बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने बिहार के युवाओं से मुलाकात की, छठ महापर्व के बारे में बातचीत की
राहुल गांधी ने बिहार के युवाओं से मुलाकात कर छठ महापर्व के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ- संस्कृति और सद्भाव का समावेश है। ये पर्व बिहार की परंपरा में रचा-बसा हुआ है। श्रद्धालुओं को इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

राहुल गांधी ने बिहार के युवाओं से मुलाकात की, छठ महापर्व के बारे में बातचीत की
राहुल गांधी ने आज बिहार के युवाओं से मुलाकात कर छठ महापर्व के बारे में इनसे बातचीत की। उन्होंने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ- संस्कृति और सद्भाव का समावेश है। ये पर्व बिहार की परंपरा में रचा-बसा हुआ है। पूरे देश के श्रद्धालुओं को इस पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
बिहार: RJD ने दो विधायक समेत 27 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्कासित किया
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राज्य का सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और महागठबंधन जहां चुनाव प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक रहे हैं, वहीं दोनों गठबंधनों के भीतर बगावत की चिंगारी भी अब खुलकर सामने आने लगी है।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो विधायकों, पांच पूर्व विधायकों, विधान परिषद के पूर्व सदस्यों समेत कुल 27 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया। जिन दो विधायकों को निष्कासित किया गया है उनमें छोटे लाल राय और मोहम्मद कामरान शामिल हैं।
स्टालिन ने 2 नवंबर को SIR पर सर्वदलीय बैठक बुलाई, बोले- मताधिकार से वंचित किए जाने का विरोध करेंगे
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने सोमवार को कहा कि उन्होंने तमिलनाडु सहित 12 राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दूसरे चरण के संबंध में अगला कदम तय करने के लिए दो नवंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
स्टालिन ने कहा कि उन्होंने निर्वाचन आयोग की ओर से एसआईआर के दूसरे चरण की घोषणा के बाद चेन्नई में सोमवार शाम अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ चर्चा की। उन्होंने बताया कि बैठक के आधार पर अगला कदम तय करने के लिए दो नवंबर को एक सर्वदलीय बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया। स्टालिन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हम (लोगों को) मताधिकार से वंचित किए जाने का विरोध करेंगे और ‘वोट चोरी’ की कोशिशों को नाकाम करेंगे।”
हम बीजेपी को लोकतंत्र नहीं लूटने देंगे, बीजेपी की सोच के कारण देश डरा हुआ हैः जीतू पटवारी
एसआईआर के दूसरे चरण पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र (जीतू) पटवारी ने कहा, "जब बिहार में एसआईआर का प्रयास हुआ था, तब देश और बिहार डरा हुआ था। राजनीतिक दलों ने इस पर बहुत तीखी प्रतिक्रिया दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त को निर्देश दिया था कि 65 लाख नाम काटने का कारण सार्वजनिक किया जाए, लेकिन आज तक ऐसा नहीं किया गया... 'देश का नागरिक डरा हुआ क्यों है?' यह सवाल देश के लोकतंत्र पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है। कांग्रेस पार्टी ने देश की आज़ादी में योगदान दिया, देश के संविधान और लोकतंत्र के निर्माण में योगदान दिया और अब हम भी देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए अपनी आखिरी सांस तक लड़ेंगे... हम बीजेपी को लोकतंत्र नहीं लूटने देंगे... बीजेपी की सोच के कारण देश डरा हुआ है..."
दिल्लीः छात्रा के पिता को तेजाब हमले की झूठी कहानी गढ़ने, कथित हमलावर की पत्नी से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया
दिल्ली पुलिस ने एक कॉलेज छात्रा के पिता को बेटी पर तेजाब हमले की झूठी कहानी गढ़ने, कथित हमलावर की पत्नी से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये
उत्तराखंड के चमोली जिले में सोमवार शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हालांकि किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, शाम लगभग पौने सात बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्रशासन ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गयी और भूकंप का केंद्र चमोली जिले में धरातल से पांच किलोमीटर की गहराई में था।
भूकंप का आकलन राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) द्वारा किया गया है। चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि स्थिति पर सतत निगरानी रखी जा रही है। अधिकारी ने बताया कि लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने का अनुरोध किया गया है।
आंध्र प्रदेश: चक्रवात ‘मोंथा’ तट से टकराया, तटीय जिलों में बारिश और तेज आंधी, अधिकारी हाई अलर्ट पर
आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक प्रखर जैन ने सोमवार को बताया कि चक्रवात ‘मोंथा’ के तट से टकराने की शुरुआत हो गयी है और इसे एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। तटीय जिलों में बारिश और तेज आंधी चल रही है। जैन ने एक विज्ञप्ति में बताया, “चक्रवात टकराना शुरू हो गया है। तटीय जिलों में आंधी के साथ बारिश हो रही है।”
उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे यह तूफान जमीन के पास पहुंचेगा और तेज होता जाएगा। जैन ने बताया कि पिछले छह घंटों में चक्रवात 18 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ा और शाम तक यह विशाखापत्तनम से लगभग 560 किलोमीटर दूर था तथा मंगलवार सुबह तक इसके एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। उन्होंने बताया, “चक्रवाती तूफान 28 अक्टूबर की शाम या रात में एक भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में काकीनाडा के पास आंध्र प्रदेश के तट को पार कर सकता है।”
उत्तराखंड सरकार ने वरिष्ठ IPS अधिकारी एडीजी अभिनव कुमार को राज्य खुफिया प्रमुख नियुक्त किया
ब्रिटेन में भारतीय मूल की युवती से ‘नस्ल’ के कारण बलात्कार, आरोपी गिरफ्तार
इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र में भारतीय मूल की 20 वर्षीय एक युवती से सप्ताहांत में उसकी ‘‘नस्ल’’ के कारण बलात्कार किया गया। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम हुई घटना के बाद आरोपी की तलाश के लिए अभियान शुरू किया गया था और सोमवार सुबह बलात्कार के संदेह में 32 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
‘वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस’ के अनुसार उसे शनिवार शाम वॉलसॉल के पार्क हॉल क्षेत्र में सड़क पर एक युवती के संकट में होने की सूचना मिली। मामले की जांच का नेतृत्व कर रहे ‘डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट’ (डीएस) रोनन टायरर ने क्षेत्र के पेरी बार इलाके में हुई गिरफ्तारी को ‘‘महत्वपूर्ण’’ बताया। टायरर ने कहा, ‘‘हमारी जांच में आज प्रगति हुई और हमेशा की तरह हमारी प्राथमिकता वह युवती है जिस पर यह हमला हुआ।’’
तमाम आरोपों के बीच चुनाव आयोग द्वारा SIR करवाना संदेह के घेरे में, मंशा ठीक नहीं लगतीः पवन खेड़ा
कांग्रेस के मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा कि आज चुनाव आयोग ने 12 राज्यों में एसआईआर की घोषणा की। अभी तक बिहार में हुए एसआईआर से जुड़े सवालों के जवाब हमें नहीं मिले हैं। हालात ये थे कि एसआईआर को दुरुस्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट को आगे आना पड़ा। बिहार के एसआईआर से चुनाव आयोग और बीजेपी की नीयत पूरे देश के सामने आ चुकी है। जब भी एसआईआर होता है, चुनाव आयोग के कर्मचारी हर घर जाते हैं, नए वोटरों को जोड़ते हैं और जिन्हें डिलीट करना होता है, उन्हें डिलीट करते हैं। राहुल गांधी जी के आलंद विधानसभा से जुड़े 'वोट चोरी' के खुलासे के बाद एसआईटी ने बताया है कि वोटर लिस्ट से नाम काटने का एक सेंट्रलाइज्ड ऑपरेशन किया जा रहा था। इन सारे मामलों के बीच चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर करवाना संदेह के घेरे में है, मंशा ठीक नहीं लगती। विपक्ष और वोटर- दोनों ही संतुष्ट नहीं हैं।
12 राज्यों में होने वाला SIR लोकतंत्र के खिलाफ एक साजिश, जनता के अधिकारों को छीनने का षड्यंत्रः कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा कि चुनाव आयोग अब 12 राज्यों में 'वोट चोरी' का खेल खेलने जा रहा है। SIR के नाम पर बिहार में 69 लाख वोट काटे गए। अब 12 राज्यों में करोड़ों वोट काटे जाएंगे। यह खुले तौर पर 'वोट चोरी' है, जो नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग साथ मिलकर कर रहे हैं। बिहार में जब SIR हुआ तो देश के सामने चुनाव आयोग की चोरी खुलकर सामने आ गई। यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर चुनाव आयोग को फटकार भी लगाई थी। देशभर में 'वोट चोरी' के अलग-अलग मामले और तरीके सामने आ रहे हैं। कहीं साजिशन वोट जोड़े जा रहे, तो कहीं काटे जा रहे हैं। कहां तक इन मामलों पर चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए था। इनकी जांच करनी चाहिए थी, इसके उलट चुनाव आयोग 'वोट चोरी' के खेल में ही लग गया। 12 राज्यों में होने वाला SIR लोकतंत्र के खिलाफ एक साजिश है। जनता के अधिकारों को छीनने का षड्यंत्र है।
बीजेपी एक राजनीतिक गिरोह, उसका एजेंडा समाज में नफ़रत फैलाना: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि बीजेपी एक राजनीतिक गिरोह है, जिसका एजेंडा समाज में नफरत फैलाना और सामाजिक सद्भाव को खत्म करना है। सपा मुख्यालय से जारी बयान के अनुसार, विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए यादव ने दावा किया “बीजेपी सरकार में तमाम तरह के अवैध कारोबार हो रहे हैं, जमीनों पर अवैध कब्जे हो रहे हैं और भाजपाई सरकारी जमीनों व तालाबों पर कब्जे कर रहे है।” उन्होंने आरोप लगाया, “बीजेपी भूमाफिया पार्टी है और इस सरकार में असीमित लूट और भ्रष्टाचार है। हर विभाग और हर कार्य में भ्रष्टाचार है, सरकारी बजट की लूट चल रही है।”
दक्षिण मध्य रेलवे ने चक्रवात 'मोंथा' के चलते यात्रियों की सुरक्षा के हित में कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं
SIR का स्वागत, लेकिन चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि बिहार में कितने बांग्लादेशियों की पहचान हुईः भूपेश बघेल
एसआईआर के दूसरे चरण के ऐलान पर कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "छत्तीसगढ़ में एसआईआर की घोषणा तो हो गई है, लेकिन चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि बिहार में कितने बांग्लादेशियों की पहचान हुई है... कितने लोगों को बाहर किया गया है? क्योंकि एसआईआर के ज़रिए ये लोग विदेशी नागरिकों को बाहर निकालने की बात कर रहे हैं... यहां तक कि अब तक केंद्रीय गृह मंत्रालय भी यह नहीं बता पाया है कि छत्तीसगढ़ में कितने पाकिस्तानी लोग रह रहे हैं।"
चुनाव आयोग ने 12 राज्यों में SIR कराने का ऐलान किया, आज रात फ्रीज हो जाएगी मतदाता सूची
निर्वाचन आयोग ने सोमवार को देशभर में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने 12 राज्यों में एसआईआर का दूसरा चरण जारी करने का ऐलान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त ने ऐलान किया कि चुनाव आयोग के दूसरे चरण में 12 राज्यों में एसआईआर कराया जाएगा। ऐसे में उन राज्यों की मतदाता सूची आज रात से फ्रीज कर दी जाएगी।
चुनाव आयोग के अनुसार, दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, पुड्डुचेरी, मध्य प्रदेश, केरल, लक्ष्यद्वीप, गुजरात, गोवा, छत्तीसगढ़ और अंडमान एवं निकोबार में एसआईआर होगा। इन राज्यों में आज रात से वर्तमान मतादाता सूची फ्रीज हो जाएगी।
ज्ञानेश कुमार ने बताया, “हर चुनाव से पहले इलेक्ट्रोरल रोल का रिवीजन जरूरी है। विगत कुछ वर्षों में कई राजनीतिक पार्टियों ने मतदाता सूची पूरी तरह से शुद्ध न होने पर आपत्ति जताई है। इससे पहले आखिरी बार 2000 से 2004 के बीच में एसआईआर हुआ था। इतने लंबे समय के बाद अब एसआईआर और भी जरूरी हो जाता है। चुनाव आयोग ने निर्णय लिया कि पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से एसआईआर करवाया जाएगा, जिसकी शुरुआत बिहार से हुई।“ उन्होंने बताया, “मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने निर्णय लिया है कि किसी भी मतदाता केंद्र में 1200 से अधिक मतदाता न हों, जिससे भीड़ न हो।“
दुबई जाने वाली एक निजी उड़ान को 'तकनीकी खराबी' के बाद चेन्नई की ओर मोड़ा गया
मदुरै से सोमवार को दुबई के लिए रवाना हुई एक स्पाइसजेट उड़ान को "तकनीकी समस्या" के बाद चेन्नई में उतार लिया गया। हवाई अड्डा के सूत्रों और विमानन कंपनी ने यह जानकारी दी।सूत्रों ने बताया कि समस्या का पता यात्रा के दौरान चला और 160 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान सुरक्षित रूप से चेन्नई हवाई अड्डे पर उतार लिया गया।
स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा, “27 अक्टूबर को मदुरै से दुबई के लिए रवाना हुई स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी 23 को तकनीकी समस्या के कारण चेन्नई की ओर मोड़ दिया गया। विमान को सामान्य तरीके से उतार लिया गया, आपातकालीन लैंडिंग नहीं हुई। यात्रियों को सामान्य रूप से विमान से उतार लिया गया।”
उत्तर प्रदेश: अस्पताल में सफाई कर्मचारी ने महिला मरीज से किया दुष्कर्म
शाहजहांपुर जिले के एक अस्पताल में सोमवार को एक सफाई कर्मचारी ने 35 वर्षीय महिला मरीज से कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी पीड़िता को यह कहकर एक स्थान पर ले गया कि वहां चिकित्सक मौजूद हैं और वहां उसने उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
उमर अब्दुल्ला ने आप विधायक मेहराज मलिक की PSA के तहत गिरफ्तारी को गलत बताया
आम आदमी पार्टी के विधायक मेहराज मलिक को पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत हिरासत में लिए जाने पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मेहराज मलिक ने जो भी किया, वह पीएसए के लायक नहीं था। अगर उन्होंने डीसी या किसी अन्य अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया, तो यह दुर्व्यवहार है, लेकिन यह पीएसए के लायक नहीं है... हालांकि, अगर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई आवश्यक है, तो स्पीकर इसे कर सकते हैं... वह मामले को देखने के लिए एक अनुशासन समिति बना सकते हैं। हालांकि, इस तरह से एक निर्वाचित सदस्य के खिलाफ पीएसए का उपयोग करना पूरी तरह से गलत है।"
दिल्ली: आईटीओ यमुना घाट छठ पूजा 2025 के संध्या अर्घ्य के लिए श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार
बनारस: सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित छठ पर्व के तीसरे दिन अस्त होते सूर्य को शाम का अर्घ्य देने के लिए छठ व्रतियों का अस्सी घाट पर पहुंचना शुरू हो गया है
पटना: छठ पर्व के तीसरे दिन डूबते सूर्य को शाम का अर्घ्य देने के लिए छठ व्रती दीघा घाट पर पहुंचने लगे हैं
महापर्व छठ की तैयारियों के बीच भागलपुर में दर्दनाक हादसा, छठ घाट बनाने के दौरान गंगा में डूबे चार मासूम
लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों के बीच भागलपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में छठ घाट बनाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
मैं छठ के इस महापर्व पर बिहार के लोगों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं- तेजस्वी यादव
छठ पूजा पर महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "छठ पूजा हमारे लिए विशेष महत्व रखती है। आज लोग डूबते सूर्य को और कल उगते सूर्य को अर्घ्य देंगे। मैं छठ के इस महापर्व पर बिहार के लोगों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। हम छठी मैया से बिहार के लोगों पर कृपा बनाए रखने और राज्य के विकास की प्रार्थना करेंगे।
राजस्थान- उदयपुर के फतेह सागर झील पर लोग हल्की बारिश का आनंद लेते हुए
श्रेयस अय्यर की तिल्ली में चोट लगी है, उनका इलाज चल रहा है, उनकी हालत स्थिर है और वे अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं: बीसीसीआई
सुप्रीम कोर्ट ने 71 वर्षीय वकील राजेश किशोर द्वारा भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बीआर गवई पर जूता फेंकने की घटना के सोशल मीडिया प्रकाशन और महिमामंडन के संबंध में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार करने पर सहमति व्यक्त की है
एक्टर जय भानुशाली और माही विज ने शादी के 14 साल बाद तलाक की अर्जी दी
जय और माही अब अलग होने के रास्ते पर हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि, 'दोनों ने बहुत कोशिश की कि रिश्ता बच जाए, लेकिन कुछ भी नहीं बदला। असल में उनका अलगाव तो बहुत पहले हो चुका था। कुछ महीने पहले ही उन्होंने तलाक की अर्जी दे दी। जुलाई या अगस्त के महीने में तलाक के कागजों पर दोनों ने साइन कर दिए और कोर्ट की अंतिम मुहर भी लग गई। बच्चों की कस्टडी यानी बच्चों के साथ रहने का फैसला भी हो चुका है।'
दिल्ली दंगा केस मामले में उमर खालिद और शरजील इमाम की ज़मानत याचिकाओं पर सुनवाई 31 अक्टूबर तक स्थगित
दिल्ली में GRAP-2 के जारी रहने के दौरान हयात फ्लाईओवर, रिंग रोड से दृश्य, ट्रक पर लगे पानी के छिड़काव यंत्र तैनात किए गए
राजोरी गार्डन में दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर, एक घायल
दिल्ली-NCR में बढ़ी ठंड, धुंध भी छाई, AQI अब भी 'गंभीर' स्थिति में, बारिश का अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम करवट बदलने वाला है। आज राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहने वाले हैं। इसके अलावा शाम होते-होते हल्की बारिश भी हो सकती है। बात अगर प्रदूषण की करें तो आज सुबह दिल्ली में AQI 268 दर्ज किया गया जो 'गंभीर' श्रेणी में है। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है। बता दें किराष्ट्रीय राजधानी में GRAP-2 नियम लागू है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia