बड़ी खबर LIVE: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का 'रेड अलर्ट', रातभर वर्षा के बाद शिमला-कालका रेल लाइन बंद

शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का “रेड अलर्ट” जारी किया, वहीं रात भर हुई बारिश के बाद पटरियों पर पत्थर और पेड़ गिरने से शिमला-कालका रेल लाइन पर सेवाएं निलंबित कर दी गईं।

फोटो: PTI
फोटो: PTI
user

नवजीवन डेस्क

29 Jun 2025, 10:06 PM

हनीमून हत्याकांड: मेघालय पुलिस ने इंदौर में छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण सबूत जब्त किए

मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने रविवार को एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए राजा रघुवंशी की गुम हुई सोने की चेन समेत कई अहम सबूत बरामद किए हैं। राजा की पिछले महीने सोहरा में हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स के मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में स्थित आवास पर छापेमारी के दौरान यह बरामदगी की गई।

इस अभियान में राजा और उसकी पत्नी सोनम के सोने के आभूषण, लैपटॉप और अन्य सामग्री जब्त की गई।

ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विवेक सेयम ने कहा कि जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज साक्ष्य के तौर पर महत्वपूर्ण हैं और 23 मई की हत्या के मामले में और तथ्य सामने आ सकते हैं।

सेयम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उपनिरीक्षक एंथनी खोंगसिट और करण पचुआ ने एसआईटी टीम का नेतृत्व किया और समन्वित अभियान के दौरान अलकापुरी पुलिस स्टेशन के कर्मियों ने उनका सहयोग किया।

29 Jun 2025, 9:48 PM

दक्षिण दिल्ली के शेख सराय फेज 2 के पॉकेट-A में एक गाड़ी पर पेड़ गिर जाने से वह क्षतिग्रस्त हो गई।

29 Jun 2025, 8:35 PM

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की।


29 Jun 2025, 7:37 PM

ट्रेन छूटने के 8 घंटे पहले ही तैयार होगा चार्ट

रेलवे बोर्ड ने प्रस्थान से आठ घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार करने का प्रस्ताव दिया है। 1400 बजे से पहले प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए, चार्ट पिछले दिन 2100 बजे तैयार किया जाएगा। नई PRS (यात्री आरक्षण प्रणाली) प्रति मिनट 1.5 लाख से अधिक टिकट बुकिंग की अनुमति देगी। भारतीय रेलवे 1 जुलाई, 2025 से IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर केवल प्रमाणित उपयोगकर्ताओं को ही तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति देगा। इसके अलावा, जुलाई, 2025 के अंत से तत्काल बुकिंग के लिए OTP-आधारित प्रमाणीकरण किया जाएगा। प्रमाणीकरण उपयोगकर्ता के डिजिलॉकर खाते में उपलब्ध आधार या किसी अन्य सत्यापन योग्य सरकारी ID का उपयोग करके किया जाना चाहिए

29 Jun 2025, 6:45 PM

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का 'रेड अलर्ट', रातभर वर्षा के बाद शिमला-कालका रेल लाइन बंद

शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का “रेड अलर्ट” जारी किया, वहीं रात भर हुई बारिश के बाद पटरियों पर पत्थर और पेड़ गिरने से शिमला-कालका रेल लाइन पर सेवाएं निलंबित कर दी गईं।


29 Jun 2025, 5:43 PM

राजस्थान: पाइपलाइन डालने के लिए खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से चार मजदूरों की मौत

राजस्थान के भरतपुर में रविवार सुबह पाइपलाइन डालने के लिए खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से चार मजदूरों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, कुछ मजदूर जंगी का नगला गांव के पास पाइपलाइन डालने के लिए खोदे गए 10 फुट गहरे गड्ढे को भर रहे थे तभी मिट्टी धंस गई और मजदूर उसमें दब गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चीख-पुकार सुनकर अन्य श्रमिकों और परियोजना कर्मचारियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया, लेकिन मिट्टी की गहराई और भारीपन के कारण तत्काल प्रयास करना कठिन हो गया।

सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंचे।

29 Jun 2025, 5:29 PM

राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस रतलाम पहुंची

राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम के बैग को जलाने और आभूषण व नकद छिपाने के मामले में गिरफ्तार शिलोम जेम्स को लेकर शिलांग पुलिस रतलाम पहुंची। शिलांग पुलिस ने मंगल मूर्ति कॉलोनी में एक घर पर छापा मारा, जहां आरोपी सिलोम जेम्स को साथ लेकर सोनम के बैग में रखे आभूषण, नकद और लैपटॉप की तलाश की गई, जिसे वह राजा रघुवंशी की हत्या के बाद इंदौर लेकर आई थी।


29 Jun 2025, 5:29 PM

ओडिशा: भारी बारिश के कारण मयूरभंज के कई हिस्सों में जलभराव हुआ।

29 Jun 2025, 4:07 PM

तेजस्वी यादव ने कहा, "... ऐसी सरकार देना चाहते हैं जहां पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली हो

RJD नेता तेजस्वी यादव ने वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में कहा, "... हम बिहार को ऐसी सरकार देना चाहते हैं जहां पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार हो। आज न सुनवाई है और न ही कार्रवाई है... हम हमेशा से ही आप लोगों(जनता) के साथ खड़े रहे हैं..."


29 Jun 2025, 3:58 PM

 रथ यात्रा के बीच नवनियुक्त एसपी पिनाक मिश्रा ने संभाली पुरी की जिम्मेदारी

ओडिशा के पुरी के नवनियुक्त एसपी पिनाक मिश्रा ने बताया, "महाप्रभु का निर्देश है कि मुझे फिर से SP पुरी की जिम्मेदारी मिली है। महाप्रभु के आदेश से हम यहां आए हैं। यह रथ यात्रा की एक श्रृंखलित समापन हो हम ऐसा प्रयास करेंगे।"

29 Jun 2025, 3:34 PM

पुरी: जगन्नाथ रथ यात्रा 2025 के लिए पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर में विशाल जनसमूह के लिए सुचारू दर्शन सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा कड़ी


29 Jun 2025, 2:57 PM

सांखली: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं 

29 Jun 2025, 2:21 PM

पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले में एक्शन, पुरी के DM और SP का तबादला, DCP विष्णु और कमांडेंट अजय निलंबित 

पुरी रथ यात्रा भगदड़ मामले में पुरी के जिला कलेक्टर और SP का तबादला कर दिया गया है। वहीं, DCP विष्णु पति और कमांडेंट अजय पाधी को ड्यूटी में लापरवाही के लिए निलंबित किया गया है। यह जानकारी ओडिशा के CMO ने दी है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रत्येक मृतक श्रद्धालु के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने विकास आयुक्त की देखरेख में विस्तृत प्रशासनिक जांच के आदेश दिए हैं और जिला कलेक्टर और SP के तबादले के निर्देश दिए हैं। चंचल राणा को नया जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है, जबकि पिनाक मिश्रा ने नए SP का कार्यभार संभाला है।


29 Jun 2025, 11:55 AM

राजस्थान: माउंट आबू में में विभिन्न स्थानों पर लगातार बारिश हो रही 

29 Jun 2025, 11:54 AM

दिल्ली: शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई


29 Jun 2025, 8:29 AM

दिल्ली: चैंपियन पहलवान और बीजेपी नेत्री बबीता फोगाट 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम में शामिल हुईं 

29 Jun 2025, 7:46 AM

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर बादल फटने से तबाही, 8-9 मजदूर लापता 

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के बड़कोट-यमुनोत्री मार्ग पर सिलाई बैंड में बादल फटने से भारी तबाही मची है। निर्माणाधीन होटल साइट क्षतिग्रस्त होने के बाद वहां रह रहे 8 और 9 मजदूर लापता हो गए। यमुनोत्री मार्ग भी प्रभावित हुआ है। उत्तरकाशी डीएम प्रशांत आर्य ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इलाके में बचाव और तलाशी अभियान जारी है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia