बड़ी खबर LIVE: आम लोगों के पैसे का इस्तेमाल अपने करीबी दोस्तों की मदद के लिए कर रही मोदी सरकार : केसी वेणुगोपाल
अडानी ग्रुप पर आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि केंद्र सरकार आम लोगों के पैसे का इस्तेमाल अपने करीबी दोस्तों की मदद के लिए कर रही है।

एर्नाकुलम पुलिस ने फिल्म निर्माता-व्यवसायी मार्टिन सेबेस्टियन को यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार किया
अररिया के जगता पलार गांव में दो गुटों के बीच फायरिंग में 4 लोग घायल, 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया
हरियाणा विजिलेंस ब्यूरो अब एंटी करप्शन ब्यूरो के नाम से जाना जाएगा, प्रस्ताव को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी
बिहार: बेगूसराय जिले में एक मुखिया की गोली मारकर हत्या
समान नागरिक संहिता लागू करने पर फिलहाल कोई फैसला नहीं: कानून मंत्री किरण रिजिजू
उत्तराखंड सरकार ने भू-धंसाव प्रभावित जोशीमठ से 296 परिवारों के 995 सदस्यों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
दिल्ली: अंडर 19 महिला टी-20 विश्व कप विजेता टीम की खिलाड़ी पार्शवी चोपड़ा का परिवार के सदस्यों और दोस्तों ने स्वागत किया
बायजूस में छंटनी का दौरा जारी, कपंनी ने 15 फीसदी कर्मचारियों को निकाला
एडटेक प्रमुख बायजूस ने अपनी इंजीनियरिंग टीमों से 15 प्रतिशत कर्मचारियों को और निकाल दिया है, कंपनी ने वैश्विक आर्थिक मंदी में विकासोन्मुखी बने रहने के लिए चरणबद्ध छंटनी जारी रखी है। सूत्रों के मुताबिक, छंटनी के नए दौर में कंपनी ने 1,000 से अधिक कर्मचारियों (या 15 प्रतिशत) को जाने के लिए कहा है, जिनमें से ज्यादातर इंजीनियरिंग टीमों से हैं। हालांकि कंपनी ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
मैक्स हेल्थकेयर का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 7 फीसदी बढ़कर 269 करोड़ रुपये हुआ
मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड (एमएचआईएल) ने गुरुवार को बताया कि 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही में उसका सकल राजस्व 13 फीसदी (सालाना आधार पर) की वृद्धि के साथ बढ़कर 1,559 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के अनुसार, वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में 252 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 267 करोड़ रुपये की तुलना में तिमाही के लिए कर (पीएटी) के बाद लाभ 269 करोड़ रुपये रहा।
ऑपरेटिंग ईबीआईटीडीए पिछले वर्ष की इसी तिमाही (वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही) में 364 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही (वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही) में 410 करोड़ रुपये की तुलना में अब तक के उच्चतम स्तर 419 करोड़ रुपये पर था।
नोएडा : इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले 3 गिरफ्तार
थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा, दफ्तर खोलकर फर्जी आईडी की मोबाइल सिमों से कॉल करके इन्शोरेंस पॉलिसी को कम रूपयों में रिन्यूअल कराने का लालच देकर व पॉलिसी को दोबारा शुरू कराने के लिये अपने फर्जी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर कराकर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं। पुलिस को उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 लैपटॉप, 5 डैस्कटॉप कम्प्यूटर, 15 मोबाइल फोन, सिम कार्ड, 1 प्रिन्टर, 8 एटीएम कार्ड, 4 डायरी, 5 रजिस्टर, 43 पेज डाटा शीट, 4 मोहर व 3 चेक बुक बरामद हुई हैं।
अडानी समूह की धोखाधड़ी के कारण डूब रहा है आम जनता पैसा, इस पूरे मामले की हो जांच : कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे
दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए मध्य प्रदेश भवन का उद्घाटन किया
आम लोगों के पैसे का इस्तेमाल अपने करीबी दोस्तों की मदद के लिए कर रही मोदी सरकार, LIC और SBI कार्यालयों के सामने देश भर के जिलों में दोलन करेगी कांग्रेस: कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल
अडानी ग्रुप पर आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि केंद्र सरकार आम लोगों के पैसे का इस्तेमाल अपने करीबी दोस्तों की मदद के लिए कर रही है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को LIC और SBI कार्यालयों के सामने देश भर के जिलों में देशव्यापी आंदोलन करने का फैसला किया है।
असम: पुलिस ने 7 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की
पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में असम के कार्बी आंगलोंग जिले से 6-7 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ बरामद किया है, अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें विशिष्ट इनपुट मिले और बुधवार को अभियान चलाया गया। नशा तस्करी के आरोप में कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बोकाजन के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी जॉन दास ने कहा कि पुलिस ने जिले के लहरीजन इलाके में अधियान चलाया और एक गाड़ी को रोका।
बीजेपी, आरएसएस कुछ को गुंडों की तरह इस्तेमाल करते हैं: तेजस्वी
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा है कि वे कुछ लोगों के गले में डॉग कॉलर लगा रहे हैं और गुंडागर्दी करने को कह रहे हैं। यादव बुधवार को स्वर्गीय जगदेव प्रसाद की जयंती पर पटना ज्ञान भवन में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, हम भगवान राम में दृढ़ विश्वास रखते हैं। जो लोग भगवान राम, भगवान कृष्ण और हिंदू धर्म पर ज्ञान दे रहे हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि धर्म कुछ लोगों का कॉपीराइट नहीं है। हमें उनसे प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है।
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को कहा कि विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा और दो भागों में होगा। मुख्यमंत्री ने यहां मीडिया से कहा कि पड़ोसी राज्यों की तुलना में हरियाणा की आर्थिक स्थिति बेहतर है।
कोलकाता: ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ बीजेपी की रैली
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को पकड़ा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 10 फरवरी को राज्य का बजट पेश करेंगे
पीएम मोदी शुक्रवार को असम के बारपेटा जिले में 'कीर्तन' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे: पीएमओ
पश्चिम बंगाल: अंडर 19 महिला टी-20 विश्व कप विजेता टीम की खिलाड़ी हृषिता बसु का कोलकाता में शानदार स्वागत
ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी चरमपंथ की घटनाओं पर देश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची का बयान
ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी चरमपंथ की घटनाओं पर देश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम इस तरह के घटनाओं और तोड़-फोड़ की कड़ी निंदा करते हैं। हमने खालिस्तान जनमत संग्रह को अपनी अस्वीकृति से अवगत कराया है। हमने वहां पर भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसे ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के समक्ष उठाया है।
जम्मू-कश्मीर में पहली बार एक आतंकी से परफ्यूम IED बरामद, छूते ही होता है ब्लास्ट, आतंकी ने किए कई खुलासे
जम्मू-कश्मीर में पहली बार परफ्यूम आईईडी एक आतंकी से बरामद किया गया है। इसे छूते ही धमाका हो जाता है। 21 जनवरी को हुए दो धमाकों के आरोप में पुलिस ने इस आतंकी को गिरफ्तार कया है। यह आतंकी पाकिस्तान में बैठे लश्कर ए तैयबा के हैंडलर के संपर्क में बना हुआ था। पूछताछ में इसने कई खुलासे किए हैं।
महाराष्ट्र एटीएस ने पीएफआई मामले के संबंध में मुंबई सत्र न्यायालय के समक्ष चार्जशीट दाखिल की
महाराष्ट्र एटीएस ने पीएफआई मामले के संबंध में मुंबई सत्र न्यायालय के समक्ष चार्जशीट दाखिल की जिसमें एजेंसी द्वारा 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार लोगों में से 5 मुंबई से थे। ATS ने 4 एफाई दर्ज की थी। उनके खिलाफ आईपीसी और यूएपीए के तहत धाराएं लगाई गई थीं।
विदेश मंत्री जयशंकर ने जांबिया नेशनल असेंबली की अध्यक्ष नेली मुट्टी और उनके प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की
मुझे आशंका है कि हम जो NPS का पैसा मांग रहे थे लगता है वे पैसे अडाणी ग्रुप में लगाए गए हैं : छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस से बात की। अडानी ग्रुप पर आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर सीएम बघेल ने कहा, “मुझे आशंका है कि हम जो एनपीएस का पैसा मांग रहे थे लगता है वे पैसे इसी में लगाए गए हैं। एक रिपोर्ट के कारण शेयर मार्केट धड़ाम से गिरा है। इतना होने के बावजूद LIC और SBI का पैसा इसमे डाला जा रहा है जो चिंता का विषय है।”
सीएम बघेल ने आगे कहा, “पहले जब हम बीजेपी के खिलाफ बोलते थे तो हिंदू विरोधी हो जाते थे, जब पीएम और गृह मंत्री के खिलाफ बोलते थे तो राष्ट्रद्रोही हो जाते थे, अब इस रिपोर्ट खिलाफ बोलने पर वे कहते हैं यह भारत विरोधी है, तो भारत कौन है? क्या अडानी भारत हैं?”
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को अडाणी ग्रुप भारत विरोधी बता रहा है, तो भारत कौन है? क्या अडाणी भारत हैं?: अडाणी ग्रुप पर आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर छत्तीसगढ़ CM
सेंसेक्स 224.16 अंक चढ़कर 59,932.24 पर बंद हुआ, निफ्टी 5.90 अंक गिरकर 17,610.40 पर बंद हुआ
बिहार में सत्याग्रह एक्सप्रेस के 5 डिब्बे इंजन से अलग हुए, कारणों की जांच जुटा रेलवे
हिंडनबर्ग शोध के खुलासे से आम आदमी में डर, संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराए सरकार: एआर चौधरी, लोकसभा में कांग्रेस के नेता
मध्य प्रदेश: भोपाल जिले के इस्लाम नगर गांव का नाम तत्काल प्रभाव से बदलकर जगदीशपुर किया गया
महिला U19 विश्व कप विजेताओं का दिल्ली IGI हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया
दिल्ली: DTC बस और एक कार टक्कर, तीन लोग घायल
दिल्ली पुलिस ने बताया कि थाना नरैना में एक DTC बस और एक कार के बीच दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। बस चालक ने कार को बचाने की कोशिश की और मेट्रो क्रॉसिंग में जा घुसी। हादसे में 3 व्यक्ति (ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल) घायल हो गए, कार में मौजूद 2 लोग सुरक्षित हैं। आगे की पूछताछ चल रही है।
बीजेपी ने नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की
हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 3 फरवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
बिहार आबकारी के प्रधान सचिव केके पाठक अपने कनिष्ठ अधिकारियों को गाली देते कैमरे में कैद
ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र 21 फरवरी से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा
ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र 21 फरवरी से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा। बजट 24 फरवरी को पेश किया जाएगा।
एलआईसी के करोड़ों शोयर धारकों और एसबीआई के 45 करोड़ खाता धारकों को पीएम मोदी दे रहे हैं धोखा- कांग्रेस
हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस से बात की। उन्होंने कहा कि मोदी जी की 20 साल की मेहनत, जब मुख्यमंत्री थे तब की मेहनत, जब प्रधानमंत्री बने तब की मेहनत। इतनी मेहनत करके मोदी जी ने एक गुब्बारा फुलाया और उस गुब्बारे की हवा निकल गई। सारे नियम ताक पर रखकर एक आदमी को मोदी जी ने पाल-पोसकर बड़ा किया और आज क्या हुआ? यह मोदी जी और अडानी के बीच का मामला होता तो हमें क्या फर्क पड़ता। हम भी चुप रहते और आप भी चुप रहते। अब तो आप भी चुप नहीं रह सकते और हम भी चुप नहीं रह सकते। क्योंकि यह मामला अब एक-एक भारतवासी के पसीने से कमाई धनराशि का है जो अब खतरे में पड़ गई है, एलआईसी के माध्यम से। यह मामला वहां तक जा पहुंचा है। हमारी और आपकी जेब तक जा पहुंचा है।"
कांग्रेस ने आगे कहा कि "एलआईसी का विज्ञापन तो हम बचपन से सुनते हुए आ रहे हैं। जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी। अब उसकी टैग लाइन भी बदलनी पड़ेगी, ‘जिंदगी के साथ थी अब अडानी जी के साथ है। यह एलआईसी की हालत है और पीएम, 'प्राइम मेंटर', अडानी जी के प्राइम मेंटर हैं प्रधानमंत्री जी, लेकिन वो एकदम चुप हैं। एक शब्द भी प्रधानमंत्री का सुनाई नहीं देगा। करीब 40 करोड़ के निवेशक, जिन्होंने अपनी जमा पूंजी एलआईसी में लगाई, उनके भविष्य का सवाल है।"
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, "एलआईसी में जो अडानी एटरप्राइजेज है उसमें 1 फीसदी से बढ़ाकर एलआईसी ने 4.23 फीसदी तक अपना निवेश कर दिया। यह किसके इशारे पर किया, क्यों किया? अडानी टोटल गैस में एक प्रतिशत से बढ़ाकर 5.96 प्रतिशत, लगभग 6 प्रतिशत निवेश कर दिया। अडानी ट्रांसमिशन में एलआईसी ने 2.42 से बढ़ाकर 3.65 प्रतिशत निवेश कर दिया और अडानी ग्रीन एनर्जी में एक फीसदी से बढ़ाकर 1.28 फीसदी निवेश कर दिया। एलआईसी ने पूरी तरह से मेहरबानी दिखाई।"
उन्होंने कहा, "यह रिपोर्ट पिछले हफ्ते आई, हमने देखा। मोदी जी से हम यह कह रहे हैं कि आप अपने परम मित्र को धोखा देते हो या नहीं देते हो वो आप जानों। लेकिन भारत के निवेशकों और एलआईसी के करोड़ों शेयर धारकों, एसबीआई के 45 करोड़ खाता धारकों को धोखा मत दीजिए। क्योंकि आपकी चुप्पी दिखाती है कि आप उन्हें भी धोखा दे रहे हो।"
पवन खेड़ा ने कहा, "तीन बड़े तथ्य हम सबके सामने हैं। यह जो हिंडनबर्ग रिपोर्ट सामने आई है। उसमें उन्होंने सबसे बड़ा कॉरपोरेट फ्रॉड का अडानी जी पर इल्जाम लगाया। इसमें 42 गुणा उन्होंने शेयर ओवरवैल्यू करके अपने शेयर पेश किए। यह कोई छोटी बात नहीं होती। जितना कारोबार है आपका वह कर्जा लेकर है। कर्जा भी आपने लिया तो 30 फीसदी सरकारी बैंकों से लिया और 8 फीसदी प्राइवेट बैंकों से लिया। यह किसका पैसा है? यह जनता का पैसा है। अडानी परिवार के सदस्यों ने जो कथित तौर पर मॉरीशस, यूएई में जो बेनामी कंपनी हैं, पूरा माया जाल है, जो रिपोर्ट सामने आई है, उसमें ये सब बताया गया है।"
पवन खेड़ा ने आगे कहा कि 'साहब' के संबंध हैं चीन से, ये तो सब जानते हैं, लेकिन 'साहब' के जो दोस्त हैं(अडानी) उनके संबंध है चुनलींग से(जो चीनी बिजनेसमैन है) जिनका नाम संदिग्ध गतिविधियों में पहले भी रहा है। जिस अगस्ता वेस्टलैंड की हमने जेपीसी बैठाई थी इनका भी नाम उसमे था। उस दौरान कांग्रेस नेताओं का नाम जबरदस्ती लिखवाया जा रहा था जांच के नाम पर, लेकिन जिनका नाम उसमें था वो हैं चांग चुनलींग। वो गौतम अडानी के दोस्त हैं। एक ही एड्रेस है सिंगपुर में जहां से ये ऑपरेट करते हैं। खेड़ा ने पूछा बताइये ये रिश्ता क्या है? जहां चीन की चीनी भी मिल गई। बड़ा मीठा रिश्ता है।
पवन खेड़ा ने अडानी समूह संकट पर आगे कहा कि अब SEBI भी इस मामले में चुप हो। पीएम चुप हैं हम मान सकते हैं, हो सकता है पीएम मातम में हों, लेकिन SEBI क्यों चुप है, आरबीआई धीमे धीमे बोल रहा है, लेकिन SEBI के मुंह पर टेप लगा है। हम निवेशकों की आवाज बनकर आए हैं। हमारी तीन मांग है। सुप्रीम कोर्ट की मुख्य न्यायधीश की देख रेख में जांच हो, जिसकी रिपोर्ट हर दिन सार्वजनीक की जााए। इसके अलावा JPC का गठन हो, हिंडनबर्ग रिपोर्ट को देखे। हमारी तीसरी मांग है जो एसबीआई, एलआई जहां अडानी का पैसा है उसकी संसद में चर्चा की जाए, और निवेशकों को सुरक्षित करने के लिए उचित कदम उठाए जाए।
पवन खेड़ा ने कहा कि जब जब राहुल गांधी ने मीडिया से बात की। आज की स्थिती के लिए उन्होंने पहले ही चेतावनी दे दी थी। राहुल गांधी बोलते चले आए हैं 'सूट बूट की सरकार, हम दो हमारे दो, मित्र काल। हम राहुल गांधी की चेतावनियां एक बार फिर सरकार को याद दिलाना चाहते हैं।
अंडर-19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी श्वेता सहरावत ने दिल्ली पहुंचने के बाद विश्व कप जीतने पर डांस करते हुए जश्न मनाया
बीजेपी ने आगामी मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए 60 उम्मीदवारों की सूची जारी की
हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर चर्चा की मांग लेकर लोकसभा-राज्यसभा में हंगामा, दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर चर्चा को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा हुआ है। दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
खड़गे बोले- LIC, SBI समेत अन्य सरकारी संस्थानों में जो जनता का पैसा लगा है, उसकी होनी चाहिए जांच
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि हमने तय किया कि सदन में इस पर चर्चा करेंगे कि जिनका पैसा LIC में है या अन्य संस्थानों में है वो कैसे बर्बाद हो रहा है। लोगों का पैसा चंद कंपनियों को दिया जा रहा है जिसकी रिपोर्ट आने से कंपनी के शेयर्स गिर गए हैं।
खड़गे ने कहा कि LIC, SBI सहित अन्य सरकारी संस्थानों में जो लोगों का पैसा है उसकी जांच होनी चाहिए और इसकी प्रतिदिन रिपोर्ट जनता के सामने रखी जाए।
संविधान में सबको बराबरी का हक है और देश संविधान के हिसाब से चलता है: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जगदेव बाबू का नारा है 100 में 90 शोषित हैं और 90 भाग हमारा है और आज उनकी जयंती पर इसे ही दोहराया गया है। इसमें सामाजिक न्याय की बात की गई है, संविधान में सबको बराबरी का हक है और देश संविधान के हिसाब से चलता है।
दिल्ली: सदन के पटल पर रणनीति बनाने के लिए संसद में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की बैठक
तमिलनाडु के नागपट्टिनम में लगातार तेज बारिश, स्कूल और कॉलेजों में एक दिन की छुट्टी घोषित
तमिलनाडु के नागपट्टिनम में लगातार तेज बारिश हो रही है। बारिश के कारण स्कूल और कॉलेजों में एक दिन की छुट्टी भी घोषित की गई है।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में प्रशासन ने हुर्रियत नेता काजी यासिर के अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को किया ध्वस्त
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में जिला प्रशासन ने हुर्रियत नेता काजी यासिर के एक अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को बुलडोजर से ध्वस्त किया।
AAP सांसद संजय सिंह ने अडानी ग्रुप द्वारा की गई वित्तीय अनियमितताओं का मुद्दा उठाने के लिए राज्यसभा में दिया नोटिस
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, “अदानी समूह द्वारा किए गए कथित धोखाधड़ी और इससे सरकार एवं देश की जनता को होने वाली आर्थिक क्षति के मुद्दे को संसद के शून्यकाल मे उठाने के लिए नोटिस दिया है। अदानी समूह के वित्तीय अनियमितता और धोखाधड़ी के चलते LIC, SBI समेत कई सरकारी संस्थाओं के करोड़ों रुपये दावं पर।”
उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 'जनता दर्शन' के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं
तमिलनाडु के नागापट्टिनम और तिरुवरूर जिलों के लगातार हो रही बारिश के चलते स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित
तमिलनाडु के नागापट्टिनम और तिरुवरूर जिलों के लगातार हो रही बारिश को देखते हुए स्कूलों और कॉलेजों में एक दिन के अवकाश की घोषणा की गई है। यह जानकारी जिला कलेक्टर ने दी है।
CPI के राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम ने राज्यसभा में कामकाज स्थगित करने नोटिस दिया, अडानी स्टॉक क्रैश पर चर्चा की मांग
CPI के राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम ने आज राज्यसभा में कामकाज स्थगित करनेके लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को नोटिस दिया और मामले को "तत्काल" बताते हुए अडानी स्टॉक क्रैश पर चर्चा की मांग की।
BJP ने अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची
भारतीय जनता पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia