बड़ी खबर LIVE: मुख्य चुनाव आयुक्त टीम के साथ जयपुर पहुंचे, राजस्थान चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा
देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल शुक्रवार को जयपुर पहुंचे। आयोग की टीम ने इसी साल होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की।

मुख्य चुनाव आयुक्त टीम के साथ जयपुर पहुंचे, राजस्थान चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा
देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल शुक्रवार को जयपुर पहुंचे। आयोग की टीम ने इसी साल होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की।राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन मुख्य चुनाव आयुक्त और दोनों चुनाव आयुक्त ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
कर्नाटक सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग पर GST बढ़ाने का अध्यादेश जारी किया
कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम में संशोधन लाने के लिए शुक्रवार को एक अध्यादेश जारी किया। संशोधन से ऑनलाइन मनी गेमिंग पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाएगा।
चीन-पाकिस्तान की बढ़ेगी टेंशन, सेना में शामिल होंगे 156 'प्रचंड' लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर
भारतीय वायु सेना ने रक्षा मंत्रालय के समक्ष 156 स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर्स 'प्रचंड' की मांग रखी है। माना जा रहा है कि वायुसेना की इस मांग को जल्द ही स्वीकृति प्रदान की जा सकती है। इससे वायु सेना की शक्ति में जबरदस्त इजाफा होगा। ऐसा होता है तो भारत के दोनों पड़ोसी चीन और पाकिस्तान की टेंशन बढ़ जाएगी।
एशियन गेम्सः किरण बलियान ने एथलेटिक्स में रचा इतिहास, 72 साल बाद गोला फेंक में जीता कांस्य
किरण बालियान ने शुक्रवार को हांगझोऊ ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में महिलाओं के गोला फेंक में कांस्य पदक जीतकर एशियाई खेलों में इतिहास रच दिया। वह 1951 के बाद से 72 साल में भारत के लिए इस स्पर्धा में पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय हैं।
मुबंईः जबरन वसूली मामले में निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को मिली जमानत, एंटीलिया बम कांड में जेल में ही रहेंगे
मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे को मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत से जमानत मिल गई है। वाजे को 2 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत मिली है। पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को 2021 के जबरन वसूली मामले में जमानत मिली है। बिमल अग्रवाल नाम के कारोबारी की शिकायत पर उनके और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। हालांकि, एंटीलिया बम कांड और मनसुख हिरन हत्या मामले में सचिन वाजे जेल में ही रहेंगे।
चेन्नई के सैदापेट में भारी बारिश के बाद एक पेट्रोल पंप की छत गिरी, एक व्यक्ति की मौत, छह लोग घायल
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के सैदापेट इलाके में भारी बारिश के कारण एक पेट्रोल पंप की छत गिर गई, जिसमें दबकर कंधासामी नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई, जो पेट्रोल पंप पर कर्मचारी था। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं। घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है।
पंजाब विजिलेंस टीम ने बीजेपी नेता मनप्रीत सिंह बादल के चंडीगढ़ स्थित आवास पर मारा छापा, कुछ नहीं मिलने पर लौटी
कर संग्रह में वृद्धि के बावजूद अप्रैल-अगस्त में भारत का राजकोषीय घाटा बढ़ा
चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों (अप्रैल-अगस्त) में सरकार का राजकोषीय घाटा बढ़कर 6.43 लाख करोड़ रुपये हो गया है। शुक्रवार को लेखा महानियंत्रक से जारी आंकड़ों से पता चलता है कि यह पूरे वर्ष के लिए बजट के तय लक्ष्य 17.87 लाख करोड़ रुपये का 36 फीसदी है।
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में नाबालिग स्कूली छात्रा से क्लासरूम में रेप
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में नाबालिग स्कूली लड़की के साथ क्लास के भीतर कथित तौर पर बलात्कार किया गया। आरोपी भी नाबालिग है जो घटना वाले संस्थान के बगल के दूसरे स्कूल में पढ़ता है। घटना 12 सितंबर को हुई थी। मामला तब सामने आया जब पीड़िता के माता-पिता ने शुक्रवार को मिरिक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत में पीड़िता के माता-पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी के माता-पिता इलाके में काफी प्रभावशाली थे, इसलिए उन पर घटना को दबाने का दबाव था। मिरिक के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी रुद्र नारायण साहू ने कहा कि आरोपी स्कूली लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है। उस पर यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
BJP ने कश्मीर में आठ नेताओं को अनुशासनात्मक कार्रवाई का नोटिस जारी किया
भारतीय जनता पार्ट ने शुक्रवार को कश्मीर के आठ पार्टी नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में अनुशासनात्मक कार्रवाई का नोटिस जारी किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर 2023 को तेलंगाना का दौरा करेंगे
हाई कोर्ट ने बंगाल स्कूल भर्ती घोटाले की जांच का नेतृत्व कर रहे ईडी अधिकारी को तत्काल बदलने का आदेश दिया
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के स्कूल भर्ती घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम के प्रमुख सहायक निदेशक मिथिलेश कुमार मिश्रा को तत्काल बदलने का आदेश दिया।
उज्जैन रेप केस : पीड़िता के परिवार को वायरल वीडियो से मिली जानकारी, सीएम की पोस्ट डिलीट
मध्य प्रदेश के उज्जैन में जिस 12 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार किया गया, उसका इंदौर के एक सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता 24 सितंबर को स्कूल में परीक्षा देने के लिए सतना जिले में स्थित अपने घर से निकली थी।
दीपावली से पहले पटाखों को तस्करी, नोएडा में दो गिरफ्तार, गाजियाबाद में भी कार्रवाई
दीपावली के आने से पहले ही पटाखों की तस्करी और उनको अवैध तरीके से बनाने का काम शुरु हो चुका है। पुलिस भी इस मामले को लेकर काफी सख्ती बरतती दिखाई दे रही है।
थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अवैध पटाखों के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 7 प्लास्टिक के छोटे-बडे़ कट्टे में विभिन्न कम्पनियों के पटाखे बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान विक्की चौहान और समीर चौहान के रूप में हुई है।
पंजाब: आज अमृतसर के गहरी मंडी गांव में एक खेत में पराली जलती देखी गई
केरल : 2 अक्टूबर को 25 लाख से अधिक लोग सफाई अभियान में लेंगे हिस्सा
2 अक्टूबर को केरल में 'मलिन्य मुक्तम नव केरलम' अभियान के तहत 25 लाख से अधिक लोग स्वच्छता अभियान में शामिल होंगे। यह अभियान स्व-सरकारी विभाग (एलएसजीडी) चला रहा है।
अभियान शहरी और ग्रामीण हिस्सों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों, पार्कों, पर्यटन केंद्रों और बाजारों सहित राज्य के हर कोने को कवर करने का प्रयास करेगा। प्रत्येक स्थानीय निकाय के प्रत्येक वार्ड से विभिन्न क्षेत्रों से कम से कम 200 लोग इस अभियान में शामिल होंगे। यह 30 जनवरी, 2024 तक चलने वाले गहन सफाई अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत होगी। गतिविधियों का समन्वय राज्य और जिला स्तरीय अभियान सचिवालयों द्वारा किया जाएगा।
यूपी में 10वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल होने पर 3 गिरफ्तार
यूपी में कुछ युवकों ने 10वीं कक्षा के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई करने के बाद घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड कर दिया। घटना गुरुवार रात की है। पुलिस ने देर रात तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चौथा आरोपी फरार है।
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बदमाशों ने छात्र के मोबाइल फोन पर भी वीडियो भेज दिया। पीड़ित के परिजनों ने चार युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ललितपुर का रहने वाला 16 साल का अमन 10वीं क्लास का छात्र है।
कुछ दिन पहले उसने अपनी कोचिंग क्लास में पढ़ने वाली एक लड़की को कथित तौर पर छेड़ा था। गुरुवार को चार युवक अमन के घर पहुंचे और बल प्रयोग कर उसे अपने साथ ले गये और फिर उसके साथ मारपीट की।
दिल्ली: आज़ादपुर सब्जी मंडी में आग लगने की घटना, दमकल की गाड़ियां मौके पर
उज्जैन दुष्कर्म मामला: आरोपी को 7 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया
दिल्ली: बीजेपी मुख्यालय में महासचिवों की बैठक, अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद
राजस्थान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दूसरे आरएनसी नेशनल कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया
नोएडा अथॉरिटी के हाउसिंग डिपार्टमेंट में भ्रष्टाचार, ओएसडी अविनाश त्रिपाठी का तबादला
नोएडा प्राधिकरण के हाउसिंग विभाग में फैले भ्रष्टाचार की गाज ओएसडी पर गिरी है। उनका देर रात न केवल तबादला किया गया बल्कि उन्हें तत्काल चार्ज छोड़ने के लिए भी कहा गया है। इतना ही नहीं उन्हें तत्काल कार्यमुक्त न करने की दशा में सीईओ को भी अनुशासनहीनता का दोषी माना जाएगा और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही गई है।
BJP और केंद्र गरीबों के खिलाफ काम कर रहे हैं, केंद्र सिंगापुर को चावल दे रही है लेकिन हमारे राज्य को नहीं: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया
हमारा संविधान चार स्तंभों पर टिका हुआ है, धर्मनिरपेक्ष जनतंत्र, आर्थिक संप्रभुता, सामाजिक न्याय और संघवाद, जिन पर हमला हो रहा- येचुरी
सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि हमारा संविधान चार स्तंभों पर टिका हुआ है -धर्मनिरपेक्ष जनतंत्र, आर्थिक संप्रभुता, सामाजिक न्याय और संघवाद - जिन पर हमला हो रहा है। देश को केवल तभी बचाया जा सकता है जब भाजपा को सत्ता से हटा दिया जाए।
पश्चिम बंगाल: कोलकाता में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया
हमारे क्षेत्र को नया नाम देना और हमारे खिलाड़ियों, अधिकारियों को स्टेपल वीजा देना यह हमारे लिए नई बात नहीं है- अरुणाचल के सीएम
अरुणाचल प्रदेश के तीन वुशु खिलाड़ियों को चीनी अधिकारियों ने 19वें एशियाई खेलों के लिए वीजा देने से इनकार करने के मामले पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा, "हमारे क्षेत्र को नया नाम देना और हमारे खिलाड़ियों, अधिकारियों को स्टेपल वीजा देना यह हमारे लिए नई बात नहीं है लेकिन वे हर बात में टांग अड़ाते हैं वह अच्छी बात नहीं है। वे बोलते हैं कि अरुणाचल प्रदेश उनका हिस्सा है लेकिन इतिहास में कभी अरुणाचल प्रदेश उनका हिस्सा रहा ही नहीं है। यह सब जानते हैं।"
कर्नाटक में पूर्ण शांति : डिप्टी सीएम शिवकुमार
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि कर्नाटक बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण है और राज्य में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।
उज्जैन दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पहुंचे सुरजेवाला, बोले- स्कूली छात्रा को सरकार बता रही भिखारी
मध्य प्रदेश के उज्जैन में दुष्कर्म की शिकार नाबालिग बच्ची से मिलने के लिए कांग्रेस के मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला इंदौर में एमटीएच अस्पताल पहुंचे। बच्ची की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने किसी को भी उससे मिलने नहीं दिया।
दुष्कर्म पीड़िता के स्वास्थ्य की जानकारी सुरजेवाला में डॉक्टर से ली। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उज्जैन की घटना दिल्ली के निर्भया कांड से भी बड़ी है। पीड़िता को बचाने के लिए डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन किया है उसे ठीक होने में कम से कम 4 हफ्ते लगेंगे।
सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक बार भी मध्य प्रदेश की दलित बेटी के लिए अपने मुंह से एक शब्द नहीं निकला। सरकार दुष्कर्म पीड़िता बच्चों को उत्तर प्रदेश या बिहार का बताती रही जबकि वह मध्य प्रदेश के सतना में रहती है। वह स्कूली छात्र है जबकि अफसर उसे भिखारी बताते रहे।
किसान आंदोलन के कारण प्रभावित रेल सेवाओं पर दिल्ली में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी का बयान
किसान आंदोलन के कारण प्रभावित रेल सेवाओं पर दिल्ली में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने कहा कि कल सुबह से पंजाब में कुछ किसानों ने धरना दिया है। उन्होंने 72 घंटे तक धरने का नोटिस दिया है। वे कल से फिरोजपुर मंडल के 14 स्थानों और अंबाला मंडल के 4 स्थानों पर बैठे हैं, जिसके कारण ट्रेन संचालन बाधित है। इन 3 दिनों के धरने के चलते लगभग 90 मेल एक्सप्रेस ट्रेन और 150 लोकल ट्रेन रद्द की गई हैं।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए धमाके में 7 लोगों की मौत
पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट है, "बलूचिस्तान के मस्तुंग में शुक्रवार को हुए विस्फोट में डीएसपी समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक घायल हो गए। एक अधिकारी ने कहा कि विस्फोट उस मस्जिद के पास हुआ जहां लोग ईद मिलादुन नबी मनाने के लिए इकट्ठा हो रहे थे।"
आम आदमी पार्टी INDIA गठबंधन के प्रति समर्पित हैं- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी INDIA गठबंधन के प्रति समर्पित हैं। आम आदमी पार्टी किसी भी हालत में INDIA गठबंधन से अलग नहीं होगी। आम आदमी पार्टी सरकार नशे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। लेकिन मैं किसी विशेष केस या किसी व्यक्ति विशेष पर बात नहीं कर रहा क्योंकि मेरे पास जानकारी नहीं है, जानकारी पंजाब पुलिस के पास है।
भोगल ज्वेलरी दुकान में चोरी मामले में छत्तीसगढ़ से 2 लोगों को हिरासत में लिया गया पूछताछ जारी
भोगल ज्वेलरी दुकान में चोरी मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि छत्तीसगढ़ से 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ जारी है। एसपी बिलासपुर संतोष सिंह ने कहा, "दुर्ग में एक आरोपी से 12.50 लाख रुपए नकद और 18 किलो से अधिक सोना और हीरे जब्त किए गए हैं।"
दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विज्ञान भवन में PHDCCI के 118वें वार्षिक सत्र 2023 में शामिल हुए
किसान तमिलनाडु के लिए कावेरी का पानी छोड़ने की मांग कर रहे हैं
कावेरी नदी का जल छोड़े जाने के मुद्दे पर तमिलनाडु के त्रिची में किसान संघ ने कावेरी जल में खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया। किसान तमिलनाडु के लिए कावेरी का पानी छोड़ने की मांग कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "एशियाई खेलों में शूटिंग में एक और पदक, उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "एशियाई खेलों में शूटिंग में एक और पदक! 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर दिव्या थडिगोल, ईशा सिंह और पलक को बधाई। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं। उनकी सफलता कई उभरते खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।"
क्रिकेट विश्व कप के प्रैक्टिस मैच से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम गुवाहाटी पहुंची
एशियन गेम्स: भारत को एक और गोल्ड, अब 50 मीटर राइफल इवेंट में जीता पदक
एशियन गेम्स में ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले और अखिल श्योराण ने 50 मीटर राइफल 3पी पुरुष टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
गाजियाबाद: सिविल लाइन औद्योगिक क्षेत्र में एक कार्डबोर्ड फैक्ट्री में आग लगी
गाजियाबाद: सिविल लाइन औद्योगिक क्षेत्र में एक कार्डबोर्ड फैक्ट्री में आग लगी। दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
लखनऊ में हादसा, स्पेस अपार्टमेंट के पास बने मकान ढहे, 2 लोगों की मौत, कई घायल
लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। यहां अपार्टमेंट में काम के दौरान जमीन धंसने से मजदूर गहराई में दब गए। फिलहाल मिट्टी के मलबे में दबे मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। बताया जा रहा है कि दो लोगों की मौत हो चुकी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia