बड़ी खबर LIVE: संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक होगा

राष्ट्रपति ने 21 जुलाई से 21 अगस्त, 2025 तक संसद का मानसून सत्र बुलाने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर 13 और 14 अगस्त को कोई बैठक नहीं होगी।

फोटो: संसद टीवी
फोटो: संसद टीवी
user

नवजीवन डेस्क

02 Jul 2025, 10:36 PM

बिहार: बेरोजगार युवकों ने पटना में सड़कें अवरुद्ध कीं, अधिवास नीति लागू करने की मांग  

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को बेरोजगार युवकों ने प्रदर्शन किया और सड़कें अवरुद्ध कर दीं। प्रदर्शनकारी सरकारी नौकरियों में अधिवास नीति लागू किए जाने की मांग कर रहे थे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने मध्य पटना के डाक बंगला चौक पर सड़कें अवरुद्ध कर दीं, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हुई।

02 Jul 2025, 10:04 PM

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक होगा

राष्ट्रपति ने 21 जुलाई से 21 अगस्त, 2025 तक संसद का मानसून सत्र बुलाने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर 13 और 14 अगस्त को कोई बैठक नहीं होगी।

02 Jul 2025, 9:40 PM

एसजेएएम में रवि शास्त्री समेत 11 खिलाड़ियों को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

भारत के पूर्व क्रिकेटर और मुख्य कोच रवि शास्त्री समेत 11 खिलाड़ियों को मुंबई खेल पत्रकार संघ (एसजेएएम) ने लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया ।

पुरस्कार पाने वालों में भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर शुभांगी कुलकर्णी, तीन बार के अमैच्योर विश्व बिलियडर्स चैम्पियन माइकल फरेरा, नीरज बजाज (टेबल टेनिस), ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से (शतरंज) , निशानेबाज अंजलि भागवत, सुमा शिरूर और दीपाली देशपांडे शामिल हैं ।


02 Jul 2025, 9:15 PM

शतक से चूके जायसवाल, भारत के तीन विकेट पर 182 रन

यशस्वी जायसवाल शतक से चूक गए लेकिन उनके 87 रन की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को चाय तक तीन विकेट पर 182 रन बना लिये ।

चाय के समय कप्तान शुभमन गिल 109 गेंद में 42 और उपकप्तान ऋषभ पंत 28 गेंद में 14 रन बनाकर खेल रहे थे ।

दूसरे सत्र में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जायसवाल को शॉर्ट और वाइड गेंद पर विकेट के पीछे जैमी स्मिथ के हाथों लपकवाया । जायसवाल ने 107 गेंद में 13 चौकों की मदद से 87 रन बनाये ।

02 Jul 2025, 8:40 PM

2003 से आज तक करीब 22 साल में बिहार में कम से कम 5 चुनाव हो चुके हैं, तो क्या वे सारे चुनाव गलत थे?: INDIA अलायंस

आज 11 पार्टियों का डेलीगेशन चुनाव आयोग से मिलकर आया है। इस डेलीगेशन में लगभग 20 लोग शामिल थे और हमने करीब 3 घंटे की विस्तृत चर्चा की।

हमें कुछ नियम बताए गए और कहा गया कि हर पार्टी से सिर्फ 2 लोग ही अंदर जाएंगे- जिसकी वजह से कई नेता मीटिंग में नहीं जा पाए, जिसके बारे में हमने अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

हमने इस चर्चा में कई बिंदु बताए हैं:

1. 2003 से आज तक करीब 22 साल में बिहार में कम से कम 5 चुनाव हो चुके हैं, तो क्या वे सारे चुनाव गलत थे?

2. अगर आपको SIR यानी 'स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन' करना था तो इसकी घोषणा जून के अंत में क्यों की गई, इसका निर्णय कैसे और क्यों लिया गया? अगर मान भी लिया जाए कि SIR की जरूरत है तो इसे बिहार चुनाव के बाद इत्मीनान से किया जा सकता था।

जब 2003 में यह प्रक्रिया अपनाई गई थी, तो उसके एक साल बाद राष्ट्रीय चुनाव था और दो साल बाद असेंबली का चुनाव था, इस बार केवल एक महीने का ही समय है।

3. पिछले एक दशक से हर काम के लिए आधार कार्ड मांगा जाता रहा है, लेकिन अब कहा जा रहा है कि आपको वोटर नहीं माना जाएगा- अगर आपके पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं होगा।

एक कैटेगरी में उन लोगों के माता-पिता के जन्म का भी दस्तावेज होना चाहिए, जिनका जन्म समय 1987-2012 के बीच हुआ होगा। ऐसे में प्रदेश में लाखों-करोड़ गरीब लोग होंगे, जिन्हें इन कागजात को जुटाने के लिए महीनों की भागदौड़ करनी होगी। ऐसे में कई लोगों का नाम ही लिस्ट में शामिल नहीं होगा, जो कि साफतौर पर लेवल प्लेइंग फील्ड का हनन है। लेवल प्लेइंग फील्ड चुनाव का आधार है और चुनाव, गणतंत्र का आधार है।

4. चुनाव आयोग ने ये निर्णय कब और कैसे लिया, क्योंकि जनवरी तक ऐसा कोई नियम नहीं था। आपने इसकी घोषणा नहीं की, बल्कि एक SSR प्रकाशित किया। आपने जनवरी 2025 में SIR की कोई घोषणा नहीं की, SIR का कहीं नाम तक नहीं लिया। ऐसे में अचानक जून के अंत में ये निर्णय कैसे लिया गया?

5. हमने इस विषय में सुप्रीम कोर्ट के कई सारे फैसलों का उदाहरण दिया और अपनी बात रखी। हमने उन्हें बताया कि अदालत का मानना है कि इलेक्टोरल रोल से किसी को वंचित रखना गंभीर प्रताड़ना है।


02 Jul 2025, 8:15 PM

नए आपराधिक कानूनों से सिर्फ भ्रम पैदा हुआ, यह निरर्थक प्रयास था : चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि तीन नए आपराधिक कानून बनाने की कवायद निरर्थक थी और इससे न्यायाधीशों, वकीलों और पुलिस समेत न्याय के प्रशासन में केवल भ्रम पैदा हुआ है।

चिदंबरम ने यह भी दावा किया कि नए अधिनियम ज्यादातर ‘कॉपी एंड पेस्ट’ वाले हैं और कुछ ही नए प्रावधान जोड़े गए हैं।

02 Jul 2025, 7:28 PM

खाद की कमी के संकट जूझ रहे हैं किसान, सरकार की कोई तैयारी नहीं: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि चीन द्वारा ‘स्पेशियलिटी फर्टिलाइजर’ की आपूर्ति रोके जाने के कारण यूरिया और डीएपी जैसे जरूरी खाद की कमी से किसान जूझ रहे हैं, लेकिन सरकार की कोई तैयारी नहीं है।

राहुल गांधी ने खबरों का हवाला देते हुए अपने व्हाट्सएप चैनल पर पोस्ट किया, ‘‘भारत कृषि प्रधान देश है और किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ (हैं)। लेकिन आज यही रीढ़ विदेशी निर्भरता के कारण झुकती जा रही है। भारत 80 प्रतिशत ‘स्पेशियलिटी फर्टिलाइजर’ चीन से मंगाता है और अब चीन ने आपूर्ति रोक दी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह पहली बार नहीं है कि यूरिया और डीएपी जैसे जरूरी खादों की कमी से देश भर का किसान अब तक जूझ ही रहा है कि अब स्पेशियलिटी खाद का 'चीनी संकट' मंडराने लगा।’’


02 Jul 2025, 7:24 PM

चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचा INDIA अलायंस का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल

बिहार में चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण के खिलाफ़ INDIA गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल ने आज दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाक़ात की और इस अलोकतांत्रिक प्रक्रिया का कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए इसे तत्काल रोकने की मांग की।

इस दौरान बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, AICC मीडिया विभाग चेयरमैन पवन खेड़ा , राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, सहित INDIA गठबंधन के सभी घटक दलों के नेता एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

02 Jul 2025, 6:49 PM

सोमालिया की राजधानी में अफ्रीकी संघ का सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोगों की मौत

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के हवाई अड्डे पर अफ्रीकी संघ का एक सैन्य हेलीकॉप्टर बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त गया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। सोमालिया के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मोगादिशु के अदन अदे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आव्रजन कार्यालय के प्रमुख अर्तान मोहम्मद ने बताया कि हेलीकॉप्टर में आठ लोग सवार थे। उनमें से कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।


02 Jul 2025, 5:59 PM

झांसी में हॉस्टल की बालकनी से गिरकर मेडिकल छात्र की मौत

झांसी स्थित एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के छात्रावास की बालकनी से कथित तौर पर गिरकर एक एमबीबीएस छात्र की बुधवार को मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि 2022 बैच का द्वितीय वर्ष का छात्र सार्थक खन्ना (22) मंगलवार रात लखनऊ स्थित अपने घर से हॉस्टल लौटा था। अधिकारियों ने बताया कि वह मेडिकल कॉलेज के पटेल हॉस्टल में रह रहा था।

02 Jul 2025, 5:44 PM

हम लगातार चुनाव आयोग से समय मांग रहे हैं कि हमारा प्रतिनिधिमंडल आपसे मिलना चाहता है: RJD नेता तेजस्वी यादव

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...हम लगातार चुनाव आयोग से समय मांग रहे हैं कि हमारा प्रतिनिधिमंडल आपसे मिलना चाहता है, दुख की बात है कि जिस राज्य में चुनाव होने वाले हैं, वहां विपक्ष अगर चुनाव आयोग से मिलना चाहता है तो चुनाव आयोग मिलने का समय नहीं दे रहा है। ये लोग लोकतंत्र को खत्म करने पर तुले हुए हैं, चुनाव आयोग संविधान की धज्जियां उड़ाने पर तुला हुआ है... पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने खुद चुनाव आयोग को पत्र लिखा है लेकिन कोई जवाब नहीं आया... ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग बीजेपी का आयोग बन गया है। बीजेपी, नीतीश कुमार चुप हैं, ये लोग हार रहे हैं, इसलिए चुनाव आयोग पीछे से उनकी मदद कर रहा है... आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ कि चुनाव आयोग समय न दे रहा हो... ये एक राष्ट्र एक चुनाव की बात करते हैं, एक जगह चुनाव ठीक से नहीं हो रहे हैं, बेईमानी हो रही है..."


02 Jul 2025, 4:52 PM

अरुणाचल प्रदेश में ‘अफ्रीकी स्वाइन फीवर’ का मामला सामने आया

अरुणाचल प्रदेश के लोंगडिंग जिले के लुआक्सिम गांव में बुधवार को ‘अफ्रीकी स्वाइन फीवर’ (एएसएफ) का एक मामला सामने आया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कनुबारी मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. गन्नो तायेंग ने बताया कि असम के रानी स्थित राष्ट्रीय शूकर अनुसंधान केंद्र में प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए रक्त के नमूने में इस रोग की पुष्टि हुई।

02 Jul 2025, 4:06 PM

सरकार ने कैब कंपनियों को ‘व्यस्त समय’ में आधार मूल्य का दोगुना किराया वसूलने की अनुमति दी

सड़क परिवहन मंत्रालय ने उबर, ओला और रैपिडो जैसी कैब सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों (कैब एग्रीगेटर) को ‘पीक ऑवर’ (व्यस्त समय) के दौरान आधार मूल्य का दोगुना तक किराया वसूलने की अनुमति दे दी है। अभी तक यह डेढ़ गुना है। गैर व्यस्त समय के लिए किराया आधार मूल्य का न्यूनतम 50 प्रतिशत होना चाहिए।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने अपने ‘मोटर वाहन एग्रीगेटर दिशानिर्देश-2025’ में कहा है कि ‘एग्रीगेटर को उप-खंड (17.1) के तहत निर्दिष्ट आधार किराये से न्यूनतम 50 प्रतिशत कम किराया लेने तथा अधिकतम दोगुना मूल्य निर्धारण की अनुमति होगी।”

इसके अलावा, निश्चित आधार किराया न्यूनतम तीन किलोमीटर के लिए होगा, ताकि ‘डेड माइलेज’ की भरपाई की जा सके। इसमें बिना यात्री के तय की गई दूरी, यात्रा वाली दूरी और यात्री को लेने के लिए उपयोग किया गया ईंधन शामिल है।


02 Jul 2025, 3:59 PM

जम्मू और कश्मीर: कुलगाम के जिला मजिस्ट्रेट ने काजीगुंड में अमरनाथ यात्रा तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे का स्वागत किया

02 Jul 2025, 2:50 PM

बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना को छह महीने की जेल, इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल ने सुनाई सजा

बांंग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल ने कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट जुड़े एक मामले में छह महीने की सजा सुनाई है।


02 Jul 2025, 11:53 AM

शिवसेना चुनाव चिन्ह विवाद के मामले पर जल्द सुनवाई की मांग को सुप्रीम कोर्ट के सामने उठाया गया 

शिव सेना के दोनों दल उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच असली चुनाव चिन्ह को लेकर चल रहे विवाद पर जल्द सुनवाई की मांग को उद्धव ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट के सामने उठाते हुए स्थानीय चुनावों का हवाला दिया। सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर जल्द सुनवाई से किया इनकार, हालाकि मामले की अगली सुनवाई 14 जुलाई को तय कर दी।

02 Jul 2025, 11:18 AM

उत्तर प्रदेश- सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। प्रशासन जलस्तर पर कड़ी निगरानी रख रहा है और एसडीआरएफ अलर्ट पर है


02 Jul 2025, 10:55 AM

दिल्ली उच्च न्यायालय ने संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में दो आरोपियों नीलम आजाद और महेश कुमावत को 50-50 हजार रुपये के बांड और दो जमानतें जमा करने पर जमानत दे दी

02 Jul 2025, 10:21 AM

श्री अमरनाथ यात्रा तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रामबन जिले के चंद्रकोट पहुंचा


02 Jul 2025, 9:50 AM

हिमाचल में बादल फटने से बाढ़, मंडी में 5 से ज्यादा लोगों की मौत, 15 लोग लापता

हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने से आई बाढ़ में 5 से ज्यादा लोगों की मौत, 15 लोगों के लापता होने की खबर।

02 Jul 2025, 8:52 AM

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना के लिए रवाना


02 Jul 2025, 8:52 AM

मंडी, हिमाचल प्रदेश: क्षेत्र में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी में भयंकर बाढ़ आ गई है

02 Jul 2025, 8:01 AM

अमरनाथ यात्रा शुरू, सुरक्षा के बीच पहला जत्था जम्मू से रवाना, एलजी ने दिखाई हरी झंडी

अमरनाथ यात्रा के लिए पहले जत्थे की रवानगी हो गई है। एलजी मनोज सिन्हा ने आज तड़के झंडी दिखाकर पहले जत्थे को रवाना किया। माहौल बम-बम भोले के जयकारों से गूंज रहा है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia