बड़ी खबर LIVE: आंध्र प्रदेश पहुंचा चक्रवात मोंथा, तट से टकराने की प्रक्रिया शुरू, तूफान के साथ भारी बारिश जारी
आईएमडी ने ताजा अपडेट में बताया कि चक्रवात मोंथा के आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट से टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके चलते तेज तूफान के साथ भारी बारिश जारी है। लैंडफाल की प्रक्रिया करीब तीन से चार घंटे तक जारी रहेगी। उसके बाद यह कमजोर पड़ जाएगा।

नेतन्याहू ने गाजा पर हमले का आदेश दिया, हमास ने बंधक का शव लौटाने में देरी की घोषणा की
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने सेना को गाजा में तुरंत शक्तिशाली हमले करने का आदेश दिया है, जिसके जवाब में हमास ने घोषणा की कि वह एक बंधक का शव लौटाने में देरी करेगा। इस घटनाक्रम को अमेरिका की मध्यस्थता वाले युद्ध-विराम के लिए एक नयी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।
नेतन्याहू ने सेना के यह जानकारी देने के कुछ ही देर बाद गाजा पर फिर से हमले करने का आदेश दिया कि हमास ने दक्षिणी गाजा में इजराइली बलों पर गोलीबारी की है। इससे पहले, दोनों पक्षों में तब तनाव बढ़ गया था, जब नेतन्याहू ने कहा था कि हमास की ओर से रातोंरात लौटाए गए एक बंधक के अवशेष, लगभग दो साल पहले इजराइली सैनिकों द्वारा गाजा में बरामद किए गए एक बंधक के शव के हैं।
नेतन्याहू ने अवशेषों की वापसी को अमेरिका की मध्यस्थता वाले युद्ध-विराम समझौते का “स्पष्ट उल्लंघन” करार दिया, जिसके तहत हमास को सभी इजराइली बंधकों के शवों को जल्द से जल्द लौटाना है। युद्ध-विराम के खतरे में पड़ने का एक और संकेत मंगलवार को उस समय मिला, जब दक्षिणी शहर राफा में इजराइली सैनिकों पर गोलीबारी की गई। इसके बाद इजराइली बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
गाजा में अब भी 13 बंधकों के शव हैं और उन अवशेषों को सौंपने की धीमी प्रक्रिया युद्धविराम के अगले चरणों को लागू करने में चुनौती पेश कर रही है। हमास ने कहा है कि वह गाजा में भारी तबाही के बीच शवों का पता लगाने के लिए संघर्ष कर रहा है, जबकि इजराइल ने चरमपंथी समूह पर जानबूझकर शवों को लौटाने में देरी करने का आरोप लगाया है।
उपराष्ट्रपति के सचिव अमित खरे संसद टीवी के सीईओ भी होंगे
सेवानिवृत्त नौकरशाह अमित खरे उपराष्ट्रपति के सचिव के रूप में सेवाएं देने के अलावा संसद टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में भी काम करेंगे। खरे संसद टीवी के सीईओ के रूप में लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह की जगह लेंगे।
संसद टीवी की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है, “संसद टीवी की शासी परिषद ने फैसला किया है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी अमित खरे, जो वर्तमान में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति के सचिव के पद पर कार्यरत हैं, अपने मौजूदा दायित्वों के अलावा, तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक संसद टीवी के सीईओ के कार्यों का भी निर्वहन करेंगे।”
सूत्रों के मुताबिक, उत्पल कुमार सिंह को इस साल जुलाई में संसद टीवी के सीईओ का पदभार सौंपा गया था। सूत्रों ने बताया कि वह फिलहाल सेवा विस्तार पर हैं, जिसका कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है।
एलन मस्क ने विकिपीडिया को टक्कर देने के लिए ग्रोकिपीडिया शुरू किया
एलन मस्क ने ग्रोकिपीडिया नामक एक क्राउडसोर्स्ड ऑनलाइन विश्वकोश शुरू किया है, जिसे वह विकिपीडिया के प्रतिद्वंद्वी के रूप में स्थापित करना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में मस्क ने कहा कि “ग्रोकिपीडिया डॉट कॉम संस्करण 0.1 अब लाइव है” और वादा किया कि “संस्करण 1.0 (शुरुआती संस्करण से) 10 गुना बेहतर होगा।”
उन्होंने कहा कि ग्रोकिपीडिया का लक्ष्य “सत्य, संपूर्ण सत्य और केवल सत्य” पेश करना है। मस्क ने पहले भी विकिपीडिया की आलोचना करते हुए कहा था कि यह “दुष्प्रचार” से भरा हुआ है और लोगों से इस साइट को दान देना बंद करने का आह्वान किया था। सितंबर में मस्क ने घोषणा की थी कि उनकी कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) कंपनी ‘एक्स एआई’ ग्रोकिपीडिया पर काम कर रही है।
केंद्र ने राज्यों से पूर्व अग्निवीरों की निजी सुरक्षा एजेंसियों में भर्ती सुनिश्चित करने को कहा, कांग्रेस ने घेरा
केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों से कहा है कि वे पूर्व अग्निवीरों की निजी सुरक्षा एजेंसियों और प्रशिक्षण संस्थानों में भर्ती सुनिश्चित करें, क्योंकि उनके पास सशस्त्र बलों में काम करने का अनुभव है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सशस्त्र बलों में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले अग्निवीरों के आगे के कैरियर को दिशा देने के लिए सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों को पत्र भेजा है। कांग्रेस ने इस पर सरकार को घेरा है।
दिल्ली सरकार का दावा- कृत्रिम वर्षा परीक्षण के जरिये नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बारिश कराई गई
दिल्ली सरकार की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कृत्रिम वर्षा परीक्षण के जरिये नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बारिश कराई गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में कृत्रिम वर्षा परीक्षण वाले इलाकों में प्रदूषण फैलाने वाले महीन कण को कम करने में मदद मिली।
दिल्ली: पुलिस ने बड़े जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया, एक व्यक्ति गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर एक बड़े जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ करने का दावा किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान आदिल के रूप में हुई है, जो कई साल से दिल्ली में रह रहा था और एक फर्जी पासपोर्ट रैकेट से कथित तौर पर जुड़ा था।
उन्होंने बताया कि आदिल को राजधानी में गिरफ्तार किया गया और उसके पास से कई फर्जी पासपोर्ट बरामद किए गए। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि आदिल पहले पाकिस्तान और कई अन्य देशों की यात्रा कर चुका है। उन्होंने बताया कि आदिल के आकाओं और जासूसी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान के लिए मामले की जांच की जा रही है।
अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर झंडा फहराने के पूर्वाभ्यास में वरिष्ठ सैन्य अधिकारी शामिल हुए
योध्या में मंगलवार को राम मंदिर के शिखर पर झंडा फहराने के पूर्वाभ्यास (रिहर्सल) में ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट’ के साथ सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि ट्रस्ट ने झंडा फहराने के सही प्रशिक्षण और अभ्यास के लिए भारतीय सेना से सहयोग मांगा है। मिश्रा ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट की बैठक में झंडा फहराने की तकनीकी चुनौतियों पर चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि राम मंदिर के झंडे का वजन 11 किलोग्राम, झंडे का खंभा 11 फुट ऊंचा और झंडा 22 फुट चौड़ा होगा। मिश्रा ने कहा कि समारोह को बिना किसी त्रुटि के संपन्न कराने के लिए झंडा फहराने का पूर्वाभ्यास लगातार जारी रहेगा। मिश्रा ने कहा, “सेना के अधिकारियों ने झंडा फहराने की जो जानकारी दी, राम मंदिर ट्रस्ट उन्हें पूरी तरह लागू करेगा।”
उन्होंने यह भी कहा, “हम कोई हस्तक्षेप नहीं करेंगे, क्योंकि राम मंदिर का झंडा पूरी दुनिया की नजरों में होगा।” मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर में झंडा फहराने के कार्यक्रम में लगभग आठ हज़ार लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान आम श्रद्धालु 25 नवंबर को रामलला के दर्शन नहीं कर पाएंगे।
आंध्र प्रदेश पहुंचा चक्रवात मोंथा, तट से टकराने की प्रक्रिया शुरू, तूफान के साथ भारी बारिश जारी
आईएमडी ने ताजा अपडेट में बताया कि चक्रवात मोंथा के आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट से टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके चलते तेज तूफान के साथ भारी बारिश जारी है। लैंडफाल की प्रक्रिया करीब तीन से चार घंटे तक जारी रहेगी। उसके बाद यह कमजोर पड़ जाएगा।
कफ सिरप से बच्चों की मौत का मामला: मध्य प्रदेश में दवा कंपनी का मेडिकल प्रतिनिधि गिरफ्तार
मध्य प्रदेश पुलिस ने कथित तौर पर जहरीला कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी के एक मेडिकल प्रतिनिधि को गिरफ्तार किया है। इस सिरप के सेवन से राज्य में 24 बच्चों की मौत होने का संदेह है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। प्रतिबंधित मिलावटी कफ सिरप तमिलनाडु स्थित ‘श्रीसन फार्मा’ कंपनी द्वारा बनाया जाता था। मौतों के बाद, तमिलनाडु सरकार ने श्रीसन फार्मा का निर्माण लाइसेंस रद्द कर दिया और कंपनी को बंद कर दिया।
परसिया के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी जितेंद्र कुमार जाट ने बताया कि कंपनी के मेडिकल प्रतिनिधि सतीश वर्मा को रविवार-सोमवार की दरमियानी रात छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने अब तक इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें फार्मा कंपनी के मालिक जी रंगनाथन और बच्चों को यह सिरप देने वाले डॉ. प्रवीण सोनी शामिल है।
सरकार ने ‘अग्निवीरों’ से सरकारी नौकरी का वादा कर निजी एजेंसी में रखने का फैसला किया: कांग्रेस
कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार ने ‘अग्निवीरों’ की सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें शीर्ष निजी सुरक्षा एजेंसियों में रखने का फैसला किया है, जबकि पहले वादा किया गया था कि उन्हें सरकारी नौकरी दी जाएगी। पार्टी के ‘पूर्व सैनिक विभाग’ के प्रमुख कर्नल (सेवानिवृत्त) रोहित चौधरी ने दावा किया कि ‘अग्निवीरों’ को निजी सुरक्षा एजेंसी में रखने से संबंधित एक अधिसूचना गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई है। सेना में भर्ती की नई योजना ‘अग्निपथ’ के तहत भर्ती होने वाले जवानों को ‘अग्निवीर’ कहा जाता है।
चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी सरकार ने वादा किया था कि हम ‘अग्निवीरों’ को सेवानिवृत्त होने के बाद सरकारी नौकरी देंगे। लेकिन अब गृह मंत्रालय द्वारा अधिसूचना जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि सेवानिवृत्त होने वाले ‘अग्निवीरों’ को देश की शीर्ष 10 निजी सुरक्षा एजेंसी में रखा जाएगा।’’ कांग्रेस नेता ने सवाल किया, ‘‘क्या अग्निवीर अब अडानी डिफेंस के अंदर जाएंगे और वहां जाकर एक निजी सेना की तरह काम करेंगे?
आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट के करीब पहुंचा चक्रवात मोंथा, थोड़ी देर में शुरू होगा लैंडफाल, 10वें नंबर का रेड अलर्ट जारी
विशाखापत्तनम चक्रवात चेतावनी केंद्र के उप निदेशक का कहना है कि चक्रवात मोंथा थोड़ी देर में काकीनाडा तट पर दस्तक देने वाला है। आईएमडी ने काकीनाडा बंदरगाह के लिए 10वें नंबर की रेड वार्निंग जारी की है। शेष बंदरगाहों, जैसे विशाखापत्तनम, गंगावरम और मछलीपट्टनम, के लिए 9वें नंबर की चेतावनी जारी की गई है।
हमें बिहार में न केवल सरकार बनानी है, बल्कि एक नया बिहार भी बनाना हैः तेजस्वी
महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...हमें बिहार में न केवल सरकार बनानी है, बल्कि एक नया बिहार भी बनाना है...महागठबंधन ने बिहार के लिए संकल्प पत्र जारी किया है।"
बिहार की जनता महागठबंधन के समर्थन में खड़ी है, हम सरकार बना रहे हैंः मुकेश सहनी
वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन के डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा, "आज हमने एक नए बिहार के लिए संकल्प पत्र लॉन्च किया है...अगले 30-35 वर्षों तक हम बिहार के लोगों की सेवा के लिए काम करेंगे। हम जनता की सभी आकांक्षाओं को पूरा करेंगे। हम जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे...राज्य की जनता महागठबंधन के समर्थन में खड़ी है और हम बिहार में सरकार बना रहे हैं। दूसरी ओर, एनडीए के पास कोई 'संकल्प' नहीं है..।
आंध्र प्रदेश में चक्रवात मोन्था के प्रभाव से काकीनाडा के पास समुद्र अशांत हुआ
आंध्र प्रदेश में काकीनाडा-उप्पडा बीच रोड के पास चक्रवात मोन्था के प्रभाव से समुद्र अशांत हो गया है। चक्रवात मोन्था के आज शाम/रात तक काकीनाडा के आसपास मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच आंध्र प्रदेश के तट को पार करने की संभावना है।
बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन ने 'बिहार का तेजस्वी प्रण' शीर्षक से अपना घोषणापत्र जारी किया
चुनाव में जनता तय करेगी कि वे किसकी सरकार बनाएंगेः दीपांकर भट्टाचार्य
सीपीआई (एम-एल) नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा, "आरजेडी नेता तेजस्वी यादव महागठबंधन का सीएम चेहरा हैं। एनडीए को कैसे पता कि हमारी सरकार नहीं बनने वाली है? चुनाव में जनता तय करेगी कि वे किसकी सरकार बनाएंगे।"
महागठबंधन ने सबसे पहले सीएम उम्मीदवार और मेनिफेस्टो लॉन्च किया, जो दिखाता है कि बिहार के लिए कौन गंभीर हैः पवन खेड़ा
कांग्रेस के मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने महागठबंधन के घोषणापत्र जारी होने के मौके पर कहा कि महागठबंधन ने सबसे पहले मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया और मेनिफेस्टो लॉन्च किया है। ये दिखाता है- कौन बिहार के लिए गंभीर है और कौन प्रदेश के लिए सोच रहा है। सरकार बनते ही पहले दिन से बिहार के लिए क्या करना है, इस बारे में सिर्फ महागठबंधन विचार कर रहा है। मैं सभी साथियों और मेनिफेस्टो कमेटी को बधाई देता हूं, जिन्होंने प्रदेश के हर वर्ग से बात की, उनके मुद्दे समझे, मेनिफेस्टो बनाया और बेहद पावन दिन इसे रिलीज कर रहे हैं।
बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन ने जारी किया घोषणापत्र
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आज पटना में महागठबंधन ने तेजस्वी प्रण नाम से अपना साझा घोषणापत्र जारी किया। घोषणापत्र में सरकार बनने पर 20 महीने में राज्य में विकास की नई धारा बहाकर बदलाव लाने का वादा किया गया है। महागठबंधन ने कहा कि बिहार को बीजेपी-जेडीयू के कुशासनराज से निकालकर, हर बिहारवासी को सम्मान, सुरक्षा, सुविधा और उचित अवसर देना हमारा लक्ष्य है।
राहुल गांधी ने बिहार के युवाओं से किया संवाद, बोले- मोदी-नीतीश सरकार ने युवाओं की आकांक्षाओं का गला घोंट दिया है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में पढ़ाई कर रहे बिहार के कुछ युवाओं के साथ संवाद का एक वीडियो ‘एक्स’ पर साझा किया। उन्होंने बिहार में शिक्षा, रोजगार और मानव विकास की स्थिति का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि ‘मोदी-नीतीश सरकार’ ने युवाओं की आकांक्षाओं का गला घोंट दिया है और प्रदेश को हर पैमाने पर गर्त में धकेल दिया है।
छत्रपति संभाजीनगर: BJP ने अब रेलवे स्टेशन के बोर्ड पर उर्दू में नाम लिखे जाने का विरोध किया
बीजेपी के विधान परिषद सदस्य संजय केनेकर ने मंगलवार को मांग की कि यहां रेलवे स्टेशन के बोर्ड से उर्दू में लिखा गया ‘छत्रपति संभाजीनगर’ नाम हटाया जाए। तीन साल पहले शहर का नाम बदले जाने के बाद, पिछले हफ्ते सरकार ने औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर स्टेशन करने की अधिसूचना जारी की थी।
महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य केनेकर ने कहा, ‘‘जब अधिसूचना में भाषा (उर्दू) का उल्लेख नहीं है, तो बोर्ड पर उस भाषा में नाम क्यों लिखा गया है? अधिसूचना में केवल हिंदी, अंग्रेजी और मराठी का उल्लेख है। उर्दू में नाम देखकर मैं हैरान रह गया।’’ केनेकर ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘क्या रेलवे अधिकारी के रिश्तेदार मुगलों के साथ काम करते थे? मैंने उन्हें फोन कर बदलाव करने को कहा। देश ने कई ‘शाही’ हुकूमतें और अंग्रेजों का शासन देखा है, जिन्होंने हमारे इतिहास को मिटाने की कोशिश की। उर्दू में नाम लिखना हम पर निजामी भाषा थोपने का प्रयास है।’’
दिल्ली: केरल विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 100% हम जीतने जा रहे हैं।"
Cyclone Montha : मोंथा की वजह से कैंसिल हुईं फ्लाइट्स
चक्रवाती तूफान मोंथा के कारण मंगलवार को विशाखापत्तनम हवाई अड्डे से संचालित होने वाली कुल 32 उड़ानें रद्द कर दी गईं.
दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर एयर इंडिया की एक बस में आग लग गई
दिल्ली एमसीडी के 12 वार्ड के लिए उपचुनाव 30 नवंबर को होगा
एमसीडी के 12 वार्ड के लिए उपचुनाव 30 नवंबर को होगा, मतगणना तीन दिसंबर को होगी: दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग।
Cyclone Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा को लेकर NDRF ने क्या कहा
NDRF ने कहा, ''बंगाल की खाड़ी के मध्य में बन रहे चक्रवात मोंथा के मद्देनजर, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी के संभावित प्रभावित तटीय जिलों में अपनी 25 टीमों को पहले से तैनात कर दिया है। आवश्यकता पड़ने पर तत्काल तैनाती के लिए कुल 20 अतिरिक्त टीमों को रणनीतिक स्थानों पर स्टैंडबाय पर रखा गया है। प्रत्येक टीम निकासी, राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए नावों, काटने के उपकरणों, संचार उपकरणों और अन्य विशेष बचाव उपकरणों से लैस है।'
Cyclone Montha: तेज बारिश से आंध्र प्रदेश के नेल्लोर के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात
Cyclone Montha: आंध्र प्रदेश तट के पास स्थित संपत्तियों को नुकसान पहुंचा; स्थानीय प्रशासन ने निवासियों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया
Cyclone Montha: विशाखापत्तनम में भारी बारिश की वजह से दीवार ढही
आंध्र प्रदेश- गन्नावरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों के कमरे में अचानक आग लग गई
दिल्ली: केरल कांग्रेस के नेता बैठक के लिए इंदिरा भवन पहुंचे
भयानक चक्रवाती तूफान में बदला 'मोंथा', ओडिशा के आठ जिलों में भारी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवात मोंथा के मंगलवार सुबह भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाने से दक्षिणी ओडिशा के आठ जिलों में बारिश हुई।
इस बार बिहार की जनता बदलाव के मूड में है- तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि आज हम चुनाव प्रचार शुरू कर रहे हैं और हमें बिहार में हर जगह जाना है, और इस बार बिहार की जनता बदलाव के मूड में है, जो लोग रोज़ी-रोटी के लिए बिहार से पलायन कर गए थे, जो लोग रोज़ी-रोटी के लिए बाहर गए थे, आपने देखा होगा कि छठ में वे कैसे वापस लौटे, यह देखकर दिल टूट गया।
रेल मंत्री ने घोषणा की थी कि 12,000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। लेकिन आपने देखा कि कैसे हमारे भाई-बहन ट्रेनों में भर-भर कर आए। लोग ट्रेनों में ठूँस-ठूँस कर आए। ये स्पेशल ट्रेनें कहाँ गईं? इन लोगों ने बिहार की जनता को सिर्फ़ ठगा है, अब यह नहीं चलेगा",
आ रहा चक्रवाती तूफान मोंथा, बढ़ी हवाओं की रफ्तार, आंध्र-ओडिशा में भारी बारिश
चक्रवाती तूफान मोंथा आज आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा, इसको लेकर कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है
दिल्ली में आज सुबह वायु गुणवत्ता खराब बनी रही। एम्स के आसपास के दृश्य
दिल्ली: छठ पूजा के आखिरी दिन उगते सूर्य को 'उषा अर्घ्य' देने के बाद कालिंदी कुंज घाट से लौटते श्रद्धालु, इलाके में वायु गुणवत्ता खराब बनी हुई है।
दिल्ली: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, इंडिया गेट क्षेत्र के आसपास AQI 305 पर 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है।
ओडिशा: चक्रवात मोन्था के प्रभाव से खोरधा जिले में चिल्का झील उफान पर
सिडनीः श्रेयस अय्यर आईसीयू से बाहर, हालत स्थिर
बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि भारतीय वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर को आईसीयू से बाहर निकाल दिया गया है और सिडनी के एक अस्पताल में उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
बिहार: कोहरे की हल्की परत के बीच, छठ पूजा के अंतिम दिन 'उषा अर्घ्य' देने के लिए श्रद्धालु गया जी के घाट पर उमड़ पड़े
मोंथा तूफान पर हाई अलर्ट! आंध्र के तटीय इलाकों से हटाए जा रहे लोग, 65 ट्रेनें-फ्लाइट्स रद्द, स्कूल बंद
साइक्लोन मोंथा, आज तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। यह 28 अक्टूबर को काकीनाडा के पास ज़मीन से टकराएगा। IMD और INCOIS ने सोमवार शाम को नेल्लोर से श्रीकाकुलम तक आंध्र तट पर 4.7 मीटर तक ऊंची समुद्री लहरों की चेतावनी दी है, और तूफान के पास आने पर खराब मौसम और तेज़ हवाएं चलने की आशंका है।ैं
इस तूफान के चलते कई ट्रेन और फ्लाइट रद्द हुई है, वहीं स्कूल को भी बंद किया गया है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia