बड़ी खबर LIVE: अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर तेजस्वी बोले- 18 नवंबर को शपथ लेंने के बाद 26 नवंबर से अपराधी भेजे जाएंगे जेल

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम 14 नवंबर को सरकार बनाने जा रहे हैं और 18 नवंबर को शपथ लेंगे। 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच, जाति या धर्म की परवाह किए बिना, हर अपराधी को जेल भेजा जाएगा।

फोटोः IANS
i
user

नवजीवन डेस्क

02 Nov 2025, 12:27 PM

हरिद्वार: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं 

02 Nov 2025, 12:15 PM

अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर तेजस्वी बोले- 18 नवंबर को शपथ लेंने के बाद 26 नवंबर से अपराधी भेजे जाएंगे जेल

जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "जिस तरह वह घटना हुई थी, उसका होना तय था। आज प्रधानमंत्री आ रहे हैं, और रोहतास में एक पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई है- यहां ‘महाजंगलराज’ है, लेकिन प्रधानमंत्री इसे नहीं देखते। हम 14 नवंबर को सरकार बनाने जा रहे हैं और 18 नवंबर को शपथ लेंगे। 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच, जाति या धर्म की परवाह किए बिना, हर अपराधी को जेल भेजा जाएगा।"

02 Nov 2025, 10:59 AM

न्यूजीलैंड के महान खिलाड़ी केन विलियमसन ने तत्काल प्रभाव से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया


02 Nov 2025, 9:50 AM

दिल्ली में 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम में भाग लेते लोग

02 Nov 2025, 9:00 AM

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने अभिनेता शाहरुख खान को उनके 60वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं


02 Nov 2025, 7:51 AM

दुलारचंद हत्याकांड में कार्रवाई, JDU उम्मीदवार अनंत सिंह गिरफ्तार

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच पटना पुलिस ने मोकामा के दुलारचंद यादव हत्याकांड में पूर्व विधायक और JDU प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पटना एसएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने शनिवार (1 नवंबर) को देर रात बाढ़ स्थित कारगिल मार्केट पहुंचकर अनंत सिंह को हिरासत में लिया। पुलिस टीम उन्हें बाढ़ से पटना लेकर आ रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia