बड़ी खबर LIVE: सिद्धारमैया का आरोप- कर्नाटक सरकार गिराने के लिए BJP विधायकों को 100 करोड़ रुपये का कर रही है पेशकश
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आरोप लगाया है कि बीजेपी राज्य सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस विधायकों को 100 करोड़ रुपये की पेशकश कर रही है। सिद्धारमैया ने कहा कि बीजेपी कर्नाटक में केवल 'ऑपरेशन लोटस' के माध्यम से सत्ता में आई है।
कांग्रेस पार्टी ने तमाम राज्यों के लिए नियुक्त सचिव और संयुक्त सचिवों की नियुक्ती की
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी पदाधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी दी है। तमाम राज्यों के लिए नियुक्त किये गए एआईसीसी सचिव और संयुक्त सचिव संबंधित राज्यों के प्रभारी महासचिव के साथ मिलकर काम करेंगे। आंध्र प्रदेश और अंडमान निकोबार द्वीप समूह का सचिव गणेश कुमार यादव और संयुक्त सचिव डॉ पलक वर्मा को बनाया गया है। अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और मिजोरम का सचिव शुभंकर सरकार और संयुक्त सचिव मैथ्यू एंटनी को बनाया गया है।
वहीं असम का सचिव असम पृथ्वीराज साठे और जीतेन्द्र बघेल को बनाया गया है। बिहार का सचिव देवेन्द्र यादव, सुशील कुमार पासी और शाहनवाज आलम को बनाया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य का सचिव एस.ए. संपत कुमार, सजारिता लैटफ्लांग और संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ को बनाया गया है। गोवा, दादरा एवं नगर हवेली दमन और दीव का सचिव डॉ. अंजलि निंबालकर को बनाया गया है। गुजरात का राष्ट्रीय सचिव रामकिशन ओझा, उषा नायडू, भूपेन्द्र मरावी और सुभाषिनी यादव को बनाया गया है। चुनावी राज्य हरियाणा का सचिव मनोज चौहान और प्रफुल्ल विनोदराव गुडाधे को बनाया गया है। वहीं हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ का सचिव चेतन चौहान और विदित चौधरी को बनाया गया है।
चुनावी राज्य झारखण्ड का सचिव जिम्मेदारी सप्तगिरि संकर उलाका और डॉ सिरिवेला प्रसाद को बनाया गया है। रोजी एम. जॉन, मयूरा एस. जयकुमार, अभिषेक दत्त, पी. गोपी को कर्नाटक का सेक्रेटरी न्युक्त किया गया है। केरल और लक्षद्वीप का सचिव पी.वी. मोहन, मंसूर अली खान को बनाया गया है। मध्य प्रदेश में संजय दत्त, चंदन यादव, आनंद चौधरी को सचिव और संयुक्त सचिव रणविजय सिंह लोचव को बनाया गया है। महाराष्ट्र का सचिव बी.एम. संदीप, क़ाज़ी निज़ामुद्दीन, कुणाल चौधरी, यू.बी. वेंकटेश तो वहीं मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम का सचिव क्रिस्टोफर तिलक को बनाया गया है। ओडिशा का सचिव मोहम्मद शाहनवाज चौधरी और रोज़ेलिना तिर्की को तो वहीं पंजाब का सचिव आलोक शर्मा और रवीन्द्र दलवी को बनाया गया है।
राजस्थान का सचिव चिरंजीव राव, रुत्विक मकवाना, पुनम पासवान को बनाया गया है। वहीं दक्षिण भारत राज्य तमिलनाडु और पुदुच्चेरी का सतिव सूरज हेगड़े और तेलंगाना का सचिव पी.सी. विष्णुनाथ और पी. विश्वनाथन को बनाया गया है। उत्तर प्रदेश में धीरज गुर्जर, राजेश तिवारी, तौकीर आलम, प्रदीप नरवाल और नीलांशु चतुवेर्दी को सचिव बनाया गया है। वहीं उत्तराखंड में परगट सिंह और सुरेंद्र शर्मा को सचिव बनाया गया है। पश्चिम बंगाल में अम्बा प्रसाद और असफ अली खान तो वहीं दिल्ली में दानिश अबरार और सुखविंदर सिंह डैनी को सचिव बनाया गया है। जम्मू कश्मीर और लद्दाख का सचिव दिव्या मदेरणा और मनोज यादव को बनाया गया है।
गुजरात के पोरबंदर में भादर नदी का जलस्तर बढ़ने से शहर में बाढ़ जैसे हालात
सिद्धारमैया का आरोप- कर्नाटक सरकार गिराने के लिए BJP विधायकों को 100 करोड़ रुपये की कर रही है पेशकश
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि बीजेपी राज्य सरकार को गिराने के लिए कांग्रेस विधायकों को 100 करोड़ रुपये की पेशकश कर रही है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "विधायक रविकुमार गौड़ा ने मुझे बताया कि बीजेपी हमारे विधायकों को 100 करोड़ रुपये की पेशकश कर रही है। बीजेपी कर्नाटक में केवल 'ऑपरेशन लोटस' के माध्यम से सत्ता में आई है। वो कभी भी लोगों के आशीर्वाद से सत्ता में नहीं आई है। 2008 और 2019 में वे 'ऑपरेशन लोटस' के तहत पिछले दरवाजे से से सत्ता में आई थी।"
तेलंगाना के मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी और पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने देवदुला लिफ्ट सिंचाई परियोजना का दौरा किया
कोलकाता रेप-हत्या केसः पुलिस ने घटनास्थल पर सबूतों से छेड़छाड़ के आरोपों से किया इनकार
आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले पर डीसीपी सेंट्रल इंदिरा मुखर्जी कहती हैं, "हमने देखा है कि एक खास न्यूज़ चैनल ने सेमिनार हॉल का एक वीडियो और कुछ तस्वीरें दिखाई हैं, जो इस मामले की घटना का स्थान है। वहाँ देखा गया है कि घेरे गए क्षेत्र के अंदर कई लोग खड़े होकर बात कर रहे हैं और यह स्पष्ट नहीं है कि ये लोग कौन हैं। यह आरोप लगाया गया है कि शायद कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें वहाँ नहीं होना चाहिए था और सबूतों के साथ कुछ छेड़छाड़ की गई है। हमने उस वीडियो से एक तस्वीर ली है... हम इस तस्वीर में मौजूद हर व्यक्ति की पहचान करने में सक्षम हैं... घेरे के ठीक पीछे शव है... इसमें जासूसी विभाग का एक वीडियोग्राफर, पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त सीपी-1, महिला पुलिस और फोरेंसिक अधिकारी हैं। हम सभी को जानते हैं और उनकी पहचान कर ली गई है। एक और तस्वीर और लोगों का एक नया समूह भी है। हमारे पास गवाह डॉक्टर, एफएसएल, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ, जासूसी विभाग के एसीपी, वीडियोग्राफर, अतिरिक्त सीपी-1 और फोरेंसिक अधिकारी हैं। यह तस्वीर या वीडियो उस समय का है जब जांच प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी... किसी भी समय इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता था जो अधिकृत न हो। कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता था जो जांच प्रक्रिया से जुड़ा न हो।"
फिलीपींस में हाईवे से नीचे गिरी कार, छह लोगों की मौत और दो घायल
दक्षिणी फिलीपींस के सारंगनी प्रांत में एक सड़क दुर्घटना हुई। दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की सिल्वर सेडान में चालक सहित आठ लोग सवार थे। गुरुवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 3 बजे उत्तर की ओर जाते समय मालुंगन शहर में एक चट्टान से कार टकरा गई।
पुलिस ने बताया कि चालक ने कथित तौर पर वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे वह पलट गई और राजमार्ग के नीचे एक चट्टान से जा टकराई। प्रारंभिक जांच के अनुसार, पीड़ितों के साथ यह दुर्घटना उस समय हुई जब वे जनरल सैंटोस शहर में एक पारिवारिक पुनर्मिलन समारोह में भाग लेने के बाद दावाओ ओरिएंटल प्रांत में अपने घर लौट रहे थे। बता दें कि फिलीपींस में जानलेवा सड़क दुर्घटनाएं आम बात है। यहां ड्राइवर अक्सर नियमों का उल्लंघन करते हैं। फिलीपींस में अक्सर वाहनों का रख-रखाव ठीक से नहीं होता और वे ओवरलोड होते हैं।
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले जाति और धर्म के आधार पर अफसरों को हटाने का आरोप लगाया
उत्तर प्रदेश में आगामी उपचुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "...जो लोग जाति और धर्म के नाम पर अफसरों को हटा रहे हैं, वही लोग जाति और धर्म के आधार पर झूठे मुकदमे भी दर्ज कर रहे हैं। यह कैसा लोकतंत्र है? इसके खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की गई है। इसके बावजूद पीडीए उन्हें (बीजेपी को) हराएगा...।"
पेरिस पैरालिंपिकः भारतीय निशानेबाज मनीष नरवाल ने में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक जीता
बिहार के नए डीजीपी होंगे आईपीएस अधिकारी आलोक राज
नोएडा में फर्जी रॉ एजेंट गिरफ्तार, होटल का नहीं दे रहा था बिल
उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने एक फर्जी रॉ एजेंट को गिरफ्तार किया है। वह अपने-आप को रॉ का अधिकारी बताकर होटल में रुका था। बिल के पैसे मांगने पर फर्जी आईडी दिखाकर धमकाता था। वह स्टाफ और मैनेजर को होटल सील करवाने की धमकी देता था। पुलिस ने उसके कब्जे से फर्जी आईडी और आधार कार्ड बरामद किया है। आरोपी अपनी बेटी और अपनी पत्नी के साथ पिछले काफी दिनों से होटल में रुका था।
एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को थाना 49 पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई कि मूल रूप से पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले का रहने वाला इन्द्रानील रॉय नोएडा के सेक्टर-51 में एक होटल में अपने परिवार के साथ रुका हुआ है। होटल का किराया मांगने पर वह रॉ में तैनात डीआईजी लेवल का आईपीएस अधिकारी होने का दावा कर रहा था और एक फर्जी आईडी दिखाकर बिल का भुगतान करने की बजाय होटल के कर्मचारियों को अपने पद का रौब दिखा रहा था। बार-बार किराया मांगे जाने पर भी उसने पैसे नहीं दिये और कर्मचारियों को प्रलोभन देने लगा कि वह सही पैसे मिलने पर उनकी सरकारी नौकरी लगवा सकता है।
होटल के मैनेजर ने पुलिस को इसकी सूचना दी। एडीसीपी के मुताबिक, सूचना मिलने पर थाना सेक्टर-49 नोएडा पुलिस तत्काल क्वाडिस एच 22 सेक्टर-51 नोएडा होटल पर पहुंची, जहां अभियुक्त इन्द्रानील राय पुत्र तपन कुमार राय (55) के पास से फर्जी आईडी बरामद हुई और अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह पहले एक ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करता था लेकिन कुछ साल से उसके बिजनेस में मुनाफा नहीं हो रहा था। उसने निजी स्वार्थ के लिए फर्जी आईडी खुद बनवाई ताकि जरूरत पड़ने पर इसका फायदा उठा सके।
असम विधानसभा में 2 घंटे का जुम्मा अवकाश खत्म करने पर तेजस्वी बोले- वे समाज में नफरत फैलाना चाहते हैं
असम विधानसभा में 2 घंटे का जुम्मा अवकाश खत्म होने पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "असम के सीएम सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसा कर रहे हैं। वह कौन हैं? उन्हें बस सस्ती लोकप्रियता चाहिए। बीजेपी ने मुसलमानों को आसान निशाना बनाया है। वे किसी न किसी तरह से मुसलमानों को परेशान करना चाहते हैं और समाज में नफरत फैलाना चाहते हैं। बीजेपी को समझना चाहिए कि मुसलमानों ने भी स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति दी थी।"
आईएएस अधिकारी टीवी सोमनाथन ने भारत के कैबिनेट सचिव का कार्यभार संभाला
भारत की प्रीति पाल ने पेरिस पैरालिंपिक में महिलाओं की 100 मीटर टी35 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता
असम विधानसभा ने शुक्रवार को नमाज के लिए दो घंटे का अवकाश समाप्त किया
असम विधानसभा मुस्लिम विधायकों को शुक्रवार को नमाज अदा करने के लिए दिए जाने वाले दो घंटे के अवकाश को खत्म करेगी । मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने इसकी जानकारी दी। विधानसभा के एक अधिकारी ने बताया कि यह नियम अगले सत्र से लागू किया जाएगा। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर शर्मा ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘दो घंटे के जुम्मा ब्रेक को खत्म करके, असम विधानसभा ने उत्पादकता को प्राथमिकता दी है और औपनिवेशिक बोझ के एक और निशान को समाप्त किया है। यह प्रथा मुस्लिम लीग के सैयद सादुल्ला ने 1937 में शुरू की थी।’’ शर्मा ने कहा, ‘‘इस ऐतिहासिक फैसले के लिए विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी और हमारे विधायकों का आभार।’’
अधिकारी ने बताया कि आखिरी बार दो घंटे का यह ब्रेक शुक्रवार को दिया गया, जो विधानसभा के शरदकालीन सत्र का अंतिम दिन था। सदन में प्रसारित एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि विधानसभा की नियम समिति ने सर्वसम्मति से इस प्रथा को त्यागने पर सहमति व्यक्त की है। इस बयान की एक प्रति पत्रकारों को उपलब्ध कराई गई है। बयान में कहा गया है, ‘‘तदनुसार, आज सदन ने इस नियम में संशोधन करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया, ताकि शुक्रवार को सदन की कार्यवाही अन्य दिनों की तरह ही संचालित हो सके।’’
उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी नेता सैयद रियाज अहमद खरवार और अपनी पार्टी के रियाज अहमद भट का नेशनल कांफ्रेंस में स्वागत किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "जब सदमा लग जाता है तो लोग भी कुछ कहते हैं। लाल रंग को समझना होगा। यह लाल रंग क्रांति का है, मेल-मिलाप का है। लाल रंग भाव का है। हमारे मुख्यमंत्री भावनाओं को नहीं समझ सकते हैं। ये टोपी उन लोगों के काम भी आ सकती है जो गंजे हों। हमारा लाल रंग खुशी, त्यौहार का है। आखिर इस रंग से नाराजगी क्या है? वे(योगी आदित्यनाथ) हार के सदमे से उबर नहीं पा रहे हैं इसलिए उन्हें हर जगह लाल रंग दिखाई दे रहा है।"
बेरोजगारी-महंगाई समेत अन्य मुद्दों पर कांग्रेस का भोपाल में जोरदार प्रदर्शन, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
मध्य प्रदेश पुलिस ने बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ भोपाल में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों और आंसू गैस का इस्तेमाल किया।
कहां चुनाव लड़ना है यह पार्टी तय करेगी, समाजवादी पार्टी भविष्य में राष्ट्रीय पार्टी कैसे बने उस दिशा में हम काम करते रहेंगे- अखिलेश यादव
कोलकाता रेप-मर्डर केस: पुलिस ने BJP महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं को करुणामयी मेट्रो स्टेशन से हटाया
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयान पर प्रतिक्रिया
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयान पर कहा, "हमने कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए हैं, जो ड्रोन उड़ाया जा रहा है वह GI मैपिंग सर्वे के लिए पूरे शिमला में उड़ रहा है, हम उनकी जासूसी क्यों करेंगे, वे पूर्व मुख्यमंत्री हैं, फिर भी अगर उन्होंने ये कहा है तो मैं पता लगाऊंगा। लेकिन हर छोटे मुद्दे पर सनसनी फैलाना और सदन से वॉकआउट करना ठीक नहीं है। बीजेपी को मुद्दों पर बात करनी चाहिए, वे मुद्दों पर बात नहीं करते और वॉकआउट करते हैं।"
पिछले 24 घंटे में कच्छ में बहुत भारी बारिश हुई है- मौसम विभाग
IMD वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने बताया, "पिछले 24 घंटे में कच्छ में बहुत भारी बारिश हुई है। गुजरात में 1 जून से लेकर अब तक 882 मिमी बारिश दर्ज हुई है, यह सामान्य से 50% ज्यादा है। सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में भी सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। आज अहमदाबाद और गांधीनगर के लिए हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।"
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा एक और पत्र, कहा-- रेप पर 'कड़े' केंद्रीय कानून और सजा की मांग
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक और पत्र लिखकर बलात्कार और हत्या के जघन्य अपराधों पर 'कड़े' केंद्रीय कानून और सजा तथा एक निश्चित समय सीमा में मामलों के निपटारे की मांग की।
मैंने मुख्यमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व से गोहाना से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है- बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त
पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त ने कहा, "हमने मुख्यमंत्री व केंद्रीय नेतृत्व से गोहाना से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। मैं पहले भी बीजेपी से चुनाव लड़ा हूं, मैं चाहता हूं कि इस बार मुझे गोहाना से लड़ने का मौका मिले।"
पिछले 2 सालों में हमने 17 हज़ार से ज़्यादा नियुक्ति पत्र बांटे हैं- दिल्ली के उपराज्यपाल
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा, "पिछले 2 सालों में हमने 17 हज़ार से ज़्यादा नियुक्ति पत्र बांटे हैं, आज 628 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं जिनमें विभिन्न विभागों के लोग शामिल हैं। मार्च 2025 तक हमारा लक्ष्य विभिन्न विभागों में रिक्तियों के तहत करीब 20 हज़ार भर्तियां करना है। हम हर विभाग के लिए तेज़ी से काम कर रहे हैं। दिल्ली देश की राजधानी है, हमें दिल्ली को हमेशा संवार कर रखना है।"
केरल: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने त्रिवेंद्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की
बारिश-बाढ़ से गुजरात बेहाल, अब चक्रवात का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मूसलाधार बारिश और बाढ़ से जूझ रहे गुजरात में हालात और बिगड़ सकते हैं। जिस डीप डिप्रेशन की वजह से गुजरात में भारी बारिश हो रही थी वो अरब सागर में दाखिल होने जा रहा है। इससे कच्छ और सौराष्ट्र में तूफानी बारिश के आसार हैं। पिछले 80 साल में ये ऐसा चौथा तूफान है जो जमीन के ऊपर पैदा हुआ है, अरब सागर के ऊपर कहर बरपाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, ये एक बेहद दुर्लभ घटना है।
दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक के लिए पहुंचे ओवैसी
वक्फ संशोधन विधेयक जेपीसी अध्यक्ष और बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल, AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक के लिए पहुंचे।
अमृतसर: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने स्वर्ण मंदिर में माथा टेका
झारखंड: घाटशिला से जेएमएम विधायक रामदास सोरेन ने रांची के राजभवन में चंपई सोरेन की जगह राज्य मंत्रिमंडल में शपथ ली
शिवाजी प्रतिमा ढहने का मामला: पुलिस ने प्रतिमा के निर्माण सलाहकार और ठेकेदार को गिरफ्तार किया
उत्तर प्रदेश: हापुड़ में वन विभाग की टीम ने पारपा गांव के पास एक तालाब से एक मगरमच्छ को रेस्क्यू किया
भारतीय सेना ने गुजरात में बाढ़ राहत अभियान जारी
लखनऊ: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए इस्लामिया कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी पहुंचे
उत्तर प्रदेश: बहराइच में आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी
यूपी: फर्रुखाबाद में दो लड़कियों के शव लटके पाए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी पवन और दीपक के खिलाफ मामला दर्ज
भारत के साथ बैठक के बाद LAC को लेकर चीन ने कही बड़ी बात! क्या शांति की राह पर लौटा 'ड्रैगन'?
सीमा विवाद सुलझाने को लेकर भारत-चीन के बीच गुरुवार को बीजिंग में 'वर्किंग मैकेनिज्म ऑन कंसल्टेंशन एंड कोऑर्डिनेशन' (डब्ल्यूएमसीसी) की 31वें दौर की बैठक हुई। इसमें चीन, भारत के साथ सीमा समझौते को मानने के लिए तैयार हो गया है। बॉर्डर पर तनाव कम करने पर भी सहमति बनी है।
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सैन्य गतिरोध को पूरी तरह से हल करने के लिए दोनों देशों के राजनयिकों के बीच बैठक हुई। इस दौरान चीन ने दावा किया कि उसने भारत के साथ मतभेदों को कम किया है। बैठक के बाद भारत का कहना है कि चीन के साथ वार्ता स्पष्ट, रचनात्मक और दूरदर्शी रही है। बीजिंग नई दिल्ली के साथ अपने सीमा-संबंधी समझौतों का सख्ती से पालन करने पर भी सहमत हुआ।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia