बड़ी खबर LIVE: अभिनेता डिनो मोरिया से हुई पूछताछ, मीठी नदी सफाई घोटाला का है मामला

अभिनेता डिनो मोरिया मुंबई में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) कार्यालय से बाहर निकलते हुए। मीठी नदी सफाई घोटाले के सिलसिले में उनसे पूछताछ की गई। इससे पहले अधिकारियों ने कल डिनो मोरिया से करीब 7 घंटे तक पूछताछ की थी।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

28 May 2025, 11:01 PM

प्रधानमंत्री मोदी ने ढींढसा के निधन पर शोक व्यक्त किया

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अकाली नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें एक महान राजनेता बताया।

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा का वृद्धावस्था जनित समस्याओं के कारण बुधवार शाम को मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

28 May 2025, 10:19 PM

दिल्ली में शुक्रवार को आंधी, बारिश का अनुमान; ‘येलो’, ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए ‘येलो’ और ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 1.8 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 1.1 डिग्री अधिक है। दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 70 प्रतिशत थी।

आईएमडी ने सामान्य रूप से बादल छाए रहने, हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने तथा 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने का अनुमान लगाया है। बृहस्पतिवार को गरज के साथ छींटे पड़ने के साथ हवा की गति अस्थायी रूप से 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है।

28 May 2025, 9:54 PM

राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में भीषण गर्मी, बीकानेर में तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस

राजस्थान के अधिकांश हिस्सों खासकर सीमावर्ती जिलों में एक बार फिर भीषण गर्मी का दौर जारी है जहां बुधवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में उमस भरी गर्मी का दौर जारी रहेगा।

इसके अनुसार बुधवार को बीकानेर में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री, फलोदी में 44.6 डिग्री, बाड़मेर में 44.4 डिग्री, जैसलमेर में 44.2 डिग्री, गंगानगर में 44.0 डिग्री, चूरू में 43.4 डिग्री व जोधपुर में 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजधानी जयपुर में बुधवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 41.8 डिग्री व 30.8 डिग्री सेल्सियस रहा।


28 May 2025, 9:31 PM

राजस्थान में बृहस्पतिवार को फिर होगा 'ब्लैक आउट' एवं 'मॉक ड्रिल'

 राजस्थान के सभी जिलों में नागरिक सुरक्षा अभ्यास के तहत बृहस्पतिवार को एक बार फिर 'ब्लैक आउट' व 'मॉक ड्रिल' होगा। नागरिक सुरक्षा विभाग ने इसके लिए जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

आधिकारिक बयान के अनुसार नागरिक सुरक्षा विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को 'ब्लैक आउट' एवं 'मॉक ड्रिल' के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

नागरिक सुरक्षा निदेशालय के निदेशक जगजीत सिंह मोंगा की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार बृहस्पतिवार शाम राज्य के सभी 41 जिलों में 'मॉक ड्रिल' एवं 'ब्लैक आउट' कराया जाना है।

28 May 2025, 8:55 PM

रेल मंत्रालय अनुबंध के आधार पर सिग्नलिंग कर्मचारियों की नियुक्ति करेगा

 रेल मंत्रालय ने सिग्नलिंग और दूरसंचार कर्मचारियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एक प्रायोगिक परियोजना के रूप में चार रेलवे जोन के 10 से 15 प्रमुख स्टेशनों पर अनुबंध के आधार पर तैनाती के लिए कर्मचारियों को नियुक्त करने का निर्णय लिया है।

चार रेलवे जोन - पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, पूर्वी तट रेलवे, दक्षिण पश्चिमी रेलवे और पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधकों को लिखे पत्र में मंत्रालय ने कहा कि हाल के वर्षों में रेलवे नेटवर्क का व्यापक विस्तार हुआ है।

मंत्रालय ने कहा कि ‘कवच’ प्रणाली, स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग (एबीएस), ‘इंटरमीडिएट ब्लॉक सिग्नलिंग’ (आईबीएस) और लेवल क्रॉसिंग गेट की इंटरलॉकिंग जैसी आधुनिक सिग्नल प्रणालियों के कार्यान्वयन के बाद एसएंडटी (सिग्नलिंग और दूरसंचार) कर्मचारियों की आवश्यकता बढ़ गई है।


28 May 2025, 8:47 PM

भ्रष्टाचार के जिन चोर दरवाजों से जनता की संपदा को लुटा दिया जाता था, हमने उन चोर दरवाजों को बंद किया है: सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "...भ्रष्टाचार के जिन चोर दरवाजों से जनता की संपदा को लुटा दिया जाता था, हमने उन चोर दरवाजों को बंद किया है। मुझे खुशी है 2.5 साल में हमने तकरीबन 3000 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया है... गांव में रहने वाली जनता को जो अधिकार मिलना चाहिए उसका कुछ भाग हमने बंजार की जनता को दिया है... दूर-दूर से दुग्ध उत्पादक यहां आए हैं और उन्होंने मुझे बताया कि वे कभी कल्पना नहीं कर सकते थे कि वे कभी 21 रुपये प्रति लीटर पर गाय के दूध की बिक्री करेंगे..."

28 May 2025, 8:03 PM

केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री की चुप्पी से लगता है कि विदेश नीति अब संप्रभु नहीं रही: वेणुगोपाल

 कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव में मध्यस्थता के अमेरिकी दावे पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कथित चुप्पी पर सवाल उठाते हुए बुधवार को कहा कि उनकी चुप्पी से यह आभास होता है कि देश की विदेश नीति अब संप्रभु नहीं रही, बल्कि यह वाशिंगटन से तय हो रही है।

यहां कांग्रेस की ‘जय हिंद सभा’ ​​में बोलते हुए उन्होंने दावा किया कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने विदेश मामलों की सलाहकार समिति की हाल की बैठक में इस संबंध में सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

वेणुगोपाल ने पूछा, ‘‘संघर्ष विराम अच्छा हुआ। हम कोई युद्ध नहीं चाहते। हम युद्ध के पक्षधर नहीं हैं। कांग्रेस पार्टी हमेशा शांति के पक्ष में है। सरकार ने राष्ट्र को कोई स्पष्ट स्पष्टीकरण दिए बिना पाकिस्तान के खिलाफ अपने जवाबी अभियान को अचानक क्यों रोक दिया? यह यू-टर्न अचानक क्यों हुआ? इस संघर्ष विराम की शर्तें क्या थीं?’’

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार से स्पष्टीकरण देने का आग्रह किया।


28 May 2025, 7:18 PM

अभिनेता डिनो मोरिया मुंबई में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) कार्यालय से बाहर निकलते हुए।

अभिनेता डिनो मोरिया मुंबई में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) कार्यालय से बाहर निकलते हुए। मीठी नदी सफाई घोटाले के सिलसिले में उनसे पूछताछ की गई। इससे पहले अधिकारियों ने कल डिनो मोरिया से करीब 7 घंटे तक पूछताछ की थी।

28 May 2025, 6:23 PM

उप्र : पीलीभीत में पिता की रॉड से पीट पीटकर हत्या, आरोपी बेटे की तलाश जारी

उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के एक गांव में नशे के आदी एक व्यक्ति ने बुधवार को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर अपने पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरेनिया रामगुलाम के हरीश और उनके बेटे विशाल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। नशे की हालत में विशाल ने विवाद के बीच लोहे की रॉड से अपने पिता के सिर पर कई वार किए। सिर में गंभीर चोटों के कारण हरीश की मौके पर ही मौत हो गई। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने हरीश को मृत घोषित कर दिया।

बीसलपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजीव कुमार शुक्ला ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। आरोपी विशाल घटना के बाद से ही फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।

मृतक के भाई भूपराम की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


28 May 2025, 5:31 PM

आंध्र प्रदेश में मालगाड़ी पटरी से उतरी

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में बुधवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पूर्व तटीय रेलवे के वाल्टेयर मंडल में कोठावलासा-किरंदुल लाइन पर चिमिडिपल्ली स्टेशन के पास लौह अयस्क ले जा रही एक मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए। पूर्व तटीय रेलवे का मुख्यालय भुवनेश्वर में है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब 1.05 बजे हुई, जिससे रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत कार्य के लिए एक राहत ट्रेन को मौके पर भेजा गया है और वरिष्ठ रेलवे अधिकारी भी वहां काम की निगरानी के लिए मौजूद हैं।

28 May 2025, 4:17 PM

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाकर्मियों ने जम्मू के नरवाल इलाके में मिले तीन आरपीजी गोलों को निष्क्रिय कर दिया।


28 May 2025, 3:56 PM

राजस्थान: केंद्र सरकार के आदेशानुसार, पाकिस्तान की सीमा से लगे जिलों में गुरुवार 29 मई को मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी- कलेक्टर, बाड़मेर

28 May 2025, 3:48 PM

मुख्यमंत्री (हिमंत बिस्वा सरमा) की पुरानी आदत है कि लोगों को धोखा देना- गौरव गोगोई

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा "मुख्यमंत्री (हिमंत बिस्वा सरमा) की पुरानी आदत है कि लोगों को धोखा देना। एक समय में जब राहुल गांधी असम आए थे, तो उस समय मुख्यमंत्री को उनका (राहुल गांधी का) 'बॉडी डबल' दिखाई देता था। अब, जब वह मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे हैं, तो मुझे लगता है कि वह कहीं न कहीं मेरे भी 'बॉडी डबल' के बारे में विचार कर रहे होंगे। वह जिस समय का वर्णन कर रहे हैं, वह मेरे संदर्भ में आज से 12 साल पहले का है। मेरा सवाल यह है, अगर उस समय मैंने कुछ अवैध काम किया है तो पिछले 10-11 साल से सरकार चुप क्यों हैं?"


28 May 2025, 3:30 PM

केंद्र सरकार, निर्वाचित सरकार और राजभवन, हमें यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता है- सीएम अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "सुरक्षा और कानून-व्यवस्था निर्वाचित सरकार की जिम्मेदारी नहीं है। यह किसकी जिम्मेदारी है? उपराज्यपाल की। यहां तीन प्रकार के सत्ता केंद्र हैं, जिन्हें समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यहां चीजें सुचारू रूप से चले। पर्यटकों की सुरक्षा वर्तमान में उपराज्यपाल की शक्तियों के अंतर्गत आती है और यही वह बिंदु है, जिसे मैंने उठाया था। केंद्र सरकार, निर्वाचित सरकार और राजभवन, हमें यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता है कि 22 अप्रैल को जो हुआ, वह फिर न हो।"

28 May 2025, 2:54 PM

ग्रीस में DMK सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत

ग्रीस में DMK सांसद कनिमोझी के नेतृत्व में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का ग्रीस के हेलेनिक संसद में भारत-ग्रीस मैत्री समूह की अध्यक्ष मारिया एंटोनियो, संसद सदस्य (एनडी) और संसदीय समूह एनडी, समिति के सचिव क्रिस्टोस डरमेंटज़ोपोलोस द्वारा स्वागत किया गया। ग्रीक पक्ष की ओर से क्रिस्टोस डरमेंटज़ोपोलोस द्वारा डीएमके सांसद कनिमोझी को प्रशंसा पत्र भेंट किया गया।


28 May 2025, 2:03 PM

एक सरकारी एजेंसी ने असम के सीएम को गलत साबित कर दिया है, असम और मेघालय में ईडी की छापेमारी पर बोले गौरव गोगई 

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "24 अप्रैल को ईडी ने असम और मेघालय में कई जगहों पर छापेमारी की। ईडी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की, जिसमें उसने बताया कि असम और मेघालय में कोयले का अवैध सिंडिकेट चल रहा है... तलाशी के दौरान 1.58 करोड़ रुपये नकद, डिजिटल डिवाइस और दो महंगी गाड़ियां जब्त की गईं। हमने पहले इसका स्वागत किया, क्योंकि कांग्रेस ने सदन के अंदर और बाहर इस मुद्दे को उठाया है। इससे असम के सीएम गलत साबित हुए, जो कहते रहते हैं कि राज्य में कोई अवैध कोयला खनन नहीं होता। एक सरकारी एजेंसी ने असम के सीएम को गलत साबित कर दिया है..."

28 May 2025, 1:52 PM

SC ने विजय शाह की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह से जुड़े मामले की जांच कर रही एसआईटी को जांच के लिए समय सुप्रीम कोर्ट ने और समय दिया है. साथ ही विजय शाह की गिरफ्तारी पर रोक भी लगा दी है. कोर्ट ने यह भी कहा कि समानांतर मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई की जरूरत नहीं है. उसने HC की सुनवाई बंद कर दी.


28 May 2025, 1:51 PM

पटना एम्स में एक महिला डॉक्टर, नर्स समेत सात लोग कोरोना पॉजिटिव

पटना एम्स में एक महिला डॉक्टर, नर्स समेत सात लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है।

28 May 2025, 1:12 PM

विस्फोटक से भरे ट्रक लूट ले गए नक्सली, ओडिशा के राउरकेला में बड़ी वारदात

ओडिशा के राउरकेला में नक्सलियों ने विस्फोटकों से भरे ट्रेन को लूट लिया है। नक्सलियों ने डेढ़ टन विस्फोटक से भरे ट्रक को लूटा है। इस घटना के बाद से झारखंड और ओडिशा पुलिस अलर्ट पर है।


28 May 2025, 12:09 PM

सुप्रीम कोर्ट ने असम मानवाधिकार आयोग को असम में पुलिस द्वारा कथित फर्जी मुठभेड़ हत्याओं के मामलों की जांच करने का निर्देश दिया

28 May 2025, 10:52 AM

कमल हासन होंगे DMK के राज्यसभा उम्मीदवार

डीएमके ने तमिलनाडु से राज्यसभा के लिए 4 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। डीएमके ने फिल्म अभिनेता कमल हसन, कवि सलमा, एडवोकेट पी विल्सन और एसआर शिवलिंगम को राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है।


28 May 2025, 10:51 AM

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने बेंगलुरु के टाउन हॉल में 'जय हिंद सभा' ​​कार्यक्रम में शिरकत की

28 May 2025, 10:50 AM

अन्ना विश्वविद्यालय कथित यौन उत्पीड़न मामले में चेन्नई महिला अदालत ने आरोपी गणनसेकरा को दोषी पाया


28 May 2025, 10:18 AM

JDU सांसद संजय झा की अगुवाई में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इंडोनेशिया पहुंचा

28 May 2025, 10:17 AM

रामबन (जम्मू-कश्मीर): रामबन में भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण पेड़ उखड़ने से वाहनों और घरों को नुकसान पहुंचा है


28 May 2025, 10:16 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 मई को सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे: प्रधानमंत्री कार्यालय

28 May 2025, 7:49 AM

तहव्वुर राणा की याचिका पर आज पटियाला हाउस कोर्ट में हो सकती है सुनवाई

मुंबई आतंकी हमले (26/11) के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की ओर से दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट दाखिल याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है। राणा ने कोर्ट से आग्रह किया कि उन्हें जेल नियमों के अनुसार अपने परिवार से बात करने की अनुमति दी जाए।


28 May 2025, 7:45 AM

ट्रंप प्रशासन का बड़ा फैसला, अमेरिका ने विदेशी छात्रों के वीजा इंटरव्यू पर लगाई रोक

ट्रंप प्रशासन ने दुनिया भर के अमेरिकी दूतावासों से कहा है कि वे इंटरनेशनल स्टूडेंट वीज़ा के लिए नए इंटरव्यू लेना बंद करें।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia