बड़ी खबर LIVE: ऑपरेशन सिंदू पर चर्चा के जवाब में एक बार भी नहीं लिया पीएम मोदी ने ट्रम्प का नाम
ऑपरेशन सिंदू पर चर्चा के जवाब में एक बार भी नहीं लिया मोदी ने ट्रम्प का नाम नहीं लिया। उन्होंने नहीं बताया कि आखिर क्यों लगातार ट्रम्प सीजफायर कराने का दावा कर रहे हैं।

ऑपरेशन सिंदू पर चर्चा के जवाब में एक बार भी नहीं लिया पीएम मोदी ने ट्रम्प का नाम
ऑपरेशन सिंदू पर चर्चा के जवाब में एक बार भी नहीं लिया मोदी ने ट्रम्प का नाम नहीं लिया। उन्होंने नहीं बताया कि आखिर क्यों लगातार ट्रम्प सीजफायर कराने का दावा कर रहे हैं।
भारी बारिश से दिल्ली में यातायात व्यवस्था चरमरा गई, कई इलाकों में जलभराव
दिल्ली में मंगलवार को भारी बारिश के बाद कई इलाकों में व्यापक जलभराव के कारण यातायात बाधित हो गया, जिससे यात्रियों को जलमग्न सड़कों और गलियों से होकर गुजरना पड़ा।
शहर के विभिन्न हिस्सों से आई तस्वीरों में जाम लगे चौराहों पर वाहनों की लंबी कतारें दिखाई दे रही थीं। कई इलाकों में पानी घुटनों तक पहुंच गया था, जिससे कार और दोपहिया वाहन आंशिक रूप से डूब गए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, "सेना को कार्रवाई करने की पूरी छूट दी गई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, "सेना को कार्रवाई करने की पूरी छूट दी गई और यह भी कहा गया कि सेना को यह तय करना चाहिए कि कब, कहां, कैसे और किस तरीके से कार्रवाई करनी है... हमें गर्व है कि आतंकवादियों को सजा दी गई, और यह ऐसी सजा थी कि आतंक के उन आकाओं की आज भी रातों की नींद उड़ी हुई है।"
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "...कल मैंने राजनाथ सिंह का भाषण सुना, शायद उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उन्होंने क्या खुलासा किया है
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "...कल मैंने राजनाथ सिंह का भाषण सुना... उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर सुबह 1.05 बजे शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर 22 मिनट तक चला। फिर उन्होंने सबसे चौंकाने वाली बात कही-1.35 बजे हमने पाकिस्तान को फोन करके बताया कि हमने असैन्य ठिकानों पर हमला किया है और हम तनाव नहीं बढ़ाना चाहते...शायद उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उन्होंने क्या खुलासा किया है..."
लोकसभा में राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा, पूछा- मोदी क्यों नहीं कहते कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं
राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी में इंदिरा गांधी का आधा भी साहस है तो उन्हें संसद में आकर स्पष्ट रूप से कहना चाहिए कि हमने कोई विमान नहीं खोया है और युद्ध विराम ट्रम्प ने नहीं किया है।
पहलगाम हमले के बाद हम सरकार के साथ खड़े रहे, लोकसभा में बोले राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि पहलगाम हमले की हर किसी ने निंदा की ऑपरेशन सिंदूर से पहले ही विपक्ष सरकार और सेना के साथ था। विपक्ष के नाते हम एकजुट होकर सरकार के साथ थे। मैं करनाल में नरवाल के घर गया। मैंने उनका दुख महसूस किया।
राहुल गांधी ने कहा कि कानपुर में दूसरे परिवार से मिला। मैं कहता हूं जो हुआ गलत हुआ। सभी ने निंदा की। जब भी मैं सेना के किसी व्यक्ति से मिलने के दौरान हाथ मिलाता हूं तो मुझे पता लग जाता है कि यह टाइगर है। सेना का जवान देश के लिए लड़ने-मरने के लिए तैयार रहता है। सेना का प्रयोग करने से पहले सरकार के पास राजनीतिक इच्छाशक्ति होनी चाहिए। सेना को आजादी देनी पड़ती है।
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद वेणुगोपाल ने कहा, गृह मंत्री अमित शाह का भाषण सुनकर मैं पूरी तरह से हैरान
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "अपने सहयोगियों की तरह मैं भी अपने देश के उन बहादुर सैनिकों को सलाम करता हूं जो #OperationSindoor का हिस्सा हैं लेकिन गृह मंत्री अमित शाह का भाषण सुनकर मैं पूरी तरह हैरान रह गया। उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। मेरे सहयोगी गौरव गोगोई ने सिक्योरिटी फेलियर के मुद्दे से शुरुआत की। इस तरफ से सभी ने यही तर्क दोहराया लेकिन गृह मंत्री ने सिक्योरिटी फेलियर के अलावा हर चीज़ पर बात की।"
राज्यसभा के विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- हमारे पत्रों को कचरे के डिब्बे में डाल दिया जाता है
राज्यसभा के विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी और मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी, लेकिन पत्र का कोई जवाब नहीं आया...हमारे पत्रों को कचरे के डिब्बे में डाल दिया जाता है। वे इसे पढ़ते भी नहीं हैं। अगर आपमें इतना अहंकार है, तो एक दिन आपके अहंकार को तोड़ने वाले लोग आएंगे। यह अच्छा नहीं है। आपके पास एक-दो वाक्य लिखने का समय नहीं है। लोगों के गले पड़ने की फुर्सत है।"
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हम पाक से नहीं चीन से लड़ रहे थे- खड़गे
मल्लिककार्जुन खड़गे ने कहा कि ये वही चीन है जिसे गलवान के बाद मोदी जी ने क्लीन चिट दी थी, इसी चीन ने पाक का ऑपरेशन सिंदूर में साथ दिया, हमें लगा हम पाकिस्तान से नहीं चीन से लड़ रहे हैं। मेरा सवाल है कि इस पर पीएम, रक्षा मंत्री क्या कहेंगे?
इस सरकार ने कुछ नहीं बताया ना हमले के दौरान ना अब सारी जानकारी मीडिया से मिली है। इस सरकार ने सांसदों को अंधेरे में रखा। सरकार को देश को सब बताना होगा।
अगर इस जंग में ट्रंप ने हस्ताक्षेप किया तो किन शर्तों पर किया- खड़गे
मल्लिककार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी जी कहां है उन्हें जवाब देना चाहिए। हमारा सवाल है कि किन शर्तों पर ये सीजफायर हुआ, पाक बैकफुट पर था तो आपने इसे क्यों स्वीकार किया, क्या यूएस ने इसपर इंटरफेयर किया तो आपने किस शर्तों पर ये किया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम को इवेंटबाजी खत्म करने की सलाह दी है। इतिहास में पहली बार अमेरिका ने पाक सेना अध्यक्ष को खाने पर बुलाया।
खड़गे ने पूछा कि IMF और वर्ल्ड बैंक ने पाक को आर्थिक मदद दी, इसका विरोध भारत ने क्यों नहीं किया। मोदी जी ने इतने दोस्त बनाएं हैं लेकिन जब जरूरत पड़ी तो कोई साथ नहीं आया, बल्कि हमारे विरोधी देशों का उसने साथ दिया।
हम इधर निंदा करते हैं, उधर मोदी जी दावत में जाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को गले लगा लेते हैं- खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'हम हमेशा से पाकिस्तान और उसके द्वारा आतंकियों को समर्थन देने की निंदा करते आए हैं और आगे भी करेंगे। लेकिन हम इधर निंदा करते हैं, उधर मोदी जी दावत में जाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को गले लगा लेते हैं।'
पाकिस्तानी गोलीबारी के सिर्फ़ 4 दिनों में 27 भारतीय नागरिक मारे गए- मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि युद्धविराम के बाद, BJP के एक राज्यसभा सांसद ने कहा कि पहलगाम के शहीदों की विधवाओं में 'वीरांगना जैसा जज्बा' नहीं दिखा, इसलिए वे हाथ जोड़कर खड़ी रहीं। यह महिलाओं और उनके दुःख के प्रति आपकी संवेदनशीलता या उसकी कमी को दर्शाता है। आप ऐसे लोगों को अपनी पार्टी से क्यों नहीं निकालते। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पाकिस्तानी गोलीबारी के सिर्फ़ 4 दिनों में 27 भारतीय नागरिक मारे गए। इन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सकता था।
कांग्रेस की विरासत पर ये सरकार और कितने दिन चलेगी?- मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा, ‘हम यहां पाकिस्तान की निंदा करते हैं, लेकिन आपके दोस्त उनके भोज में शामिल होते हैं और उन्हें गले लगाते हैं। आप खुद गलतियां करते हैं और फिर हम पर उंगली उठाते हैं। पहलगाम हमले से 3 दिन पहले प्रधानमंत्री ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया – क्या सरकार को पहले से पता था।’ खड़गे ने आगे कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने खुद सार्वजनिक रूप से कहा है कि ‘पहलगाम में सुरक्षा चूक हुई थी और वह इसकी पूरी ज़िम्मेदारी लेते हैं।’ लेकिन असली जवाबदेही उपराज्यपाल की नहीं, गृह मंत्री की है। कांग्रेस की विरासत पर ये सरकार और कितने दिन चलेगी? हमने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए। तुम सब पहाड़ खोदोगे, तो चूहा ही मिलेगा।’
पहलगाम में मारे गए लोगों के लिए कोई सुरक्षा नहीं थी, ये सरकार इस सच्चाई को नकार नहीं सकती है - प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने कहा कि इस सदन में सबके पास सुरक्षा की व्यवस्था है। उस दिन पहलगाम में 26 परिवार उजड़ गए। उनके लिए कोई सुरक्षा नहीं थी, ये सरकार इस सच्चाई को नकार नहीं सकती है। प्रियंका गांधी ने पहलगाम हमले में मारे गए भारतीयों के नाम भी पढ़े, प्रियंका गांधी ने कहा कि ये सभी देश के बटे हैं। इस दौरान भारतीय भारतीय के नारे लगाए। अपने भाषण की समाप्ति पर प्रियंका गांधी ने जय हिंद कहा।
मुंबई हमले में गृह मंत्री ने इस्तीफा दिया, लेकिन शाह जी तो अबतक पद पर हैं- प्रियंका गांधी
अमित शाह के भाषण का जवाब देते हुए कहा कि हमारी सरकार के दौरान मुंबई हमले में सारे आंतकी को ढेर कर दिया, देश के गृह मंत्री ने जिम्मेदारी लेकर उस दौरान इस्तीफा दिया। क्योंकि देश के प्रति उनकी जिम्मेदारी थी। प्रियंका गांधी ने कहा कि राजनाथ जी तो उरी, पुलवामा के दौरान गृह मेंत्री थे, आज अमित शाह हैं, इनके कार्यकाल में मणिपुर जल गया लेकिन ये उस पद पर अभी भी बैठे हैं। देश खोखले भाषण नहीं सुनना चाहता देश सच्चाई जानना चाहता है। ये सरकार खुद अपनी पीठ थपथपाती है।
प्रियंका गांधी ने कि ऑपरेशन सिंदूर में पूरा देश एक साथ था। ये सरकार हर चीज का श्रेय लेती है, ऑपरेशन सिंदूर से लेकर देश में मेडल तक सबका श्रेय लेती है, लेकिन जिम्मेदारी नहीं लेती।
देश के इतिहास में पहली बार हुआ कि जंग होते होते रुक गई, और हैरानी की बात ये कि इसका ऐलान अमेरिका के राष्ट्रपित करते हैं। पाक के पास शरण में आने केअलावा कुछ चारा नहीं था इस बयान पर प्रियंका गांधी ने पूछा आपने शरण दिया क्यों?
प्रियंका गांधी ने कहा कि अमित शा ने मेरे मां के आंसू तक की बात कह दी, लेकिन जिम्मेदारी की बात क्यों नहीं करते। प्रियंका गांधी ने कहा कि सब पीआर है, प्रचार है, देश की जनता के लिए जिम्मेदारी नहीं है। प्रियंका गांधी ने कहा कि जो पहलगाम में हुआ उससे देश के हर सख्स के दिल पर चोच पहुंची है।
2020 से 2025 तक TRF ने 25 हमले किए- प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने बताया कि हमले की जिम्मेदारी कुछ समय बाद टीआरएफ ने ली। इस गुट ने कश्मीर में कई हमले किए। शाह के भाषण का जवाब देते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि 2020 से अबतक इस गुट ने 25 हमले किए, ये शाह ने संसद में नहीं बताया। इस गुट ने इस दौरान 41 सुरक्षाकर्मियों को मारा , 27 लोगों को मारा और 54 लोगों को घायल किया।
सरकार जानती थी कि एक गुट ऐसा है जिन्होंने घाटी में कई लोगों को मारा है, सरकार ने इसपर नजर क्यों नहीं रखी। गृह मंत्री ने इस हमले की जिम्ेदारी तक नहीं ली, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए था। ये सरकार इतिहास की बात करती है, मैं वर्तमान की बात करती हूं, ये पूरे परिवार का नाम गिनाव देते हैं, लेकिन 11 साल से ये सत्ता में है फिर भी ये हो रहा है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि जिम्मेदारी के सवाल में ये हंसते हैं। मैंने कल संसद में देखा कि किस तरह अमित शाह हंस रहे थे।
सरकार ने सारी बात कर ली, लेकिन ये नहीं बताया कि पहलगाम हमला क्यों हुआ- प्रियंका गांधी
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं उन सैनिकों को नमन करना चाहती हूं, जो देश के जंगलों में, बर्फीली पहाड़ियों में रक्षा करते हैं। 1948 से लेकर अब तक हमारी देश की अखंडता की रक्षा करने में सेना का बड़ा योगदान है। प्रियंका गांधी ने कहा कि कल रक्षा मंत्री का एक घंटे का लंबा भाषण था, मुझे एक बात खटकी वो ये कि सरकार ने सारी बात की, लेकिन ये नहीं बात की कि आखिर ये हमला कैसे हुआ और क्यों हुआ।
प्रियंका गांधी ने कहा कि शुभम आतंकी उसकी पत्नी के सामने मारते हैं, ये हमला एक घंटे तक हुआ। आतंकी चुन चुन कर लोगों को मारते हैं। शुभम की पत्नी जंगल की तरफ दौड़ती हैं ताकी जानबच सके। कोई घोड़े वालों और गाइडों की मदद से वहां से निकले। शुभम की पत्नी ने खुद कहा कि जब आतंकी सभी को चुन चुनकर मार रहे थे उस दौरान वहां एक सुरक्षा कर्मी नहीं था।
प्रियंका गांधी ने कहा कि शुभम की पत्नी ने खुद कहा देश ने सरकार ने हमें वहां पे अनाथ छोड़ दिया था, सुरक्षाकर्मी वहां क्यों नहीं थे। प्रियंका गांधी ने सवाल किया कि वहां लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया। सरकार को जवाब देना चाहिए।
सरकार बताए एनकाउंटर कल ही क्यों हुआ- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए मैं फौज को फिर बधाई देता हूं, जो आतंकवादी मारे गए हैं हम पक्ष में हैं लेकिन हर जगह राजनीतिक लाभ कौन उठा रहा था। अखिलेश यादव ने सवाल किया कि आखिरकार एनकाउंटर कल ही क्यों हुआ। पुलवामा में आरडीएक्स आया वो गाड़ी आजतक क्यों नहीं पकड़ी गई। बीजेपी चाहे तो आज भी पता कर सकती है, लेकिन ये सरकार हिम्मत नहीं जुटा पा रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि हमने समर्थन के समय राजनीति लाभ की नहीं सोची लेकिन आपने सभी पार्टियों से ये लाभ उठाया, डेलिगेशन भेजना ही था तो ये आप नहीं राजनीतिक पार्टी तय करती।
अखिलेश यादव ने कहा कि हम ज्यादा सवाल नहीं पूछ रहे हैं हम पूछना चाहते हैं जिन एयरक्राफट की नींबू और मिर्च लगाकर पूजा की गई थी वो कितने उड़े थे? इसका जवाब सरकार दें।
अखिलेश ने कहा कि हमने ही ऐसी सड़के बनाई कि इमरजेंसी में फाइटर जेट सड़कों पर उतर जाए। कोई औ ये काम नहीं कर सका।
चीन राक्षस है वो हमारी जमीन के साथ व्यापार छीन लेगा- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि हमें खतरा पाकिस्तान से नहीं चीन से है, वो हमारा व्यापार छीन रहा है। सरकार को इसके लिए कदम उठाने पड़ेंगे। अखिलेश ने कहा ये आत्मनिर्भर का नारा कुछ व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए तो नहीं है? अखिलेश यादव ने कहा कि अगर हमें पाकिस्तान से खतरा है तो चीन राक्षस है वो जमीन के साथ साथ व्यापार छीन लेगा।
पहलगाम हमले का लाभ लेना चाहती है बीजेपी -अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि पहलगाम हमले का लाभ लेना चाहती है बीजेपी, जिन्होंने अपनों को खोया है उनपर दबाव डालकर बयान बदलवाए गए। पहलगाम में किसी भी देश ने हमारा साथ नहीं दिया, ये हमारे लिए संकटकाल है। अखिलेश ने कहा कि ये सरकार जवाब दे कि पाक के पीछे कौन सा देश खड़ा है। अखिलेश ने कहा कि हमें चीन से उतना ही खतरा है जितना आतंकवाद से है। सरकार को अपनी आर्थिक नीतियों का पुनर्विचार करना होगा।
अखिलेश ने कहा कि बता आत्मनिर्भरता की होनी चाहिए। आर्थिक मामलों में मोदी सरकार फेल हो चुकी है, भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। सरकार को अपनी राजनीतिक, समाजिक और आर्थिक नीतियों के लिए एसआईआर जरूर कराना चाहिए। वो हर बार ये कहकर नहीं बच सकती कि चूक हुई है।
सवाल वही है आखिरी सीजफायर किस दबाव में किया गया- अखिलेश यादव
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने कहा सेना के शौर्य पर हमें गर्व है। उन्होंने कहा कि जब ऑपरेशन चल रहा था, तब कुछ चैनल तो यहां तक कहने लगे थे कि कराची हमारा हो गया। एक चैनल ने तो यहां तक कह दिया कि हमने उनको पकड़ भी लिया। वैसे तो सरकार के सभी इंजन टकराते दिखते हैं, लेकिन इस विषय पर सभी एक थे। किसी ने कहा कि छह महीने का समय मिल जाए, तो पीओके हमारा। लेकिन इनकी मित्रता बहुत है।
इन्होंने अपने मित्र से ही कहा कि आप ही सीजफायर का ऐलान कर दीजिए, हमारा कोई काम नहीं है। क्या वजह थी कि सीजफायर का ऐलान किया गया, किस दबाव में सीजफायर हुआ। सरकार जनभावना का लाभ उठाती है। सरकार को यह जरूर बताना चाहिए कि वह क्या क्या कदम उठा रही है, जिससे ऐसी घटना दोबारा नहीं हो। पुलवामा में भी इंटेलिजेंस फेल्योर की बात आई थी, जिम्मेदारी किसकी है ये किसी को नहीं पता। खुफिया तंत्र क्यों नाकाम हो रहा।
इतना ही नहीं भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसके लिए सरकार क्या क्या कदम उठा रही है ये सरकार को बताना चाहिए, क्योंकि हर बार ये होता है पहले ऊरी, फिर पुलवामा और अब पहलगाम। जो लोग बड़ी बाते करके चले गए वो अहम सवालों का जवाब नहीं दे पाए।
गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि आतंकियों की पुष्टि हो गई है
गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि आतंकियों की पुष्टि हो गई है। आतंकियों की मदद करने वाले दो आरोपियों ने भी उनकी पहचान कर ली है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को सुबह 4 बजे आतंकियों की पुष्टि हुई है। इन आतंकियों को पनाह देने वाले दो मददगार को भी पकड़ लिया गया है। गृह मंत्री ने दावा कि इन्हीं आतंकियों ने पहलगाम में हमले को अंजाम दिया था।
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री शाह का दावा, 26 सैलानियों को मारने वाले 3 आतंकी मारे गए
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया जिन आतंकियों ने पहलगाम में सैलानियों को मारा था, वो तीनों आतंकी मारे गए। उन्होंने कहा, "जिन्होंने बैसरन घाटी में हमारे 26 लोगों को मारा था, वो तीनों आतंकी मारे गए।"
भोपाल: कांग्रेस नेताओं ने कई मुद्दों को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
संसद का मानसून सत्र- विपक्षी सांसदों के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
सुप्रीम कोर्ट 12 और 13 अगस्त को SIR मुद्दे पर होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में चुनावी राज्यों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के भारत निर्वाचन आयोग के कदम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 12 और 13 अगस्त को सुनवाई की तारीख तय की है।
याचिकाकर्ताओं की इस आशंका पर कि 1 अगस्त को मसौदा सूची के प्रकाशन के बाद कुछ लोगों को सूची से बाहर कर दिया गया है, सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "हम एक न्यायिक प्राधिकारी के रूप में इस मामले की समीक्षा कर रहे हैं। अगर बड़े पैमाने पर लोगों को सूची से बाहर रखा गया है, तो हम तुरंत कार्रवाई करेंगे।"
दिल्ली के देवली में बारिश के कारण जलभराव
हिमाचल प्रदेश- भारी बारिश के बाद मंडी के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ देखी गई। राहत और बचाव कार्य के लिए स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ और होमगार्ड की टीमें तैनात की गईं।
दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में भारी बारिश
आज सुबह तेज़ हवा और बारिश से दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ सकता है: एयर इंडिया
झारखंड: देवघर में भीषण सड़क हादसा, बस की ट्रक से टक्कर, 18 कांवड़ियों की मौत
झारखंड के देवघर में मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें अब तक 18 कांवड़ियों की मौत हो गई। इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
देहरादून के कई हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, इस क्षेत्र में गरज के साथ छींटे पड़ने और मध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल प्रदेश- मंडी शहर में भारी बारिश के बाद विभिन्न हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति
हिमाचल प्रदेश के मंडी में फ्लैश फ्लड की वजह से भारी तबाही देखने को मिली है, अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि भी हो चुकी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia