राजनीतिक एजेंडे से जुड़ा है। आदिवासी महिलाओं को इससे बाहर क्यों रखा गया है? यह महिलाओं के कई मौजूदा अधिकारों को छीन लेता है।
निर्वाचन आयोग ने दिल्ली में पानी में अमोनिया के स्तर पर हरियाणा से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी
निर्वाचन आयोग ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा पड़ोसी राज्य हरियाणा से आपूर्ति किए जाने वाले पानी में अमोनिया के स्तर को लेकर लगाए गए आरोपों पर सोमवार को हरियाणा से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी।
दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने पानी में अमोनिया के स्तर को लेकर सोमवार को निर्वाचन आयोग (ईसी) से गुहार लगाई। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा से राष्ट्रीय राजधानी में आपूर्ति किए जाने वाले पानी में अमोनिया का स्तर अधिक होने के कारण विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान पानी की आपूर्ति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
सूत्रों ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने हरियाणा सरकार को मंगलवार दोपहर तक इस मामले पर तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी।
एक तरफ मोदी संविधान को सलाम करते हैं और दूसरी तरफ इसके खिलाफ सब कुछ करते हैंः खड़गे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महू में आयोजित रैली में कहा, "एक तरफ नरेंद्र मोदी संविधान को सलाम करते हैं और दूसरी तरफ, वे इसके खिलाफ सब कुछ करते हैं। नरेंद्र मोदी के झूठे वादों से मूर्ख मत बनो। क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर हो जाती है? जब बच्चे भूख से मर रहे हैं, तो ये लोग गंगा में डुबकी लगाने और एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करने में हजारों रुपये खर्च करते हैं। ऐसे लोग देश का कोई भला नहीं कर सकते।"
महाराष्ट्र में जीबीएस के मामलों में तेज वृद्धि के बीच केंद्र ने सात सदस्यीय विशेषज्ञ टीम तैनात की
केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र में ‘गुइलेन-बैरे सिंड्रोम’ (जीबीएस) के बढ़ते मामलों की निगरानी व उससे निपटने में राज्य की सहायता के लिए विशेषज्ञों की सात सदस्यीय टीम तैनात की है। एक आधिकारिक सूत्र ने सोमवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि महाराष्ट्र में जीबीएस से संदिग्ध मौत का पहला मामला सोलापुर से सामने आया है, जबकि पुणे में रोग प्रतिरोधी क्षमता संबंधी इस विकार से पीड़ित लोगों की संख्या 100 के पार पहुंच गई है।
एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति पुणे आया था, जहां उसके रोग की चपेट में आने का संदेह है, तथा सोलापुर में उसकी मृत्यु हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा, "रविवार को पुणे में जीबीएस से पीड़ित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 101 हो गई, जिनमें 68 पुरुष और 33 महिलाएं शामिल हैं। इनमें से 16 रोगी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं। सोलापुर में एक व्यक्ति की जीबीएस से मौत होने का संदेह है।”
इस बीच, रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) और पुणे नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने पुणे के प्रभावित सिंहगढ़ रोड क्षेत्र में निगरानी जारी रखी। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, "जीबीएस के बढ़ते मामलों की निगरानी और इससे निपटने में राज्य की सहायता के लिए विशेषज्ञों की सात सदस्यीय उच्च स्तरीय टीम महाराष्ट्र में तैनात की गई है।"
जीबीएस एक दुर्लभ विकार है, जिसमें शरीर के हिस्से अचानक सुन्न पड़ जाते हैं और मांसपेशियों में कमजोरी हो जाती है। इसके साथ ही इस बीमारी में हाथ पैरों में गंभीर कमजोरी जैसे लक्षण भी होते हैं। चिकित्सकों ने बताया कि आम तौर पर जीवाणु और वायरल संक्रमण जीबीएस का कारण बनते हैं, क्योंकि वे रोगियों की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करते हैं।
उच्चतम न्यायालय चंडीगढ़ महापौर चुनाव के लिए स्वतंत्र पर्यवेक्षक नामित करेगा
उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि 30 जनवरी को होने वाले चंडीगढ़ महापौर चुनाव के लिए वह एक स्वतंत्र पर्यवेक्षक नामित करेगा। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह ने पर्यवेक्षक का नाम लिए बिना यह आदेश पारित किया और कहा कि समूची चुनाव प्रक्रिया उनकी (पर्यवेक्षक की) मौजूदगी में की जाए और इसकी वीडियोग्राफी कराई जाए। पीठ ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन स्वतंत्र पर्यवेक्षक को मानदेय का भुगतान करेगा।
मौजूदा महापौर कुलदीप कुमार की ओर से न्यायालय में पेश, पंजाब सरकार के महाधिवक्ता गुरमिंदर सिंह ने सुझाव दिया कि उच्च न्यायालय के किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश को स्वतंत्र पर्यवेक्षक नियुक्त किया जा सकता है। चंडीगढ़ प्रशासन का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि स्वतंत्र पर्यवेक्षक नियुक्त किये जाने से उन्हें कोई परेशानी नहीं है लेकिन यह एक दृष्टांत नहीं बनना चाहिए जिससे कि सभी नगर निकाय शीर्ष अदालत का रुख करने लगें।
पीठ ने कहा कि वह दलीलें दर्ज करते समय केवल प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता को लेकर चिंतित है और पर्यवेक्षक का नाम लिए बिना आदेश पारित किया गया है। उन्हें बाद में नामित किया जाएगा। आम आदमी पार्टी (आप) से चंडीगढ़ के महापौर कुलदीप कुमार ने एक याचिका दायर कर मतदान प्रक्रिया में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए ‘‘गुप्त मतदान’’ के बजाय ‘‘हाथ उठाकर मतदान’’ का निर्देश देने का अनुरोध किया था। हालांकि, पीठ ने अनुरोध को खारिज कर दिया।
चौबीस जनवरी को, शीर्ष अदालत ने महापौर पद के लिए ‘‘स्वतंत्र और निष्पक्ष’’ चुनाव सुनिश्चित करने की खातिर एक पर्यवेक्षक नियुक्त करने पर विचार किया था। साथ ही, संकेत दिया था कि निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश को नियुक्त किया जा सकता है।
हम धर्म के नाम पर गरीबों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे, RSS-BJP राष्ट्र विरोधी हैंः खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हम धर्म के नाम पर गरीबों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे... वल्लभभाई पटेल ने आरएसएस को बंद करने का आदेश दिया था, फिर भी उन्होंने जवाहरलाल नेहरू और वल्लभभाई पटेल को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर दिया। जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि हमें मिलकर उस भयानक समुदाय को नष्ट करना चाहिए जिसने हमारे युग के सबसे महान व्यक्ति (महात्मा गांधी) को मार डाला। आरएसएस और बीजेपी राष्ट्र विरोधी हैं।"
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया
नरेंद्र मोदी तो नीतीश और चंद्रबाबू के सहारे सरकार चला रहे हैं, जिस दिन कोई हट गया, उनकी सरकार गिर जाएगीः खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश के महू में आयोजित ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली में कहा कि नरेंद्र मोदी कहते थे- 'अबकी बार 400 पार'। 400 पार की बात तो छोड़िए, बीजेपी बहुमत में भी नहीं है। नरेंद्र मोदी तो नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के सहारे सरकार चला रहे हैं। जिस दिन कोई हट गया, उनकी सरकार गिर जाएगी।
कांग्रेस सरकार आते ही देश में जातीय जनगणना कराएंगे, पता चल जाएगा कि वहां दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों की कितनी भागीदारी हैः राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के महू में कहा कि मैंने नरेंद्र मोदी के सामने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार आते ही हम देश में जातिगत जनगणना कराएंगे। तेलंगाना, कर्नाटक में हमने काम शुरू कर दिया है। कुछ ही समय में पता चल जाएगा कि वहां दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों की कितनी भागीदारी है। कौन सी संस्था में कौन-कौन बैठा है? इस क्रांतिकारी निर्णय के बाद देश की 90% आबादी को पता लग जाएगा कि देश में उनकी कितनी भागीदारी है। नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं ओबीसी हूं, लेकिन आज तक देश के पिछड़े वर्ग को यह नहीं मालूम कि इस देश में उनकी कितनी आबादी है? ये दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के खिलाफ अन्याय है।
दिल्ली चुनाव: आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 730 से अधिक मामले दर्ज
दिल्ली में पांच फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के सिलसिले में यहां लागू आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के कथित उल्लंघन को लेकर 730 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कांग्रेस पार्टी संविधान को मानती है और संविधान के लिए लड़ रही है: राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी संविधान को मानती है और संविधान के लिए लड़ रही है। दूसरी तरफ RSS भाजपा संविधान के खिलाफ हैं संविधान को कमजोर करते हैं और इसको खत्म करना चाहते हैं। संविधान केवल एक किताब नहीं है इसमें भारत की हजारों साल पुरानी सोच है...कुछ दिन पहले मोहन भागवत जी ने कहा कि देश को 15 अगस्त 1947 में आजादी नहीं मिली, वो झूठी आजादी थी सच्ची आजादी मोदी जी के आने के बाद मिली। ये सीधा संविधान पर आक्रमण है। इन्होंने कहा कि 400 पार हमारी सीटें आएंगी तो हम संविधान को खत्म कर देंगे। उनके सामने INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी खड़ी हुई और लोकसभा में 400 पार छोड़ो, नरेंद्र मोदी जी को संविधान पर मत्था टेकना पड़ा था।"
महू में राहुल गांधी बोले, कहा- INDIA गठबंधन के चलते पीएम मोदी को संविधान के आगे माथा टेकना पड़ा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को मध्य प्रदेश के महू पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा, बीजेपी ने लोकसभा से पहले भी संविधान को खत्म करने की बात कही थी, इन्होंने कहा था कि अगर 400 सीटें आ गईं तो संविधान बदल देंगे, लेकिन उनके सामने कांग्रेस और INDIA (इंडिया गठबंधन) के नेता और कार्यकर्ता खड़े हुए हैं। नतीजा ये हुआ कि लोकसभा में नरेंद्र मोदी को संविधान के आगे माथा टेकना पड़ा।
वक्फ समिति ने एनडीए के सभी संशोधन स्वीकार किए गए, विपक्ष के संशोधनों को किया खारिज
वक्फ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा कर रही संसद की संयुक्त समिति ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सदस्यों द्वारा प्रस्तावित सभी संशोधनों को सोमवार को स्वीकार कर लिया और विपक्षी सदस्यों के संशोधन प्रस्तावों को खारिज कर दिया।
उत्तराखंड में आज से लागू हुआ UCC
उत्तराखंड में आज से यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो गया। सीएम धामी ने आज यूसीसी पोर्टल लॉन्च कर दिया। इसी के साथ उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बन गया।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप के घोषणापत्र में केजरीवाल ने 15 गारंटी की घोषणा की
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को ‘‘केजरीवाल की गारंटी’’ शीर्षक से पार्टी का घोषणापत्र जारी किया।
घोषणापत्र जारी करने के अवसर पर केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए, आप के वादा-आधारित शासन की नकल करने का आरोप लगाया।
'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली: हमारे देश में लोकतंत्र इसलिए मज़बूत है क्योंकि हमारी संस्थाएं और हमारा संविधान मज़बूत है: पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने महू में होने वाली 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली पर कहा, "... हमारे देश में लोकतंत्र इसलिए मज़बूत है क्योंकि हमारी संस्थाएं और हमारा संविधान मज़बूत है... आज हम सभी बाबा साहेब अंबेडकर की जन्मभूमि से आह्वान कर रहे हैं कि इस देश में जो ताकतें संवैधानिक संस्थाओं को लगातार नीतिगत तरीके से कमज़ोर करने की कोशिश कर रही हैं, उनके खिलाफ हमें खड़ा होना है... मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में हम इसी प्रकार के अन्य कार्यक्रम देशभर में करेंगे..."
'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली पर सलमान खुर्शीद ने कहा, "कांग्रेस हमेशा इकट्ठा ही रहती है"
महू में होने वाली 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, "कांग्रेस हमेशा इकट्ठा ही रहती है लेकिन कुछ विशेष अवसरों पर हमें कई चुनौतियों पर चर्चा करनी होती है... बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर जो हुआ और जो हो रहा है, उस पर हमें एक विशेष चिंता है... राहुल गांधी ने संविधान की सुरक्षा के लिए एक विशेष आंदोलन चलाया है..."
AAP आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करेगी
AAP आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करेगी। ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा, "AAP ने हमेशा दिल्ली के आम लोगों के लिए काम किया है। AAP का घोषणापत्र हमेशा लोगों की बुनियादी जरूरतों पर आधारित होता है ... AAP के घोषणापत्र में लोगों की आवाज देख सकते हैं। 10 साल पहले पार्टी के घोषणापत्र का बीजेपी ने 10 साल तक विरोध किया था। आज बीजेपी कहती है कि उनका घोषणापत्र अरविंद केजरीवाल के घोषणापत्र जैसा ही है। यह एक बहुत बड़ी जीत है।"
महाराष्ट्र: ठाणे जिले में विवाह समारोह में जा रही बस पलटी, 10 लोग घायल
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मुंबई-नासिक मार्ग पर एक निजी मिनी बस के पलट जाने से उसमें सवार 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार की सुबह करीब नौ बजे कसारा घाट पर उस समय हुई जब बस में करीब 20 लोग सवार होकर मुंबई के कफ परेड से नासिक के सिन्नर में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
कसारा पुलिस थाने के निरीक्षक सुरेश गावित ने बताया कि चिंतामनवाड़ी मोड़ पर चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण वह पलट गई।
संविधान को कमजोर करना चाहती है बीजेपी : कुमारी शैलजा
संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू जिले में आज कांग्रेस 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली करेगी। कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने रैली के एजेंडे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज की रैली का संदेश अहम होगा।
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, "हमारा संदेश यही है कि भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा हमारे संविधान को कमजोर करने का है। बाबा साहेब का जो अपमान हुआ, उसके खिलाफ हमने पहले भी आवाज उठाई थी और आज भी रैली के माध्यम से अपनी आवाज उठाएंगे।"
जब संविधान बचाने की बात होगी तो कांग्रेस पार्टी का हर सदस्य इसके लिए हमेशा तैयार रहेगा: जितेंद्र पटवारी
महू में आज होने वाली 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र पटवारी ने कहा, "जब संविधान बचाने की बात होगी तो कांग्रेस पार्टी का हर सदस्य इसके लिए हमेशा तैयार रहेगा। आज भाजपा फिर आरक्षण पर सवाल उठा रही है, संविधान संशोधन की बात कर रही है और अमित शाह जी ने साजिश के तहत अंबेडकर जी का अपमान किया। वे 400 पार नहीं कर पाए, इसलिए वे इस पर अपनी खीझ निकाल रहे हैं..."
राहुल गांधी अपने आवास से रवाना हुए, आज महू में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने आवास से रवाना हुए। वे मध्य प्रदेश के इंदौर जा रहे हैं। राहुल गांधी आज महू में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
आरजी कर रेप और हत्या मामले में दोषी संजय को फांसी की मांग वाली याचिका पर कलकत्ता HC में सुनवाई आज
आरजी कर मामले में दोषी संजय को फांसी की मांग वाली याचिका पर कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। इसे लेकर दो अलग-अलग याचिकाएं दाखिल की गई हैं। बता दें कि इस मामले में संजय रॉय को दोषी करार दिया जा चुका है।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद थाना इलाके में हुए एक सड़क हादसे में दंपति और दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान ओमप्रकाश (42), उनकी पत्नी पूर्णिमा सिंह (34), बेटी अहाना (12) और बेटे विनायक (चार) के रूप में हुई है।
उसने बताया कि ओमप्रकाश रविवार रात को अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कुंभ स्नान करके लौट रहे थे तभी आधी रात करीब साढ़े बारह बजे थाना फतेहाबाद इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
दिल्ली: आज सुबह कर्तव्य पथ के आसपास कोहरे की पतली परत देखी गई।
दिल्ली एनसीआर समेत 10 राज्यों में मौसम का बदला मिजाज, अगले 72 घंटे में बारिश और ठंड का अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत देश के कई हिस्से बदलते मौसम का सामना कर रहे हैं। मौसम विभाग ने आगामी 72 घंटों में पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। इसके पीछे पश्चिमी विक्षोभों का असर बताया जा रहा है। इस बदलाव के कारण तापमान में गिरावट और ठंड बढ़ने की आशंका है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia