बड़ी खबर LIVE: चंपई सोरेन ने JMM की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से दिया इस्तीफा, कहा- पार्टी भटक चुकी है
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को जेएमएम की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। बीजेपी में शामिल होने की घोषणा कर चुके चंपई ने जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन को पत्र के जरिये इस्तीफा भेजा है।
हिमाचल प्रदेश के शिमला में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन हुआ
बंगाल मंत्रिमंडल ने रेप रोकने के उद्देश्य से नए विधेयक के प्रस्ताव को मंजूरी दी
पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल ने बलात्कार को रोकने और ऐसे अपराधों के लिए सख्त सजा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक नया विधेयक पेश करने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी। नया विधेयक अगले सप्ताह विधानसभा में पेश किया जाना है। राज्य के कृषि मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि वह विधानसभाध्यक्ष बिमान बंद्योपाध्याय से दो सितंबर से विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध करेंगे। उन्होंने कहा, "प्रस्तावित विधेयक तीन सितंबर को विधानसभा में पेश किया जाएगा।"
आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार-हत्या मामले के बाद इस विधेयक को पेश किया जा रहा है। आर जी कर घटना ने यौन हिंसा के खिलाफ सख्त उपायों की मांग को तेज कर दिया है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) इस मामले की जांच कर रहा है और अपराध के सिलसिले में कोलकाता पुलिस के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।
प्रचार वीडियो में बच्चे के इस्तेमाल पर घिरी बीजेपी, चुनाव आयोग ने पार्टी की हरियाणा इकाई को नोटिस भेजा
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हरियाणा इकाई द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में एक बच्चे का इस्तेमाल किये जाने को गंभीरता से लेते हुए निर्वाचन आयोग ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस जारी कर ‘‘तत्काल सुधारात्मक कदम’’ उठाने को कहा है। चुनाव प्रचार और अन्य चुनावी गतिविधियों में बच्चों का इस्तेमाल करना निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को गुरुवार शाम छह बजे तक कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा गया है।
बीजेपी की हरियाणा इकाई द्वारा उसके आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर पोस्ट किये गए एक वीडियो का संज्ञान लेने के बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी(सीईओ) द्वारा यह नोटिस जारी किया गया। फरवरी में, आयोग ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से कहा था कि वे चुनाव प्रचार अभियानों और रैलियों में ‘‘किसी भी तरह से’’ बच्चों का इस्तेमाल न करें।
निर्वाचन आयोग ने कहा था, ‘‘राजनीतिक दलों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि वे बच्चों को चुनाव प्रचार में किसी भी तरह से शामिल न करें। इनमें रैलियां, नारे लगाना, पोस्टर या पर्चे बांटना या चुनाव से संबंधित अन्य गतिविधियां शामिल हैं।’’ हरियाणा विधानसभा चुनाव एक अक्टूबर को होने हैं।
पहलवान यौन उत्पीड़न: प्राथमिकी रद्द कराने को बृजभूषण ने हाईकोर्ट का रुख किया
बीजेपी नेता और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने छह महिला पहलवानों द्वारा दर्ज यौन उत्पीड़न मामले में अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी और आरोपों को रद्द करने का अनुरोध करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है। याचिका गुरुवार को न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद सिंह ने दलील दी है कि जांच पक्षपातपूर्ण तरीके से की गई क्योंकि केवल पीड़ितों के बयान पर विचार किया गया था। याचिका में कहा गया है कि उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए, जिसपर निचली अदालत ने विचार नहीं किया।
डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख ने दावा किया कि उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया गया है और अभियोजन पक्ष ने जो आरोप लगाए हैं, वैसा कोई भी अपराध उन्होंने नहीं किया। निचली अदालत ने 21 मई को यौन उत्पीड़न, धमकी और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप तय किए थे। अदालत ने मामले में सह-आरोपी और डब्ल्यूएफआई के पूर्व सहायक सचिव विनोद तोमर के खिलाफ आपराधिक धमकी का भी आरोप तय किया था। मई 2023 में उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली पुलिस ने सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
चंपई सोरेन ने JMM की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से दिया इस्तीफा, कहा- पार्टी भटक चुकी है
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। बीजेपी में शामिल होने की घोषणा कर चुके चंपई ने जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन को लिखे गए पत्र में कहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की वर्तमान कार्यशैली और नीतियों से विक्षुब्ध होकर वह पार्टी छोड़ने को विवश हैं। उन्होंने हमेशा की तरह पत्र में शिबू सोरेन को 'गुरुजी' कहकर संबोधित किया है।
उन्होंने लिखा है, "अत्यंत ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आप के मार्गदर्शन में जिस पार्टी का सपना हम जैसे कार्यकर्ताओं ने देखा था, एवं जिसके लिए हम लोगों ने जंगलों, पहाड़ों एवं गांवों की खाक छानी थी, आज पार्टी अपनी उस दिशा से भटक चुकी है।" चंपई सोरेन ने झामुमो को अपने लिए परिवार जैसा बताते हुए कहा, "मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे इसे छोड़ना पड़ेगा। लेकिन पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम की वजह से मुझे बहुत ही पीड़ा के साथ यह कठिन निर्णय लेना पड़ा रहा है।"
उन्होंने शिबू सोरेन से पत्र में आगे कहा है कि आपके वर्तमान स्वास्थ्य की वजह से, आप सक्रिय राजनीति से दूर हैं, तथा आपके अलावा पार्टी में ऐसा कोई फोरम नहीं है, जहां हम अपनी मन की पीड़ा को बता सकें। इस वजह से, मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। पत्र के अंत में उन्होंने शिबू सोरेन का आभार जताते हुए लिखा, "आपके मार्गदर्शन में, झारखंड आंदोलन के दौरान तथा उसके बाद भी, मुझे जीवन में बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त हुआ है। आप सदैव मेरे मार्गदर्शक बने रहेंगे।"
बता दें कि 31 जनवरी को हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद चंपई सोरेन सीएम बनाए गए थे। फिर, करीब पांच महीने बाद जब हेमंत सोरेन जमानत मिलने पर जेल से बाहर आए तो उसके छठे दिन 4 जुलाई को ही चंपई सोरेन से सीएम पद से इस्तीफा ले लिया गया और हेमंत सोरेन ने फिर से सीएम पद की शपथ ली थी। हालांकि हेमंत सोरेन की सरकार में चंपई सोरेन मंत्री के रूप में शामिल हुए थे, लेकिन वे नाराज चल रहे थे। इसी बीच वह बीजेपी के करीब हो गए। उन्होंने 18 अगस्त को सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर कहा था कि उनसे अपमानजनक तरीके से सीएम पद से इस्तीफा लिया गया। चंपई सोरेन 30 अगस्त को औपचारिक तौर पर रांची में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
राहुल गांधी ने DTC की बस मे यात्रा की, ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल की समस्याओं को सुना
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज दिल्ली परिवहन निगम की बस मे यात्रा की और ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। राहुल गांधी भयावह आर्थिक असुरक्षा में जी रहे ऐसे लोगों से लगातार मिल रहे हैं और उनके लिए न्याय की आवाज बुलंद कर रहे हैं।
प्रियंका गांधी ने इस मुलाकात का वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, जनता की सेवा में हजारों बसों वाला परिवहन निगम चलाने वाले ड्राइवर, कंडक्टर व मार्शल का घर कैसे चलता है? महंगाई, बच्चों की बढ़ती फीस, वेतन व पेंशन की टेंशन के बीच उनका जीवन कैसे चलता है? देश में करोड़ों ऐसी आवाजें हैं, जो भयावह आर्थिक असुरक्षा में जीने को मजबूर हैं। उनके मन की बात सुनना जरूरी है। राहुल गाँधी जी लगातार उन्हें सुन रहे हैं और उनके लिए न्याय की आवाज बुलंद कर रहे हैं। आज उन्होंने दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बस मे यात्रा की और ड्राइवर, कंडक्टर व मार्शल से मुलाकात कर उनकी समस्याएं साझा कीं।
केंद्र ने राजविंदर सिंह भट्टी को CISF और दलजीत सिंह चौधरी को BSF का महानिदेशक नियुक्त किया
जम्मू-कश्मीर के रामबन के राजगढ़ में बादल फटने से 3 लोगों की मौत, 4 अन्य घायल
जम्मू-कश्मीर के रामबन के राजगढ़ में बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए। जिला प्रशासन ने तलाशी अभियान के लिए NDRF और सभी उपलब्ध संसाधनों को लगाया है।
बंगाल में जूनियर डॉक्टरों ने काम पर लौटने की ममता बनर्जी की अपील ठुकराई
पश्चिम बंगाल में आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों ने काम पर लौटने की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अपील को बुधवार को खारिज कर दिया। राज्य के जूनियर डॉक्टर एक महिला डॉक्टर के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में पिछले 20 दिनों से काम बंद कर हड़ताल कर रहे हैं।
पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम के एक सदस्य ने कहा कि जब तक आरजी कर अस्पताल की पीड़िता महिला डॉक्टर को न्याय मिलने समेत उनकी सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे आंदोलन वापस नहीं लेंगे। जूनियर डॉक्टरों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष को स्वास्थ्य सेवाओं से निलंबित करने तथा कोलकाता पुलिस आयुक्त के खिलाफ भी ऐसी ही कार्रवाई की मांग की।
डॉक्टरों के फोरम ने अपनी मांगों को लेकर कोलकाता के उत्तरी भाग में श्यामबाजार इलाके में एक रैली भी निकाली। पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम के सदस्य ने कहा, ‘‘हमें यह जानकर खुशी हुई कि मुख्यमंत्री हमारे मुद्दे का समर्थन कर रही हैं। हम काम पर लौटना चाहते हैं लेकिन अभी यह संभव नहीं है क्योंकि हमारी मांगें तक पूरी नहीं हुई हैं। ’’
तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद द्वारा आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘मैं शुरू से ही डॉक्टरों के प्रति सहानुभूति रखती आ रही हूं, क्योंकि वे अपने सहयोगी के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। हमने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि घटना को इतने दिन बीत चुके हैं। हम आपका दर्द समझते हैं। लेकिन, कृपया अब काम पर वापस लौट आइए, क्योंकि मरीज बेहद परेशान हैं।’’
आंदोलनकारी डॉक्टरों ने कॉलेजों में चुनाव, चिकित्सा सुविधाओं की सभी निर्णय लेने वाली समितियों में जूनियर डॉक्टरों और छात्रों की भागीदारी और कार्यस्थलों पर सुरक्षा उपायों की मांग की है।
जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष को टिकट बंटवारे पर कार्यकर्ताओं के विरोध के कारण भाषण रोकना पड़ा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना को बुधवार को अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा क्योंकि नाराज कार्यकर्ताओं ने रियासी जिले में श्री माता वैष्णो देवी सीट से पार्टी नेता रोहित दुबे को टिकट नहीं दिए जाने पर स्पष्टीकरण मांगा।उम्मीदवारों की संशोधित सूची में दुबे के स्थान पर पूर्व विधायक बलदेव राज शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। रैना के कटरा पहुंचने पर दुबे के समर्थक सड़कों पर उतर आए। दुबे के स्थान पर शर्मा को मैदान में उतारने के भाजपा के फैसले के विरोध में पार्टी कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने राजमार्ग को जाम कर दिया।
श्री माता वैष्णो देवी सीट पर 25 सितंबर को दूसरे चरण में 25 अन्य निर्वाचन क्षेत्रों के साथ मतदान होगा। यहां भाजपा कार्यालय में विरोध प्रदर्शन बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा, जिसमें जम्मू के चंब निर्वाचन क्षेत्र के नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं के एक नए समूह ने वहां से पूर्व विधायक राजीव शर्मा को मैदान में उतारने के खिलाफ नारेबाजी की।
IMA ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की सदस्यता निलंबित की
आईएमए मुख्यालय के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आरवी अशोकन द्वारा विधिवत गठित अनुशासन समिति ने सर्वसम्मति से आईएमए कलकत्ता शाखा के उपाध्यक्ष डॉ. संदीप घोष की सदस्यता निलंबित करने का निर्णय लिया है।
BRS नेता के कविता हैदराबाद पहुंचीं, पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया
ओडिशा के पूरी जिले के दो प्रखंड में बर्ड फ्लू का प्रकोप
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कोलकाता के अस्पताल में रेप-हत्या की घटना पर बयान जारी किया, बोलीं- अब बहुत हो गया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुए बलात्कार-हत्याकांड पर बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि कोलकाता में एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की वीभत्स घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैं स्तब्ध और भयभीत हो गई। इससे भी अधिक निराशाजनक यह है कि यह अपनी तरह की एकमात्र घटना नहीं थी, यह महिलाओं के खिलाफ अपराधों की श्रृंखला का हिस्सा है। जब कोलकाता में छात्र, डॉक्टर और नागरिक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तब भी अपराधी अन्य जगहों पर घात लगाए बैठे थे। पीड़ितों में किंडरगार्टन की लड़कियां भी शामिल हैं। कोई भी सभ्य समाज बेटियों और बहनों के साथ इस तरह के अत्याचार की इजाजत नहीं दे सकता। राष्ट्र का आक्रोशित होना तय है, और मैं भी। हमें अपनी बेटियों के प्रति यह दायित्व है कि हम उनके भय से मुक्ति पाने के मार्ग से बाधाएं दूर करें। फिर हम सामूहिक रूप से अगले रक्षाबंधन पर उन बच्चों की मासूम जिज्ञासा का ठोस जवाब दे सकेंगे। आइए हम सामूहिक रूप से कहें कि बहुत हो गया।
गुजरात में बाढ़ के कहर पर प्रियंका गांधी ने जताया दुख, सरकार से की लोगों की मदद की अपील
गुजरात में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित है। बाढ़ से कई लोगों की मौत की खबरें सामने आई है, जिस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दुख जताया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुजरात में बाढ़ के कारण हुई मृत्यु और विनाश के बारे में दुख व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "गुजरात में बाढ़ की वजह से कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। इस आपदा में हजारों लोग बेघर हो गए हैं। बड़े पैमाने पर संपत्तियों का नुकसान हुआ है।"
प्रियंका गांधी ने शोक-संतप्त परिवारों और पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि सभी गुजरात वासियों की कुशलता की कामना करती हूं। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से निवेदन किया, "प्रभावित लोगों की यथासंभव मदद करें। इसके अलावा उन्होंने राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने और बेघर हुए लोगों के त्वरित पुनर्वास की अपील की।
बता दें कि प्रदेश में इन दिनों हो रही भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। इसके अलावा प्रदेश में आने वाले दिनों में होने वाली बारिश की वजह से मौसम विभाग लगातार चेतावनी जारी कर रहा है। मौसम विभाग ने पहले से ही अहमदाबाद, गांधीनगर, मेहसाणा, अरावली, बनासकांठा, साबरकांठा, महिसागर और पाटन में बारिश के अंदेशे से ऑरेंज अलर्ट जारी कर चुका है।
सचिन पायलट ने राजस्थान में बढ़ते अपराध पर जताई चिंता, कहा- सरकार को इन्हें तुरंत रोकना होगा
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि यह बहुत चिंता की बात है कि जिस तरह से राजस्थान में हिंसक घटनाएं बढ़ रही हैं, हाल ही में बलात्कार और लूट की कई घटनाएं हुई हैं...मुझे उम्मीद है कि राज्य सरकार कानून व्यवस्था की स्थिति को बहुत गंभीरता से लेगी और जितनी भी घटनाएं हुई हैं उन पर सख्त कार्रवाई करेगी और लोगों में विश्वास जगाने का काम करेगी। बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं, यह चिंता का विषय है, इन घटनाओं को तुरंत रोकना होगा, सरकार को कदम उठाने चाहिए।
गुजरात के अहमदाबाद में वैष्णो देवी अंडरब्रिज पर भारी बारिश के बाद पानी भरा
महाराष्ट्रः शिवाजी महाराज की प्रतीमा गिरने की घटना पर अजित पवार ने मांगी माफी
वडोदरा: गुजरात सरकार के मंत्री ऋषिकेश पटेल और जगदीश विश्वकर्मा निगम वाहन में सवार होकर स्थिति का जायजा लिया
गुजरात: लगातार बारिश से द्वारका-जामनगर राजमार्ग जलमग्न, यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा
मुंबई: NCP-SCP प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले सरपंचों के साथ अखिल भारतीय पंचायत परिषद के प्रदर्शन में शामिल हुए
पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के बैनर तले डॉक्टरों ने श्यामबाजार से धर्मतला तक विरोध मार्च निकाला
पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के बैनर तले डॉक्टरों ने श्यामबाजार से धर्मतला तक विरोध मार्च निकाला और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार-हत्या की शिकार हुई महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की।
गुजरात: अरावली में भारी बारिश के कारण मालपुर रोड और बस स्टेशन क्षेत्र में करीब 50 दुकानें जलमग्न
JJP-INLD दोनों ऐसी पार्टियां है जो BJP के इशारों पर पिछले 10 साल से प्रदेश में राजनीति कर रहीं, ये हरियाणा की जनता समझ चुकी है- दीपेंद्र सिंह हुड्डा
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "JJP और INLD ये दो ऐसी पार्टियां है जो बीजेपी के इशारों पर पिछले 10 साल से प्रदेश में राजनीति कर रही है। ये हरियाणा की जनता समझ चुकी है। JJP और INLD दोनों वोट काटू की भूमिका में आ चुकी हैं। लोगों ने उनकी भूमिका को नकार दिया है। लोकसभा चुनाव में भी JJP और INLD को नोटा के आसपास वोट मिले हैं। इनका प्रदेश में कड़ा मुकाबला नोटा से चल रहा है। प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी हरियाणा में सरकार बनाएगी।"
बंगाल बंद के दौरान बीजेपी कार्य आसनसोल में रेलवे ट्रैक पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया
'बंगाल बंद' पर CM ममता बोलीं- हम न्याय चाहते हैं, BJP सिर्फ बंगाल को बदनाम करने की कर रही कोशिश
बीजेपी द्वारा आज बुलाए गए 12 घंटे के 'बंगाल बंद' के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया आई है। ने कहा, "हमने आज का दिन आरजी कर डॉक्टर को समर्पित किया है। हम न्याय चाहते हैं लेकिन बीजेपी ने आज बंद का आह्वान किया है। वे न्याय नहीं चाहते, वे केवल बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।"
सीएम ममता ने कहा कि हम इस बंद का समर्थन नहीं करते। बीजेपी ने कभी भी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और यहां तक कि मणिपुर के मुख्यमंत्रियों के इस्तीफे की मांग नहीं की। हमने कल (नबान्ना अभियान रैली) की तस्वीरें देखीं, मैं स्थिति को अच्छी तरह से संभालने के लिए पुलिस को सलाम करती हूं।
कोलकाता रेप-मर्डर केस: बलात्कार और हत्या की शिकार हुई महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग को लेकर विरोध रैली निकाली
चेन्नई: तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई में सार्वजनिक उपयोग के लिए 150 नई BS-VI मल्टी स्पेशियलिटी बसों के परिचालन को हरी झंडी दिखाई
उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा में आज सुबह बीजेपी नेता प्रियांगु पांडे की कार पर हुए हमले और गोलीबारी की घटना में दो लोग घायल
बंगाल में BJP के बंद के दौरान बवाल, कई जगहों पर BJP-TMC कार्यकर्ता भिड़े
कोलकाता रेप-मर्डर के विरोध में बीजेपी ने 12 घंटे का बंद बुलाया है। इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ जगहों पर बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के आमने सामने आने की खबर है।
उत्तरी दिनाजपुर में बीजेपी के बंगाल बंद के दौरान आगजनी की खबर है। वहीं, मुर्शिदाबाद में बीजेपी समर्थकों ने एक शख्स की पिटाई कर दी, जिसे लेकर वहां बड़ा बवाल हुआ। इस दौरान हावड़ा में कई जगह बस ड्राइवरों को हेलमेट पहनकर बस चलाते देखा गया।
वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि बुधवार को कोई बंद नहीं रहेगा। सरकारी कर्मचारियों के ऑफिस नहीं पहुंचने पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी को हिरासत में लिया
पश्चिम बंगाल पुलिस ने बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी को हिरासत में ले लिया है। लॉकेट चटर्जी बीजेपी के 12 घंटे के 'बंगाल बंद' के आह्वान के बाद कोलकाता के बाटा चौक पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं।
उत्तराखंड: भारी बारिश के कारण मसूरी से कैम्पटी तक सड़क का एक हिस्सा सिया गांव के पास भूस्खलन से क्षतिग्रस्त
अरुणाचल प्रदेश में ट्रक खाई में गिरने से तीन सैन्यकर्मी मारे गए, कई अन्य घायल
अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले में एक ट्रक के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन सैन्यकर्मियों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार सुबह करीब छह बजे ‘ट्रांस अरुणाचल’ राजमार्ग पर तापी गांव के पास हुई।
सैन्य सूत्रों के अनुसार, शहीदों की पहचान हवलदार नखत सिंह, नायक मुकेश कुमार और ‘ग्रेनेडियर’ आशीष कुमार के रूप में हुई है।
देवभूमि द्वारका, गुजरात: भारी बारिश के कारण इस्कॉन गेट राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है
गुजरात: वडोदरा में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई
हिमाचल प्रदेश: तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा कांगड़ा पहुंचे, तिब्बती समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया
कोलकाता रेप-मर्डर मामला में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए बीजेपी ने 12 घंटे का आज 'बंगाल बंद' बुलाया है
गुजरात: वडोदरा में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति
दिल्ली-NCR में क्या आज होगी बारिश, कैसा रहेगा मौसम? IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में कुछ दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने आज दिल्ली में बादल छाने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 तो वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रहने की संभावना है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia