बड़ी खबर LIVE: मोंथा तूफान पर हाई अलर्ट! आंध्र के तटीय इलाकों से हटाए जा रहे लोग, कई ट्रेनें-फ्लाइट्स रद्द, स्कूल बंद

साइक्लोन मोंथा, आज तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। यह 28 अक्टूबर को काकीनाडा के पास ज़मीन से टकराएगा। IMD और INCOIS ने सोमवार शाम को नेल्लोर से श्रीकाकुलम तक आंध्र तट पर 4.7 मीटर तक ऊंची समुद्री लहरों की चेतावनी दी है।

फोटोः सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

28 Oct 2025, 9:34 AM

दिल्ली में आज सुबह वायु गुणवत्ता खराब बनी रही। एम्स के आसपास के दृश्य 

28 Oct 2025, 9:33 AM

दिल्ली: छठ पूजा के आखिरी दिन उगते सूर्य को 'उषा अर्घ्य' देने के बाद कालिंदी कुंज घाट से लौटते श्रद्धालु, इलाके में वायु गुणवत्ता खराब बनी हुई है।

28 Oct 2025, 9:32 AM

दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, इंडिया गेट क्षेत्र के आसपास AQI 305 पर 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है।


28 Oct 2025, 9:32 AM

ओडिशा: चक्रवात मोन्था के प्रभाव से खोरधा जिले में चिल्का झील उफान पर

28 Oct 2025, 8:05 AM

सिडनीः श्रेयस अय्यर आईसीयू से बाहर, हालत स्थिर

बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि भारतीय वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर को आईसीयू से बाहर निकाल दिया गया है और सिडनी के एक अस्पताल में उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।


28 Oct 2025, 8:04 AM

बिहार: कोहरे की हल्की परत के बीच, छठ पूजा के अंतिम दिन 'उषा अर्घ्य' देने के लिए श्रद्धालु गया जी के घाट पर उमड़ पड़े

28 Oct 2025, 8:00 AM

मोंथा तूफान पर हाई अलर्ट! आंध्र के तटीय इलाकों से हटाए जा रहे लोग, 65 ट्रेनें-फ्लाइट्स रद्द, स्कूल बंद

साइक्लोन मोंथा, आज तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। यह 28 अक्टूबर को काकीनाडा के पास ज़मीन से टकराएगा। IMD और INCOIS ने सोमवार शाम को नेल्लोर से श्रीकाकुलम तक आंध्र तट पर 4.7 मीटर तक ऊंची समुद्री लहरों की चेतावनी दी है, और तूफान के पास आने पर खराब मौसम और तेज़ हवाएं चलने की आशंका है।ैं

इस तूफान के चलते कई ट्रेन और फ्लाइट रद्द हुई है, वहीं स्कूल को भी बंद किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia